TVS की स्टाइलिश यह बाइक 5 सेकंड में पकड़ लेती है बेहतरीन स्पीड, माइलेज 47 Kmpl  का

हाई स्पीड मोटरसाइकिल का बाजार एक ऐसा बाजार है जहाँ ग्राहकों का क्रेज हमेशा बाजार में बना रहता है। TVS की ऐसी ही एक पावरफुल बाइक (Powerful bike)  है जो आपको सड़को पर 114 km/h तक की हाई स्पीड ( High Speed )  देने में सक्षम  है। इस बाइक में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए आपको  फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। यह बाइक ऐसी है जो तेज स्पीड ( High Speed )  होने पर भी 47 kmpl तक की माइलेज देती है।

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

एलईडी डीआरएल बड़ी हेडलाइट

आपको बता दे TVS की इस बाइक में आपको एक यूनिक फीचर मिलता है जो की है कॉल/एसएमएस अलर्ट का फीचर। इस बाइक को  महज 5.48 सेकंड का वक़्त चाहिए  0 से 60 km/h तक की हाई स्पीड ( High Speed )  पकड़ने के लिए। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एलईडी डीआरएल भी प्रोवाइड किया गया हैं। इस हाई एंड बाइक में आपको 13.85 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलता है। टीवीएस की इस बाइक में आपको तीन वेरिएंट मिलेंगे और पांच कलर ऑप्शन ऑफर किए जायेगे।

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर

TVS की इस बेहतरीन बाइक में सिंगल चैनल ABS मिलेगा। आपको बता दे की यह सिस्टम सेंसर से काम करता है। यह आपकी सेफ्टी का ध्यान रखता है, बाइक के फिसलने, अचानक ब्रेक लगाने की सिचुएशन में यह टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

इस बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर भी देखने को मिलता है। बाइक Bajaj Pulsar N160, Yamaha FZ V3, और Honda XBlade को टक्कर देने में सक्षम है। TVS Apache RTR 160 शुरुआती कीमत की बात करे तो इसकी कीमत  1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में होती है। इस बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट भी लगी है।

Sharing Is Caring:

close button
  Join