Samagra Pension Portal | Samagra Pension Portal MP | समग्र पेंशन योजना | MP समग्र पेंशन योजना | मध्य प्रदेश समग्र पेंशन योजना | Samagra Social Security Scheme | समग्र पेंशन पोर्टल
मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य में रहने वाले सभी गरीब, विकलांग और वृद्ध व्यक्तियों के लिए आए दिन योजनाओं को लॉन्च करती रहती है। इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए मध्य सरकार ने एक नई Samagra Pension Portal की शुरुआत की गई है।
इस समग्र पेंशन पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न तरह की सरकारी पेंशन योजनाओं को जोड़ा गया है जिनके माध्यम से राज्य के सभी गरीब तथा विकलांग, विधवा लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। जो भी व्यक्ति अपने आर्थिक स्थिति से कमजोर है या वृद्ध अवस्था में आ चुके हैं उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा जिसमे उन्हे 600 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे।

मध्य प्रदेश समग्र पेंशन पोर्टल का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है कि आपने समग्र पोर्टल पर पहले से आवेदन किया हो और आपके पास समग्र आईडी मौजूद है। अगर आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
Samagra Pension Portal क्या हैं, पोर्टल पर मौजूद पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ कैसे लें, समग्र सुरक्षा पेंशन योजना की स्थिति कैसे जांचे आदि सभी की प्रक्रिया और जानकारी आपको यहां पर बताई गई हैं.
मध्य प्रदेश राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से 5 वर्षों तक ₹6000 की धनराशि दी जाएगी
samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension/p>
समग्र सुरक्षा पेंशन योजना क्या है
मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले सभी गरीब परिवार, वृद्ध व्यक्ति, विकलांग, दिव्यांग और विधवा के भरण पोषण तथा उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए इस समग्र पेंशन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस MP Samgra Suraksha Pension Yojana माध्यम से राज्य का जो भी व्यक्ति 6 से लेकर 18 वर्ष के बीच में दिव्यांग है, उसे उसकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा जो व्यक्ति 18 साल से अधिक हैं उन्हें भरण पोषण के लिए सहायता राशि दी जाएगी तथा 60 साल से ऊपर के व्यक्ति को पेंशन की सुविधा दी जाएगी।
samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension/p>
Samagra Pension Portal MP Overview
पोर्टल का नाम | समग्र सुरक्षा पेंशन पोर्टल |
साल | 2023 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश राज्य का निवासी |
शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | गरीब, विकलांग और वृद्ध व्यक्तियों को राज्य में चल रही पेंशन योजनाओं का लाभ देना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://socialsecurity.mp.gov.in/ |
Samagra Pension Portal के लाभ और विशेषताएं
जो भी व्यक्ति इस Samagra Pension Portal के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करता है उन सभी व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के लाभ और विशेषताएं दी जाएंगी जो कि आपको नीचे बताई गई है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विधवा दिव्यांग और वृद्ध व्यक्तियों को ₹600 प्रति माह के तौर पर पेंशन दी जाएगी।
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार हर साल Samagra Pension Portal के लिए बजट को बढ़ा रही है।
- इस Samagra Pension Portal को राज्य के सभी वर्ग जैसे की विधवा, वृद्ध व्यक्ति और विकलांग तीनों के लिए शुरू किया गया है।
- इस योजना की मदद से राज्य में भुखमरी की समस्या को दूर किया जा सकेगा।
- राज्य के सभी वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
- राज्य में मौजूद रहे छात्र जोकि विकलांग होने के कारण से नहीं पढ़ पाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- समग्र पेंशन पोर्टल के अंतर्गत सभी आयु के व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension/p>
समग्र पेंशन योजना के प्रकार
समग्र पेंशन पोर्टल योजना को मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया गया है । जिसमें मध्य प्रदेश के विधवा व वृद्ध व्यक्ति और विकलांग लोगों को शामिल किया गया है। जो कि निम्न प्रकार है।
- मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना
- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना
- विकलांग पेंशन योजना मध्यप्रदेश
Samagra Pension Portal के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- समग्र सदस्य आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य प्रमाण पत्र
samagra pension,samagra pension portal,samagra pension,samagra pension portal/p>
Samagra Pension Portal आवेदन करने हेतु पात्रता
- एमपी ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
- विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला कोई सरकारी कर्मचारी अधिकारी नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा रहा हो।
- दिव्यांग पेंशन योजना धनराशि प्राप्त करने के लिए आवेदन की उम्र 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- विकलांग पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए।
अब राज्य के सभी युवाओं को सीखने के साथ-साथ कमाने का सुनहरा मौका सीखो और कमाओ योजना के सभी आवेदकों को ट्रेनिंग के दौरान दिए जाएंगे ₹8000 से लेकर ₹10000.
samagra pension,samagra pension portal,samagra pension,samagra pension portal/p>
मध्य प्रदेश समग्र पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
Step 1: इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है या आप सीधा इस लिंक socialsecurity.mp.gov.in पर क्लिक करके जा सकते हैं।
Step 2: पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको होम पेज पर ही पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक कर देना है। जब आप इस बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होकर आ जाता है।

Step 3: जिले निकाय और समग्र आईडी डालें
इस फॉर्म में आपको अपने जिले, स्थानीय निकाय और अपनी समग्र आईडी को डाल देना है।

Step 4: पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
यह सभी जानकारी डालने के बाद आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
Step 5: विभाग द्वारा जांच
आपके आवेदन फॉर्म की जांच मध्य प्रदेश पेंशन विभाग द्वारा की जाएगी अगर आप इस योजना के लिए पात्र होते हैं तो आपको पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश समग्र सुरक्षा पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन
अगर आप Samagra Pension Portal ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के लेकर अपने नजदीकी ग्राम पंचायत ,नगरपालिक या नगर परिषद आदि के कार्यालय में पहुंच जाना है। वहां पर जाकर आपको सहायक कर्मचारी के पास योजना हेतु आवेदन फॉर्म को लेना है।
इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी को भर देना है और अपने सभी दस्तावेजों को जोड़ देना है। इतना करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को कर्मचारी के पास जमा कर देना है। जिसके कुछ दिनों के भीतर आपके पास मोबाइल नंबर के माध्यम से पेंशन योजना की जानकारी पहुंचा दी जाएगी।
इसी के साथ गांव की बेटी योजना के माध्यम से राज्य की सभी बेटियां प्राप्त कर पाएंगी ₹5000 हर साल .
मध्य प्रदेश समग्र पेंशन पासबुक कैसे देखें
- अगर आप अपनी पेंशन पासबुक देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर अपनी पेंशन पासबुक देखें के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता है जिसमें आपको अपनी मेंबर आईडी और अपना अकाउंट नंबर डालना है।
- इसके बाद आपको शो डिटेल्स के बटन पर क्लिक कर देना है और अब आपके सामने पेंशन योजना पासबुक दिखाई देने लग जाती है।
samagra pension,samagra pension portal,samagra pension,samagra pension portal/p>
पेंशन पोर्टल योजना की स्थिति कैसे जाने
- अगर आप समग्र विकास पेंशन पोर्टल पर पेंशन योजना की स्थिति को जानना चाहते हैं तो सबसे पहले Samagra Pension Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- इसके बाद आपको होम पेज पर पेंशन की स्वीकृति की स्थिति जाने के लिंक पर क्लिक कर देना है।

- आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपनी समग्र आईडी डालनी है और शो डिटेल्स के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करते हैं आपकी स्क्रीन पर Samagra Pension Yojana Status की जानकारी दिखाई देने लग जाती है।
ये भी पढ़िए
- समग्र आईडी को कैसे प्राप्त करें?
- जानिए SPR Login कैसे करें?
- समग्र शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति योजनाएं
- समग्र पोर्टल eKYC करने की आसान प्रक्रिया
Samagra Pension Portal : FAQs
Q1. पेंशन योजना बंद होने के कारण को कैसे जाने?
अगर आपकी पेंशन योजना किसी कारणवश बंद हो चुकी है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर आना है। अब आपको पेंशन बंद होने के कारण के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद पोर्टल मेंबर आईडी को डालना है और Show details के बटन पर क्लिक कर देना है।
Q2. समग्र पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
Q3. समग्र पेंशन पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?
फोन नम्बर : 0755-2556916
Fax No: 0755-2552665
ई-मेल आईडी : dir.socialjustice[at]mp[dot]gov[dot]in
Q4. पेंशन योजना हेतु पात्रता कैसे जाने?
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाएं। होम पेज पर जाकर योजनाओं हेतु पात्रता जाने के बटन पर क्लिक करें। फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को भरें और खोजे के बटन पर क्लिक कर दें।
Q5. Samagra Pension Portal MP Login कैसे करें?
इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं लॉगिन के बटन पर क्लिक करें अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को डालें। अब लॉगिन हो जाए।
samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security,samagra pension,samagra pension portal,mp social security