UAN : हम सभी चाहें कितनी ही कंपनियों में काम कर चुके हो लेकिन हम सब को यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक ही रखना होता है, जिसे हम ईपीएफ अकाउंट से जोड़ सके। यह नंबर हमारे ईपीएफ योगदान और अकाउंट की बकाया राशि की निगरानी की प्रक्रिया के अलावा कई ऑनलाइन सुविधाओं पर भी ध्यान देता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने फोन नंबर को UAN से लिंक करना बेहद जरुरी है । और अगर अभी तक आपने यह काम यानी यूएएन से अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है तो चलिए आपको इसका आसान तरीका बता देते हैं।
क्या है यूएएन ( UAN ) ?
आपको बता दे की पहले के समय में नौकरी करने वालों को कई ईपीएफ खाते के कारण कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती थी। और इसी परेशानी को खत्म करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को शुरू किया गया, यह हर ईपीएफ मेंबर के लिए अलॉटेड 12 अंकों की खास पहचान संख्या होती है।

रजिस्टर कैसे करे ?
आपको बता दे की UAN से मोबाइल नंबर को लिंक करने से पहले ही आपको इस पर रजिस्टर करना होगा। तो अगर आपने भी अभी तक खुद को यूएएन पर रजिस्टर नहीं किया है तो इसके लिए आपको ऑफिशियल UAN मेंबर पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद Manage सेक्शन पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
Also Read
APAAR Card 2023: Government Ambitious “One Nation One ID” Initiative for Students
TAFCOP Portal: जानें आपके आधार से कितने नंबर जुड़े है? tafcop.dgtelecom.gov in
UAN से मोबाइल नंबर लिंक करे
- सबसे पहले ऑफिशियल UAN मेंबर पोर्टल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद इस पर लॉग इन करने के लिए अपना UAN रजिस्टर नंबर और पासवर्ड डाले।
- फिर कैप्चा कोड को एंटर करें, इसके बाद लॉगिन हो जाएगा।
- फिर आपको मैनेज ऑप्शन में जाना है। यहां से संपर्क डिटेल्स का ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करना होगा ।
- फिर यहां पर फोन नंबर चेंज का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना फोन नंबर डालना होगा ।
- फिर कन्फर्म करने के लिए फिर से एंटर प्रेस करें।
- इसके बाद Get Authorization PIN बटन होगा उस पर क्लिक करें।
- आपको अब आपके द्वारा एंटर किए गए नए नंबर पर ओटीपी मिलेगा, उसे एंटर करना होगा
- इसके बाद सबमिट करते ही आपका फोन नंबर यूएएन के साथ सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।