मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पंजीकरण ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
Meri Fasal Mera Byora का उद्देश्य
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू करने का हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य है किसान के पंजीकरण के साथ फसल का पंजीकरण प्राप्त करना।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2022 Update
Meri Fasal Mera Byora पोर्टल में पंजीकरण कराने के उपरांत सभी प्रकार के खेती से जुड़े लाभ प्राप्त होंगे और किसानों को प्रति एकड़ के अनुसार दस रूपए की वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2022
Meri Fasal Mera Byora के तेहत जिन किसान नागरिकों पोर्टल में पंजीकरण नहीं करेगा, उनकी फसल को मंडी में विक्रय के सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण के लिए अनिवार्य दस्तावेज
• नागरिक प्रमाण पत्र• आधार कार्ड• राशन कार्ड• मतदाता पहचान प्रमाण पत्र• खेती से संबंधित दस्तावेज• मोबाइल नंबर• पासपोर्ट साइज फोटो
मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण करने के लाभ
राज्य के जिन किसानों के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में पंजीकरण किया जायेगा उन्हें विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे।