PPP Haryana | PPP Login | PPP Haryana Login | हरियाणा परिवार पहचान पत्र | Parivar Pehchan Patra Haryana | पीपीपी लॉगिन | पीपीपी हरियाणा | पीपीपी हरियाणा लॉगिन
भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई नई योजनाएं लाती रहती है। केंद्र सरकार के अलावा राज्यों की राज्य सरकार भी अपने राज्य के स्थाई निवासियों के लिए योजना लाने में पीछे नहीं है। ऐसे तो हर राज्य की सरकार अपने राज्य में रहने वाले स्थाई निवासियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभ पहुंचाती है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा सरकार की, जो हरियाणा के स्थाई निवासी के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) उपलब्ध करवा रही है।
यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और आप सरकार के सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया Parivar Pehchan Patra Haryana होना चाहिए।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड, Haryana Parivar Pehchan Patra क्या है, PPP Login कैसे करें, PPP Portal Haryana का इस्तेमाल कैसे करे आदि के बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे बताई गई हैं।
डाउनलोड BPL राशन कार्ड हरियाणा
हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है (PPP Haryana) ?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र एक ऑनलाइन दस्तावेज है, जो हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इसकी शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने की। इस पत्र में हरियाणा में निवास करने वाले परिवार के सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, जाति, पता और अन्य विवरण शामिल होते हैं। इस PPP Haryana का उपयोग सरकारी योजनाओं में शामिल होने के साथ-साथ अन्य सरकारी दस्तावेजों के लिए भी किया जा सकता है। Parivar Pehchan Patra Haryana के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 14 अंको का यूनिक नंबर दिया जाता है.
PPP Login, Parivar Pehchan Patra Haryana, पीपीपी हरियाणा, PPP Login, पीपीपी हरियाणा,PPP Haryana,PPP Login
PPP Haryana Overview
योजना का नाम | हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) |
साल | 2023 |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी निवासी |
शुरू की गयी | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
योजना का उद्देश्य | हरियाणा सरकार नागरिकों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं, सरकारी सुविधाओं प्रदान का कराना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
Haryana Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य
Parivar Pehchan Patra Haryana का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के नागरिकों को एक पहचान पत्र जारी करने के माध्यम से एक साथ पहचानना है। इस पत्र में एक परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी शामिल होती है, जो उनकी पहचान तथा उन्हें सरकारी योजनाओं और दस्तावेजों के लिए अहम बनाती है। PPP Haryana के माध्यम से, हरियाणा सरकार नागरिकों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं, सरकारी सुविधाओं और अन्य लाभों की प्रदान करती है।
इसके अलावा, इस पत्र के जरिए सरकार उन सदस्यों का विवरण भी जान सकती है जो आर्थिक, सामाजिक या अन्य प्रकार की सहायता के लिए पात्र हो सकते हैं। इस Haryana Parivar Pehchan Patra से 54 लाख परिवारों को लाभ प्राप्त हुआ है। संक्षिप्त में कहें तो Parivar Pehchan Patra Haryana नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकार की सुविधाओं का लाभ उन्हें प्राप्त करने में मदद करता है।
PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana Login,PPP Login
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप PPP Haryana का लाभ उठाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करना होगा।
- हरियाणा का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- परिवार का पहचान प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- वैवाहिक स्थिति प्रमाण पत्र
- उपरोक्त दस्तावेजों को सही रूप से भरने के बाद, आप PPP Haryana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 – ऐसे देखे लिस्ट मे अपना नाम।
डाउनलोड BPL राशन कार्ड हरियाणा
Haryana Pahchan Patra 2023 के लाभ क्या हैं?
- Parivar Pehchan Patra Haryana के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 14 अंकों वाली ID दी जाएगी। सभी परिवारों को यह 14 अंक अलग-अलग एवं यूनिक मिलेंगे।
- हरियाणा के जिन परिवारों के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र उपलब्ध होगा, उन्हें सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
- PPP Haryana होने पर उस परिवार के बच्चों को स्कूल अथवा कॉलेज में एडमिशन करवाने में काफी सहायता मिलेगी।
- हरियाणा पहचान पत्र धारक को किसी भी सरकारी नौकरी या सरकारी सेवा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
- Parivar Pehchan Patra Haryana के तहत सभी परिवारों की जरूरी जानकारी यानी कि उनका डाटा कंप्यूटर पर ऑनलाइन अपलोड हो जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से चेक या वेरीफाई करने में काफी सुविधा मिलेगी।
- PPP Portal Haryana पर अन्य विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ हरियाणा वासियों को दिया जाता है।
- सरकार सभी PPP Haryana आवेदकों को अपनी जानकारी ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करती है जिसके लिए PPP Portal Haryana का निर्माण किया गया है।
PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana Login,PPP Login
PPP Haryana के लिए आवेदन कैसे करें?
PPP Haryana के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभी तक राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसलिए इसके लिए आपके पास केवल ऑफलाइन आवेदन करने का विकल्प मौजूद है। यदि आप PPP Haryana Offline बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसडीएम कार्यालय और तहसील के अलावा राशन डिपो, ब्लॉक कार्यालय, या गैस एजेंसी इत्यादि में जाकर Parivar Pehchan Patra Haryana फॉर्म भर सकते हैं।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://edisha.gov.in पर जा सकते हैं। यहां आपको इस PPP Haryana से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
PPP Login, Parivar Pehchan Patra Haryana, पीपीपी हरियाणा, PPP Login, Parivar Pehchan Patra Haryana, पीपीपी हरियाणा
Haryana Pahchan Patra download कैसे करें?
ऑनलाइन माध्यम से आप आसानी से परिवार पहचान पत्र Download कर सकते हैं। यदि आप PPP Haryana download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले PPP Portal Haryana की आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यहां आपको होम पेज पर Citizen Corner विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर दें।

- अब Citizen Corner के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Update Family Details का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक दें।
- इसके बाद यहां आपको एक बॉक्स दी गई होगी, जिसमें आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर यानी कि परिवार पहचान पत्र संख्या डालनी होगी, जो कि 8 अंको की होती है। पहचान पत्र संख्या डालने के बाद दाहिने ओर दिए गए सर्च बार पर क्लिक कर दें।

- अब सर्च बार पर क्लिक करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगी इसे वेरीफाई कर ले वेरीफाई हो जाने के बाद परिवार का पहचान पत्र आईडी खुल जाएगा। यहां आपकी और आपके परिवार की सभी डिटेल्स मौजूद होगी।
- अब बारी आती है हरियाणा परिवार पहचान पत्र को प्रिंट कर डाउनलोड करने की। इसके लिए नीचे दिए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप आसानी से हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
PPP Login,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा,PPP Login,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा
PPP Family ID क्या है कैसे डाउनलोड करे
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी परिवारों को एक यूनिक आईडी दी जाती है पीपीपी फैमिली आईडी कहा जाता है। इसके माध्यम से आवेदक PPP Haryana के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि PPP Family ID क्या है, आईडी को कैसे निकाल सकते हैं, PPP Family ID को कैसे अपडेट करें आईडी डाउनलोड आदि की जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
PPP Family ID क्या है कैसे डाउनलोड करे
सक्षम युवा पोर्टल 2023 – चैक स्टेटस
PPP login कैसे करें?
अगर आपके पास 14 अंकों की Family ID है तो आप आसानी से नीचे बताए गए स्टेप की मदद PPP Haryana Login कर सकते हैं।
- PPP login या PPP Haryana Login करने के लिए Parivar Pehchan Patra Haryana की आधिकारिक वेबसाइट Meraparivar.Hariyana.Gov.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद वेबसाइट पर आपको होम पेज देखने को मिल जाएगी। यहां आपको Menu बार में Login करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Login के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा। अब आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आयेंगे 1. Office Login, 2. Mobile Login, 3. Camp Login आपको जिस भी तरीका का लॉगिन करना है उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- इसमें आपको User name और Password के साथ-साथ Captcha Code भरना होगा।

- इसे भरने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके तुरंत बाद PPP Haryana Login की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
PPP Login,Parivar Pehchan Patra Haryana,पीपीपी हरियाणा,PPP Login,पीपीपी हरियाणा,PPP Haryana,PPP Login
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए – सुनहरा मौका
Haryana Parivar Pehchan Patra में संशोधन करने की प्रक्रिया
- Parivar Pehchan Patra Haryana में संशोधन करने के लिए सबसे पहले PPP Haryana की ऑफिशियल वेबसाइट https://edisha.gov.in पर जाएं। यहां वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- अब PPP Haryana के बाद होम पेज पर दिए गए Menu पर क्लिक करें। यहां आपको Update Family Details का ऑप्शन मिलेगा। इस दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें Yes और No लिखा होगा। यदि आप अपना परिवार पहचान पत्र नंबर जानते हैं, तो Yes बटन पर क्लिक करें और यदि नहीं जानते तो No पर क्लिक करें।
- Yes बटन पर क्लिक करने के बाद अपना परिवार पहचान पत्र संख्या डालें। इसके बाद दिए गए Search बटन पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी, जो Mera Parivar Meri Pahchan update family details form होगी। अब आप अपने अनुसार अपने या अपने परिवार के डिटेल्स में सुधार या बदलाव कर सकते हैं।
PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana Login,PPP Login,PPP Haryana,PPP Login
पीपीपी हरियाणा (PPP Haryana) : FAQs
Q1. PPP Haryana की शुरुआत किसने की?
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने PPP Haryana की शुरुआत की।
Q2. हरियाणा परिवार पहचान पत्र से अब तक कितने लोगों को लाभ मिला है?
PPP Haryana से अब तक 54 लाख परिवारों को लाभ मिला है।
Q3. हरियाणा परिवार पहचान पत्र में कितने अंक होते हैं?
Parivar Pehchan Patra Haryana में कुल 14 अंक होते हैं।
Q4. PPP Login कैसे करे?
PPP Login करने के लिए पहले आपको PPP Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप यहां से Office Login, Mobile Login, Camp Login कर सकते हैं
Q5. परिवार पहचान पत्र Download कैसे करे?
परिवार पहचान पत्र Download करने के लिए PPP Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “अपडेट फैमली कार्ड” वाले सेक्शन में जाना है और अपनी 14 अंकों की फैमिली आईडी को डाल देना है।
Q6. PPP Haryana बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं?
PPP Haryana बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ हैं।
PPP Haryana, PPP Haryana Login, PPP Login, पीपीपी हरियाणा, PPP Haryana Login, PPP Login, पीपीपी हरियाणा, PPP Haryana Login, PPP Login, PPP Haryana, PPP Haryana Login, PPP Login,पीपीपी हरियाणा, PPP Haryana Login, PPP Login, PPP Haryana Login, पीपीपी हरियाणा, PPP Login, PPP Haryana Login,PPP Login,ppp haryana, ppp login,ppp haryana,ppp login,ppp haryana,ppp login,ppp haryana,ppp login,ppp haryana,ppp login,ppp haryana,ppp login,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा,PPP Haryana Login,पीपीपी हरियाणा