सीखो कमाओ योजना 2023 : Seekho Kamao Yojana, Registration, लास्ट डेट और पात्रता

Last updated on September 2nd, 2023 at 08:48 am

Seekho Kamao Yojana | Seekho Kamao Yojana Registration | Seekho Aur Kamao Yojana | सीखो और कमाओ योजना | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

किसी भी राज्य की तरक्की के लिए युवाओं की तरक्की काफी अहम होती है। इसीलिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य की तरक्की को नजर में रखते हुए युवाओं के लिए एक योजना की घोषणा की है। जिसका नाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना है।

इस योजना को 17 मई सन 2023 को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया था। इस Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत सरकार सभी युवाओं को नई स्किल एवम ट्रेनिंग प्रोग्राम सीखकर रोजगार देना चाहती है। इस योजना के अंतर्गत सभी युवा अपने कौशल के आधार पर 8 से 10 महीने का रोजगार प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, टूरिज्म, ट्रैवल, इलेक्ट्रॉनिक, रेलवे, सॉफ्टवेयर , डेवलपमेंट बीमा बैंक मैनेजमेंट, हॉस्पिटल जैसे 700 से अधिक प्रोग्राम को जोड़ा गया है। यहां पर विभिन्न प्रकार के सरकारी और प्राइवेट संस्था द्वारा तरह तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी किए गए हैं।

Seekho kamao yojana
Seekho Kamao Yojana

मध्य प्रदेश सरकार देगी समग्र पेंशन योजना के माध्यम से विकलांग, वृद्ध और विधवा महिलाओं को ₹600 हर महीने यहां से करना होगा आवेदन

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। Seekho Kamao Yojana Registration प्रक्रिया क्या है, MP Seekho Kamao Yojana के क्या लाभ है, सीखो और कमाओ योजना आखिरी डेट क्या है, Seekho Aur Kamao Courses List और अन्य सभी Seekho Aur Kamao Scheme Details आपको नीचे विस्तार से बताई गई है।

seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना

Table of Contents

Seekho Kamao Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
साल2023
PM SHRI Yojana आरंभ तिथि17 मई सन 2023
शुरू की गयीमध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://mmsky.mp.gov.in/
आवेदन प्रक्रिया आरंभ22 जुलाई 2023
Seekho Aur Kamao Yojana In Hindi Overview

Seekho Kamao Yojana In Hindi

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में शुरू की गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत युवाओं को विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा और ट्रेनिंग प्रोग्राम सिखाया जाएगा। इसके बाद उनके कौशल के आधार पर ₹8000 से लेकर ₹10000 का रोजगार दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत पांचवी से बारहवीं क्लास के विद्यार्थियों को ₹8000, डिप्लोमा प्राप्त को ₹8500 से लेकर ₹9000 और वही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं और उम्मीदवार को ₹10000 की धनराशि दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

इस MP Seekho Kamao Yojana को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में 17 मई 2023 को लांच किया गया। इस योजना के अंतर्गत 700 से अधिक प्राइवेट और सरकारी संस्था द्वारा चलाए जाने वाले प्रोग्राम सम्मिलित है।

seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना

सीखो और कमाओ योजना को शुरू करने का उद्देश्य

सीखो और कमाओ योजना का मुख्य शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को कम किया जा सके। राज्य के सभी कुशल युवक और युवती जिनके पास कोई रोजगार शाधन नहीं है उन्हें उनके कौशल के आधार पर रोजगार दिया जा सके।

राज्य की बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार राज्य के सभी युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने का मौका दे रही है इसके लिए आपको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत जाकर आवेदन करना होगा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana को राज्य के उन सभी व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है जिम में सीखने की इच्छा है और वो आर्थिक रूप से कमजोर है। तो वह इस योजना की मदद से नई-नई ट्रेनिंग को सीख सकते हैं और उन ट्रेनिंग और अपनी योग्यता के आधार पर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

seekho kamao yojana,registration,courses list,seekho aur kamao yojana,registration,courses list,registration,courses list

ट्रेनिंग के साथ-साथ डिप्लोमा और प्लेसमेंट

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट (SCVT) दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से युवा विभिन्न प्रकार की कंपनी में अपना प्लेसमेंट ले सकते हैं। इस Seekho Kamao Yojana Portal पर काफी सरकारी और प्राइवेट संस्था है जो आपको इन सार्टिफिकेट और डिप्लोमा के आधार पर प्लेसमेंट देगी। आवेदक इन सर्टिफिकेट और और डिप्लोमा का इस्तेमाल अन्य किसी भी कंपनी में आवेदन करते समय कर सकता है और प्लेसमेंट को ले सकता है।

सीखो कमाओ योजना
सीखो कमाओ योजना

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलने वाला स्टाइपेंड

SN.शैक्षिक योग्यतास्टाइपेंड
15 वी से 12 वी पास₹8000 प्रति महीने
2ITI उत्तीर्ण युवा₹8500 प्रति महीने
3डिप्लोमा प्राप्त युवा₹9000 प्रति महीने
4ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त युवा₹10000 प्रति महीने

सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत किस तरह स्टाइपेंड मिलेगा

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पूरी करने वाले आवेदक को स्टाइपेंड की 75% धनराशि राज्य सरकार की ओर से आवेदन के खाते में ट्रांसफर की जाएगी और इसके अलावा बाकी 25 पर्सेंट की धनराशि को संस्था के द्वारा आवेदक के खाते में ट्रांसफर की जायेगी।

गांव की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सरकार ने शुरू की गांव की बेटी योजना हर साल देंगे दिए जाएंगे ₹5000, जानिए किस तरह करें रजिस्टर

seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना

Seekho Aur Kamao Yojana ट्रेनिंग सेक्टर

सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत 700 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट सेक्टर द्वारा प्रदान किए जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम है। राज्य का युवा अपनी सुविधा और रुचि के हिसाब से किसी ट्रेनिंग में रजिस्टर कर सकता है।

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 
  • प्रबंधन सेक्टर 
  • सर्विस सेक्टर 
  • आईटी सेक्टर 
  • फाइनेंस सेक्टर 
  • शिक्षा एंड प्रशिक्षण 
  • कानूनी सेवाएं 
  • मीडिया एंड कला 
  • विनिर्माण सेवाएं 
  • व्यापार
  • प्रबंधन सेक्टर 
  • आदि

seekho aur kamao yojana,registration,courses list,seekho aur kamao yojana,registration,courses list,registration,courses list

सीखो कमाओ योजना के लाभ और विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत राज्य का कोई भी युवा और युवती आवेदन कर सकती है।
  • दसवीं से लेकर 12वीं पास विद्यार्थी को ₹8000 डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थी को ₹8500 और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों को ₹10000 प्रति माह रोजगार के रूप में दिए जाएंगे।
  • Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं से संबंधित 700 से अधिक कार्यक्रम और ट्रेनिंग प्रोग्राम को जोड़ा गया है।
  • इस पोर्टल पर राज्य के करीब 1 लाख से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रावधान रखा गया है।
  • उम्मीदवार योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकता है।
  • इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि आवेदक के बैंक खाते में सीधे प्रदान की जाएगी।
  • इस Seekho Aur Kamao Yojana के जरिए राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • देश के सभी युवा आत्मनिर्भर बन पाएंगे साथ ही उन्हें अन्य रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी।
  • युवाओं को ट्रेनिंग करने के बाद मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दिया जायेगा।

seekho aur kamao yojana,registration,courses list,seekho aur kamao yojana,registration,courses list,registration,courses list

 सीखो और कमाओ योजना की पात्रता

  • Seekho Aur Kamao Scheme के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 29 साल के बीच में होनी जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम पांचवी से लेकर 12वीं पास की डिग्री या आईटीआई पास , कॉलेज डिग्री होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • बैंक धनराशि प्राप्त करने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट डीबीटी या आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी  सरकारी नौकरी का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

खुद का व्यापार शुरू करने के लिए उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से आप ले सकते हैं 50 लाख तक का लोन।

seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना

सीखो और कमाओ योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (10 वी ,12 वी, डिप्लोमा, ग्रेजुएट )
सीखो और कमाओ योजना

Seekho Kamao Yojana Registration कैसे करें?

आपको बता दें कि Seekho Aur Kamao Registration प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण वाले प्रतिष्ठानों के लिए 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक उम्मीदवारों और युवाओं के लिए पंजीकरण 22 जुलाई 2023 से शुरू कर दिए गये है।

सभी इच्छुक युवा नीचे बताई गई Seekho Aur Kamao Online Application प्रकिया के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • होम पेज पर आने के बाद राइट कॉर्नर में आपको दो विकल्प नजर आते है। पहला अभ्यर्थी पंजीयन और दूसरा प्रतिष्ठान पंजीयन, आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
Seekho Kamao Yojana Registration
Seekho Kamao Yojana Registration
  • प्रतिष्ठान के लिए मान्य व्यक्ति का नाम और अपना मोबाइल नंबर डाल देना हैं, इसके बाद आपको ओटीपी के लिए नीचे दिए गए दो विकल्प में से एक का चयन करना है।
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना हैं
  • जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके मोबाइल डाले गए नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है जिसको आपको यहां डाल देना हैं।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। और इस तरह आपका Seekho Aur Kamao Registration Successfully पूरा हो जाता है।

seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना

Seekho Kamao Yojana Login प्रकिया

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • होम पेज पर आकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना हैं
  • उसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को डालना है. अब नीचे दिखाई दे रहे कोड को डाल देना है।
Seekho Kamao Yojana Login
Seekho Kamao Yojana Login
  • सभ जानकारी को भरने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आप इस पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाते हैं।

Registration,login,Registration,login,Registration,login,Registration,login,Registration,login

सीखो और कमाओ योजना से जुड़ी Important Dates

SNसब्जेक्टतिथि
1योजना लॉन्च हुई17 मई सन 2023
2प्रतिष्ठान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ7 जून 2023
3युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ22 जुलाई 2023
4युवा, प्रतिष्ठान के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर 31 जुलाई 2023 के बाद
5युवाओं को ट्रेनिंग के साथ काम प्रदान करने की तिथि1 अगस्त 2023
6युवाओं को ट्रेनिंग राशि/स्टाइपेण्ड का वितरण1 सितंबर 2023 
सीखो और कमाओ योजना

ये भी पढ़िए

सीखो और कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana) : FAQs

Q1. Seekho Kamao Yojana Online Application फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले MP Seekho Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं होम पेज पर पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करे आपके सामने आवेदन फॉर्म की जानकारी दिखाई देने लग जायेगी.

Q2. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या हैं?

सीखो और कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने हेतु शुरू की गई एक योजना है । इसके अंतर्गत युवा को 8 से ₹10000 तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

Q3. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana फॉर्म भरने कब से स्टार्ट होंगे

सरकार द्वारा MP Seekho Kamao Yojana Online Form भरने की तिथि 22 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।

Q4. सीखो और कमाओ योजना फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

सीखो और कमाओ योजना फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अभी कोई निर्धारित नही है इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकते है।

Q5. Seekho Kamao Yojana In Hindi क्या हैं?

मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है । जिसके अंतर्गत युवा को ट्रेनिंग प्रोग्राम सीखने के बाद रोजगार दिया जायेगा।

Q6. Seekho Aur Kamao Scheme किस राज्य के लिए लागू है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना केवल मध्य प्रदेश रहे के युवाओं को लिए लॉन्च की गई है।

Q7. Seekho Kamao Scheme UPSC के तहत ट्रेनिंग कब से स्टार्ट होगी।

Seekho Aur Kamao Scheme UPSC के तहत युवाओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम 1 अगस्त 2023 से देना शुरू हो जायेगा।

Q8. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ है। लेकिन योजना से जुड़ी अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते है।

seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Aur Kamao Yojana,सीखो और कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना,seekho Kamao Yojana Registration,सीखो कमाओ योजना

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join