TAFCOP Portal : tafcop.dgtelecom.gov.in जानें आपके आधार से कितने नंबर जुड़े है

Share this :

TAFCOP Portal | TAF COP Portal | tafcop.dgtelecom.gov.in | Tafcop Consumer Portal | TAFCOP Portal Login | TAFCOP Portal Connection Check

आज के समय में ऐसे काफी सारे मामले दर्ज है जहां पर आपके आधार नंबर पर आपकी इजाजत के बिना अन्य मोबाइल नंबर भी जारी होते हैं। जिसकी जानकारी आपको प्राप्त नहीं होती। इसी समस्या को दूर करने के लिए दूरसंचार विभाग ने इस प्लेटफार्म TAFCOP Portal को लॉन्च किया है।

इस पोर्टल का नाम TAFCOP DG कम्युनिकेशन है जिस की फुल फॉर्म “टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्लोर मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन “ है। आप इस पोर्टल पर अपने आधार नंबर से जुड़े सभी प्रकार के मोबाइल नंबर की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और अपने संदेश जनक मोबाइल नंबर की रिपोर्ट भी कर सकते हैं। और उस नंबर को निष्क्रिय कर सकते है।

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,20 से 25 साल तक मुफ्त में बिजली

अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जांच कैसे करे, TAF COP Portal पर असुचित नंबर कैसे बंद कराए, Tafcop Consumer Portal पर लॉगिन कैसे करे आदि सभी की जानकारी सरल भाषा में आपको नीचे बताई गई है।

tafcop.dgtelecom.gov.in
TAFCOP

TAFCOP Portal Overview

Portal का नामTAFCOP Portal
साल2023
विभाग का नामDepartment of Telecommunications
शुरू की गयीदूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव
योजना का उद्देश्यग्राहक को आधार कार्ड से जुड़ें सभी मोबाइल नंबर की जानकरी प्रदान कराना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.sancharsaathi.gov.in/
TAFCOP Portal Overview

tafcop.dgtelecom.gov In Hindi

TAFCOP Portal मोबाइल उपयोगकर्ताओं को उनके आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबर से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने में मदद करता है। इस Tafcop Consumer Portal को दूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के अंतर्गत लांच किया गया है।

इस टैफकॉप पोर्टल की मदद से आप अपने चोरी हुए मोबाइल की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आपके मोबाइल नंबर से जुड़े अन्य सिम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। आपके पास जिस नंबर की जानकारी नहीं हैं उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023

TAFCOP Portal
TAFCOP Portal

Tafcop Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य

टैफकॉप Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि, वह सभी ग्राहक जिनकी मर्जी के बिना उनके आधार नंबर पर कई सारे सक्रिय मोबाइल नंबर उपलब्ध है उनकी समस्या को सुलझाना है। टैफकॉप पोर्टल सभी ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराता है कि वह अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल की मदद से यह पता कर सकते हैं कि कौन-कौन से मोबाइल नंबर वर्तमान में सक्रिय है। यहां तक की जिस नंबर की जानकारी ग्राहक के पास नहीं है वह उसे ब्लॉक या बंद भी करवा सकता है।

tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal

TAFCOP Portal के लाभ और विशेषताएं

  • जिन उपयोगकर्ताओं के आधार नंबर पर 9 से अधिक कनेक्शंस मौजूद है उन्हें SMS के जरिए सूचित किया जाता है।
  • इस टैफकॉप पोर्टल पर आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Taf Cop Portal पर आप चोरी हुए मोबाइल की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर आपको लॉगिन करते समय आपको एक सेल फोन नंबर भी दिया जाता है।
  • अगर आपके आधार नंबर पर कोई ऐसा मोबाइल नंबर जारी है जिसकी आपको सूचना नहीं है तो आप यहां से रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • आप अपनी शिकायत या रिपोर्ट के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
  • अब तक इस Tafcop Consumer Portal पर हजार से ज्यादा यूजर्स की प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा चुका है।
  • आप पोर्टल लॉगिन करके आसानी से यह भी पता कर सकते हैं कि वर्तमान समय में आपके नाम कितने मोबाइल नंबर सक्रिय है।

tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal

TAF COP Portal पर प्रदान की जाने वाली सर्विस

  • चोरी हुए मोबाइल फोन की जांच करना।
  • आधार कार्ड से जुड़े सभी सिम कनेक्शन की जानकारी प्राप्त करना।
  • नो कनेक्शन से अधिक कस्टमर को s.m.s. के जरिए जानकारी देना।
  • रिक्वेस्ट स्टेटस और रिपोर्ट स्टेटस की जानकारी प्राप्त करना

पीएम किसान 14वी किस्त हुई जारी, केवल इन किसानों के खाते में आएंगे पैसे

TAFCOP पोर्टल पर रजिस्टर कनेक्शन कैसे चेक करें

  • टैफकॉप पर रजिस्टर कनेक्शन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको टैफकॉप की आधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov in पर जाना होगा। या आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके जा सकतें है।
  • होम पेज पर आपको एक ऑप्शन नजर आएगा
  • जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है।
  • यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है और दिखाई दे रहे कैप्टचा कोड को डाल देना है।
  • अब आपको वैलिडेट कैप्चा के बटन पर क्लिक करना है। अगर आपने सही कोड को डाला तो आपको सक्सेस का मैसेज दिखाई देने लगेगा।
TAF COP Portal
TAF COP Portal
  • इसके बाद आपके ऊपर डाले गए नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी को यहां पर डाल देना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप लोगों के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने नया पेज ओपन होता है जिसमें आप के मोबाइल नंबर से जुड़े सभी सक्रिय नंबर की जानकारी दिखाई देने लग जाती है।
  • अब आप यहां से अपने मोबाइल नंबर को सिलेक्ट कर सकते हैं और जिन मोबाइल नंबर की जानकारी आपको नही है उनको बंद करवा सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं

tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal,tafcop,tafcop Portal

टैफकॉप पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

  • TAFCOP पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov in पर चले जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर लॉगिन का एक बटन नजर आएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक फॉर्म अपने होकर आता है जिसमें आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है ।
TAFCOP Portal
TAFCOP Portal Login
  • इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कैप्टचा कोड को डाल देना और सबमिट करने पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप समिति के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आप इस Tafcop Consumer Portal पर सक्सेसफुल लॉगिन हो जाते हैं।
  • और इस तरह से आपकी TAF COP Portal Connection Check की प्रकिया भी पूरी हो जाती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 : PM Ujjwala Yojana, Ujjwala

टैफकॉप पोर्टल पर मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कैसे करें

Tafcop Consumer Portal लोगिन करने के बाद अगर आपने सभी मोबाइल नंबर की जांच कर ली है लेकिन कुछ मोबाइल नंबर ऐसे हैं जिनकी जानकारी आपको नहीं है आप नीचे बताई गई प्रक्रिया की मदद से रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद उन मोबाइल नंबर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।

  • Tafcop Consumer Portal पर अपने मोबाइल नंबर की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov in पर जाना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर को डालकर पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने सभी मोबाइल नंबर दिखाई देने लग जाते हैं आपको उस नंबर का चयन करना है जिसमें आपको संदेह है या जिसको आप बंद करना चाहते है।
  • आपको यहां पर तीन ऑप्शन नजर आएंगे।
  • 1. This is not my number
  • 2. Required
  • 3. Not required
TAFCOP Portal Report
TAFCOP Portal Report
  • इसमें से आपको This is Not My Number के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और Report के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी जानकारी भारत दूरसंचार विभाग के पास भेज दी जाती है, जिसके कुछ समय बाद दूरसंचार विभाग आपके उस नंबर को ब्लॉक कर देता है।

tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop

Credit : Digital IQ

TAFCOP Portal पर गई रिपोर्ट के स्टेटस की जांच कैसे करें

अगर आपने TAFCOP Portal पर किसी नंबर के लिए रिपोर्ट की थी अब आप उसकी स्टेटस या रिक्वेस्ट को देखना चाहते हैं तो इसे काफी आसानी से चैक किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको टैफकॉप पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन हो जाना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर वह सभी नंबर दिखाई देने लग जाते हैं जो आपके रजिस्टर्ड आधार नंबर से जुड़े हुए हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सबसे ऊपर रिक्वेस्ट नंबर की डालने का ऑप्शन नजर आएगा आपको अपने रिक्वेस्ट नंबर को डालना है।
  • ध्यान रहे आपको वही यह रिक्वेस्ट नंबर डालना है जो आपको रिपोर्ट करते समय दिया गया था।
  • अब आपको ट्रैक के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिपोर्ट के स्टेटस की जानकारी दिखाई देने लग जाती है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट : रोजाना ₹309 मजदूरी का वादा

TAFCOP Portal | टैफकॉप FAQs

Q1. TAFCOP Portal क्या है?

TAFCOP Portal दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है। जिसकी मदद से आप अपनी नंबर से जुड़े सभी मोबाइल नंबर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। और जिस नंबर की जानकारी आपके पास नहीं है। आप उसको बंद करवा सकते है।

Q2. TAF COP Portal Connection Check करने की प्रकिया?

अगर आप अपने आधार कार्ड नंबर से जुड़े सभी मोबाइल नंबर की जांच करना चाहते हैं। तो आपको टैफकॉप पोर्टल को विजिट करना होगा उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर पोर्टल लॉगइन होना होगा।

Q3. TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ है?

Q4. TAFCOP Portal पर कॉन्टैक्ट कैसे करें?

अगर TAFCOP Portal को इस्तेमाल करते समय आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप इस आधिकारिक ईमेल Email: help-sancharsaathi@gov.in पर अपनी समस्या भेज सकते है।

Q5. TAFCOP Portal Report कैसे करें?

अगर आप किसी नंबर को लेकर TAF COP Portal Report करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है। अब आपको उस नंबर का चयन करना होगा जिस नंबर के बारे में आप रिपोर्ट करना चाहती है। अब आपको This is Not My Number को सलेक्ट करना है और रिपोर्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Q6. क्या Tafcop एक सरकारी वेबसाइट है?

जी हां, यह एक पूर्ण रूप से सरकारी वेबसाइट है जिसको संचार विभाग भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

Q7. tafcop.dgtelecom.gov In Hindi क्या है?

अगर आप जानना चाहते है कि ” tafcop.dgtelecom.gov In Hindi” क्या है तो बता दे टैफकॉप, भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसकी मदद है सभी ग्राहक अपने आधार नंबर से जुड़े सभी मोबाइल नंबर कनेक्शन की जांच कर पाएंगे। और जिनकी जानकारी यूजर को नही है वो उस नंबर को बंद करवा करता है।

taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,taf cop portal,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop,tafcop.dgtelecom.gov in,tafcop


Share this :

Leave a Reply

Your email address will not be published.