Shala Darpan : शाला दर्पण 2023 से जुड़ी सभी जानकारी , rajshaladarpan.nic.in

Shala Darpan | शाला दर्पण | Saladarpan | Sala Darpan | Shala Darpan Portal | शाला दर्पण पोर्टल | शाला दर्पण स्टाफ कार्नर | Sala Darpan Portal | Shaala Darpan | शाला दर्पण

राजस्थान सरकार ने राजस्थान शिक्षा विभाग , सरकारी कार्यालय और विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त जानकारी राजस्थान में रह रहे सभी अभिभावकों और छात्रों तक पहुंचाने के लिए Shala Darpan Portal Rajasthan को शुरू किया था। Shala Darpan Portal , 27 जून 2021 को राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।

शाला दर्पण पोर्टल से राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। राजस्थान Saladarpan पोर्टल पर सरकारी स्कूल से संबंधित सभी छात्र, शिक्षक, कर्मचारी , स्कूल कार्यालय की जानकारी उपलब्ध होती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

Shala Darpan के माध्यम से राजस्थान के सभी छात्र और अभिभावक घर बैठे ही स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Shala Darpan Portal Rajasthan पर छात्र और अभिभावकों ऑनलाइन पोर्टल एक्सेस दिया जाता है, जिसकी मदद से अभिभावकों स्कूल की सभी गतिविधि और अपने बच्चों की जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।

Shala Darpan Portal Rajasthan पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, Integrated Shala Darpan Login, Shala Darpan Staff Window रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, Saladarpan स्कॉलरशिप, Shala Darpan Result आदि की जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan

Table of Contents

Shala Darpan Overview

पोर्टल का नामShala Darpan पोर्टल
साल2023
विभागराजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय
शुरू की गयीराजस्थान सरकार के द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
कब शुरू किया गया 27 जून 2021 
योजना का उद्देश्यनागरिकों को एक ही पोर्टल पर राजस्थान शिक्षा विभाग , सरकारी कार्यालय और विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान कराना
Sala Darpan ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/
Sala Darpan

Shala Darpan क्या है

शाला दर्पण राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक वह पोर्टल है। Saladarpan के माध्यम से राजस्थान में मौजूद सभी विद्यालयों और स्कूलों की जानकारी ऑनलाइन मौजूद रहेगी। स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों के अभिभावकों को Shaala Darpan एक्सेस दिया जाएगा। जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियां, स्कूल की रिपोर्ट, स्टाफ की जानकारी और अपने बच्चे से संबंधित सरकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु राज्य की सभी बेटियों को दिए जा रही है ₹50000 की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत करना होगा आवेद

Shala Darpan Portal को राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। इस Shaala Darpan पोर्टल पर एक छात्र से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि उसका रिपोर्ट कार्ड, उसकी गतिविधियां, उसके नंबर, पोजीशन, रजिस्ट्रेशन ,स्कूल फीस आदि की जानकारी अभिभावक Saladarpan पोर्टल पर घर बैठे ही चेक कर सकता है।

Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan,Saladarpan,Sala Darpan

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य

Sala Darpan को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि राजस्थान की शिक्षा स्तर में विकास हो सके। शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे हैं फ्रॉड को रोका जा सके और राजस्थान के सभी सरकारी विभागों की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त की जा सके इस Shala Darpan Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि अभिभावक अपने बच्चों की सभी जानकारी जैसे उसका रिपोर्ट कार्ड, उसके नंबर, रजिस्ट्रेशन, वजीफा आदि की जानकारी प्राप्त कर सके। Saladarpan के माध्यम से शिक्षकों कर्मचारी और सरकारी विद्यालयों की जानकारी दी वह ऑनलाइन प्राप्त कर सके।

इस Saladarpan पोर्टल पर राजस्थान के सभी विद्यालय का संपूर्ण डाटा मौजूद होता है. अभिभावक बिना विद्यालय जाए ही घर बैठे ही सभी प्रकार की जानकारी बात कर सकते हैं

इस Rajshaladarpan को राजस्थान के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों की स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। साथ ही इस Sala Darpan को राजस्थान के सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को डिजिटल रूप से स्ट्रांग करने के लिए उद्देश्य से भी शुरू किया गया था।

शाला दर्पण पोर्टल के लाभ और विशेषताएं

  • Shala Darpan Portal के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की सभी गतिविधियों घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • विद्यार्थी की समस्त जानकारी जैसे की उसके नंबर, रिपोर्ट कार्ड, पोजीशन, रजिस्ट्रेशन, स्कूल फीस और वजीफा इत्यादि की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस Rajshaladarpan पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ,छात्रों, विद्यालय, शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • इस Shala Darpan Portal के माध्यम से अभिभावकों की समय की बचत होगी। वह ऑनलाइन माध्यम से ही अपने बच्चों की गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं।
  • Rajshaladarpan पोर्टल पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थी को एक्सेस दिया जाएगा।
  • Shala Darpan Portal के माध्यम से छात्र अपना प्रमाण पत्र वजीफा आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Rajasthan Shala Darpan वेब पोर्टल के साथ-साथ एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। जिससे इस पोर्टल को मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Sala Darpan के माध्यम से राजस्थान के शिक्षा स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। Saladarpan के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में फ्रॉड कर रहे हैं सभी व्यक्तियों का पता चल सका है।
  • Rajasthan Shala Darpan पोर्टल पर इंटरशिप की सुविधा उपलब्ध है। जो विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में हेल्प करती हैं.
  • इस Rajasthan Shala Darpan पोर्टल पर विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं को जोड़ा गया है।

Rajshaladarpan.nic.in Result 2023 कैसे चैक करें

अगर आप “Rajshaladarpan.nic.in Result 2023 चैक करना या Shala Darpan Result देखना चाहते है तो आप इसको नीचे बताए गए स्टेप को मदद से आसानी से कर सकते हैं।

  • अगर आप Shala Darpan Result देखना चाहते है तो आपको Sala Darpan की आधिकरिक वेबसाईट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको National Means Cum merit scholarship पर चले जाना हैं.
  • अब आपको एडमिट कार्ड के सेक्शन में रिजल्ट के बटन पर क्लिक करना है।
Shala Darpan Portal
Rajshaladarpan.nic.in Result 2023
  • अब स्टूडेंट को अपना Roll NO और डेट ऑफ बर्थ डालनी है और कैट्चा कोड को डाल देना है। इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना हैं
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Shala Darpan Result की डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी।
  • और इस तरह से आपने “Rajshaladarpan.nic.in Result 2023 ” चैक कर लिया है।

शाला दर्पण स्टाफ कार्नर – Staff Window Shala Darpan

शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ रजिस्ट्रेशन

  • अगर आप शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको Shala Darpan Integrated Portal पर चले जाना है।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर ही स्टाफ विंडो पर क्लिक करना है . आप Shala Darpan Staff Window पर आ जाते हैं
  • फिर स्टाफ लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप स्टाफ लॉगिन के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाता है। जिसने आपको कुछ जानकारी जैसे कि स्टाफ आईडी, स्टाफ का नाम, स्टाफ डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी को यहां पर डाल देना है उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आप शाला दर्पण स्टाफ विंडो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shaladarpan Staff Login – शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन

Shala Darpan Staff Corner, इंटीग्रेटेड Saladarpan द्वारा लॉन्च किया गया एक पोर्टल है। Shala Darpan Staff Corner पर स्कूल एजुकेशन राजस्थान के सभी एम्प्लॉय की जानकारी उपलब्ध होती हैं। आप Shaladarpan Staff Login करके इन सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। और इनसे मिलने वाले लाभ को भी देख सकते हैं। अगर आप Shaladarpan Staff Login Rajasthan का पूरा प्रोसेस जानना चाहते है तो आप इस लिंक Shala Darpan Staff Corner Login पर क्लिक करे हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Shala Darpan Staff Window Login प्रकिया

Shala Darpan Staff Window,राजस्थान के सरकारी स्कूलों और विद्यालयों में काम कर रहे वर्कर्स और स्टाफ के लिए लॉन्च किया गया एक पोर्टल हैं जिससे की विद्यार्थी के माता पिता स्कूल के स्टाफ की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकें

अगर आप Shala Darpan Staff Window Login में लॉगिन करना चाहते है और इसका पूरा प्रोसेस आसान भाषा में जानना चाहते है तो आप इस लिंक Shala Darpan Staff Window Login पर क्लिक करके पता कर सकते हैं. अगर आप अवार्ड एप्लिकेशन के लिए आवेदन कर चाहते है तो Shala Darpan Staff Window पर जाकर Apply Award Application के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को भर सकते है।

shala darpan, shala darpan portal,shala darpan, shala darpan portal,shala darpan,shala darpan portal,shala darpan

स्टाफ की रिपोर्ट को पता कैसे करें

  • अगर आप राजस्थान राज्य के किसी स्कूल के स्टाफ की रिपोर्ट को पता करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान इंटीग्रेटेड शाला दर्पण rajshaladarpan nic in पर आ जाना है।
  • उसके बाद आपको सिटीजन विंडो पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है।
  • इसके बाद आपको स्टाफ रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आप Shala Darpan Staff Corner पर आ जाते हैं आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आती हैं 1. एलिमेंट्री स्कूल 2. सेकेंडरी स्कूल और 3. स्कूल आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है आपको साइड में दिखाई जा रहे हैं कैप्चा कोड को फिल करना है और गो के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आपको Go के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने जिला, उसने कुल विद्यालय, प्रिंसिपल ,टीचर , कक्षा आदि की सभी जानकारी आपके सामने आ जाती है।

Shala Darpan Citizen Window पर कैसे जाएं

आप Shala Darpan Citizen Window पर जाकर स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की रिपोर्ट को प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान में कितने स्कूल है और कहां पर स्थित है , स्कूल को सर्च कर सकते हैं ,स्कूल में चलाई जा रही स्कीम को भी प्राप्त कर सकते हैं ।

विभिन्न प्रकार के हॉस्टल की जानकारी आप सिटीजन विंडो के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । अगर आप सिटिजन पोर्टल पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • Shala Darpan Citizen Window पर जाने के लिए सबसे पहले आपको Integrated Shala Darpan पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपको मेनू को बटन पर क्लिक करके School in Rajasthan के बटन पर क्लिक करना है।
  • जब बटन पर क्लिक करते हैं तो आप Shala Darpan Citizen Window के होम पेज पर आ जाते हैं।

shala darpan, shala darpan portal,shala darpan, shala darpan portal,shala darpan,shala darpan portal,shala darpan

Shala Darpan Scholarship Portal क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में चलाई जा रही सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजना को सम्मिलित करके राजस्थान राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल | Shala Darpan Scholarship Portal का निर्माण किया गया है। यह एक एकीकृत ई गवर्नेंस पोर्टल है। जिसके अंदर छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न तरह की छात्र की योजनाओं को जोड़ा गया है। राजस्थान के सभी पात्र विद्यार्थी इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान स्कॉलरशिप चेक एलिजिबिलिटी कैसे चैक करें

आपको बता दें कि राजस्थान शाला स्कॉलरशिप पोर्टल पर टोटल 16 Shala Darpan Scholarship योजनाओं को चलाया जा रहा है। यह सभी Shala Darpan Scholarship विभिन्न क्लास के बच्चों के लिए है अगर आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप राजस्थान Shaladarpan Integrated की ऑफिशल वेबसाइट rajshaladarpan nic in पर आ जाना है।
  • उसके बाद आपको स्कॉलरशिप का बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आप स्कॉलरशिप दो बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आप इस Shala Darpan Scholarship Portal पर फॉरवर्ड हो जाते हैं।
  • इसके बाद आपको चेक एलिजिबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर हो जाएगा।
Shala Darpan
Shala Darpan Scholarship Portal Check ELIGIBILITY
  • इस फॉर्म में आपको स्कॉलरशिप टाइप, जेंडर, कैटेगरी, अमाउंट आदि को सिलेक्ट करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक रिपोर्ट होकर होकर आ जाएगी कि आप किस स्कॉलरशिप के लिए या नहीं।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shala Darpan School Search

अगर आप Shala Darpan School Search करना चाहते हैं आप नीचे बताई आसन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • Shala Darpan School Search के लिए सबसे पहले आपको Shaladarpan Integrated पोर्टल rajshaladarpan nic in पर जाना है उसके बाद आपको सिटीजन विंडो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जब आप सिटीजन विंडो के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं। तो आपके सामने चार ऑप्शन आते हैं
    1. सर्च स्कूल- Shala Darpan School Search
    2. स्कूल रिपोर्ट
    3. स्टूडेंट रिपोर्ट
    4. स्टाफ रिपोर्ट्स
  • Shala Darpan School Search के लिए आपको सर्च स्कूल के बटन पर क्लिक कर देना। अब आपके सामने एक सर्च बार नजर आता है आपको यहां अपने डिस्ट्रिक के या सिटी के कोड पिन कोड डालकर गो के बटन पर क्लिक कर देना है।
Shala Darpan School Search
Shala Darpan School Search
  • जब आप गो के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने उस डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल की जानकारी सामने आ जाती है।
  • और इस तरह से आप “Shala Darpan School Search” कर पाते है।

राज्य के सभी नागरिकों को दिए जा रहे हैं मुफ्त में स्मार्टफोन और पूरे 1 साल का इंटरनेट, फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके उठाएं लाभ

Shala Darpan Internship का लाभ कैसे उठाए

Internship Shaladarpan, राजस्थान शाला दर्पण द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है। राजस्थान के सभी पात्र विद्यार्थियों के लिए लॉन्च किया गया एक शाला दर्पण इंटर्नशिप पोर्टल है। Internship Shaladarpan के माध्यम से तरह तरह की इंटर्नशिप विद्यार्थियों को दी जायेगी जिससे की वो पढ़ाई के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत बने।

  • अगर आप शाला दर्पण इंटर्नशिप का फायदा उठाना चाहते हैं इंटर्नशिप लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Shala Darpan Integrated Portal, rajshaladarpan nic in पर जाना है।
  • वहां जाने के बाद आपको Raj e Exam के बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आप Raj e Exam के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने स्कूल एलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप का पेज ओपन ऊपर आ जाता है।
  • लेकिन इंटरशीप लेने के लिए पहले आपको रजिस्टर होकर Shala Darpan Internship Login होना पड़ेगा उसके पश्चात ही आप के योग्य हो पाएंगे। अगर आप Shala Darpan Internship Login प्रोसेस के बारे में जानना चाहते तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

शाला दर्पण लॉगिन प्रक्रिया

इस Shala Darpan Portal के माध्यम से राजस्थान के सभी छात्र और अभिभावक घर बैठे ही स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Shaala Darpan पोर्टल पर एक छात्र से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि उसका रिपोर्ट कार्ड, उसकी गतिविधियां, उसके नंबर, पोजीशन, रजिस्ट्रेशन ,स्कूल फीस आदि की जानकारी अभिभावक Shala Darpan पर घर बैठे ही चेक कर सकता है।

लेकिन इन सभी का लाभ लेने के आइए आपको पोर्टल पर लॉगिन होना पड़ेगा शाला दर्पण लॉगिन के बाद आप ये जानकारी प्राप्त करने के योग्य होंगे। अगर आप Shala Darpan Portal Login प्रकिया जानना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shala Darpan Office Login प्रक्रिया क्या हैं

शाला दर्पण ऑफिस राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों को पढ़ा रहे शिक्षक और उसमे पढ़ रहे विद्यार्थी की जानकारी एकत्रित करके का एक केंद्र है जहा से विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इनका लाभ उठाने के कोई आपको पहले पोर्टल पर लॉगिन होना जरूरी हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है या अविभावक है या फिर एक शिक्षक है और इस पोर्टल पर Shala Darpan Office Login प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानना चाहते तो आप यहां पर क्लिक Shala Darpan Office Login Process करके जान सकते हैं.

Shaladarpan Student Login प्रक्रिया क्या हैं

शाला दर्पण स्टूडेंट, राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसको Shala Samvad के नाम से लॉन्च किया गया है। ये पोर्टल विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद हैं सभी छात्र अपनी जानकारी इस पोर्टल पर प्राप्त का पाएंगे। इसके लिए उन्हें इस पोर्टल पर आकर अपना रजिस्टर करना होगा फिर Shaladarpan Student Login होना पड़ेगा। अगर स्टूडेंट Shaladarpan Student Login प्रोसेस जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल Shala darpan Student Login Process को पढ़ सकते हैं.

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shala Darpan School Login प्रक्रिया क्या हैं

इस पोर्टल पर सभी छात्र अपने आवेदन फॉर्म की जानकारी, विद्यालय में प्रवेश की स्थिति, आरटीई टाइम फ्रेम, न्यू सत्र, और विद्यालय के सभी निर्देशों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आप Shala Darpan School Login होकर इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है की Shala Darpan School Login प्रक्रिया क्या हैं तो इस आर्टिकल पर जाकर देख सकते हैं

Shala Darpan Candidate Login कैसे करे

राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप पोर्टल की भी शुरुआत की है। जिसके माध्यम से सभी छात्र पढ़ाई के साथ साथ आर्थिक रूप से मजबूत हो पाएंगे और वह कमाने के साथ-साथ इंटर्नशिप के दौरान काफी कुछ सीख पाएंगे।

इन सभी कैंडिडेट को इंटर्नशिप का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन करना होगा और फिर Shala Darpan Candidate Login होकर सभी जानकारी को वेरीफाई करना होगा। अगर आप Shala Darpan Candidate Login Process जाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shala Darpan School Staff Search करने का प्रोसेस

क्या आप Shala Darpan Staff Details प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे आसान स्टेप बताए गए है जिनको फॉलो करने आप Shala Darpan Staff Details आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

  • Shala Darpan School Staff Search करने के लिए आप सबसे पहले आपको Shala Darpan Staff Corner या शाला दर्पण स्टाफ विंडो पर चले जाना है। जब आप Shala Darpan Staff Corner पर चले जाते हैं तो आपको स्टाफ सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप स्टाफ सर्च के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपको Office NIC-SD ID को डालना है।
  • और राइट साइड में दिखाए गए कैप्टचा कोड को डालने के बाद गो के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आप Shala Darpan School Staff Search करने में सक्षम हो पाते हैं।

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना की सूची हुई जारी इन व्यक्तियों के मिलेंगे हर महीने ₹3000 की स्कॉलरशिप अपना नाम यहां से चेक करें.

Shala Darpan Vacant Post कैसे चैक करें

अगर आप Shala Darpan Vacant Post का पता लगाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको स्टाफ लॉगिन होना ज़रूरी हैं। उसके बाद आप शिक्षा विभाग के एलिमेंट्री, ऑफिस और सेकंडरी पोजिशन को वेसेनी और Vacant लिस्ट का पता कर पायेंगे इसके लिए नीचे आसान भाषा में बताया गया है।

  • सबसे पेज आपको आपको अपनी Id or password के साथ स्टाफ लॉगिन हो जाना है।
  • उसके बाद आपको मेनू के बटन पर क्लिक करना है और आपको रिपोर्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Vacancy list पर क्लिक करके नीचे दी गई जानकारी को भरना है जैसे
    District, Block, Panchayat, School type – secondary/ elementary/office, Post, subject
  • इतना करने के बाद आपको Go के बटन पर क्लिक कर देना हैं
  • जैसे ही आप गो के बटन पर क्लिक कर देते है आपको सामने Shala Darpan Vacant Post लिस्ट खुलकर आ जाती है।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Gyan Sankalp Portal क्या है

राजस्थान सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए Gyan Sankalp Portal की शुरूआत की थी। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है इस पोर्टल के आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति सरकारी स्कूलों को गोद ले सकते है और उनमें पढ़ रहे बच्चो की मदद कर सकते हैं। इस Gyan Sankalp Portal की मदद से अभी तक राजस्थान के कई स्कूलों को गोद लिया जा चुका हैं और सरकार इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु Gyan Sankalp Portal को एक उठे स्तर पर प्रमोट करना चाहती हैं

इस Gyan Sankalp Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ये है कि शिक्षा के छेत्र में मुख्यमंत्री कोष को सहयोग मिल सकते जिसे वह बच्चो को अच्छी शिक्षा और सुविधा देने में सफल हो सके। अधिक जानकारी के लिए आप Gyan Sankalp Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Gyan Sankalp Portal पर School Adopt करने की प्रकिया

  • अगर आप School Adopt करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Gyan Sankalp Portal की आधिकरिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Adopt A school का बटन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप Adopt a school के बटन पर क्लिक कर देते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है। आपको स्कूल टाइप एलिमेंट्री और सेकेंडरी म, डिस्टिक ,बच्चों की संख्या ,कास्ट को सिलेक्ट करके कर देना है
  • उसके बाद में आपके सामने वह सभी स्कूल आ जाएंगे जिनको आप एडॉप्ट कर सकते है।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shala Darpan Portal डाउनलोड फॉर्मेट

राजस्थान के नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल पर डाउनलोड फॉर्मेट को प्रपत्र के रूप में उपलब्ध कराया है। जिससे कि राजस्थान का नागरिक जो भी इंटीग्रेटेड शाला दर्पण का इस्तेमाल करना चाहता है वह अपनी आवश्यकतानुसार फॉर्मेट को डाउनलोड कर सके।

  • अगर आप फॉर्मेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Sala Darpan पोर्टल की ऑफिशल वेबसाईट rajshaladarpan nic in पर आ जाना है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको मेनू के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको डाउनलोड फॉर्मेट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब डाउनलोड फॉर्मेट पर क्लिक कर देते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर हो जाएगा।
Shala Darpan
Shala Darpan Download Format
  • अब आपके सामने सभी Sala Darpan फॉर्मेट ओपन होकर आ जाते है । आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी फॉर्मेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
 Shala Darpan Portal डाउनलोड फॉर्मटप्रपत्र संख्या
विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र 
प्रपत्र 14
विद्यालय प्रोफाइल
प्रपत्र 11
विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधा
प्रपत्र 8
विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)
प्रपत्र 3B
कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकन
प्रपत्र 4
विद्यालय समेकित सूचना
प्रपत्र 2
शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्र
प्रपत्र 12
विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचना
प्रपत्र 13
“व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)
प्रपत्र 10
विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)
प्रपत्र 1
विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्र
प्रपत्र 9
विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र
प्रपत्र 15
11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयन
प्रपत्र 7
विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयन
प्रपत्र 6
कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टी
प्रपत्र 5
बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण
प्रपत्र 3A
Sala Darpan प्रपत्र

शाला दर्पण पोर्टल कांटेक्ट लिस्ट कैसे देखे

  • अगर आप शाला दर्पण पोर्टल की सभी प्रकार की कांटेक्ट लिस्ट देखना चाहते हैं या शाला दर्पण प्रकोष्ठ डिटेल्स देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले Sala Darpan की ऑफिशल वेबसाइट rajshaladarpan nic in पर आ जाना है।
  • जब इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाते हैं तो होम पेज पर आपको हेल्प सपोर्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने शाला दर्पण पोर्टल की पूरी कांटेक्ट लिस्ट खोल कर आ जाती है।
शाला दर्पण पोर्टल
शाला दर्पण पोर्टल
  • अब आपके सामने सभी अधिकारियों की कांटेक्ट डिटेल्स सामने आ गई है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनसे संपर्क सकते है।

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

शाला दर्पण पोर्टल Important Links

नीचे आपको Sala Darpan से संबंधित सभी प्रकार की इंपॉर्टेंट लिंक दी गई है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SNo.Shala Darpan PortalShaala Darpan लिंक
1Sala Darpan School Report (School)
Click Here
2Student Report (School)
Click Here
3Staff Report (School)
Click Here
4Search School Sala Darpan
Click Here
5Non Staff Details (Staff Window)
Click Here
6No School NIC – SDID (Staff Window)
Click Here
7Transfer Schedule (Staff Window)
Click Here
8Transfer Order (Staff Window)
Click Here
9Celebrate Birthday (Staff Window)
Click Here
10Apply Award Application (Staff Window)
Click Here
11Seniority List Instruction (Staff Window)
Click Here
12Help Desk (Staff Window)
Click Here
13Register For Staff Login (Staff Window)
Click Here
14Instructions (Staff Selection)
Click Here
15Schedule (Staff Selection)
Click Here
16Registration And Choice (Staff Selection)
Click Here
17Retiring This Month (Staff Window)
Click Here
Shaala Darpan Important Links

शाला दर्पण मोबाइल एप को कैसे डाउनलोड करें

  • अगर आप Sala Darpan Mobile App को डाउनलोड करना चाहते हैं आपके अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है।
  • गूगल प्ले स्टोर पर आ जाते हैं तो आपको सर्च बार में Sala Darpan लिखकर सर्च करना है।
  • जैसे ही आप सर्च कर देते हैं तो आपके स्क्रीन पर Sala Darpan ऑफिशल ऐप ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस आप को ओपन करके इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके कुछ ही देर बाद Sala Darpan Mobile App डाउनलोड हो जायेगा।

देश के सभी किसानों को दिए जाएंगे हर साल ₹6000, किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से कर पाएंगे आवेदन

शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal,शाला दर्पण,shala darpan portal

Shala Darpan Portal हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको Shala Darpan Portal को इस्तेमाल करने करते दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आती है। यह आप समस्या का सुझाव देना चाहते हैं। या Sala Darpan फीडबैक देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या इनको मेल भेज सकते हैं। आप इन सभी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी Sala Darpan की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan nic in पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Sala Darpan Helpline Number- +91 1412700872, +91 1412711964
  • Sala Darpan Email Id- rmsaccr@gmail.com
  • Integrated Sala Darpan Gmail ID: rajssashaladarshan@parveenarora
  • Shala darpan Website: shala darpan nic in
Credit : Gyanpur TV

shala darpan, shala darpan portal,shala darpan, shala darpan portal,shala darpan,shala darpan portal,shala darpan, shala darpan portal,shala darpan,shala darpan portal, shala darpan, shala darpan portal, shala darpan, shala darpan portal,shala darpan, shala darpan portal,shala darpan, shala darpan portal

यह भी पढ़ें

शाला दर्पण स्टाफ कार्नर (Shala Darpan) FAQs

Q1. Integrated Shala Darpan Login प्रकिया क्या है?

लॉगिन करने के आप Saladarpan की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan nic in पर जा सकते है या ऊपर बताए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं

Q2. Shala Darpan Portal Rajasthan की आधिकरिक वेबसाईट कोन सी है?

shala darpan portal rajasthan की आधिकरिक वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in/ है

Q3. Shala darpan Student Login कैसे करे?

Shala darpan Student Login करने के लिए आप Rajasthan Shala Darpan की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

Q4. Shala Darpan School Search करने की प्रकिया क्या है?

Shala Darpan School Search करने के लिए आपको पर जाना है और स्कूल सर्च के बटन पर क्लिक करना है और उसके पूछी गई जानकारी को भरकर आप School का पता कर सकते है।

Q5. Shala Darpan Staff Corner पर टीचर अवार्ड registration कैसे करे?

Shala Darpan Staff Corner पर टीचर अवार्ड Registration करने के लिए आपको Staff विंडो पर जाना है और होने पेज पर सबसे नीचे Apply For Teacher Award के बटन पर क्लिक कर देना हैं। और उसने पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Q6. Shala Darpan किस राज्य में लागू किया गया हैं?

Shala Darpan , राजस्थान राज्य में लागू किया गया हैं.

Q7. Rajshaladarpan.nic.in Result 2023 कैसे चैक करें?

अगर आप Shala Darpan Result देखना चाहते है तो आप Sala Darpan की वेबसाइट rajshaladarpan nic in पर जाकर रिजल्ट वाले सेक्शन में जाकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर पता कर सकते है। Rajshaladarpan.nic.in Result 2023 के लिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Q8. Shala Darpan Staff Window क्या है?

Shala Darpan Staff Window राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक वेब पोर्टल है। Shala Darpan Staff Window पर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे सभी शिक्षक या स्टाफ की जानकारी उपलब्ध होती हैं। शिक्षक लॉगिन होकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Q9. Computer lab वाले Shala Darpan School Search कैसे करे?

अगर आप कंप्यूटर लैब वाले Shala Darpan School Search करना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आप्शन पर जाकर School with computer lab के बटन पर क्लिक करना है फिर Pin code और District डालकर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।

Q10. Shala Darpan Internship Institute List कैसे चैक करे?

Shala Darpan Internship Institute List check करने के लिए आप Shala Darpan आधिकारिक वेबसाइट Shala darpan nic in पर जाकर इंटरशिप वाले सेक्शन में जा सकते हैं जहा आपको पूरी लिस्ट देखने को मिल जायेगी।

Q11. शाला दर्पण स्टाफ कार्नर पर स्टाफ की जानकारी कैसे प्राप्त करे।

शाला दर्पण स्टाफ कार्नर पर स्टाफ की जानकारी के लिए आप स्टाफ विंडो वाले सेक्शन में जाकर नो स्टाफ NIC SD ID वाले विकल्प का चयन करे और उसमे पूछी गई जानकारी को भरकर Go के बटन पर क्लिक करे।

शाला दर्पण, शाला दर्पण स्टाफ कार्नर, शाला दर्पण, शाला दर्पण पोर्टल, शाला दर्पण, शाला दर्पण पोर्टल, शाला दर्पण स्टाफ कार्नर, शाला दर्पण, शाला दर्पण पोर्टल, शाला दर्पण, शाला दर्पण स्टाफ कार्नर, शाला दर्पण, शाला दर्पण स्टाफ पोर्टल, शाला दर्पण, Shala Darpan,शाला दर्पण,Shala Darpan,शाला दर्पण,Shala Darpan,शाला दर्पण,Shala Darpan,शाला दर्पण,Shala Darpan,शाला दर्पण,Shala Darpan Portal,शाला दर्पण,Shala Darpan Portal,शाला दर्पण,Shala Darpan Portal,शाला दर्पण,Shala Darpan Portal,शाला दर्पण,Shala Darpan Portal,शाला दर्पण

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join