Last updated on September 16th, 2023 at 06:30 pm
PM SHRI Yojana | पीएम श्री योजना | PM Shri Schools Scheme | PM Shri School | PM Shri Portal | पीएम श्री योजना क्या है?
इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी बच्चों को स्मार्ट क्लास से जोड़ने के लिए PM SHRI Yojana 2023 को शुरू करने की घोषणा की है, PM Shri Scheme के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री देश के स्कूलों को एक नया स्वरूप देना चाहते हैं और देश के सभी पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना चाहते हैं।

5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि “आज टीचर्स डे के अवसर में एक नई योजना की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, पीएम श्री योजना के तहत देश के 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
पीएम श्री योजना क्या है?, PM Shri Schools Scheme का उद्देश, PM SHRI Yojana के क्या लाभ है, PM SHRI Yojana के तहत स्कूलों का चुनाव जैसी सभी जानकारियों को यहां हम आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं।
PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School
पीएम श्री योजना
अगर आप PM Shri School In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो बता दे, कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा साल 2022 शिक्षक दिवस के अवसर पर PM SHRI Yojana का शुभारंभ किया गया है PM SHRI Yojana के माध्यम से देश के 14500 पुरानी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, सभी पुराने स्कूलों को मॉडल तरीके से रेनुवेट जाएगा, सभी पुराने स्कूलों में शिक्षा का आधुनिक तरीका अपनाया जाएगा स्मार्ट क्लासेस उपलब्ध कराई जाएंगी स्कूलों में परिवर्तन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी पुराने स्कूलों में शिक्षा के अलावा खेल और कल्चरल गतिविधियों में भी बेहद ख्याल रखा जाएगा।
पीएम श्री योजना को शुरू करने का एलान करते वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पिछले कुछ सालों में अच्छा बदलाव देखने को मिला है और मुझे यकीन है कि PM SHRI Yojana के संचालन से देश के बहुत से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक लाभ मिलेगा। कुछ सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि देश के हर ब्लॉक में एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना जरूर की जाएगी और इसके साथ ही इस पहल से देश के हर जिले में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को जोड़ा जाएगा। PM Shri Scheme में हर जिले के कई वरिष्ठ स्कूलों और माध्यमिक स्कूलों को जोड़ा जाएगा।
PM Shri School,पीएम श्री योजना login,PM Shri School,पीएम श्री योजना login,PM Shri School,पीएम श्री योजना login
PM Shri Schools Scheme 2023 Overview
योजना का नाम | PM SHRI Yojana 2023 | पीएम श्री योजना |
साल | 2023 |
PM SHRI Yojana आरंभ तिथि | 5 सितंबर 2022 |
अपग्रेड किए जाने वाले स्कूल की संख्या | 14,500 |
शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | पुराने स्कूलों को स्मार्ट क्लास और नया स्वरूप प्रदान कराना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmshrischools.education.gov.in/ |
साल 2026 तक 14,500 स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड
पीएम श्री योजना ( PM SHRI Yojana) के तहत की सरकार द्वारा ऐसा प्रावधान रखा गया है कि साल 2023 से लेकर साल 2026 तक पूरे भारत में लगभग 14500 पुराने स्कूलों को नई तकनीक के आधार पर अपग्रेड किया जाएगा। इन सभी स्कूलों को आज के नई कांसेप्ट के आधार पर मॉडर्न बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत सभी स्कूलों को मॉडल क्लासेस, डिजिटल बोर्ड और सभी स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ बच्चों को अन्य सुविधाएं जैसे कि आर्ट रूम, स्पोर्ट्स , योगा आदि की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। PM SHRI Yojana से जुड़ी इन सभी सुविधाओं को जानकारी विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल – PM Shri Portal पर प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसा करने का सरकार का केवल एक मात्र उद्देश्य है कि भारत के इन स्कूलों के साथ-साथ बच्चों का भविष्य भी उज्जवल हो सके। इन स्कूल में पढ़ रहे हर एक बच्चे को उच्च शिक्षा और क्वालिटी शिक्षा प्राप्त हो सके। इन सभी स्कूलों को एक PM Shri School Portal पर जोड़ा जाएगा जिससे विद्यार्थी घर बैठे अपनी पढ़ाई से जुड़ी चीजों के बारे में पता कर पाए।
PM Shri School,पीएम श्री योजना login,PM Shri School,पीएम श्री योजना login,PM Shri School,पीएम श्री योजना login
PM SHRI Yojana 2023 का उद्देश्य
प्रधानमंत्री का पीएम श्री योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना है, जिससे कि सभी पुराने स्कूलों को स्मार्ट क्लास और नया स्वरूप प्रदान किया जा सके। PM SHRI Yojana (पीएम श्री योजना) के तहत अपग्रेड किए हुए सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा, PM SHRI Yojana के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल एक अनुकरणीय स्कूलों की तरह ही काम करेंगे। इन सभी स्कूलों को “PM Shri Portal” पर जोड़ा जाएगा .
PM Shri Scheme के तहत सभी पुराने स्कूलों को पहले से ज्यादा आकर्षित, सुंदर और मजबूत बनाया जाएगा। पीएम श्री योजना के माध्यम से सभी पुराने स्कूलों को अपग्रेड करने से सामान्य वर्ग के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, उनका भविष्य भी उज्जवल होगा वह बच्चे भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे और भविष्य में भारत देश का विकास करने में अपना सहयोग दे सकेंगे।
PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School
PM Shri Yojana लॉगिन प्रक्रिया क्या है
- अगर आप पीएम श्री योजना स्कूल पोर्टल लॉगइन करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी पोर्टल https://pmshrischools.education.gov.in/ पर चले जाना है।

- उसके बाद आपको होम पेज पर ही राइट साइड में लॉगिन के दो विकल्प नजर आएंगे.
- पहला – Login For National, State and District User और दूसरा- Login for School User.
- आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाता है, जिसमें आपसे मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।

- आपको ध्यान देना होगा कि आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जिस मोबाइल नंबर से आपने पीएम श्री योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया था।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा अब आपको इस ओटीपी को यहां पर डाल देना है।
- और आगे प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है और इस तरह से आप PM Shri Portal पर लॉगिन हो जाते हैं।
PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School
PM SHRI Yojana के स्कूल केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय से कैसे अलग हैं
भारत के सभी केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय को भारत की केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं। इन सभी स्कूलों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई कुछ योजनाओं के तहत फंडिंग मिलती है। भारत के केंद्र शासित प्रदेश और राज्य में तैनात केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जाता है। वही भारत के जवाहर नवोदय विद्यालय को रूलर एरिया के इंटेलिजेंट बच्चों के लिए खोला गया है, वहीं दूसरी तरफ जवाहर नवोदय विश्वविद्यालय को ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए स्थापित किया गया है।
पीएम श्री योजना ( PM SHRI Yojana) के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को केंद्र शासित प्रदेश राज्य या फिर केंद्र के द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले स्कूलों को केंद्रीय विश्वविद्यालय या फिर जवाहर नवोदय विश्वविद्यालय के द्वारा भी चलाया जा सकता है।
PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School
PM SHRI Yojana के तहत स्कूलों का चुनाव कैसे होगा
PM SHRI Yojana के तहत स्कूलों का चुनाव तीन चरणों में किया जाएगा।
- पीएम श्री योजना के अंतर्गत आने वाले स्कूल का चुनाव में पहले चरण में राज्य और केंद्र के बीच एक एग्रीमेंट साइन किया जाएगा।
- इसके बाद स्कूल को PM Shri Portal पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
- PM Shri Portal पर ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद तीसरे चरण में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के द्वारा एक एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा.
- उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए सभी मापदंडों को देखा जाएगा।
20 से 25 साल तक मुफ्त में बिजली : PM Solar Rooftop Yojana
ग्रामीण इलाकों में पक्की सड़को का वादा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऑनलाइन आवेदन
PM SHRI Yojana 2023 के लाभ

- PM Shri Schools Scheme के तहत सभी अपग्रेड किए गए स्कूलों में स्मार्ट क्लास, नवीनतम तकनीक और अध्ययन के तरीकों में बदलाव देखने को मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पहलुओं को आधार बनाया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले स्कूल में छात्र प्राइमरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
- पीएम श्री योजना के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में अत्याधुनिक लाभ स्थापित किए जाएंगे जिससे कि बच्चे प्रैक्टिकल करके चीजें सीख सके।
- इस स्कूल के स्थापित होने से आसपास के स्कूल के लिए भी यह एक मार्गदर्शन के रूप में दिखाई देगा।
- पीएम श्री योजना के अंतर्गत शिक्षा के साथ ही खेल और कल्चरल एक्टिविटीज में भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अवसर दिए जाएंगे।
- पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूलों को आधुनिक तरीके से अपडेट किया जाएगा ताकि बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी की जा सके।
- इस योजना के तहत बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छा माहौल प्राप्त होगा।
- PM SHRI Yojana से जुड़ने के बाद बच्चे आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।
- इस पीएम श्री योजना से बच्चों के भविष्य उज्जवल होंगे और आगे चलकर देश का विकास के लिए भी सहयोग कर सकेंगे।
- PM Shri School Portal पर सभी विद्यार्थियों को क्वालिटी शिक्षा के साथ साथ अन्य सुविधा भी दी जायेगी।
PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School
PM SHRI Yojana 2023 के लिए 27,360 करोड़ स्वीकृत
देश के सभी पुराने स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 27360 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5 वर्षों में 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 27360 करोड रुपए खर्च करने की मंजूरी दी है।
इस पैसे का खर्च भारत की केंद्र सरकार उठाएगी। सभी पुराने स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्कूल समितियां यह तय करेंगे कि फंडिंग का 40% पैसा कैसे खर्च किया जाए या किस तरह से उपयोग में लाया जाए। इस पीएम श्री योजना के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल पर्यावरण के अनुकूल हरित ही होंगे।
पीएम श्री योजना (PM SHRI Yojana) FAQs
Q1:- पीएम श्री योजना की शुरुआत कब की गई?
पीएम श्री योजना की शुरुआत 5 सितंबर 2022 को की गई।
Q2:- PM SHRI Yojana को किस अवसर पर शुरू किया गया?
इस पीएम श्री योजना को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुरू किया गया।
Q3:- पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों का चुनाव कितने चरणों में होगा?
पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों का चुनाव तीन चरणों में किया जाएगा।
Q4:- पीएम श्री योजना के लिए सरकार ने कितनी धनराशि स्वीकृत की है?
PM Shri Yojana के लिए केंद्र सरकार ने 27,360 करोड़ धनराशि स्वीकृत की है।
Q5:- PM Shri Yojana का फुल फॉर्म क्या है?
PM Shri Yojana का फुल फॉर्म PM Schools for Rising India scheme है
Q6:- पीएम श्री योजना क्या है?
अगर आप जानना चाहते है कि “पीएम श्री योजना क्या है?” तो आपको बता दे कि पीएम श्री योजना , केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके तरह देश के सभी पुराने स्कूलों को नई तकनीक के आधार पर अपग्रेड किया जाएगा। उन्हे नए मॉडल के रूप में रिन्यू किया जायेगा।
Q7:- PM Shri School Portal क्या है?
PM Shri School Portal , केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया पोर्टल है। जहां अगले 5 साल में 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने के उद्देश्य से जोड़ा जाएगा। PM Shri Portal के तहत 20 लाख से अधिक स्टूडेंट पीएम श्री योजना का लाभ उठा पाएंगे।
Q8:- PM SHRI Yojana के तहत स्कूल का चुनाव कैसे होगा?
PM SHRI Yojana के तहत चुनाव के लिए तीन चरणों को पूरा करना होगा। पहले केंद्र सरकार द्वारा एग्रीमेंट द्वारा PM Shri Portal पर ऑनलाइन रजिस्टर , और तीसरा PM Shri Portal पर रजिस्टर के बाद नवोदय विद्यालय में एक्जाम को कंडक्ट कराया जाएगा।
pm shri yojana, PM Shri School, pm shri school portal, pm shri yojana, pm shri school portal, pm shri school portal,PM Shri School, pm shri school portal, pm shri school portal,PM Shri School,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना,PM Shri School,पीएम श्री योजना