SSSM ID | SSSMID | परिवार समग्र आईडी | समग्र आईडी नंबर | Samagra id
आमतौर मध्य प्रदेश राज्य में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं और सेवाएं लॉन्च होती रहती हैं लेकिन कुछ सेवाएं और सरकारी योजना ऐसी भी होती है जिनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता है। क्योंकि इनकी सूचना उन व्यक्तियों तक नही जाती है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज के सभी निवासियों को एक समग्र आईडी प्रदान करने का दायित्व उठाया है। जिसके अंतर्गत उन्हें एक SSSM ID दी जाएगी। इस Samagra Id की मदद राज्य का हर एक परिवार सभी प्रकार की सरकारी योजना तथा सेवाओं का लाभ उठा सकेगा।

साथ ही भविष्य में आने वाली सभी योजनाओं की सूचना उन्हे उनके मोबाइल नंबर तथा मेल आईडी पर भेजी जाएगी। सरकार ने इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक समग्र पोर्टल की शुरुआत की है पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अगर आप मध्यप्रदेश में रहने वाले किसी गांव की बेटी है तो अब आपको हर साल ₹5000 की धनराशि मिल सकती है उसके लिए आपको इस गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा
SSSM ID क्या है, Samagra Id कैसे बनाएं , परिवार समग्र आईडी देखे , समग्र आईडी नंबर आदि सभी की जानकारी आपको यहां पर काफी सरल भाषा में बताई गई है।
samagra samajik suraksha mission,samagra id,samagra samajik suraksha mission,samagra id
SSSM ID क्या है?
SSSM ID: जो भी व्यक्ति समग्र पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं तथा Samagra Samajik Suraksha Mission के अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार की सरकारी योजना तथा सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें पहले पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बाद उन्हें एक आईडी दी जाती है यह एक यूनिक आईडी होती है, जो कि हर एक लाभार्थी के लिए अलग होती है। इसी को समग्र आईडी – SSSM ID कहा जाता है।
समग्र आईडी नंबर 8 और 9 अंकों का होता है जोकि विभिन्न उद्देश्य से उपयोग में लाई जाती है। 8 अंकों की आईडी परिवार Samagra Id कहलाती है और 9 अंकों की आईडी सदस्य SSSM ID कहलाती है।
samagra samajik suraksha mission,samagra id,samagra samajik suraksha mission,samagra id
SSSM ID का मुख्य उद्देश्य
समग्र पोर्टल की सहायता से मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को समग आईडी देने के पीछे बहुत सारे उद्देश्य है जैसे कि
- राज्य में चल रही सभी सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ देना,
- योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सरलता पूर्वक पहुंचना।
- आज के समय में जारी नई तकनीकी तथा टेक्नोलॉजी के माध्यम से जानकारी का वितरण करना,
- Samagra Id Portal पर उपस्थिति में सभी तरह की योजना, पेंशन, छात्रवृत्ति की जानकारी सभी पात्र व्यक्ति तक पहुंचना।
- मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के व्यक्ति जैसे कि पिछड़े वर्ग, बुजुर्ग, छात्र-छात्राएं, अनुसूचित जनजाति को SSSM ID की मदद से लाभ देना हैं
सरकार ने राज्य की सभी बेटियों के लिए लाडली बहना योजना को जारी किया था जिसके अंतर्गत 1000 रूपए प्रति महीने दिए जाएंगे.
samagra samajik suraksha mission,samagra id,samagra samajik suraksha mission,samagra id
SSSM ID को कैसे प्राप्त करें?
अगर आप भी समग्र आईडी नंबर को प्राप्त करना चाहते हैं और मध्यप्रदेश राज्य में जारी विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं, सेवाओं और छात्रवृत्ति का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए जी चरणों को follow कर सकते हैं।
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
SSSM ID को प्राप्त के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना हैं और उसके सर्च बार में SSSM ID पोर्टल को सर्च करना है। आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in नजर आने लगेगी इस पर क्लिक करना है।
Step 2: परिवार सदस्य पंजीकृत करें
आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर ही आपको समग्र में परिवार सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में आ जाना है और परिवार को पंजीकृत करें के लिंक पर क्लिक कर देना हैं.

Step 3: आधार से जुड़े मोबाइल नंबर डालें
इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है, जिसमें आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर डाल देना है और अब आपको ओटीपी जनरेट करे के लिंक पर क्लिक कर देना हैं। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी भेज गया होगा जिसको आपको यहां पर डाल देना है।
Step 4: आधार नंबर को सत्यापित करें
इतना करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको आधार नंबर को डालना है और सत्यापित करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Step 5: SSSMID आवेदन फॉर्म को भरें
जैसे ही आपका आधार नंबर सत्यापित होता है आपके सामने SSSM IDफॉर्म ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपने से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, जाति , और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
इतना करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सबमिट के बागान करने पर क्लिक करते हैं आपको अपनी समग्र आईडी या sssmid दे दी जाती है। और इस तरह से SSSM ID प्राप्त करने की प्रकिया भी पूरी हो जाती है।
अब राज्य का कोई भी व्यक्ति अपना रोजगार शुरू करने के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से ₹5000000 तक का लोन ले सकता है.
samagra samajik suraksha mission,samagra id,samagra samajik suraksha mission,samagra id
परिवार समग्र आईडी देखे पूरी जानकारी
- परिवार समग्र आईडी देखने के लिए पहले आपको Samagra Samajik Suraksha Mission की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर चले जाना है.
- इसके बाद आपको होम पेज पर समग्र आईडी जाने के सेक्शन में आ जाना है यहां पर आपको सदस्य आईडी से जानकारी देखे के लिंक पर क्लिक कर देना हैं.

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नया पेज पर आ जाते है, जिसमें आपको अपनी समग्र सदस्य आईडी को डालना है इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कोड को डाल देना है।
- अब आपके सामने यहां पर 3 ऑप्शन नजर आते है पहला सदस्य की जानकारी, दूसरा परिवार की जानकारी और तीसरा परिवार के सदस्य की सूची.

- परिवार समग्र आईडी जानने के लिए आपको परिवार के सदस्य की सूची के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता है जिसमें आपको मुखिया का नाम , उसका निवास, ग्राम, समग्र परिवार आईडी से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देने लग जाती है।
- अगर आप SSSM ID का प्रिंट निकालना चाहते हैं तो आपको प्रिंट बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके लैपटॉप या मोबाइल पर SSSM ID प्रिंट या डाउनलोड हो जायेगी।
ये भी पढ़ें
- Samagra Portal – एक Samagra ID से उठाए सभी योजना का लाभ
- Samagra eKYC : समग्र पोर्टल eKYC करने की आसान प्रक्रिया
- SPR Login : spr samagra gov in login, पूरा प्रोसेस
samagra samajik suraksha mission,samagra id,samagra samajik suraksha mission,samagra id
SSSM Id : FAQs
Q1. SSSM Id Full Form क्या हैं?
SSSM Id Full Form , Samagra Samajik Suraksha Mission Identity Document हैं
Q2. परिवार समग्र आईडी देखे आसान तरीका
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए। सदस्य आईडी से जानकारी देखे के लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी आईडी को डालें।
Q3. समग्र आईडी नंबर क्या हैं?
Samagra Samajik Suraksha Mission पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय दिया गया एक नंबर होता है। जो 8 और 9 अंको का होता है जिसको समग्र आईडी नंबर कहते है।
Q4. SSSM ID निकलने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या हैं।
SSSM ID निकलने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/हैं।
Q5. परिवार SSSM Id कितने नंबर की होती हैं।
परिवार SSSM Id, 9 नंबर की होती हैं।
SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra id,SSSM ID,samagra idSSSM ID,samagra id,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी,sssm id,समग्र आईडी