Shala Darpan Internship | Shaladarpan Internship | Internship Shaladarpan | शाला दर्पण इंटर्नशिप | Internship Shala Darpan | Sala Darpan Internship | Shala Darpan Internship 2023
शाला दर्पण इंटर्नशिप, राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन इंटर्नशिप पोर्टल है। इस पोर्टल को 27 जून सन 2021 में सरकार द्वारा लागू किया गया था। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान राज्य में के सभी सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं विद्यार्थियों को इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करना है।
सरकार इंटर्नशिप की सुविधा को देते हुए छात्रों को सीखने के साथ-साथ में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी बाध्य करती है। शाला दर्पण इंटर्नशिप B.Ed M.Ed ,BA, BSC, के थर्ड और फोर्थ ईयर D.El.Ed/B.Ed सेकंड ईयर के पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों को दी जाएगी। Shala Darpan Internship Portal पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 14 मार्च 2023 रखी गई है।
यह पोर्टल शाला दर्पण के अंतर्गत आता है पोर्टल के माध्यम से छात्र जाकर लॉगिन हो सकते हैं उसके पश्चात अपने इंस्टिट्यूट की लिस्ट को चेक कर सकते हैं, किन-किन विद्यार्थी को ये सुविधा दी जाएगी वो भी देख सकते है।
इंटर्नशिप के लिए कैसे आवेदन करें, लॉगिन प्रक्रिया क्या है, वैकेंसी लिस्ट कैसे चेक करें, इंस्टिट्यूट लिस्ट कैसे चेक करें , रिक्वेस्ट स्टेटस , एलॉटमेंट स्टेटस आदि सभी की जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई।
शाला दर्पण इंटर्नशिप : Shala Darpan Internship Overview
आर्टिकल का नाम | शाला दर्पण इंटर्नशिप (Shala Darpan Internship) |
पोर्टल | स्कूल अलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप |
साल | 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी पात्र विद्यार्थी |
शुरू की गयी | राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू |
पोर्टल का उद्देश्य | विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | https://rajshaladarpan.nic.in/RajEExam/InternShipNew/ |
अंतिम तारीख | 14 मार्च 2023 |
शाला दर्पण इंटर्नशिप (Shala Darpan Internship)
शाला दर्पण इंटर्नशिप एक ऑनलाइन पोर्टल है। जिसको राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शाला दर्पण के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी विद्यालय स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किया गया था। इस पोर्टल के माध्यम से सभी पात्र विद्यार्थियों को पैड इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जाएगी। छात्र भी पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप को कर सकते हैं।
राजस्थान के युवाओं को मिला एक सुनहरा मौका अब बिना परीक्षा दिए मिलेगी खाली पदों पर सीधी भर्ती विद्या संबल योजना के अंतर्गत करना होगा आवेदन.
इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान लाभ उठाने के लिए सभी छात्रों को पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा उसके बाद में वैकेंसी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। जो भी विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है उसे अपने ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने पसंदीदा विश्व का चुनाव करना होगा।
Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023,Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023
Shala Darpan Internship का मुख्य उद्देश्य
सरकार का Shala Darpan Internship को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था कि राजस्थान राज्य के सभी विद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जाए । जिससे वह ज्ञान लेने के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत बन पाए। इंटर्नशिप के दौरान नई टेक्नोलॉजी का अनुभव कर पाए। इसको शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह भी है कि सरकार राजस्थान राज्य के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराना चाहती है।
Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan,Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan
Shala Darpan Internship Login
राजस्थान राज्य के सभी विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र जो B.Ed M.Ed b.a. बीएससी के तीसरे और चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं वह इस इंटर्नशिप का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले इंटर्नशिप पोर्टल लोगिन होने के बाद अपने पसंदीदा विषय का चुनाव करना होगा। जिसमे वह इंटरशिप करना चाहते है।
भुखमरी की समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने शुरू की इंदिरा रसोई योजना. अब मिलेगा मात्र ₹16 में दो वक्त का खाना, जानिए कैसे
अगर कोई भी छात्र इस Internship को लेना चाहते है तो उसको लिए आपको Shala Darpan Internship Login होना पड़ेगा। उसके बाद ही आप internship लेने के हकदार हो सकेगे। नीचे आपको आसान भाषा में Shala Darpan Internship Login प्रकिया बताई गई है.
- Shala Darpan Internship Login के लिए सबसे पहले आपको शाला इंटीग्रेटेड पोर्टल पर आ जाना है।
- फिर आपके सामने एक Raj e Exam का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- जब आप raj e exam के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको होम पेज पर ही राइट साइड में इंटर्नशिप का एक नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आप राज शाला इंटर्नशिप के पेज पर आ जाते हैं। यहां से आप इंटर्नशिप से रिलेटेड तमाम तरीके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- अगर आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते थे सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगिन होना पड़ेगा। लॉगिन होने के लिए सबसे पहले आप कैंडिडेट लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन आकर आ जाएगा जिसमें आपका अपना यूजर नेम पासवर्ड डालकर नीचे दिखाए गए Captcha कोड को डाल देना है
- और अब लॉगिन के बटन पर क्लिक देना है और इस तरह से आप इस पोर्टल पर सक्सेसफुली लॉगिन हो जाते हैं।

- लॉगइन होने के बाद आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं यूजर मैन्युअल चेक कर सकते हैं और इस पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली इंटर्नशिप की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं
- किसी प्रकार की शिकायत याहेल की सहायता लेना चाहते हैं तो हेल्प एंड सपोर्ट के बटन पर क्लिक करके आसानी से ले सकते हैं.
Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan,Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan
Sala Darpan Internship इंस्टीट्यूट लिस्ट कैसे चेक करें
- अगर आप Sala Darpan Internship इंस्टीट्यूट लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण इंटर्नशिप पोर्टल पर आ जाना है।
- होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपको डिस्ट्रिक्ट, कोर्स सिलेक्ट करना है और नीचे दिखाई गए captcha कोड को भर देना है

- और सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आपके सामने Shala Darpan Internship इंस्टीट्यूट लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी
Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan,Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan
Internship Shala Darpan वैकेंसी लिस्ट कैसे चेक करें
- अगर आप Internship Shala Darpan Vacancy List चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको स्कूल एलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप के पोर्टल पर आ जाना है।
- होम पेज पर आपको वैकेंसी लिस्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, कोर्स, ईयर, राउंड, स्कूल टाइप सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे कैप्ट्चा कोड को भरकर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Internship Shala Darpan Vacancy List ओपन होकर आ जाएगी।
इंटर्नशिप से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको शाला दर्पण पोर्टल पर लॉग इन करना होगा जिसकी जानकारी यहां पर बताई गई.
Internship Shaladarpan रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे चेक करें
- Internship Shaladarpan रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको शाला दर्पण इंटर्नशिप पोर्टल पर आ जाना है।
- फिर आपको मेनू के ऊपर क्लिक करके रिक्वेस्ट स्टेट्स के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट, कोर्स और इंस्टिट्यूट नेम को सेलेक्ट करके एडमिशन सेशन और कैंडिडेट का नाम डाल देना है।

- उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे captcha कोड को भर देना है।
- फिर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आपके सामने आपका Internship Shaladarpan रिक्वेस्ट स्टेटस शो होने लग जाएगा।
Internship Shaladarpan – पूर्व छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
- अगर आप Internship Shaladarpan के पुराने आवेदक है और पंजीकरण प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको स्कूल एलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप पर पोर्टल पर आ जाना है।
- फिर आपको यूजर मैन्युअल में चले जाना है।
- यूजर मैन्युअल में जाकर आपके सामने एक ऑप्शन नजर आएगा पूर्व छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने वर्ड फाइल ओपन होकर आ जाती है जिसमें आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप Shala Darpan Internship हेतु विश्वविद्यालय से आवेदन कैसे कर सकते है।
Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan,Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan
राजस्थान सरकार ने शुरू की नरेगा योजना सभी व्यक्ति को दिया जाएगा 100 दिन का गारंटी रोजगार ₹309 की मिलेगी दिन की दिहाड़ी
Shala Darpan Internship हेल्प एंड सपोर्ट
अगर आप Shala Darpan Internship Apply कर रहे हैं और अपने विषय का चुनाव करने के लिए आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर हेल्प एंड सपोर्ट का सहारा ले सकते हैं। यहां पर आपको एक ईमेल और टेलीफोन नंबर मिल जाएगा। आप इसके माध्यम से इन से संपर्क कर सकते हैं।
Shala Darpan Internship विभाग | Shala Darpan Internship संपर्क सूत्र |
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं निदेशालय प्रा. शि. बीकानेर Bikaner (Rajasthan) | Phone : 0151 – 2226570 Emal : prderajbkn@gmail.com |
कक्ष क्र. 505, तल – 5, ब्लॉक -5 , डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल , जे. एल. मार्ग , जयपुर -302017 (राजस्थान) | Phone : – 91-141-2700872, 0141-2711964 Email : internsraj@gmail.com |
यह भी पढ़ें
- जानिए शाला दर्पण से जुड़ी सभी जानकारी
- Apna Khata : राजस्थान में अब घर बैठे चैक कर पाएंगे भूमि से जुड़ी सभी जानकारी
- शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन कैसे करे?
शाला दर्पण इंटर्नशिप (Sala Darpan Internship) FAQs
Q1. शाला दर्पण इंटर्नशिप क्या है?
शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत सरकार द्वारा लागू किया गया एक पोर्टल है जहा विद्यार्थियो को इंटरनशिप की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी
Q2. Internship Shala Darpan के लिए कोन आवेदन कर सकते है?
Internship Shala Darpan के लिए B.Ed M.Ed ,BA, BSC, के थर्ड और फोर्थ ईयर D.El.Ed/B.Ed सेकंड ईयर के पढ़ाई कर रहे सभी आवेदन कर सकते है
Q3. Sala Darpan Internship इंस्टीट्यूट लिस्ट कैसे चेक करें?
लिस्ट देखने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ही इंस्टीट्यूट सूची के बटन पर क्लिक करे और पूछी गई जानकारी भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करे।
Q4. Shala Darpan Internship 2023 हेतु दिशा निर्देश कैसे प्राप्त करे?
Shala Darpan Internship 2023 हेतु दिशा निर्देश प्राप्त करने के आपको इसके ऑफ्रिशल पोर्टल पर आ जाना है फिर आपको circular के बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने इंटर्नशिप पोर्टल पर उपलब्ध सभी निर्देश दिखने लगेंगे ।
Q5. Sala Darpan Internship Allotment Status कैसे चेक करें?
अगर आप Sala Darpan Internship Allotment Status चैक करना चाहते है तो आपको इसके ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर के बटन पर क्लिक करना होगा। और फिर district, course, Institute name, addmission session, candidate name का नाम भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
Q6. Internship Shaladarpan Helpline Number क्या है?
Internship Shaladarpan Helpline Number: 0151 – 2226570,91-141-2700872, 0141-2711964 है।
Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023,Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023,Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023,Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023,Shala Darpan Internship,शाला दर्पण इंटर्नशिप,Shala Darpan Internship 2023,Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan,Shala Darpan Internship,Internship Shala Darpan