PM Svanidhi Portal: ₹10000 का लोन स्ट्रीट वेंडर्स को @ PMsvanidhi.mohua.gov.in Login

पीएम स्वनिधि योजना | PM Svanidhi Login | pmsvanidhi.mohua.gov.in login | PM Svanidhi Portal Login | पीएम स्वानिधि लोगिन | PM Svanidhi Bank Login

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट बैठक में 1 जून वर्ष 2020 को PM Svanidhi को शुरू करने का ऐलान किया, इस योजना को प्रधानमंत्री जी ने देश के छोटे सड़क विक्रेताओं और रेहड़ी एवं पटरी वालों के कामों को एक नए सिरे से शुरू करने के लिए शुरू किया गया है पीएम स्वनिधि योजना 2023 के माध्यम से प्रधानमंत्री इन सभी को ₹10000 का लोन मुहैया करवाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

देश के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में बहुत से छोटे स्ट्रीट वेंडर्स है जो कि सब्जी या फल फूल बेचते हैं उन्हें मदद करने के लिए सरकार ने इस PM स्वनिधि योजना को शुरू किया है।

PM Svanidhi का उद्देश्य लाभ विशेषताएं जरूरी दस्तावेज मापदंड और पात्रता , PM Uday, PM Svanidhi Bank Login जैसे सभी संबंधित जानकारी आपको यहां बताई गई हैं।

पीएम स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि योजना

Table of Contents

PM Svanidhi Yojana In Hindi (पीएम स्वनिधि योजना)

भारत की केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से सभी पथ विक्रेताओं, स्ट्रीट वेंडर्स, ठेले वालों को अपना व्यवसाय एक नए सिरे से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा बिना किसी गारंटी के ₹10000 का लोन प्रदान किया जाएगा जिसे 1 साल के अंतर्गत लाभार्थी को जमा करना होगा, इसके साथ ही जब लाभार्थी लोन को चुकाएंगा तो उसे सरकार द्वारा 7 फ़ीसदी का सब्सिडी प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री छात्रवती योजना [PMSS] छात्रों को हर महीने ₹3000 की स्कॉलरशिप

यदि कोई व्यक्ति लोन को 1 साल के अंतर्गत चुका देता है तो वह दोबारा से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है और साथ ही उसे दोबारा में ₹20000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री की स्वनिधि योजना को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना के नाम से भी जाना जाता है।

पीएम स्वनिधि योजना लेटेस्ट अपडेट

पीएम सुनिधि योजना के लिए वह व्यक्ति जो आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने प्रधानमंत्री निधि योजना को लेकर ट्वीट किया जिसके उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को कार्यक्रम दिसंबर सन् 2024 तक बढ़ाने की घोषणा की।

बता दे की इस योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी लेकिन वित्त मंत्रालय द्वारा ट्वीट द्वारा ये जानकारी ऑफिशल घोषणा कर दी है कि इस योजना को सन 2024 तक बढ़ाया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

इस योजना के अंतर्गत चाय वाला, फेरी वाला, स्टेशनरी वाला , दूध वाला आदि को ₹10000 तक का PM Svanidhi Loan दिया जाता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति PM Svanidhi Loan समय पर चुकाता है तो उसकी ऋण की धनराशि को बढ़ाकर ₹30000 कर दिया जाता है। आपको बता दे इस योजना के अंतर्गत 8100 करोड़ रुपए तक का लोन प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही PM Svanidhi 2023 के तहत डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा।

PM Svanidhi Yojana (पीएम स्वनिधि योजना)

योजना का नामPM Svanidhi
योजना का ऐलान 1 जून वर्ष 2020
साल2023
लोन की धनराशि ₹10000
लाभार्थीजिसके पास स्ट्रीट वेंडर सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड हो।
शुरू की गयी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
योजना का उद्देश्यसभी स्ट्रीट वेंडर्स को अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य

भारत की केंद्र सरकार का PM Svanidhi को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी स्ट्रीट वेंडर्स को अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिसके जरिए वे अपना जीवन अच्छे से यापन कर सके और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। कोरोना महामारी के दौरान सभी स्ट्रीट वेंडर्स को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ा इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने PM Svanidhi 2023 की शुरुआत की थी।

pmsvanidhi.mohua.gov.in login,पीएम स्वनिधि योजना,pmsvanidhi.mohua.gov.in login

पीएम स्वनिधि योजना के लाभ और विशेषताएं

  • स्वनिधि योजना के तहत सभी स्ट्रीट वेंडर्स को ₹10000 तक का लोन बिना किसी गैरएंटी प्रदान किया जा रहा है।
  • पीएम स्वनिधि योजना 2023 को 4 जनवरी को देश के 126 शहरों में शुरू किया गया था।
  • PM Svanidhi 2023 के पहले चरण में करीब 35 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन की धनराशि प्रदान की गई थी, इसके साथ ही दूसरे चरण में 28 लाख स्ट्रीट वेंडर कोलोन की धनराशि दी गई।
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी को 7% की दर से ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के माध्यम से सभी स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल भुगतान से लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
  • इस योजना के तहत सभी स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल के लिए लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का पात्र सभी स्ट्रीट वेंडर्स को माना जा रहा है जो कि वेंडिंग का काम करते हैं।
  • सरकार द्वारा मिले लोन को 1 वर्ष के अंतर्गत एक एक महीनों की किस्तों में चुकाना होगा।
  • यदि लाभार्थी 1 साल के अंतर्गत पूरा लोन चुका देता है तो उसे अगले साल 10000 से ज्यादा का लोन प्रदान किया जाएगा।
  • PM Svanidhi 2023 के माध्यम से केंद्र सरकार ने अब तक करीब 5000000 वेंडर्स को लोन प्रदान किया है।
  • पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा जो सब्सिडी प्रदान की जाती है वह स्ट्रीट वेंडर्स के अकाउंट में सीधे हर तीसरे महीने पर ट्रांसफर की जाएगी।
  • pradhanmantri svanidhi yojana के माध्यम से सभी स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय शुरू करने का एक अच्छा अवसर मिल रहा है।

 प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

पीएम स्वानिधि लोगिन,PM Svanidhi Portal Login,पीएम स्वानिधि लोगिन,PM Svanidhi Portal Login

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन देने वाले बैंकों के नाम

PM Svanidhi Loan देने वाले के बैंक कुछ इस प्रकार है। आप नीचे देख सकते हैं।

  • रीजनल रूरल बैंक
  • कोऑपरेटिव बैंक
  • स्त्री निधि
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन

PM svanidhi login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,PM svanidhi login

पीएम स्वनिधि योजना आंकड़ें

टोटल एप्लीकेशन28,45,870
स्वीकृत आवेदन16,67,120
एसवीएस कुल कैशबैक56,050
नंबर ऑफ ब्रांचएस ऑन बोर्ड1,46,966
वितरित राशि989.37 करोड़
स्वीकृति राशि1,521.56 करोड़
वितरित12,06,574
कुल ब्याज सब्सिडी0
एलओआर आवेदन फॉर्म संख्या11,43,547
एलओआर आवेदन रिजेक्टेड34, 422

PM svanidhi login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,PM svanidhi login

पीएम स्वनिधि योजना के जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

pmsvanidhi.mohua.gov.in login, PM svanidhi login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login

पीएम स्वनिधि योजना के मापदंड और पात्रता

  • स्वनिधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा जिसके पास स्ट्रीट वेंडर सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड हो।
  • पात्र लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए।
  • देश के सभी स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना के पात्र हैं।
  • नौकरी करने वाला व्यक्ति को योजना का फायदा नहीं दिया जाएगा।

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त कब आएगी

PMSY के पात्र लाभार्थी कौन है

  • पान की दुकान वाले
  • ठेले वाले
  • नाई दुकान
  • मोची दुकान
  • कपड़ा धोने वालों की दुकान
  • सब्जी बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • फूल बेचने वाले
  • फेरीवाले
  • स्ट्रीट फूड
  • चाय के ठेले वाले
  • स्टेशनरी की दुकान

PM svanidhi login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,PM svanidhi login

पीएम स्वनिधि योजना Online Registration कैसे करें

  • स्व निधि योजना ऑनलाइन आवेदन या PM Svanidhi Yojana Online Registration करने के लिए सर्वप्रथम स्व निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM svanidhi.mohua.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर अप्लाई फॉर लोन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खोलकर आएगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना है और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कराना है जिसके लिए ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें।
  • इतना करने पर फिर से कंप्यूटर पर नया पेज खुलेगा जहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे और व्यू मोर का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
PM Svanidhi Login
PM Svanidhi Yojana Online Registration
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां से आपको न्यू या डाउनलोड फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने पीएम स्वनिधि योजना Form खुलकर आ जाएगा उसे डाउनलोड कर ले।
पीएम स्वनिधि योजना
PM Svanidhi Loan Form
  • पीएम स्वनिधि योजना Form डाउनलोड करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और मांगे हुए दस्तावेज को साथ में अटैच करें इसके बाद नीचे फॉर्म में कुछ संस्था का नाम दिया है वहां ले जाकर फॉर्म को जमा करें।
  • इतना करने पर आपके PM Svanidhi Yojana Online Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PM svanidhi login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,PM svanidhi login

पीएम निक्षय पोषण योजना – टीबी से पीड़ित नागरिकों को ₹500 की धनराशि

PM Svanidhi Login प्रकिया क्या है?

  • PM Svanidhi Login करने के लिए सबसे पहले आपको PM Svanidhi Portal पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर पर लॉगिन का बटन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • लॉगइन बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ये 5 ऑप्शन नजर आयेंगे यहां से आप जिस भी सेक्शन के लिए लॉगिन करना चाहते है वो कर सकते है।
  • 1. Applicant
  • 2. Lender/DPA
  • 3. Ministry/State/ULBs
  • 4. City Nodal officer
  • 5. Sociol economy profiling
PM Svanidhi Login
PM Svanidhi Login
  • इसके बाद में आप एक नए पेज PM Svanidhi Bank Login Form पर आ जाते है यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। और फिर I’m not Robot को टिक करना है
  • इसके बाद आपको Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके डाले के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको इस ओटीपी को यहां पर डाल देना है।
  • और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हैं,PM Svanidhi Bank Login फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाता है और आपकी PM Svanidhi Login प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

PM Svanidhi Yojana के तहत एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें

PM Svanidhi Login
PM Svanidhi Login
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर एप्लीकेशन नंबर और ओटीपी डालना है और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने पर आपके एप्लीकेशन स्टेटस की स्थिति कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

पीएम स्वानिधि लोगिन,PM Svanidhi Portal Login,पीएम स्वानिधि लोगिन

पीएम स्वनिधि योजना Toll Free Number

अगर पीएम स्वानिधि योजना के लिए आवेदन करते समय या PM Svanidhi Bank Login करते समय या PM Uday को लेकर आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप आप PM Svanidhi Portal द्वारा प्रदान किए गए टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का सुझाव ले सकते है। इसकी प्रक्रिया को नीचे बताई गई है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM svanidhi.mohua.gov.in पर चले जाना है।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर Contact US का एक बटन नजर आएगा। उस पर क्लिक करना है।
  • जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने टोल फ्री नंबर दिखाई देता है उसके बाद में आपको सभी ब्रांच के आईएफएससी कोड और उनके लैंडलाइन नंबर, फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ आपको सभी जानकारी दी जाती है।
  • आप अपनी स्टेट और समस्या के अनुसार इन मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं
Credit : Sanskriti IAS

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Portal) : FAQs

Q1. पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन देने वाले संस्थानों की सूची कैसे देखें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाएं और फिर होम पेज पर नीचे व्यू मोर के विकल्प पर क्लिक करें और उसी के अंतर्गत Lenders List के विकल्प पर क्लिक करके सूची देखें।

Q2. PM Svanidhi Login कैसे करें

PM Svanidhi Login करने के लिए सर्वप्रथम PM Svanidhi Portal पर जाएं और फिर होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन करें।

Q3. PM Svanidhi के तहत PMS डैशबोर्ड कैसे देखें

सबसे पहले स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अब होम पेज पर पीएमएस डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

Q4. स्व निधि योजना के तहत 20000 का लोन कैसे प्राप्त करें

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर अप्लाई फॉर 20k लोन के विकल्प पर क्लिक करें।

Q5. पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर सर्वे लिस्ट कैसे देखें

PM Svanidhi के तहत वेंडर सर्वे लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर वेंडर सर्वे लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।

Q6. स्व निधि योजना कब शुरू हुई?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2020 को स्वनिधि योजना को शुरू किया गया।

Q7. पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करते हैं?

इस योजना के लिए आप ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

Q8. इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कहां संपर्क करें?

योजना से जुड़ी सहायता के लिए आधिकारिक वेबसाइट PM svanidhi.mohua.gov.in पर जाकर नीचे कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करके संपर्क करें।

Q9. पीएम स्वनिधि योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

इस PM स्वनिधि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय नए दौर से शुरू करने के लिए ₹10000 तक का लोन बिना किसी गैरएंटी उपलब्ध कराना है।

Q10. पीएम स्वनिधि योजना का मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?

PM स्वनिधि योजना का ऐप डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाकर डाउनलोड करें।

Q11. PM Svanidhi Yojana In Hindi क्या है?

PM Svanidhi Yojana In Hindi भारत की केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है ,इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे सड़क विक्रेताओं और पटरी बनाने वालों के कामों को एक नए सिरे से शुरू किया गया है.

पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi,पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi,पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi,पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi,पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi Portal,पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi Portal,पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi Portal,पीएम स्वनिधि योजना,pmsvanidhi.mohua.gov.in login, PM Svanidhi Portal,PM Svanidhi Portal,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,PM svanidhi login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,पीएम स्वानिधि लोगिन,PM Svanidhi Portal Login,पीएम स्वानिधि लोगिन,PM Svanidhi Portal Login

पीएम स्वनिधि योजना,PM Svanidhi Portal Login,pmsvanidhi.mohua.gov.in login,PM Svanidhi Portal

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join