Seekho Aur Kamao Yojana | सीखो और कमाओ योजना | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | Seekho Aur Kamao Registration
किसी भी राज्य की तरक्की के लिए युवाओं की तरक्की काफी अहम होती है। इसीलिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य की तरक्की को नजर में रखते हुए युवाओं के लिए एक योजना की घोषणा की है। जिसका नाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना है। इस योजना को 17 मई सन 2023 को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया था। इस Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत सरकार सभी युवाओं को नई स्किल एवम ट्रेनिंग प्रोग्राम सीखकर रोजगार देना चाहती है। इस योजना के अंतर्गत सभी युवा अपने कौशल के आधार पर 8 से 10 महीने का रोजगार प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, टूरिज्म, ट्रैवल, इलेक्ट्रॉनिक, रेलवे, सॉफ्टवेयर , डेवलपमेंट बीमा बैंक मैनेजमेंट, हॉस्पिटल जैसे 700 से अधिक प्रोग्राम को जोड़ा गया है। यहां पर विभिन्न प्रकार के सरकारी और प्राइवेट संस्था द्वारा तरह तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी किए गए हैं।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना [2023]: स्वरोजगार शुरू करने के लिए गारंटी लोन
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। Seekho Aur Kamao Registration प्रक्रिया क्या है, MP Seekho Kamao Yojana के क्या लाभ है, सीखो और कमाओ योजनाआखिरी डेट क्या है, Seekho Aur Kamao Courses List और अन्य सभी Seekho Aur Kamao Scheme Details आपको नीचे विस्तार से बताई गई है।
Table of Contents
MP Seekho Aur Kamao Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
साल | 2023 |
PM SHRI Yojana आरंभ तिथि | 17 मई सन 2023 |
शुरू की गयी | मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | अभी जारी नहीं हुई |
आवेदन स्टार्ट होंगे | 15 जून सन् 2023 |
Seekho Aur Kamao Yojana In Hindi
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में शुरू की गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत युवाओं को विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा और ट्रेनिंग प्रोग्राम सिखाया जाएगा। इसके बाद उनके कौशल के आधार पर ₹8000 से लेकर ₹10000 का रोजगार दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत पांचवी से बारहवीं क्लास के विद्यार्थियों को ₹8000, डिप्लोमा प्राप्त को ₹8500 से लेकर ₹9000 और वही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं और उम्मीदवार को ₹10000 की धनराशि दी जाएगी।
इस MP Seekho Kamao Yojana को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में 17 मई 2030 को लांच किया गया। इस योजना के अंतर्गत 700 से अधिक प्राइवेट और सरकारी संस्था द्वारा चलाए जाने वाले प्रोग्राम सम्मिलित है।
सीखो और कमाओ योजना को शुरू करने का उद्देश्य
सीखो और कमाओ योजना का मुख्य शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को कम किया जा सके। राज्य के सभी कुशल युवक और युवती जिनके पास कोई रोजगार शाधन नहीं है उन्हें उनके कौशल के आधार पर रोजगार दिया जा सके।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana को राज्य के उन सभी व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है जिम में सीखने की इच्छा है और वो आर्थिक रूप से कमजोर है। तो वह इस योजना की मदद से नई-नई ट्रेनिंग को सीख सकते हैं और उन ट्रेनिंग और अपनी योग्यता के आधार पर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
seekho aur kamao yojana,registration,courses list,seekho aur kamao yojana,registration,courses list,registration,courses list
ट्रेनिंग के साथ-साथ डिप्लोमा और प्लेसमेंट
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट (SCVT) दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से युवा विभिन्न प्रकार की कंपनी में अपना प्लेसमेंट ले सकते हैं। इस Seekho Kamao Yojana Portal पर काफी सरकारी और प्राइवेट संस्था है जो आपको इन सार्टिफिकेट और डिप्लोमा के आधार पर प्लेसमेंट देगी। आवेदक इन सर्टिफिकेट और और डिप्लोमा का इस्तेमाल अन्य किसी भी कंपनी में आवेदन करते समय कर सकता है और प्लेसमेंट को ले सकता है।

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलने वाला स्टाइपेंड
SN. | शैक्षिक योग्यता | स्टाइपेंड |
1 | 5 वी से 12 वी पास | ₹8000 प्रति महीने |
2 | ITI उत्तीर्ण युवा | ₹8500 प्रति महीने |
3 | डिप्लोमा प्राप्त युवा | ₹9000 प्रति महीने |
4 | ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त युवा | ₹10000 प्रति महीने |
सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत किस तरह स्टाइपेंड मिलेगा
सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पूरी करने वाले आवेदक को स्टाइपेंड की 75% धनराशि राज्य सरकार की ओर से आवेदन के खाते में ट्रांसफर की जाएगी और इसके अलावा बाकी 25 पर्सेंट की धनराशि को संस्था के द्वारा आवेदक के खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
गांव की बेटी योजना – मिलेंगे ₹5000 हर साल बेटियों को।
Seekho Aur Kamao Yojana ट्रेनिंग सेक्टर
सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत 700 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट सेक्टर द्वारा प्रदान किए जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम है। राज्य का युवा अपनी सुविधा और रुचि के हिसाब से किसी ट्रेनिंग में रजिस्टर कर सकता है।
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
- प्रबंधन सेक्टर
- सर्विस सेक्टर
- आईटी सेक्टर
- फाइनेंस सेक्टर
- शिक्षा एंड प्रशिक्षण
- कानूनी सेवाएं
- मीडिया एंड कला
- विनिर्माण सेवाएं
- व्यापार
- प्रबंधन सेक्टर
- आदि
seekho aur kamao yojana,registration,courses list,seekho aur kamao yojana,registration,courses list,registration,courses list
सीखो कमाओ योजना के लाभ और विशेषताएं
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत राज्य का कोई भी युवा और युवती आवेदन कर सकती है।
- दसवीं से लेकर 12वीं पास विद्यार्थी को ₹8000 डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थी को ₹8500 और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों को ₹10000 प्रति माह रोजगार के रूप में दिए जाएंगे।
- Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं से संबंधित 700 से अधिक कार्यक्रम और ट्रेनिंग प्रोग्राम को जोड़ा गया है।
- इस पोर्टल पर राज्य के करीब 1 लाख से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रावधान रखा गया है।
- उम्मीदवार योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकता है।
- इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि आवेदक के बैंक खाते में सीधे प्रदान की जाएगी।
- इस Seekho Aur Kamao Yojana के जरिए राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
- देश के सभी युवा आत्मनिर्भर बन पाएंगे साथ ही उन्हें अन्य रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी।
- युवाओं को ट्रेनिंग करने के बाद मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दिया जायेगा।
seekho aur kamao yojana,registration,courses list,seekho aur kamao yojana,registration,courses list,registration,courses list
सीखो और कमाओ योजना की पात्रता
- Seekho Aur Kamao Scheme के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 29 साल के बीच में होनी जरूरी है।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम पांचवी से लेकर 12वीं पास की डिग्री या आईटीआई पास , कॉलेज डिग्री होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- बैंक धनराशि प्राप्त करने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट डीबीटी या आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी नौकरी का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
बेटियों को ₹6000 की धनराशि, लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सीखो और कमाओ योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (10 वी ,12 वी, डिप्लोमा, ग्रेजुएट )
Seekho Aur Kamao Registration कैसे करें
आपको बता दें कि अगर आप Seekho Aur Kamao Registration करना चाहते हैं तो आपको 15 जून तक इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा इस Seekho Aur Kamao Scheme के लिए आवेदन करने की तिथि 15 जून सन् 2023 रखी गई है। और वही 1 अगस्त 2023 से सभी पात्र युवा या आवेदन करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देना स्टार्ट कर दिया जाएगा।
Seekho Aur Kamao Online Application की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है आप 15 जून 2023 के बाद नीचे बताए गए प्रोसेस की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- जैसे आप सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक से आपको होम पर ही राइट कॉर्नर में रजिस्ट्रेशन नाउ का एक बटन दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम , पता शैक्षिक योग्यता , आधार कार्ड नंबर आदि सभी जानकारी को आपको भर देना है।
- सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं
- जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके मोबाइल डाले गए नंबर पर Seekho Aur Kamao Registration Successfully का एक मैसेज भेज दिया जाता है।
सीखो और कमाओ योजना से जुड़ी Important Dates
SN | सब्जेक्ट | तिथि |
1 | योजना लॉन्च हुई | 17 मई सन 2023 |
2 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ | 15 जून सन् 2023 |
3 | कंपनी प्लेसमेंट शुरू होने की तिथि | 15 जुलाई 2023 |
4 | युवाओं को ट्रेनिंग के साथ काम प्रदान करने की तिथि | 1 अगस्त 2023 |
5 | रोजगार देने वाली कंपनी के पंजीयन | 7 जून 2023 |
6 | राज्य शासन के पास युवाओं के अनुबंध हस्ताक्षर | 31 जुलाई 2023 |
सीखो और कमाओ योजना FAQs
Q1. Seekho Aur Kamao Online Application फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
आपको बता दे की अभी तक राज्य सरकार द्वारा सीखो और कमाओ अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म जारी होता है आपको इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए आप MP Seekho Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
Q2. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या हैं?
सीखो और कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने हेतु शुरू की गई एक योजना है । इसके अंतर्गत युवा को 8 से ₹10000 तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
Q3. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana फॉर्म भरने कब से स्टार्ट होंगे
सरकार द्वारा MP Seekho Kamao Yojana Online Form भरने की तिथि 15 जून 2023 निर्धारित की गई है।
Q4. सीखो और कमाओ योजना फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?
सीखो और कमाओ योजना फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अभी कोई निर्धारित नही है इच्छुक उम्मीदवार 15 जून से आवेदन कर सकते है।
Q5. Seekho Aur Kamao Yojana In Hindi क्या हैं?
मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है । जिसके अंतर्गत युवा को ट्रेनिंग प्रोग्राम सीखने के बाद रोजगार दिया जायेगा।
Q6. Seekho Aur Kamao Scheme किस राज्य के लिए लागू है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना केवल मध्य प्रदेश रहे के युवाओं को लिए लॉन्च की गई है।
Q7. Seekho Aur Kamao Scheme UPSC के तहत ट्रेनिंग कब से स्टार्ट होगी।
Seekho Aur Kamao Scheme UPSC के तहत युवाओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम 1 अगस्त 2023 से देना शुरू हो जायेगा।
Q8. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
हालाकि सरकार द्वारा अभी कोई Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन योजना से जुड़ी अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते है।
seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना