विद्या संबल योजना , बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती : Vidya Sambal Yojana 2023,लेटेस्ट न्यूज़

विद्या संबल योजना | विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़ 2023 | विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता | Vidya Sambal Yojana 2023 | विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन last date

राजस्थान सरकार द्वारा हाल में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना लाई गई है। जिसका नाम विद्या संबल योजना है। इस योजना के जरिए राज्य सरकार राजस्थान राज्य में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को संविदा (Contract Based) के रूप में भर्ती करेगी। ऐसा फैसला सरकारी स्कूल में शिक्षकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। चलिए पोस्ट के माध्यम से Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़,संबल योजना राजस्थान योग्यता,लेटेस्ट न्यूज़,संबल योजना राजस्थान योग्यता,लेटेस्ट न्यूज़,संबल योजना राजस्थान योग्यता

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

Vidya Sambal Yojana 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह योजना केवल राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए ही है। अन्य राज्यों के उम्मीदवार इस योजना में प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं। विद्या संबल योजना 2023 के द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई दोबारा से चालू हो जाएगी। क्योंकि अधिकांश government school में अध्यापकों की कमी है। इसके अलावा जो छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहते है सरकार उन्हें प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से ₹3000 हर महीने स्कॉलरशिप देगी.

जिस वजह से बच्चों को अच्छी तरह से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। हालांकि सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए स्थाई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। लेकिन उसमें अंतिम चयन होने में काफी समय लग सकता है। जिससे वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

राजस्थान के सभी विकलांग नागरिकों को दी जा रही है मुफ्त में स्कूटी, राजस्थान विकलांग स्कूटी योजना के अंतर्गत अभी चेक कर अपनी पात्रता 

इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा Vidya Sambal Yojana लागु करने का फैसला लिया गया है, कि जब तक स्थाई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। तब तक इन सभी पदों पर संविदा कर्मी teachers की नियुक्ति की जाएगी, ताकि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों का रुका हुआ पाठ्यक्रम पूरा कराया जा सके।

विद्या संबल योजना ऑनलाइन आवेदन, विद्या संबल योजना योग्यता, विद्या संबल योजना last date और Vidya Sambal Yojana Form, विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़ आदि के बारे ने सभी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे बताई गईं है जिन्हे पढ़कर आप इस योजना का संपूर्ण लाभ उठा सकते हैं.

विद्या संबल योजना
विद्या संबल योजना

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023 Overview

योजना का नामविद्या संबल योजना
साल2023
लाभार्थीबेरोजगार उम्मीदवार
Notification जारी होने की तिथि
योजना में आवेदन करने की शुरुआत2 नवंबर 2022
योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि4 नवंबर 2022
योजना में चयनित किए गए संविदा कर्मी शिक्षको की नियुक्ति आदेश12 नवंबर 2022
आवेदन करने की प्रक्रियाOffline
Vidya Sambal Yojana Official Websitehttps://education.rajasthan.gov.in/
विद्या संबल योजना

विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार ही विद्या संबल योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे। विद्या संबल योजना योग्यता में प्रमुख रूप से आयु सीमा और अनिवार्य educational qualification महत्वपूर्ण है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

राज्य के नागरिकों को मिलेगी ₹309 की गारंटी दिहाड़ी नरेगा योजना के माध्यम से चेक करें अपना नाम

  • विद्या संबल योजना में शिक्षित बेरोजगार तथा 65 वर्ष की आयु तक के सेवानिवृत्त शिक्षक ही इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
  • Apply करने के लिए अधिकतम आयु सीमा के लिए आप आयोग के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
  • विद्या संबल योजना के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता के बारे में विस्तार से नीचे table में दिया गया है।
  • आवेदन राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़,संबल योजना राजस्थान योग्यता,लेटेस्ट न्यूज़,संबल योजना राजस्थान योग्यता,लेटेस्ट न्यूज़,संबल योजना राजस्थान योग्यता

PostEducational qualification
व्याख्याताउम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त University या इंस्टिट्यूट से विषय के अनुसार Post Graduation Degree की होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त University से B.Ed की डिग्री की होनी चाहिए।
वरिष्ठ अध्यापकCandidates के द्वारा पद के अनुसार मान्यता प्राप्त University or Institute से स्नातक की डिग्री साथ ही B.Ed डिग्री होनी चाहिए l
अध्यापक Level 1उम्मीदवार के द्वारा कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त Institute से BSTC/DELED/JBT किया हो l Reet level 1 Exam भी पास हो l
अध्यापक Level 2उम्मीदवार के द्वारा 50% अंको के साथ किसी भी विषय से graduation degree की होनी चाहिए। Candidates के द्वारा मान्यता प्राप्त University से B.Ed की डिग्री या डीएलएड किया हो। इसके अलावा न्यूनतम अंकों के साथ Reet level 2 Exam पास हो l
Physical education Teacherउम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त Board से 12th Class या इसके समकक्ष की होनी चाहिए। CPED/DPED/BPED भी किया हो।
लाइब्रेरियन12th Class या इसके समकक्ष किया हो । इसके साथ ही उम्मीदवार के पास Librarian Science  में certificate या कोई valid डिप्लोमा होना चाहिए।
प्रयोगशाला सहायकमान्यता प्राप्त Board या इंस्टिट्यूट से 12वीं की कक्षा physics, chemistry, biology, biotechnology अथवा इसके समकक्ष, किन्हीं तीन Subjects से 12th Class पास की होनी चाहिए।
विद्या संबल योजना

विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़ 2023

कुछ दिनों पहले आए Official नोटिस में राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना Last Date 4 नवंबर 2023 रखी गई थी। परंतु सरकार इस योजना को और बढ़ावा देना चाहती है इसलिए विद्या संबल योजना लेटेस्ट न्यूज़ में ऐसा बताया गया है कि सभी आवेदकों के लिए आवेदन की तिथि को 7 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है और सभी शिक्षक चयन के बाद 26 अगस्त 2023 तक कार्यभार को ग्रहण कर सकते हैं। तो अगर अभी भी आपने राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन नहीं किया है। तो आप योजना के लिए विद्या संबल योजना Last Date से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

Vidya Sambal Yojana 2023,लेटेस्ट न्यूज़,Vidya Sambal Yojana 2023

Vidya Sambal Yojana का उद्देश्य क्या है?

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023 का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को खोलना है। क्योंकि राजस्थान में इस समय 64781 स्कूलों में लगभग 93147 शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं।

कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की सभी बालिकाओं को मिलेंगे ₹50000, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत तुरंत करें आवेदन

ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि बिना शिक्षकों के वहां पर पढ़ने वाले छात्र किस प्रकार पढ़ाई कर रहे होंगे। जब स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक ही नहीं होंगे, तो स्कूलों में पढ़ाई क्या होगी। साथ ही समय पर बच्चों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं होगा। इसलिए बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही राजस्थान राज्य सरकार द्वारा विद्या संबल योजना लाई गई है।

Vidya Sambal Yojana 2023,विद्या संबल योजना,Vidya Sambal Yojana 2023

Rajasthan Vidya Sambal Yojana के अनुसार मानदेय क्या दिया जाएगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत अलग-अलग Post के अनुसार मानदेय तय किया गया है। Vidya Sambhal Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से जान सकते हैं।

PostClassPaymentHighest amount
Teacher Level 1 & 2पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक₹300 प्रति घंटा₹21000
Rajasthan Senior Teacher9 वीं कक्षा से लेकर 10 वीं कक्षा तक₹350 प्रति घंटा25,000 रुपए
प्राध्यापक11th Class और 12th Class के लिए₹400 प्रति घंटा₹30000
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ₹300  प्रति घंटा₹21000
प्रयोगशाला सहायक ₹300 प्रति घंटा₹21000
लाइब्रेरियन ₹300 प्रति घंटा₹21000
विद्या संबल योजना

Vidya Sambal Yojana में चयन किस प्रकार किया जाएगा?

  • विद्या संबल योजना में चयन एक कमेटी द्वारा किया जाएगा, जो कि प्रत्येक स्कूल के Level पर बनाई जाएगी। कमेटी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा बनाई जाएगी।
  • हालांकि कमेटी द्वारा लिए गए सभी फैसले जिला मजिस्ट्रेट के प्रति जवाबदेह होंगे।
  • प्रत्येक Vacancy स्कूल या कॉलेज के स्तर पर निकलेगी। जिसमें कमेटी ही अंतिम रूप से उम्मीदवारों का Selection करेगी।
  • विद्या संबल योजना की चयन प्रक्रिया के भीतर शैक्षणिक योग्यता के 75% Marks तथा प्रशिक्षण योग्यता के 25 Marks को जोड़कर merit तैयार की जाएगी।
  • Vidya Sambal Yojana में Selection Process पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,संबल योजना राजस्थान योग्यता,क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,संबल योजना राजस्थान योग्यता

विद्या संबल योजना 2023 Application Dates कौन-कौन सी है?

आइए अब हम आप को Vidya Sambhal Yojana के पूरे कार्यक्रम की मुख्य तिथियों के बारे में बताते हैं। जिसकी जानकारी प्रत्येक आवेदन करने वाले Candidate को अवश्य होनी चाहिए ताकि Apply करने से लेकर, उम्मीदवारों की नियुक्ति तक पूरे कार्यक्रम को याद रख पाए।

EventsImportant dates
विज्ञापन जारी होने की तिथि
आवेदन करने की शुरुआत(Starting Date)2 नवंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date)7 नवंबर 2022
आवेदन की सूची का प्रकाशन स्कूलों द्वारा5 नवंबर 2022
पात्रता की जांच एवं वरीयता सूची जारी करना7 नवंबर 2022
आपत्तियों का आमंत्रण9 नवंबर 2022
अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन10 नवंबर 2022
मूल दस्तावेजों की जांच11 नवंबर 2022
उम्मीदवारों की नियुक्ति के आदेश जारी होने की तिथि12 नवंबर 2022
कार्य ग्रहण करने की Last Date19 नवंबर 2022
विद्या संबल योजना

Sambal Yojana Rajasthan के लिए अनिवार्य दस्तावेज

हम आपको Documents की सूची दे रहे हैं, जो आपके पास होने चाहिए।

  •  सभी शैक्षणिक सत्र की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट।
  •  डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड
  •  एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  •  विकलांग प्रमाण पत्रयह भी पढ़ें
  •  अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र।

किसानों को खाद और उर्वरक खरीदने पर मिलेगी ₹11000 की सब्सिडी, पीएम किसान खाद योजना के माध्यम से दिया जा रहा है लाभ

क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,संबल योजना राजस्थान योग्यता,क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,संबल योजना राजस्थान योग्यता

How To Apply For Vidya Sambhal Yojana 2023 Rajasthan

विद्या संबल योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • अगर आप विद्या संबल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं। आप नीचे दिए गए आसान चरणों को फॉलो कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको शिक्षा सेक्टोरल पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/ पर चले जाना है।
  • उसके बाद आपको Vidya Sambal Yojana Application Form को डाउनलोड कर लेना है।

Vidya Sambal Yojana 2023
Vidya Sambal Yojana 2023
  • अब इस फॉर्म में पूछे गईं सभी प्रकार की जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता आदि को भर देना है।
  • और इस में पूछे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच कर देना है।
  • जब आप यह सभी कार्य कर लेते हैं तो आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
  • और इसके कुछ ही दिनों के बाद आप की विद्या संबल योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

एसएसओ पोर्टल की मदद से आप उठा पाएंगे और राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

Vidya Sambal Yojana 2023,विद्या संबल योजना,Vidya Sambal Yojana 2023

Vidya Sambal Yojana ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

Vidya Sambal Yojana Rajasthan ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

  • राजस्थान विद्या संबल योजना मे आवेदन ऑफलाइन रूप से होगा। क्योंकि यह वैकेंसी स्कूल वाइज निकलेगी। जिसमें उम्मीदवारों को अपने जिले के स्कूल से ही Application form मिलेगा।
विद्या संबल योजना 2024
विद्या संबल योजना
  • Vidya Sambal Yojana Form मे मांगी गई सभी जानकारियां उम्मीदवारों को सही-सही भरनी होंगी। इसमें नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पद आदि का विवरण शामिल होगा।
  • उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में कुछ मांगे गए अनिवार्य Documents भी साथ में Attach करने होंगे।
  • पूर्ण रूप से भरे गए Vidya Sambal Yojana Form को उसी स्कूल में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका Vidya Sambal Yojana Rajasthan ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाता है.

Official Website- Click Here

Credit : Rajasthan Exam Study

यह भी पढ़ें

विद्या संबल योजना : FAQs

Q2. Vidya Sambal Yojana official website क्या है?

Vidya Sambal Yojana official website, https://education.rajasthan.gov.in/ हैं।

Q3. विद्या संबल योजना में कितनी वैकेंसी है?

विद्या संबल योजना में राजस्थान राज्य में रिक्त पड़े हुए शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। हालांकि यह भर्ती संविदा कर्मियों की होगी।

Q4. Vidya Sambal Yojana online apply कैसे करें?

आपको ऊपर दी गई पोस्ट में आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vidya Sambal Yojana में ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन करना होगा।

Q5. विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता क्या निर्धारित की गई है?

राजस्थान राज्य की Vidya Sambal Yojana में बहुत सारी योग्यताएं निर्धारित की गई है। जैसे की आयु सीमा, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इत्यादि। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Q6. विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन last date क्या है?

विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन last date के लिए अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 निर्धारित की गई थी।

Q7. Vidya Sambal Yojana Rajasthan में कौन आवेदन कर सकता है?

Vidya Sambal Yojana में आवेदन केवल राजस्थान राज्य के उम्मीदवार ही कर सकते हैं।

Q8. विद्या संबल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस योजना में उम्मीदवारों को आधार कार्ड, अपनी सभी अकैडमी मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता पड़ेगी।Vidya Sambal Yojana में उम्मीदवारों को आधार कार्ड, अपनी सभी अकैडमी मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता पड़ेगी।

vidya sambal yojana Online apply,vidya sambal yojana,vidya sambal yojana online apply,vidya sambal yojana,vidya sambal yojana online apply,vidya sambal yojana,vidya sambal yojana online apply,vidya sambal yojana,vidya sambal yojana online apply,vidya sambal yojana,vidhya sambal yojana 2023,vidhya sambal yojana,vidhya sambal yojana 2023,vidhya sambal yojana

Sharing Is Caring:

close button
  Join