Parivarik Labh Yojana: मृतक के परिवार को 30000 रूपये की सहायता

Parivarik Labh Yojana | पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2023 | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना | NFBS Status | Samaj Kalyan Parivarik Labh

उत्तर प्रदेश राज्य में ऐसे कई सारे परिवार हैं जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते है या आर्थिक रूप से कमजोर है।  उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे परिवारों के लिए तरह तरह की सहायक योजनाओं को लॉन्च करती रहती है। इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा, Parivarik Labh Yojana योजना को शुरू किया गया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

इसके अंतर्गत अगर किसी मध्यमवर्गीय या आर्थिक स्थिति कमजोर वर्ग के परिवार में मुखिया सदस्य जो कि उस घर की आय का मुख्य स्रोत था उसकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा उस परिवार को ₹30000 की मृत्यु धनराशि आर्थिक सहायता दी जाएगी।

parivarik labh yojana
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

इस योजना को उत्तर प्रदेश संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के गरीब परिवार के लोगो को दिया जाएगा। लाभार्थी को मिलने वाली धनराशि बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाएगी।

Jhatpat Portal – झटपट कनेक्शन से जुड़ी सभी सुविधाएं

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं व्यक्ति को मिलेगा जिनका नाम पारिवारिक लाभ लिस्ट में होगा और वो इस योजना के लिए पात्र लाभार्थी होंगे। पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता Samaj Kalyan Parivarik Labh से जुडी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताई गई हैं.

Parivarik Labh Status,parivarik labh yojana,Parivarik Labh Status,parivarik labh yojana

Table of Contents

Rashtriya Parivarik Labh Yojana

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, उत्तर प्रदेश में रह रहे सभी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत अगर किसी गरीब परिवार के मुख्य सदस्य जो कि उस घर की आय का सहारा था उसकी अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसे ₹30000 की सहायता धनराशि प्रदान की जाती है। पहले इस योजना के अंतर्गत 20000 रुपए की धनराशि दी जाती थी जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बढ़ाकर ₹30000 कर दी गई है।

इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के गरीब परिवारों को दिया जाएगा। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि आवेदक के बैंक अकाउंट में सीधा भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत उस परिवार को पालन पोषण करने के लिए अन्य प्रकार की सुविधाओं की भी प्रदान किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

nfbs status,parivarik labh yojana,nfbs status,parivarik labh yojana

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Overview

योजना का नामParivarik Labh Yojana
साल2023
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी पात्र नागरिक
विभागउत्तर प्रदेश संचालन समाज कल्याण विभाग
शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
योजना का उद्देश्यमुखिया मृतक के परिवार को ₹30000 की आर्थिक सहायता देना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
Helpline Number18004190001
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://nfbs.upsdc.gov.in/
Parivarik Labh Yojana Overview

राष्ट्रीय पारिवारिक योजना को शुरू करने का उद्देश्य

Parivarik Labh Yojana को शुरू करने का उद्देश्य यह था कि अगर किसी गरीब परिवार के मुखिया सदस्य जोकि उस परिवार की आय का मुख्य स्रोत था अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसे अपनी तरफ से ₹30000 की आर्थिक सहायता दे पाए, जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पाए।

उसे अपने परिवार की जीवन यापन या भरण पोषण के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। और इसी समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को शुरू किया गया। इसके अलावा पारिवारिक योजना से जुड़ी भविष्य में आ रही योजना का लाभ भी उस परिवार को दिया जाता है।

यूपी ई सेवा पोर्टल (Diupmsme) : ऑनलाइन आवेदन

nfbs status,parivarik labh yojana check status,nfbs status,parivarik labh yojana check status

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत मुखिया के परिवार को ₹30000 की आर्थिक धनराशि दी जाएगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि आवेदक के बैंक खाते में सीधा भेजी जाएगी।
  • गरीबी रेखा तथा उसके नीचे आने वाले गरीब परिवार को ही ₹30000 का मुआवजा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत धनराशि का वितरण आवेदक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि आवेदन करने से लेकर 45 दिन के भीतर भीतर उसके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की मदद से गरीब परिवार अपने जीवन यापन को आसान बना पाएगा।
  • Rashtriya Parivarik Labh Yojana का लाभ शहरी तथा ग्रामीण दोनों इलाकों के गरीब परिवार के सदस्य उठा सकते हैं।
  •  इस योजना के अंतर्गत पहले ₹20000 की धनराशि दी जाती है जिसको बढ़ाकर अब ₹30000 कर दिया गया है।

nfbs status,parivarik labh yojana check status,nfbs status,parivarik labh yojana check status

पारिवारिक योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  मुखिया का मृतक प्रमाण पत्र
  •  मृतक का आधार कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक से जुड़ी सभी जानकारी 
  • मुखिया का आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड

यूपी भूलेख 2023 – भूमि की सभी जानकारी एक पोर्टल पर

Parivarik Labh Status,parivarik labh yojana check status,Parivarik Labh Status,parivarik labh yojana check status

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है योजना का लाभ लेने हेतु आपको इन सभी पात्रता को पूरा करना जरूरी है

  •  मृतक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले शहरी उम्मीदवार की वार्षिक आय 56000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और ग्रामीण उम्मीदवार की वार्षिक आय ₹46000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला परिवार गरीबी रेखा या उससे नीचे आने चाहिए।
  • Rashtriya Parivarik Labh Yojana का लाभ केवल उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो कि मृत्यु के 1 साल के भीतर योजना के तहत आवेदन करेगा।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी ना हो।

Parivarik Labh Status,parivarik labh yojana check status,Parivarik Labh Status,parivarik labh yojana check status

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन

अगर आपके भी परिवार में कोई ऐसा सदस्य हैं जोकि परिवार का मुखिया था और उसकी आकस्मिक देहांत हो जाता है। तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके 30000 की धनराशि को प्राप्त कर सकते हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आवेदन करना चाहता है तो वो नीचे बताई गई  प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • Rashtriya Parivarik Labh Yojana Registration सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfbs upsdc gov inपर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ही नया पंजीकरण /नया आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।
parivarik labh yojana
Rashtriya Parivarik Labh Yojana
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होकर आता है।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, पिता का नाम, तहसील , जनपद, मृतक का विवरण आदि सभी जानकारी को भर देना है।
  • जब आप सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देते हैं तो आपको सबमिट करने पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के कुछ ही समय के भीतर आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाती है।

UP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – 100 दिन का गारंटी रोजगार

पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना Form PDF- Offline Apply

अगर आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया को नहीं बताई गई है।

  • हालांकि आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लें फिर भी कुछ उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो कि ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कार्यालय पहुंच जाना है।
  • इसके बाद आपको अधिकारी से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना Form PDF को ले लेना है और उसको भरकर अपने कार्यालय में जमा कर देना है।
  • इसके अलावा यहां अपने घर बैठे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे एक फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। जिस पर क्लिक करके आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना Form PDF में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी को भरकर अपने नजदीकी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
  •  इस तरह से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना Form PDF ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट

Parivarik Labh Yojana Login लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • अगर आप Parivarik Labh Yojana Login करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट nfbs upsdc gov in पर जाना है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको District social welfare officer/SDM Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने है एक पेज ओपन होता है, जिसमें आपको अधिकारी और जिले का चुनाव करके अपना पासवर्ड डाल देना है और उसके बाद आपको कैप्चा कोड को भी डाल देना है।
Parivarik Labh Yojana Login
Parivarik Labh Yojana Login
  • इतना करने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और इस तरह से आप पोर्टल पर  सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाते हैं।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023 – ऐसे देखे अपना नाम लिस्ट मे।

ऐसे देखें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति (Parivarik Labh Yojana Check Status) :

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया था और अब आप इस योजना के आवेदन पत्र की स्थिति देखना या NFBS Status की जांच करना को जानना चाहते हैं तो इसकी प्रकिया आपको नीचे बताई गई है।

  • Parivarik Labh Status के लिए सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfbs upsdc gov in पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आवेदन पत्र की स्थिति के बटन पर क्लिक कर देना है।
  •  इस पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आते है। यहां पर आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करना है
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर / रजिस्टर नंबर डाल देना है, यह रजिस्टर नंबर आपको आवेदन करते समय दिया गया होगा।
  • इतना करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना हैं
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र की स्थिति दिखाई देने लग जाएगी।
  • और इस तरह से आपके Parivarik Labh Yojana Check Status की प्रक्रिया भी पूरी हो जाती है

पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट कैसे देखें

अगर आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं।

  • अगर आपने भी आवेदन किया था तो तकरीबन दो से तीन हफ्तों के अंदर आपका नाम भी इस लाभार्थी लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा. इसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NFBS के ऑफिशियल पोर्टल nfbs upsdc gov in पर चले जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर जनपदवार लाभार्थियों का विवरण के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी जिले , तहसील, ब्लाक और पंचायत, गांव का चुनाव करना है।
  • इतना करने के बाद  उस जिले और ग्राम से जुड़े पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाती है।
  • और अब आप यहां से अपने नाम की भी जांच कर सकते हैं।

UP Free Laptop Yojana 2023 – छात्रों को Smart Phone एवं टेबलेट दिए जायेंगे।

पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट

राष्ट्रीय पारिवारिक पोर्टल शासनदेश कैसे डाउनलोड करें

  •  राष्ट्रीय पारिवारिक शासनदेश डाउनलोड करने के लिए Samaj Kalyan Parivarik Labh की आधिकारिक वेबसाइट nfbs upsdc gov in पर जाएं।
  •  इसके बाद हम शासनदेश के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पीडीएफ ओपन होकर आएगी जिसमें आप शासनदेश से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को एकत्रित कर सकते हैं।
  • और इस यथा से राष्ट्रीय पारिवारिक बॉर्डर पर का शासनदेश डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी पूरी होती है।

parivarik labh yojana,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,parivarik labh yojana

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना संपर्क सूत्र

अगर आपको राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आवेदन करते समय या लाभार्थी की सूची की जांच करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे बताए गए टोल फ्री नंबर की मदद से अपनी समस्या का सुझाव ले सकते है। 

अधिक जानकारी के लिए आप NFBS की आधिकारिक वेबसाइट nfbs upsdc gov in पर जाकर संपर्क सूत्र के बटन पर क्लिक कर सकते है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर संपर्क करने से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी।

  • director.swd@dirsamajkalya.]in
  • 18004190001
Credit : Digital Help Hindi

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (Parivarik Labh Yojana) : FAQs

Q1. पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट कैसे देखे?

अगर आप पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2023 की जांच करना चाहते है तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए होम पेज पर जाकर जनपदवार लाभार्थियों का विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें अपने जिले गांव, तहसील, पंचायत आदि का चुनाव करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Q2. Parivarik Labh Status देखने की प्रक्रिया?

Parivarik Labh Status चैक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट nfbs upsdc gov in पर जाए। होम पेज पर आवेदन पत्र की स्थिति के बटन पर क्लिक करे। और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करें।

Q3. Parivarik Labh Yojana के तहत कितना पैसा मिलता है?

Parivarik Labh Yojana के तहत मृतक के परिवार को 30 हजार रूपए की आर्थिक धनराशि दी जाती है।

Q4. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://nfbs.upsdc.gov.in/ है

Q5. Parivarik Labh Yojana की राज्य में लागू हैं?

Parivarik Labh Yojana केवल उत्तर प्रदेश राज्य ने लागू है।

Q6. Parivarik Labh Yojana Helpline Number कौन सा है?

Parivarik Labh Yojana Helpline Number 18004190001 है।

parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,parivarik labh yojana,nfbs,rashtriya parivarik labh yojana,nfbs upsdc gov in,rashtriya parivarik labh yojana,nfbs upsdc gov in,rashtriya parivarik labh yojana,nfbs upsdc gov in,rashtriya parivarik labh yojana,nfbs upsdc gov in

>parivarik labh,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,parivarik labh,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,parivarik labh,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट,parivarik labh,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जिलेवार लिस्ट

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join