त्योहारों के दिनों में बड़ी से बड़ी मोबाइल कंपनी अपने स्मार्टफोन को लांच कर रही है और कहीं तो सेल में अपने स्मार्टफोन को अच्छे दामों पर बेच रही है। वही वीवो कंपनी द्वारा अपने यूजर्स के लिए Vivo Y27S लॉन्च कर दिया है जिसके बाद से ही वीवो कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिए भी काफी रिसर्च कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं Vivo Y27S 4g कीमत और फीचर्स!

Vivo Y27S 4g Ka Price in India
वीवो कंपनी द्वारा त्योहारों के दिनों में वीवो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने अपने नए Vivo Y27S 4g को लांच कर दिया है और यह फोन भारत में भी लॉन्च किया जा चुका है जिसके चलते अब सभी भारत में इस नए स्मार्टफोन के लांच होने के बाद से इसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं।

Vivo के नए स्मार्टफोन की बात की जाए तो कंपनी द्वारा Vivo Y27S 4g Price 14,999 रुपए तय की गई है और इस कीमत के अंतर्गत ग्राहकों को स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। वीवो कंपनी के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह फोन कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर चलने वाली फेस्टिवल सेल के दौरान उपलब्ध किया जा चुका है। वीवो कंपनी के ई स्टोर और रिटेल स्टोर से भी ग्राहक Vivo Y27S नए मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं।
Vivo Y27S 4g Specifications:
Company Name | Vivo India |
Model Name | Vivo Y27S |
Price | Rs. 14,999 |
Features | 50MP Camera, 8MP Front Selfie Camera, 6GB+6GB RAM and 128GB Storage, 44W Fast Charging Support, FingerPrint Scanner, AI Powered Safe Charging,Anti Scaled Protection. |
Colour | Burgundy Black,Garden Green |

Vivo Y27S 4g Features
वीवो कंपनी द्वारा अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिएVivo Y27S 4g लॉन्च कर दिया गया है और इसके साथ ही इसके फीचर्स भी सामने आ गए हैं। Vivo Y27S Features की बात की जाए तो इसमें 2.5डी ग्लास बॉडी के साथ तैयार किया गया है जिसमें 6.64 इंच की FHD+Display की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन के चार्जिंग सपोर्ट की बात की जाए तो कंपनी द्वारा नए वीवो स्मार्टफोन में 5000 मेगाहर्ट्ज बैटरी और 44w के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सेटअप किया गया है।

Vivo Y27S के कलर की बात की जाए तो यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर Burgundy Black और Garden Green कलर में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ वीवो Vivo Y27S में सुरक्षा के लिहाज को भी ध्यान में रखते हुए फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी स्कैनर सिस्टम को सेट किया हुआ है।
Vivo Y27S 4g के खास फीचर्स में इसके कैमरा सिस्टम पर सबसे ज्यादा गौर किया जा रहा है क्योंकि इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 2MP Bokah Camera की की सुविधा मिलती है। दूसरी तरफ स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो बेहतरीन वीडियो क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस को काफी हद तक बढ़ा देगा।
Also Read
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: क्या आपको भी चाहिए 20 रुपये में 2 लाख का इंश्योरेंस कवर ?
UAN : अब घर बैठे लिंक होगा Mobile Number, जाने कैसे ?
TVS की स्टाइलिश यह बाइक 5 सेकंड में पकड़ लेती है बेहतरीन स्पीड, माइलेज 47 Kmpl का
Vivo Y27S Ka Price,Vivo Y27S 4g Specifications,Vivo Y27S Ka Price,Vivo Y27S 4g Specifications,Vivo Y27S Ka Price,Vivo Y27S 4g Specifications,Vivo Y27S Ka Price,Vivo Y27S 4g Specifications,Vivo Y27S Ka Price,Vivo Y27S 4g Specifications,Vivo Y27S Ka Price,Vivo Y27S 4g Specifications