Saur Krishi Aajeevika Yojana : लगाए बंजर जमीन पर सोलर , लाखो कमाए

Saur Krishi Aajeevika Yojana 2023 | राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना | Saur Krishi Aajeevika Yojana Registration:

राजस्थान सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे नरेगा योजना ,अपना खाता योजना आदि तरह की योजनाओं को लॉन्च करती रहती है हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा सौर कृषि आजीविका योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार किया गया है. राजस्थान के वह सभी किसान बन्धु जिनके पास जमीन तो है। लेकिन वह खेती करने लायक नहीं है। वह किसान अपनी बंजर पड़ी हुई जमीन पर “सौर कृषि आजीविका योजना 2023” के अंतर्गत ऊर्जा के प्लांट लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी जी ने 17 अक्टूबर 2022 को “सौर कृषि आजीविका योजना” का ऐलान किया था। Saur krishi aajeevika yojana (sky) के तहत राजस्थान राज्य के किसान अपनी बंजर पड़ी हुई जमीनों पर ऊर्जा यंत्र लगवा सकते हैं। राजस्थान सरकार की योजना के उद्देश्य, लाभ, मापदंड और पात्रता जरूरी दस्तावेज, और इस योजना के तहत आवेदन कैसे करें | SKAY Yojana Apply जैसे सभी जानकारी यहां विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Saur Krishi Aajeevika Yojana
Saur Krishi Aajeevika Yojana

Saur krishi aajeevika yojana In HindiSKAY Yojana 

आपकी जानकरी के लिये हम आपको बता दे की राजस्थान सरकार सौर ऊर्जा की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए “सौर कृषि आजीविका योजना 2023” को लेकर आई है। Saur krishi aajeevika yojana (sky) के अंतर्गत राजस्थान सरकार किसानों की बंजर पड़ी हुई जमीन को कॉन्ट्रैक्ट के जरिए लीज पर लेगी और उस पर सौर यंत्र ऊर्जा का प्लांट लगाकर बिजली की पैदावार को बढ़ाएगी। इस लीज पर ली हुई जमीन के बदले में उन किसानों को राजस्थान सरकार किराए के रूप में पैसा देगी। इस तरह राजस्थान के किसान सिंचाई के साथ बिजली बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

जन सूचना पोर्टल पर 260 स्कीम और 560 से अधिक सरकारी योजनाओं को सेवा को जोड़ा गया केवल एक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके उठा पाएंगे सभी का लाभ

Saur Krishi Aajeevika Yojana Overview

योजना का नामसौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान
साल2023
योजना की शुरुआत17 अक्टूबर 2022
योजना के लाभार्थीराजस्थान राज्य का स्थाई निवासी
शुरू की गयीराजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी के द्वारा
योजना का उद्देश्यकिसानों की बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा का संचालन करना है
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
Helpline NumberAVVNL – 01452641208
JVVNL – 0141-2209533
JdVVNL – 09413359042
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.skayrajasthan.org.in/

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का मुख्य उद्देश्य

राजस्थान सरकार का मूल उद्देश्य है कि इस योजना के तहत किसानों की बंजर पड़ी हुई जमीन को लीज के माध्यम से लेकर उन पर सौर ऊर्जा का संचालन किया जाए। जिससे कि सरकार को सौर ऊर्जा बिजली के रूप में मिलेगी और इसके बदले में किसानों को किराए के रूप में अतिरिक्त आमदनी का साधन मिल जाएगा। इस तरह प्रकृति साधनों का इस्तेमाल करके राजस्थान सरकार अपने राज्य और किसानों के हित में ‘सौर कृषि आजीविका योजना 2023’ को लाने का उदेश्य है।

इस सौलर प्लांट से उत्पन्न हुई बिजली को आसपास के इलाकों में दिया जाएगा और दिन के समय किसान इस बिजली का इस्तेमाल सिंचाई के लिए भी कर सकते हैं। इस प्रकार Saur krishi aajeevika yojana (sky) के माध्यम से किसानों की बंजर पड़ी हुई जमीन का सही उपयोग करके उसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है । किसानों की आय दुगनी हो जाऐगी और उन्हें पैसा कमाने का एक नया रास्ता मिल जाएगा।

किसान भाई अपना खाता पोर्टल पर चेक कर पाएंगे अपनी भूमि का नक्शा खसरा खतौनी खाता और भूमि से जुड़ी सभी जानकारी

सौर कृषि आजीविका योजना 2023 के लाभ क्या है?

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan के तहत किसान अपनी बंजर पड़ी हुई जमीन को लीज पर दे कर उस पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं।
  • Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan के माध्यम से लीज पर दी हुई जमीन के बदले में सरकार उन किसानों को किराए के रूप में पैसा देगी।
  • सरकार किसानों को बंजर पड़ी हुई जमीन का सदुपयोग करने का अवसर प्रदान कर रही है।
  • इस योजना से बनी हुई बिजली को आसपास के इलाकों में दिया जाएगा। जिससे कि बिजली की समस्या में कमी आऐगी।
  • किसान अपनी बंजर जमीन पर इस सौर प्लांट को लगाकर पैसे भी कमा सकता है।
  • राजस्थान सरकार किसानों से बिजली खरीद कर राज्य के लोगो को देगी। जिससे बिजली खरीदने के लिए पड़ रहे राज्य वित्तीयकोष के बोझ से थोड़ी राहत मिलेगी।
  • सौर प्लांट से उत्पन्न हुई बिजली से किसान दिन में संचाई भी कर सकते हैं और साथ में पैसा कमाने का एक जरिया भी बना सकते है।
  • Saur krishi aajeevika yojana online registration के बाद सभी किसान भाइयों को दिन और रात दोनो समय बिजली की सुविधा दी जाएगी.

सौर कृषि आजीविका योजना 2023 के लिए पात्रता

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan का लाभ लेने के लिए किसानों को राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र देना होगा।
  • राजस्थान राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  • राजस्थान राज्य सरकार का हर व्यक्ति जिसके पास बंजर जमीन है। वह भी इस Saur krishi aajeevika yojana (sky) का पात्र होगा।

सौर कृषि आजीविका योजना 2023 के लिये जरूरी दस्तावेज

  • किसानों की बंजर खेती का खतौनी नंबर
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल पर लीज रेंट

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की राजस्थान के किसान जो अपनी जमीन सरकार को लीज रेंट में देंगे। उन्हें सरकार की तरफ से हर साल उनकी लीज जमीन के हिसाब से रेंट दिया जाएगा। सरकार की तरफ से जों भी रेंट किसानो की जमीन पर हर साल दिया जायेगा। वह उनकी जमीन पर वर्तमान में DLC रेट के हिसाब से दिया जायेगा साथ ही हर साल रेंट पर 5% की बढ़ोतरी भी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप saur krishi aajeevika yojana portal पर विजिट कर सकते है .

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

राजस्थान राज्य में बिना परीक्षा दिए हो रही है हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर सीधा भर्ती विद्या संबल योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर उठाएं लाभ

Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana Toll Free Number

इस Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana के लिए अप्लाई करते समय अगर आपको किसी भी तरह की समस्या होती है, तो आप सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान के द्वारा प्रदान किए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana Helpline Number की मदद से आप आपकी समस्या का निदान कर सकते है.

Saur Krishi Aajeevika Yojana 2023 के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है?

  • Saur Krishi Aajeevika Yojana Online Registration के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार की “सौर कृषि आजीविका योजना 2023” की Official वेबसाइट www.skayrajasthan.org.in पर जाना होगा।
Saur Krishi Aajeevika Yojana online registration
Saur Krishi Aajeevika Yojana online registration
  • अब आपको पंजीकृत करने के लिए “रजिस्टर्ड हेयर” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने दस्तावेज से संबंधित फार्म पर जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपको मोबाइल नंबर और पूरा नाम  साथ ही यूजर नेम भरना होगा। इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर देना होगा।
Saur Krishi Aajeevika Yojana 2023 apply online
Saur Krishi Aajeevika Yojana 2023 apply online
  • आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको एक फॉर्म नजर आएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी भरनी होगी।
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा। जहां पर आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • आप अपने द्वारा भरी गयी सारी जानकारी को अच्छे से देखें और सब सही होने के बाद नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर दें। आपका Saur Krishi Aajeevika Yojana Online Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।

जन सूचना पोर्टल पर जोड़ी गई 260 सरकारी स्कीम और 560 से अधिक सरकारी योजनाएं नागरिकों को केवल एक ही  पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

सौर कृषि आजीविका योजना 2023 के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क क्या रहेगा?

  • राजस्थान के किसानो को अपनी जमीन लीज पर देने के लिये आवेदन शुल्क 1180 रूपये देना होगा। जिसमें 18% तक का GST भी लगेगा।
  • परियोजना विकासकर्त्ताओं के लिये आवेदन शुल्क 5900 रूपए होगा। जिसमें 18% तक का GST भी लगेगा।

Saur Krishi Aajeevika Yojana Login कैसे करे

  • अगर आप Saur Krishi Aajeevika Yojana Login करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको saur krishi aajeevika yojana portal पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको Login Here का ऑप्शन नजर आएगा आपको सिंपली इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Saur Krishi Aajeevika Yojana Login
Saur Krishi Aajeevika Yojana Login
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है और login के बटन पर क्लिक कर देना उसके बाद आप सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान में Login हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

सौर कृषि आजीविका योजना | Saur Krishi Aajeevika Yojana FAQs

Q1. सौर कृषि आजीविका योजना 2023 का ऐलान कब और किसने किया?

राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भवानी सिंह भाटी ने 17 अक्टूबर 2022 को इस योजना का ऐलान किया था।

Q2. SKAY योजना का मूल उद्देश्य क्या है?

SKAY Yojana का मूल उद्देश्य किसानों की बंजर पड़ी हुई जमीन का इस्तेमाल करके उनकी आमदनी को दुगना करना है।

Q3. इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

राजस्थान राज्य का हर वह व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकता है। जिसके पास बंजर जमीन है।

Q4. सोलर प्लांट ऊर्जा से उत्पन्न हुई बिजली को कौन खरीदेगा?

इस योजना के तहत बनाई गई बिजली को राजस्थान सरकार उन किसानों और भूमि मालिकों से खरीदेगी जिनकी बंजर जमीन पर प्लांट लगाया गया है।

Q5. क्या राजस्थान सरकार लीज पर ली हुई जमीन को वापस किसान और भूमि मालिकों को देगी?

जी हां बिल्कुल, जब राजस्थान सरकार का किसान और भूमि मालिकों के बीच हुआ एग्रीमेंट की लीज समाप्त हो जाएगी। तब राजस्थान सरकार किसान और भूमि मालिकों को जमीन वापस लेने का और एग्रीमेंट को फिर से बढ़ाने का विकल्प देगी।

Q6. इस योजना के तहत किसान और भूमि मालिक अपने आप को कहां पंजीकृत करा सकते हैं?

राजस्थान सरकार के द्वारा बनाये “सौर ऊर्जा आजीविका योजना 2023” के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपने आप को पंजीकृत कर सकते हैं।

Q7. किसान और भूमि मालिकों को लीज पर दी हुई बंजर जमीन के बदले में क्या मिलेगा?

बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवाने के बदले में राजस्थान सरकार किसान और भूमि मालिकों को किराए के रूप में पैसा देगी।

Q8. सौर कृषि आजीविका योजना कब शुरू हुई?

सौर कृषि आजीविका योजना की शुरूआत 17 अक्टूबर 2022 को हुई .

Q9. Saur Krishi Aajeevika Yojana Helpline Number क्या है?

Saur Krishi Aajeevika Yojana Helpline Number 01452641208, 0141-2209533, 09413359042.

Q10. Saur krishi aajeevika yojana kya hai?

अगर आप जानना चाहते है कि “Saur krishi aajeevika yojana kya hai” तो आपको दे कि राजस्थान ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी जी ने 17 अक्टूबर 2022 को “सौर कृषि आजीविका योजना” का ऐलान किया था। इसके तहत राजस्थान राज्य के किसान अपनी बंजर पड़ी हुई जमीनों पर ऊर्जा यंत्र लगवा सकते हैं।

Q11. Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Official Website कोन सी है?

Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Official Website www.skayrajasthan.org.in हैं।

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join