पीएम पीवीटीजी विकास मिशन: आदिवासियों को 24 हजार करोड़ रुपये का सहारा देंगे प्रधानमंत्री मोदी

कुछ सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के पावन मौके पर पीएम पीवीटीजी विकास मिशन (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) का श्री गणेश करेंगे। ऐसी भी खबरे सामने आई है की देश की आजादी के बाद यह पहला ऐसा मिशन होगा जो PVTG यानि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को उनके विकास में मदद करेगा।

इसके लिए इस मिशन यानि पीएम पीवीटीजी विकास मिशन को 24 हजार करोड़ रुपये की राशि निश्चित की जाएगी। आपको बता दे की 9 मंत्रालयों के 11 हस्तक्षेपों के अभिसरण के माध्यम से इस पीएम पीवीटीजी विकास मिशन को लागू किया जायेगा। आपको जानकारी के लिए बताते चले की केंद्रीय बजट 2023-24 में, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए पीएम पीवीटीजी विकास मिशन का ज़िक्र किया गया था।

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन
पीएम पीवीटीजी विकास मिशन

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन में यह सभी मानदंड होंगे शामिल

दूरस्थ और दुर्गम बस्तियों में रहने वाले आदिवासियों को ध्यान में रखते हुए इस mission की रूपरेखा तैयार की गई है। योजना के तहत जितने भी PVTG  परिवार है उनको और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टीविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन
पीएम पीवीटीजी विकास मिशन

कई बुनियादी सुविधाओं के लिए बनाया गया यह पीएम पीवीटीजी विकास मिशन

18 राज्यों के 220 जिलों में फैले 22,544 गावों में लगभग 18 लाख की आबादी रहती हैं। दुर्गम इलाकों में रहने के वजह से ही आजादी के 76 सालों बाद भी उन तक बेसिक सुविधाएं भी पहुँचाना मुश्किल रहा। पर अब इस PVTG  योजना को खासतौर पर बिखरी हुई, दूरस्थ और दुर्गम बस्तियों में रहने वाले आदिवासियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया और इस योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टीविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की सुविधा दी जाएगी।

आपको यह भी बता दे की दूर दराज की जो बस्तिया है  उन को कवर करने के लिए कुछ योजनाओं के मानदंड में ढील दी जाने की भी सम्भावना है। इसके अलावा आपको बता दे की अलग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, सौ प्रतिशत टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदन योजना, पीएम पोषण और पीएम जन धन योजना के लिए सौ फीसद कवरेज सुनिश्चित किया जाना है।

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन

आदिवासी समूहों के विकास पर सरकार दे रही खास ध्यान

मोदी सरकार अब जनजातीय वर्ग के सम्पूर्ण विकास और उनकी एक अलग  पहचान बनाने पर जोर दे रही है। इसलिए सरकार ने आदिवासी समूहों के खास विकास और उन्हें उनके वन उत्पादों का उचित मूल्य दिलवाने के लिए कई काम किये हैं। आपको बता दे की जो वर्ष 2001 में  झारखंड में जन्मे आदिवासी योद्धा थे उनको मोदी सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की और तब से हर वर्ष जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाने लगा। पीएम पीवीटीजी योजना से जुडी पूरी जानकारी जानने के लिए क्लिक करें।

ये भी पढ़े –

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन से जुडी पूरी जानकारी- ₹24,000 करोड़ का निवेश !

DBT Status Check With Mobile Number : अब आसानी से चेक करे DBT लिंक स्टेटस

Bhai Dooj 2023 ; किस दिन मनाया जाएगा Bhai Dooj का त्यौहार? यहां जाने भाई दूज दिन और सही मुहूर्त

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन,प्रधानमंत्री,पीएम पीवीटीजी विकास मिशन,प्रधानमंत्री,पीएम पीवीटीजी विकास मिशन,प्रधानमंत्री,पीएम पीवीटीजी विकास मिशन,प्रधानमंत्री,पीएम पीवीटीजी विकास मिशन,प्रधानमंत्री,पीएम पीवीटीजी विकास मिशन,प्रधानमंत्री

Sharing Is Caring:

close button
  Join