Palanhar Status | Palanhar Payment Status | Palanhar Yojana | पालनहार स्टेटस | पालनहार योजना | Palanhar Portal
हमारे देश में कई ऐसे अनाथ बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई लिखाई खाने पीने का खर्चा उठाने के लिए कोई भी नहीं है ऐसी स्थिति में राजस्थान की सरकार ने अपने राज्य के अनाथ बच्चों के लिए पालनहार योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों के लिए पालन पोषण और शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था संस्थागत ना करके बल्कि उनके परिवार या रिश्तेदार के इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाया जाएगा और उस बच्चे को परिवारिक माहौल के अंतर्गत भोजन शिक्षा और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा सरकार ने भोजन की समस्या को देखते हुए इंदिरा गांधी रसोई योजना को भी जारी किया जिसके अंतर्गत मात्र ₹16 में दो वक्त का खाना दिया जा रहा है
Palanhar Yojana का उद्देश्य, लाभ, मापदंड और पात्रता जरूरी दस्तावेज, Palanhar Payment Status, पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें, Palanhar Status कैसे देखें जैसी सभी संबंधित जानकारी आपको यहां बताई गई है।
Palanhar status,Palanhar payment status,Palanhar status,Palanhar payment status
Palanhar Yojana In Hindi
क्या आप जानते है , Palanhar Yojna Kya hai तो आईये हम आपको बताते हैं। राजस्थान राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा Palanhar Yojana Rajasthan को संचालित किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी अनाथ बच्चों को 5 वर्ष तक प्रतिमाह ₹750 प्रदान किए जाएंगे और जब बच्चा स्कूल में दाखिला लेगा तो उसे 18 वर्ष पूर्ण होने तक 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
सभी विकलांग लोगों को दी जाएगी मुफ्त में स्कूटी और आर्थिक सहायता भी इस तरह विकलांग स्कूटी योजना के माध्यम से अपना नाम लिस्ट में दर्ज कराएं .
इसके साथ ही इस के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा के वार्षिक निविकरण के दौरान भी छूट दी जाएगी। बच्चों को अच्छी शिक्षा भोजन और आदि सुविधाएं उपलब्ध प्रदान की जाएगी .

Palanhar Status,palanhar payment status,Palanhar Status,palanhar payment status
Rajasthan Palanhar Yojana Overview
योजना का नाम | राजस्थान पालनहार योजना (Palanhar Yojna) |
योजना का ऐलान | 8 फरवरी वर्ष 2005 |
साल | 2023 |
वितरण धनराशी | प्रतिमाह ₹700/1500 की धनराशि |
लाभार्थी | राजस्थान की सभी अनाथ बच्चे |
शुरू की गयी | राजस्थान सरकार के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | अनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भोजन और आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ |
Palanhar Yojana का उद्देश्य
राजस्थान सरकार का पालनहार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भोजन और आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिसके जरिए वे अपना भविष्य उज्जवल कर सकें और साथ ही बड़े होकर आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना के माध्यम से गरीब और अनाथ बच्चों को किसी के ऊपर निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही सड़कों पर भीख मांगने की जरूरत पड़ेगी।

Palanhar Yojana Latest Updates– July
राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 3 जुलाई 2023 को एक राज्यस्तरीय मीटिंग के दौरान पालनहार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं तथा मिलने वाली आर्थिक सहायता लेकर बदलाव किए गए है। जिसमें उन्होंने कहा है, कि अब पालनहार योजना के अंतर्गत बच्चो को दी जाने वाली धनराशि कुछ नए बदलाव के साथ सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
इस वर्ष राज्य के 596000 से अधिक लाभार्थियों को योजना की धनराशि का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ₹873256750 की धनराशि वितरण करने का बजट रखा गया है। यह प्रक्रिया 3 जुलाई 2023 से लागू हो चुकी है।
देश के सभी गरीब लोगों को दिए जाएंगे 1 किलो दाल, 1 किलो चावल और 5 किलो गेहूं पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से मिलेगा लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया
इसके अलावा सरकार ने इस योजना को चलाने के लिए साल 2023- 24 के बजट के लिए भी मंजूरी दे दी है जिसमें इस योजना के अंतर्गत 650000 अधिक बच्चों को लाभ दिया जाएगा। पहले पालनहार योजना के अन्तर्गत 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को ₹500 की धनराशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर ₹750 कर दिया गया है।
साथ ही 6 से 18 वर्ष के बच्चों को पहले 1000 रुपए की धनराशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है। इस अपडेट के साथ दी जाने वाली धनराशि 1 जुलाई 2023 से लागू कर दी गई है। अनाथ बच्चों के साथ साथ सरकार ने विकलांग लोगों को भी आर्थिक सहायता देने का जिम्मा उठाया है जिसके लिए उन्होंने विकलांग स्कूटी योजना को लांच किया है
Palanhar Yojna के लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान सरकार ने Palanhar Yojana को राज्य के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की है।
- Palanhar Yojna के माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह ₹750 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- इसके बाद जब बच्चा स्कूल में दाखिला लेगा तो उसे 18 वर्ष तक ₹1500 प्रति माह की धनराशि दी जाएगी।
- राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत बच्चों को अपनी जरूरत की चीजें जैसे कि कपड़े स्वेटर जूते किताबें आदि खरीदने के लिए अलग से ₹2000 सालाना प्रदान किए जाएंगे।
- Palanhar Yojana Rajasthan 2023 के संचालन से राज्य के अनाथ बच्चों को किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- Palanhar Yojana Rajasthan 2023 का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा किया जाएगा।
- Palanhar Scheme के तहत आवेदन कराने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदन कराने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं जिससे आपका समय बचेगा।
- Palanhar Yojna के माध्यम से राज्य के सभी अनाथ बच्चे सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।
- Palanhar Yojana Rajasthan के अंतर्गत अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनवाड़ी केंद्र और 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य होगा।
Palanhar status,palanhar payment status,Palanhar status,palanhar payment status
Palanhar Yojana के मापदंड और पात्रता
- पालनहार योजना का लाभ राजस्थान राज्य के अनाथ बच्चों को प्रदान किया जाएगा।
- Palanhar Yojana Rajasthan के अंतर्गत पालनहार परिवार की आय 120000 से कम होनी चाहिए।
Palanhar status,Palanhar payment status,Palanhar status,Palanhar payment status
Palanhar Yojana Rajasthan के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों की सूची
- अनाथ बच्चे
- विधवा माता के बच्चे
- एड्स से ग्रसित माता पिता के संतान
- विकलांग माता-पिता के बच्चे
- तलाकशुदा महिला के संतान
- किसी कारण यदि बच्चे के माता-पिता को आजीवन कारावास होता है तो उनकी संतान
- नाता गई महिला के संतान
राज्य के सभी युवाओं को मिलेगी प्राइवेट और सरकारी पदों पर भर्ती बिना परीक्षा दिए जानिए कैसे विद्या संबल योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सुनिश्चित करें अपनी भर्ती
Palanhar Yojana,Palanhar status,Palanhar Yojana,Palanhar status,Palanhar Yojana
पालनहार योजना (Palanhar Yojna) के लिए आवश्यक दस्तावेज
Palanhar Yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है, अगर आप योजना के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको इन दस्तवेजो को साथ लेकर जाना होगा.
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रासन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का आंगनवाड़ी पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- अनाथ बच्चे का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- माता पिता के मृत्यु का प्रमाण पत्र
- पुनर्विवाह का प्रमाण पत्र
- सक्षम बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
- नाता गए का प्रमाण पत्र
Palanhar Status,palanhar payment status,Palanhar Status,palanhar payment status
Palanhar Yojana की आवेदन प्रक्रिया
- Rajasthan Palanhar Yojana Registration, palanhar renewal form pdf, palanhar form PDF के लिए सबसे पहले सोशल जस्टिस एंड वूमेन एंपावरमेंट की आधिकारिक वेबसाइट ( sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html ) पर जाएं।

- अब होम पेज पर Palanhar Yojna का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- Palanhar Form PDF 2023 डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गई जरूरी जानकारी जैसे कि नाम जन्म तिथि पता आदि दर्ज करें।

- इसके बाद Palanhar Form PDF में मांगे हुए सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करें।
- इतना करने के बाद यदि शहर के हैं तो शहरी क्षेत्र के जिला अधिकारी के पास ले जाकर फॉर्म जमा करें और यदि ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी के पास ले जाकर फॉर्म जमा करें।
- इतना करने पर आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Palanhar,Palanhar Yojana,Palanhar,Palanhar Yojana,Palanhar,Palanhar Yojana
Palanhar Yojna Rajasthan पोर्टल पर बेनिफिशियरी लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- Palanhar Scheme Rajasthan beneficiary list के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ( jansoochna.rajasthan.gov.in ) पर आएं।
- अब होम पेज पर स्कीम्स ( jansoochna.rajasthan.gov.in/Scheme ) के विकल्प पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद पालनहार योजना एवं बेनेफिशरी जानकारी बेनिफिशियर लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इतना करने पर नया पेज खोलकर आएगा जहां आपको क्षेत्र जिला और भुगतान वर्ष की जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने पर बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से मिलेगी देश के सभी नागरिकों को ₹309 की रोजाना दिहाड़ी अभी करें ऑनलाइन आवेदन
Palanhar Payment Status कैसे देखें?
- Palanhar yojana payment status के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ( sje.rajasthan.gov.in ) पर जाएं
- और फिर होम पेज पर ऑनलाइन या फिर ईसर्विसेस विकल्प के अंतर्गत पालनहार भुगतान स्टेटस ( sje.rajasthan.gov.in/Palanhaar_Status.aspx ) के विकल्प पर क्लिक करें।

- इस पेज पर पूछी गई जानकारी जाइए एप्लिकेशन आईडी, भामाशाह नंबर, एकेडमिक ईयर और कैकैप्चा भर देना है और get status के आप्शन पर क्लिक कर देना है
- और इस तरह से आप Palanhar Payment Status देख पाएंगे।
Palanhar,पालनहार,Palanhar,पालनहार,Palanhar,पालनहार,Palanhar,पालनहार,Palanhar,पालनहार
Rajasthan Palanhar Yojana के अंतर्गत सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन कैसे देखें
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर स्कीम्स के विकल्प के अंतर्गत पालनहार योजना एंड बेनेफिशरी इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करें और वहां से सोशल ऑडिट इंफॉर्मेशन देखें।
Palanhar Status कैसे देखें ?
- Palanhar Status देखने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- और फिर होम पेज पर स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना है
- स्कीम के विकल्प अंतर्गत पालनहार योजना एंड बेनेफिशरी इंफॉर्मेशन के विकल्प स्कीम के विकल्प पर जाकर क्लिक करे.
- अब नो योर एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
- और अब आप Palanhar Status देख पायेंगे
यह भी पढ़ें
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – शहर के नागरिकों को 100 दिन का रोजगार
- जानिए पालनहार पोर्टल – जन सूचना पोर्टल की पूरी जानकारी!
Palanhar,Palanhar Yojana,Palanhar,Palanhar Yojana,Palanhar,Palanhar Yojana
पालनहार योजना (Rajasthan Palanhar Yojana) : FAQs
Q1. पालनहार योजना किसके लिए है?
राजस्थान सरकार की यह योजना राज्य के अनाथ बच्चों के लिए है।
Q2. Palanhar Yojna को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
Palanhar Yojna को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।
Q3. पालनहार योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है?
01412226604
Q4. राजस्थान पालनहार योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है?
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
Q5. पालनहार योजना कब शुरू हुई
इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य के द्वारा 8 फरवरी वर्ष 2005 को की गई थी।
Q6. Palanhar Form PDF कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप Palanhar Yojana Form PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं या ऊपर दिए गए लेख को भी पढ़ सकते हैं.
Q7. पालनहार योजना के लिए कोन से बच्चे आवदेन कर सकते हैं
पालनहार योजना के लिए केवल वही बच्चे आवदेन कर सकते हैं जिनके मां बाप या तो विकलांग है या उनकी मौत हो चुकी है
Q8. पालनहार योजना क्या है?
अधिकारिता विभाग के द्वारा Palanhar Yojana Rajasthan को संचालित किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी अनाथ बच्चों को 5 वर्ष तक प्रतिमाह ₹750 प्रदान किए जाएंगे
Q9. पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें?
अगर आप जानना चाहते है की “पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें” तो इसके लिए आपको केवल इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पैसे देखे के ऑप्शन पर क्लिक कर देख सकते है।
Q10. Palanhar Payment Status कैसे देखे?
आप दो तरीके से palanhar payment status चैक कर सकते हैं.1. पहला जन सूचना पोर्टल के जरिए और 2. दूसरा सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर palanhar payment status चेक कर पायेंगे
Q11. पालनहार योजना के तहत कितने रुपए दिए जाते है?
पालनहार योजना के तहत 5 साल उम्र के बच्चो को 750 और 6-18 साल वाले व्यक्तियों को 1500 रूपए की धनराशि दी जायेगी.
Q12. Palanhar Status कैसे देखें?
Palanhar status देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पालनहार योजना एंड बेनेफिशरी इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करके देख सकते है
palanhar status, palanhar status
Palanhar,Palanhar Yojana,पालनहार स्टेटस,पालनहार योजना,Palanhar,Palanhar Yojana,पालनहार स्टेटस,पालनहार योजना,Palanhar,Palanhar Yojana,पालनहार स्टेटस,पालनहार योजना,Palanhar,Palanhar Yojana,पालनहार स्टेटस,पालनहार योजना,Palanhar,Palanhar Yojana,Palanhar Portal,palanhar status,palanhar payment status,palanhar status,palanhar payment status,palanhar status,palanhar payment status,palanhar status,palanhar payment status,palanhar status,palanhar payment status,palanhar status,palanhar payment status, Palanhar status,palanhar payment status,Palanhar status,palanhar payment status,Palanhar status,palanhar payment status