Samagra eKYC | समग्र आईडी केवाईसी | समग्र पोर्टल eKYC | Samagra kyc | Samagra Aadhaar ekyc
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य के निवासियों की सुविधाओं को और ज्यादा बढ़ाने के लिए एक समग्र पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के अंतर्गत राज्य की सभी सरकारी सेवाओं तथा योजनाओं और छात्रवृत्ति सेवाओं का लाभ नागरिकों तथा छात्रों को दिया जाएगा। समग्र पोर्टल की मदद से नागरिकों को एक आईडी दी जाएगी जिसको समग्र आईडी कहा जाता है। ये आईडी 8 से 9 अंको की होती है।
सभी आवेदको को समग्र पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद वो अपनी समग्र आईडी को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद वो आने वाली तथा राज्य में आने वाली सभी सेवाओं तथा योजनाओं की जानकारी अपने तक प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी आवेदको को अपनी समग्र आईडी केवाईसी करवाने के लिए कहता है जिससे कि वह राज्य की सभी योजनाओं को पूर्ण रूप से और समय पर प्राप्त कर पाए। आपकी समग्र आईडी आपके आधार नंबर से भी जुड़ी होनी चाहिए।

इसलिए आपको यहां पर Samagra eKYC कैसे करें, Samagra Aadhaar eKYC जोड़े, Samagra eKYC Status से संबंधित पूरी जानकारी सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
समग्र आईडी केवाईसी,samagra kyc,समग्र आईडी केवाईसी,samagra kyc,समग्र आईडी केवाईसी,samagra kyc
Samagra eKYC कैसे करें
अगर आप Samagra eKYC करना चाहते है, तो नीचे बताए गए सरल चरणों को Follow कर सकते है.
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अगर आप Samagra Id KYC करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप को ओपन करना है क्रोम ब्राउज़र में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। या आप इस लिंक https://samagra.gov.in/default.aspx पर क्लिक करके सीधे समग्र पोर्टल पर जा सकते हैं।
Step 2: ईकेवाईसी करें के लिंक पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपको समग्र होम पेज पर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में आ जाना है और यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे आपको e-KYC करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।

Step 3: अपनी समग्र आईडी को डालें
जब आप ईकेवाईसी करें के लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करना है और नीचे दिखाई दे रहे कोड को भी डाल देना हैं.

Step 4: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
इसके बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर को डालना है और ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 5: अपना आधार नंबर दर्ज करें
इतना करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज आएगा। जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है ध्यान रहे ही नंबर आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को यहां पर डाल देना है।
Step 6: Samagra Id KYC पूर्ण हो चुकी है
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी स्क्रीन पर है एक मैसेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको यह पुष्टि किया जाता है कि आपकी Samagra Id KYC पूर्ण हो चुकी है।
सभी दसवीं पास युवाओं को मिलेंगे ट्रेनिंग के साथ-साथ ₹8000 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत अभी आवेदन करें.
समग्र आईडी केवाईसी,samagra kyc,समग्र आईडी केवाईसी,samagra kyc,समग्र आईडी केवाईसी,samagra kyc
Samagra KYC Status को कैसे जाने
अगर आपने समग्र पोर्टल eKYC के लिए अप्लाई किया था या आपने अपने आधार कार्ड को अपनी समग्र आईडी से जुड़ने के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा किया था और अब आप इसकी स्थिति को जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए आसान स्टेप की मदद से पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको होमपेज पर प्रोफाइल अपडेट करे के सेक्शन में जाकर ईकेवाईसी की स्थिति जाने के लिंक पर क्लिक कर देना है।

- इस लिंक पर क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपनी समग्र आईडी को डालना है। ध्यान दें कि आप की समग्र आईडी वही होनी चाहिए जो आपने ईकेवाईसी करते समय डाली थी।

- इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे कोड को डाल देना है अब आप को खोजें के बटन पर क्लिक कर देना हैं
- खोजें के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Samagra KYC Status की जानकारी दिखाई देने लग जाती है।
सरकार दे रही है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने का मौका इस तरह पाए लाखों का लोन मुफ्त में.
ये भी पढ़िए
- Seekho Aur Kamao Yojana, Registration, लास्ट डेट और पात्रता
- Samagra Shiksha Portal – समग्र शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति योजनाएं
- समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करें
Samagra eKYC : FAQs
Q1. Samagra eKYC करना क्यों जरूरी है?
अगर आप राज्य में जारी है और भविष्य में आने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको Samagra eKYC करना बहुत जरूरी है।
Q2. क्या SSSM Id KYC करना सुरक्षित है?
अगर आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से SSSM Id KYC करते हैं तो eKYC पूर्णत सुरक्षित है।
Q3. अगर समग्र आईडी केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो क्या करें?
अगर आपने समग्र आईडी केवाईसी किया था और आपकी eKYC पूरी नही हो रही है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाए यह जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
Q4. समग्र पोर्टल eKYC पूरा होने में कितना समय लगता है?
समग्र पोर्टल eKYC पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगता है यह आपके द्वारा भरी गई जानकारी पर निर्भर करता है।
Q5. Samagra Aadhaar eKYC कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अब केवाईसी करें के लिंक पर क्लिक करें और आईडी डालने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करें।
Q6. समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी की स्थिति कैसे जाने?
Samagra eKYC Status जानने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। ईकेवाईसी की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें। अपनी समग्र आईडी को डालें और खोजे के बटन पर क्लिक करें।
Q7. Samagra KYC हेल्पलाइन नंबर?
Samagra eKYC Helpline No.: 0755-2700800 है?
samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,samagra ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc, samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc,samagra kyc,समग्र पोर्टल ekyc