Samagra Id by Name : नाम से समग्र आईडी निकालना जानिए

Samagra Id by Name | समग्र आईडी निकालना | Name se samagra id | समग्र परिवार आईडी नाम से

अब मध्य प्रदेश राज्य के सभी निवासियों को राज्य में चल रही है या भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक समग्र आईडी को सहायता से दिया जायेगा। सरकार ने समग्र आईडी प्रदान करने के लिए समग्र आईडी पोर्टल को लॉन्च किया है।

जिन भी व्यक्तियों ने इस पोर्टल पर जाकर आवेदन किया है उनको समग्र आईडी दे दी गई हैं। अगर आपने अभी तक पोर्टल पर जाकर आवेदन नहीं किया गया तो आपको पोर्टल पर जाकर आवेदन करना चाहिए जिसके बाद ही आपको समग्र आईडी दी जाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

अगर अपने आवेदन किया है और आप Samagra Id Name Se खोजना चाहते है या SSSM Id By Name सर्च करना चाहते है  तो आपको Samagra by Name, Samagra Id List आदि से जुड़ी सभी की प्रक्रिया आसान भाषा में बताई गई है।

समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से,समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से

Samagra Id by Name Overview

पोर्टल का नामSamagra Portal
आर्टिकल का नामसमग्र परिवार आईडी नाम से
साल2023
Samagra Id List लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य का निवासी
शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
आर्टिकल का उद्देश्यसमग्र आईडी निकालना
Samagra by Name प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/

Samagra Id by Name सर्च के लिए जरूरी जानकारी

अगर आप Samagra Id by Name सर्च करना या समग्र आईडी निकालना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताइ सभी जरूरी जानकारी तथा दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • Name Se Samagra Id के लिए आवेदक को अपना सही नाम पता होना चाहिए
  • आवेदक को अपनी पंचायत, वार्ड का नाम, जिले का नाम आदि पता होना चाहिए।

समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से,समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से राज्य की सभी बेटियों को 5 वर्षों तक दिए जा रहे हैं ₹6000, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

Samagra Id by Name सर्च करने की प्रकिया

Samagra Id Name Se खोजने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों को Follow करना पड़ेगा।

 Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

अगर आप समग्र परिवार आईडी नाम से खोजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर चले जाना है।  या आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर आ सकते है.

Step 2: समग्र आईडी जाने के सेक्शन में जाए

जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते है तो आपको होम पेज पर ही समग्र आईडी जाने के सेक्शन में आकर समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी लिंक पर क्लिक कर देना है।

samagra id by name
Samagra Id by Name

Step 3: सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च पर क्लिक करें

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको थोड़ा नीचे आ जाना है यहां आपको “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक कर देना है।

समग्र परिवार आईडी नाम से

Step 4: Samagra Id by Name Form को भरें

इतना करने में बाद आपके सामने का एक फॉर्म खुलकर आता है। यहां आपको अपने जिले, स्थानीय निकाय, लिंग और आपके नाम के लास्ट के तीन अक्षर को डालना है।

इतना करने के बाद आपको नाम के प्रथम तीन अक्षर को डालना है, अब अपने ग्राम पंचायत और ग्राम वार्ड का चुनाव करना है। इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कोड को भर देना है।

समग्र आईडी निकालना
समग्र आईडी निकालना

Step 5: खोजें के बटन पर क्लिक करें

ऊपर बताई गई सभी प्रकार की जानकारी को भरने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 6: समग्र परिवार आईडी नाम से प्रकिया पूरी हुई

खोजें के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी Name Se Samagra Id सर्च की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाती है।

समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से,समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से

आप सभी गर्भवती महिलाओं को दिए जाएंगे जांच के लिए ₹12000 की धनराशि. संबल योजना के तहत आवेदन कर उठाएं 

Samagra Id List कैसे देखें

  • Samagra Id List देखने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर चले जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर नगरीय निकाय: कॉलोनी/वार्ड खोजें के सेक्शन में आ जाना है और यहां पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम वार्ड की सूची देखे के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद आप एक नए पेज पर आते हैं जहां पर आपको अपने जिले, स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत का चुनाव करना है।
Samagra Id List
  • यह सब जानकारी भर देने के बाद आपको सूची देखें के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सूची देखें के लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर समग्र आईडी लिस्ट से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देने लग जाती हैं।

समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से,समग्र आईडी निकालना,समग्र परिवार आईडी नाम से

समग्र आईडी निकालना संपर्क सूत्र

अगर आपको SSSM Id by Name निकालना या Samagra Id Name Se निकलने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे बताए गए टोल फ्री नंबर या नंबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।

Helpline Number+917552-700800

ये भी पढ़ें

समग्र आईडी निकालना (Samagra Id by Name) : FAQs

Q1. Name Se Samagra Id कैसे देखें?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। होम पेज पर समग्र परिवार एवम सदस्य आईडी के लिंक पर क्लिक करें। अब Samagra Id Search by Name के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आए फॉर्म को भरे और खोजे के बटन पर क्लिक करें ।

Q2. SSSM Id by Name कैसे पता करें?

SSSM Id by Name पता करना बहुत आसान है, इसके लिए आप पोर्टल को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Samagra Id by Name के लिंक पर क्लिक करे सकते हैं। जिसके बाद आपको कुछ जानकारी भरने होगी , इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।

Q3. समग्र परिवार आईडी नाम से निकालने के लिए जरूरी जानकारी।

समग्र परिवार आईडी नाम से निकालने के लिए आवेदक को अपना पूरा नाम, अपने जिले, निकाय, तहसील, कार्यालय, वार्ड आदि का पता होना चाहिए।

Q4. Samagra Id by Name के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

Samagra Id by Name के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है?

samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,samagra id by name,समग्र आईडी निकालना,name se samagra id,samagra id by name,name se samagra id,samagra id by name,name se samagra id,samagra id by name,name se samagra id,samagra id by name

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join