Patrata Parchi | Patrata Parchi Download | पात्रता पर्ची देखना है | Rashan Parchi
विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन आवेदन, प्रमाण पत्र डाउनलोड और राशन संबंधित आवेदन करने हेतु या अन्य प्रकार की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। मध्य प्रदेश के ऐसे कई गरीब परिवार है जिनकी आय 10000 रूपए से कम है इन परिवार को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पता है।
मध्य प्रदेश के इन सभी निवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत Patrata Parchi की सुविधा को जारी किया गया है। यह एक तरह का राशन कार्ड ही होता है। जिसको Rashan Parchi के नाम से भी जाना जाता है।
अब राज्य के सभी निवासी समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची Download कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद राज्य की विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं और अनाज वितरण से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपको पात्रता पर्ची देखना है या Patrata Parchi Download करना चाहते हैं,तो आपको यहां पर काफी आसान भाषा में सभी की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
rashan parchi,पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर,rashan parchi,पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर
Patrata Parchi क्या है
मध्यप्रदेश राज्य ऐसे कई गरीब परिवारों और निवासी हैं जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से कम है। उनके परिवार में मौजूद सभी सदस्यों का पालन पोषण नहीं हो पाता। उन्हें खाने से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ता है। सरकार ने इन परिवार की समस्या को देखते हुए राशन कार्ड को लांच किया गया है, जिसके अंतर्गत उन्हे Rashan Parchi दी जाएगी.
जिससे उन्हें राशन पाने में काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। साथ ही अन्य विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकेगे। अगर किसी परिवार का राशन कार्ड खो भी जाता है तो वह समग्र पोर्टल पर जाकर Patrata Parchi Download MP कर सकता है। आप घर बैठे अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रकिया आपको नीचे बताई गईं है।
rashan parchi,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची,rashan parchi,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
Patrata Parchi MP के लाभ
- समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची को अब आप घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
- समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची की मदद से आप राज्य की सभी अन्न वितरण संबंधी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
- अब आपको हर जगह अपने राशन कार्ड को लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है पात्रता पर्ची के अंतर्गत नंबर दिया जाता है जिसकी सहायता से आप आवेदन कर सकते हैं।
- MP Rashan Parchi प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे।
- ऑनलाइन Patrata Parchi MP डाउनलोड करने से लाभार्थी के समय तथा धन दोनों की बचत होती है.
अब सरकार युवाओं के सीखने के साथ साथ कमाने का भी मौका दे रही है जिसके लिए आपको सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदान करना होगा.
patrata parchi,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची,patrata parchi,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप पात्रता पर्ची को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक का संपूर्ण विवरण
- सदस्य आईडी
- परिवार समग्र आईडी
patrata parchi,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची,patrata parchi,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए पात्रता
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदन करने वाली की वार्षिक आय ₹10000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला नागरिक गरीबी रेखा या उससे नीचे आना चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट उसके मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
- उम्मीदवार का पहले से कोई राशन कार्ड नहीं बना होना चाहिए।
- आपके पास पहले से Samagra ID होनी चाहिए अगर आप को प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से कर सकते है
patrata parchi download,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची,patrata parchi download,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
Patrata Parchi Download कैसे करें?
अगर आप समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची को डाउनलोड करना चाहते हैं या आपको पात्रता पर्ची देखना है तो आप नीचे बताए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें
Patrata Parchi Download MP करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी भी ब्राउज़र में चले जाना है। वहां पर जाकर आपको राशन मित्र टाइप करना है या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर चले जा सकते हैं।
Step 2: पात्रता पर्ची डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद आपको होम पेज पर वर्तमान लाभार्थी परिवार संबंधी जानकारी के सेक्शन में आ जाना है यहां पर आपको पात्रता पर्ची डाउनलोड करें वर्तमान माह में जारी के लिंक पर क्लिक कर देना है।

Step 3: पात्रता पर्ची डाउनलोड फॉर्म को भरें
जब आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए एक फॉर्म ओपन होकर आता है यहां पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट, लोकल बॉडी, फैमिली आईडी, मेंबर आईडी और मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है इसके बाद आपको नीचे दिखा दे रहे कोड को भी डाल देना है।

Step 4: पात्रता की पर्ची संबंधी जानकारी बटन पर क्लिक करें
ऊपर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक डालने के बाद आपको पात्रता की पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 5: Patrata Parchi MP डाउनलोड करें
जब आप इस बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपकी स्क्रीन पर पात्रता पर्ची संबंधित सभी जानकारी दिखाई देने लग जाती है। यहां से समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी के साथ आपको बताते चले कि अगर आप मध्य प्रदेश की बेटी या महिला है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि सरकार मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के माध्यम से राज्य की बेटियों को शिक्षा के लिए ₹1,18,000 की धनराशि दे रही है।
patrata parchi download,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची,patrata parchi download,समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
राशन कार्ड पात्रता पर्ची में अपना नाम कैसे जोड़े
अगर हम मध्य प्रदेश राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो नीचे बताए आसान स्टेप को follow कर सकते है।
- पात्रता पर्ची में अपना नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर परिवार सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में आकर सदस्य पंजीकृत करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।

- इतना करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपके सामने कुछ भी दिशा निर्देश दिखाई जाते है जिसको आपको पढ़ लेना है।
- सभी दिशानिर्देशों को पढ़ने के बाद आपको अपनी समग्र परिवार आईडी डालनी है उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कोड को डाल देना है।

- यह सब जानकारी भरने के बाद आपको परिवार वितरण प्राप्त करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके अपने परिवार से जुड़ी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका नाम, आयु, पता आदि।
- इसके बाद आपको सभी मेंबर्स की केवाईसी करने के लिए ऐड मेंबर वाई ईकेवाईसी के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपने आधार नंबर को डालना है ध्यान रहे आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
- इसके बाद आपको पुष्टि करें के बटन पर क्लिक कर देना है । पुष्टि करें के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होकर आता है, जिसने आपको सदस्य का नाम, उसकी आयु, लिंग, आधार कार्ड आदि जानकारी को भर देना है
- इतना करने के बाद आपको कैप्चा कोड को भरना है कर पंजीकृत परिवार में सदस्य जोड़ें के बटन पर क्लिक कर देना हैं
- और इस तरह आपका नाम Rashan Parchi से जुड़ जाता है।
ये भी पढ़िए
- Samagra Id by Name – नाम से समग्र आईडी निकालना जानिए
- जानिए SPR Login कैसे करें?
- Samagra Shiksha Portal – समग्र शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति योजनाएं
- समग्र पोर्टल eKYC करने की आसान प्रक्रिया
Patrata Parchi : FAQs
Q1. मध्यप्रदेश पात्रता पर्ची कितने दिनों में बनती है?
मध्यप्रदेश पात्रता पर्ची बनने में लगभग 15 दिनों का समय लग जाता हैं
Q2. अपना नाम Patrata Parchi में कैसे जोड़े?
पात्रता पर्ची में अपना नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अब सदस्य पंजीकृत करें के बटन पर क्लिक करें। फॉर्म में पूछा की सभी जानकारी को भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
Q3. मध्यप्रदेश पात्रता पर्ची क्या है?
MP Patrata Parchi मध्य प्रदेश राज्य के वो सभी गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके पास खाने की पूर्ति हेतु कोई साधन नहीं उनके लिए शुरू किया गया एक राशन कार्ड हैं.
Q4. समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें?
इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। होम पेज पर जाकर पात्रता पर्ची डाउनलोड करें के लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म में जानकारी भरें और पात्रता की पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करे के बटन पर क्लिक कर दे।
Q5. पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर क्या है?
पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर 0755- 2558391 है?
patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,patrata parchi download,पात्रता पर्ची देखना है,rashan parchi,पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर,rashan parchi,पात्रता पर्ची हेल्पलाइन नंबर