Sanjay Gandhi Niradhar Yojana : संजय गांधी निराधार योजना 2023 , विकलांग, निराश्रित बच्चों तथा विधवा महिलाओं को दिया जाएगा फायदा

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana | संजय गांधी निराधार योजना 2023 | निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र | संजय गांधी निराधार योजना हेल्पलाइन नंबर | निराधार पेंशन योजना | संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र | संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म online

महाराष्ट्र सरकार द्वारा Sanjay Gandhi Niradhar Yojana की शुरुआत की गई है। जिसमें विकलांग, निराश्रित, बच्चों, तलाकशुदा तथा विधवा महिलाओं इत्यादि जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। ऐसे लोगों के पास अच्छा जीवन नहीं होता है। क्योंकि उनकी बुनियादी जरूरतें ही पूरी नहीं होती हैं। इसी वजह से उनकी Basic Needs को पूरा करने के लिए ही संजय गांधी निराधार योजना की शुरुआत की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

संजय गांधी निराधार योजना 2023 क्या हैं, निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र जरूरी दस्तावेज क्या हैं, Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Helpline Number और संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र आदि सभी की जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है.

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
Sanjay Gandhi Niradhar Yojana

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Overview

योजना का नामसंजय गांधी निराधार योजना (Niradhar Yojana)
राज्यमहाराष्ट्र राज्य
लाभार्थीजरूरतमंद लोग
लाभजरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन या ऑफलाइन
सहायता राशि600
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/
Niradhar Yojana

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana का उद्देश्य क्या है?

 संजय गांधी निराधार योजना लाने का उद्देश्य गरीब जरूरतमंद लोगों को उनको जीवन यापन करने के लिए सक्षम बनाना है। क्योंकि विकलांग, निराश्रित, बच्चे , तलाकशुदा तथा विधवा महिलाएं दूसरों पर निर्भर होते है। दूसरे लोगों पर Dependent होने से उनका जीवन एक बोझ की तरह हो जाता है।

 Maharashtra Government ने इसी वजह से इन लोगों के बेहतर जीवन के लिए ही इस योजना का शुभारम्भ किया है।ताकि ये लोग भी ससम्मान अपना जीवन जी सके।इन लोगों को किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। इन्ही उद्देश्यो को ध्यान मे रखकर ही Sanjay Gandhi Niradhar Yojana शुरू की गयी है।

टीबी से पीड़ित नागरिकों को ₹500 की धनराशि आवेदन करें

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana की पात्रता क्या है?

 संजय गांधी निराधार योजना मे शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता को पूरा करना होगा। आइए इन Eligibility के बारे में जानते हैं।

  •  आवेदन करने वाला उम्मीदवार महाराष्ट्र का नागरिक होना चाहिए।
  •  जो भी विकलांग व्यक्ति Sanjay Gandhi Niraadhaar Yojana के लिए आवेदन करेगा, वह कम से कम 40% विकलांग जरूर होना चाहिए।
  •  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की Age 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  •  उम्मीदवारों के परिवार की सालाना आय ₹200000 से कम होनी चाहिए।
  •  आवेदक विकलांग, निराश्रित, बच्चे , तलाकशुदा तथा विधवा महिलाओ से संबंधित वर्ग से होना चाहिए।

संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म online,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,ऑफिसियल वेबसाइट

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana के लाभ क्या -क्या है?

 संजय गांधी निराधार योजना 2023 के कई सारे लाभ है। आइए इन सब Benefits को देखते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
  •  इस योजना के द्वारा विकलांग, निराश्रित, बच्चे , तलाकशुदा तथा विधवा महिलाओ को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  •  इस वित्तीय सहायता में यदि परिवार का एक व्यक्ति शामिल है तो उसको 600 रुपए Monthly दिए जाएंगे। लेकिन यदि परिवार के 2 सदस्य इस योजना के लिए पात्र हैं तो उनको 900 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
  •  संजय गांधी निराधार योजना का लाभ उठाने से गरीब और बेसहारा लोगों को आर्थिक के साथ-साथ Social Security भी मिलेगी।

संजय गांधी निराधार योजना 2023,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,फॉर्म online,संजय गांधी निराधार योजना 2023,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,फॉर्म online

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?

 संजय गांधी निराधार योजना मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ Important Documents होने चाहिए। जिनके आधार पर ही उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  •  Aadhar card
  •  Domicile certificate
  •  Income certificate
  •  Birth certificate
  •  PWD certificate
  •  Medical report
  •  Mobile number
  •  PAN card
  •  Voter ID
  •  Bank account details

PM Kisan Credit Card Yojana – पशुपालकों और मछुआरों को 3 लाख तक का Loan

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है। अब नीचे दिए गए Step By Step Process को अपनाकर आसानी से इस निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले उम्मीदवारों को निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/ पर जाना होगा।
Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Online Apply
Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Online Apply
  •  ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  •  Registration करने में आपसे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि।
  •  इसके बाद आपको होम पेज पर ही Service Available Online का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें नीचे से ऊपर की ओर slides चलती हुई दिखाई देगी।
  •  आपको यहां पर मौजूद  Sanjay Gandhi Niraadhar Yojana को ढूंढना होगा।
  •  जिसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म online,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,ऑफिसियल वेबसाइट

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने नजदीकी CSC Center पर जाना होगा।
  •  जन सेवा केंद्र पर मौजूद कर्मचारी से आपको Sanjay Gandhi Niraadhaar Yojana हेतु आवेदन करने के लिए कहना होगा।
  •  जन सेवा केंद्र का कर्मचारी आपसे योजना में आवेदन करने के लिए Important Documents मांगेगा।
  •  जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको Application Number मिलेगा।
  •  इस एप्लीकेशन नंबर को आपको संभाल कर रखना है। ताकि आगे आप इस योजना में लाभ लेने के लिए अपना आवेदन की स्थिति चेक कर पाएं।

Gram suraksha yojana – निवेश की गई धनराशि का 3 गुना रिटर्न

संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म Online

  • आप संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म Online डाउनलोड करके कार्यालय में जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।
  •  संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म Online के लिए सबसे पहले आपको https://cdn.s3waas.gov.in/s3ffeabd223de0d4eacb9a3e6e53e5448d/uploads/2018/03/2018032061.pdf इस दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाना पड़ेगा।
  •  आवेदन फॉर्म का Print Out निकलवा कर, उसे अच्छी तरह भरना होगा।
  •  साथ ही मांगे गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को Application Form के साथ संलग्न करना होगा।
  •  इसके बाद पूरी अच्छी तरह भरे गए फॉर्म को जिला कलेक्टर कार्यालय / तहसील/ तलाठी कार्यालय मे आवेदन फॉर्म जमा कर देना होगा।
  •  जिसके बाद Sanjay Gandhi Niraadhaar Yojana से संबंधित कर्मचारी आपके आवेदन फॉर्म की जांच करेंगे।
  • अगर आपको योजना के योग्य माना जाएगा, तो आपको संजय गांधी निराधार योजना 2023 का लाभ दिया जाएगा।

Sanjay Gandhi Niraadhaar Yojana का स्टेटस चेक कैसे करें?

संजय गांधी निराधार योजना 2023 का स्टेटस चेक करके आप अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं। आइये नीचे दिए गए Steps से आवेदन का स्टेटस जानते हैं।

  •  सबसे पहले उम्मीदवारों को Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Official Website https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/ पर जाना होगा।
  •  ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Right Side मे Track Your Application दिखाई देगा। जिस पर आप को क्लिक करना है।
  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपको अपना  Application Number डालकर Go बटन पर क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,sanjay gandhi niradhar yojana,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,संजय गांधी निराधार योजना 2023

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Beneficiary List कैसे डाउनलोड करे

  • अगर आप Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Beneficiary List डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको सिंधुदुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाते हैं तो आपको होम पेज पर के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने काफी सारी योजना की Beneficiary List दिखने लग जाती है।
  • आपको “Sanjay Gandhi Niradhar Anudan Yojana Grant Beneficiary List” को ढूंढना है या आप सीधा इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।
संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र
संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र
  • जैसे आप Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Beneficiary List के लिंक पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र को डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आने लग जाता है।
  • आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है और कुछ देर बाद आपके फोन या लैपटॉप पर संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र डाउनलोड हो जाती हैं।

संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,sanjay gandhi niradhar yojana,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,संजय गांधी निराधार योजना 2023

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Helpline Number कैसे पता करे

  • अगर आप “Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Helpline Number” के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Official Website पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर राइट साइड में कॉल सेंटर का एक बटन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप कॉल सेंटर के बटन पर क्लिक करते है राइट साइड में आपको 27 x 7 सिटीजन कॉल सेंटर का नंबर दिखाई 1800 120 8040 (Toll Free) देने लग जाता है।
  • आप इस संजय गांधी निराधार योजना हेल्पलाइन नंबर पर क्लिक करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

संजय गांधी निराधार योजना (Sanjay Gandhi Niradhar Yojana) 2023 | FAQs

Q1-Maharashtra Sanjay Gandhi Niraadhaar Anudan Yojana क्या है?

महाराष्ट्र संजय गांधी निराधार अनुदान योजना विकलांग, निराश्रित, बच्चों, तलाकशुदा तथा विधवा महिलाओं इत्यादि जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना है।

Q2- Sanjay Gandhi Niraadhaar Anudan Yojana के अंतर्गत कितनी राशि मिलती है?

संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के अंतर्गत परिवार के एक व्यक्ति को ₹600 महीना मिलते हैं।

Q3- Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Official Website क्या है?

Q4- संजय गांधी निराधार योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 संजय गांधी निराधार योजना हेल्पलाइन नंबर 1800 -111- 555 है।

Q5- Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Beneficiary List कैसे देख सकते हैं?

संजय गांधी निराधार योजना की लाभार्थी सूची को हम ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से देख सकते हैं।

Q6-मैं संजय गांधी निराधार योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं?

संजय गांधी निराधार योजना 2023 में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। आप पोस्ट के जरिए दोनों प्रक्रियाओं को देख सकते हैं।

Q7- Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Check Status कैसे देखें?

संजय गांधी निराधार योजना मे स्टेटस देखने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया पोस्ट में दी गई है। आप पोस्ट को पढ़कर आसानी से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Q8-Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Online Application Form कैसे भर सकते हैं

संजय गांधी निराधार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको पोस्ट में दी गई है।

Q9-संजय गांधी निराधार योजना में एक परिवार से कितने लोग आवेदन कर सकते हैं?

इस योजना में एक परिवार से केवल 2 लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

 Q10-संजय गांधी निराधार पेंशन योजना कब शुरू की गई थी?

 संजय गांधी निराधार पेंशन योजना 1 जनवरी 2021 को शुरू की गई थी।

Q11. संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म Online कैसे डाउनलोड करेंगे?

संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म Online डाउनलोड करने के Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Official Website पर जाकर डाउनलोड फॉर्म के बटन पर क्लिक करना है।

sanjay gandhi niradhar yojana, संजय गांधी निराधार योजना, sanjay gandhi niradhar yojana, संजय गांधी निराधार योजना, sanjay gandhi niradhar yojana, संजय गांधी निराधार योजना, sanjay gandhi niradhar yojana, संजय गांधी निराधार योजना,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,sanjay gandhi niradhar yojana,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,sanjay gandhi niradhar yojana,ऑफिसियल वेबसाइट,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,निराधार पेंशन योजना,संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट महाराष्ट्र,निराधार पेंशन योजना

Sharing Is Caring:

close button
  Join