Online BCom | BCom Finance | BCom Online | Bachelor of Commerce Online
आज की इस डिजिटल दुनिया में हर एक वस्तु ऑनलाइन खरीदी या बेची जा सकती है। जहां पहले कभी किसी चीज को खरीदने के लिए हमें दूर जाना पड़ता था। लेकिन अब ऑनलाइन के माध्यम से हमें घर बैठे अपने रूम के अंदर ही काफी आसानी से मिल जा रही है। डिजिटल की इस दुनिया में एजुकेशन फील्ड में भी काफी उछाल देखने को मिला है। आजकल लगभग सभी कॉलेज , यूनिवर्सिटी और बड़े-बड़े प्लेटफार्म सभी प्रकार की डिग्री, कोर्सेज तथा स्किल्स कोर्स को ऑनलाइन प्रोवाइड कर रहे है।
ऑनलाइन कोर्स की सहायता से ज्यादा से ज्यादा छात्र एंरोल कर पाता है. एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ देखे तो ऑनलाइन डिग्री से छात्र को भी काफी ज्यादा फायदा होता है। वह कम खर्च में और घर बैठे आसानी से ऑनलाइन डिग्री को प्राप्त कर पाते और प्लेसमेंट भी ले पाते हैं। आज के समय में ऑनलाइन बीकॉम Online BCom चर्चा में है। यदि आप एक कॉमर्स के छात्र हैं तो आपके लिए बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनलाइन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसके बाद आपको काफी सारे कैरियर ऑप्शन मिल जाते है।

आप Online BCom कैसे कर सकते हैं, इसको करने के क्या-क्या फायदे हैं, जॉब, Placements, BCom Professional फीस स्ट्रक्चर क्या है, Bachelor of Commerce Online करने के लिए आवेदन कैसे करें और BBA and BCom Which Is Better इन सभी की जानकारी आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताई गई हैं।
Online BCom क्या है
अक्सर अपने लोगों के मुंह से सुना होगा कि रेगुलर बीकॉम कर रहे हैं डिस्टेंस से बीकॉम कर रह है। इसका साफतौर पर मतलब यह होता है कि जो व्यक्ति रेगुलर बीकॉम करते हैं उनको रोजाना कॉलेज जाकर क्लास या लेक्चर को अटेंड करना होता है वही दूसरी ओर आज के डिजिटल दुनिया की बात करें तो कॉलेज और विश्वविद्यालय वालों ने डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा स्टूडेंट्स को दी है जिसके जरिए हर एक छात्र घर बैठे ही अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से अपनी ऑनलाइन BCom Professional डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं।
Distance Learning BCom में आपके लेक्चर लाइव चलाए जाते हैं साथ ही रिकॉर्डेड भी रहते हैं जिसको आप जब चाहे कभी भी देख सकते हैं। यदि आपके पास काफी कम समय है या कोई अन्य कार्य करते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन बीकॉम करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
bba and bcom which is better,bcom professional
BCom Professional Overview
Course | BCom |
Type/ Mode | Online |
Program | Degree |
Duration | 3 years |
Full Form | Bachelor of Commerce |
Salary | 3 LPA- 7 LPA |
Eligibility | 10+2 with min 35% |
Admissoin | Online / Offline |
Semester | 6 |
Online Bcom,bcom finance,Online Bcom,bcom finance,Online Bcom,bcom finance
Online BCom Course
Bachelor of Commerce Online, 3 साल का प्रोग्राम होता है, जिसमें छात्र विभिन्न प्रकार की ब्रांच में अपनी रुचि के हिसाब से रजिस्टर कर सकता है।
- बिजनेस कमीशन
- BCom Finance
- कॉरपोरेट
- अकाउंटिंग
- बिजनेस लॉ एंड अकाउंटिंग
- इकोनामिक पॉलिसीज
- बिजनेस ट्रेड
bba and bcom which is better,bcom professional
Online Bcom क्यों करना चाहिए
अगर आप रेगुलर बीकॉम की जगह Bachelor of Commerce Online का चयन करते हैं तो आपको काफी ज्यादा बेनिफिट हो सकते हैं जो कि नीचे बताए गए।
- आप अपने घर बैठे इस डिग्री को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- अगर आप ऑनलाइन बीकॉम करते हैं तो आप साथ साथ अन्य कार्य भी कर सकते हैं।
- रेगुलर बीकॉम की तुलना में ऑनलाइन बीकॉम की फीस काफी ज्यादा कम होती है।
- आपको लगातार क्लासेस करने की आवश्यकता नहीं है।
- अगर आपके द्वारा कोई भी क्लास छुट हो जाती है तो आप उसका रिकॉर्डर लेक्चर देख सकते हैं।
- आपको सभी प्रकार के कोर्स और डाटा और पीडीएफ का एक्सेस दिया जाता है।
- आपके साथ टीचर का का 1 टू 1 सपोर्ट भी रखा जाता है जिसके माध्यम से आप अपने doubts को क्लियर कर सकते हैं।
- अगर आपके पास काफी कम समय है तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
BCom Finance Eligibility Criteria
- आप एक अच्छे यूनिवर्सिटी या मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होने चाहिए।
- आपके पास सब्जेक्ट में मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स अकाउंटिंग या इकोनॉमिक्स होनी चाहिए।
- कक्षा 12वीं में कम से कम 35% मार्क्स होने चाहिए।
BCom Online आवश्यक दस्तावेज
- 12वीं की मार्कशीट
- दसवीं की मार्कशीट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
bba and bcom which is better,bcom professional
Distance Learning BCom Subjects
जैसा कि आप जानते कि ऑनलाइन बीकॉम को 3 सालों में विभाजित किया गया है जिसमें टोटल आपके पास 6 सेमेस्टर होते है हैं एक सेमेस्टर छः महीने का होता है। जिसमें आप को विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।
Semester 1
- माइक्रो इकोनॉमिक्स
- बिजनेस
- कम्युनिकेशन मैनेजमेंट
- काउंटिंग थ्योरी
- इकोनामिक थ्योरी
Semester 2
- एडवांस फाइनेंसियल
- एकाउंटिंग मार्केटिंग
- मैक्रो इकोनॉमिक्स
- एनवायरमेंट एंड डिजास्टर मैनेजमेंट
- कंप्यूटर अवेयरनेस
- फंडामेंटल इनोवेशन
Semester 3
- बिजनेस लॉ एंड कम्युनिकेशन
- बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
- फाइनेंसियल मैनेजमेंट
- कॉस्ट अकाउंटिंग
- इंटरनेशनल बिजनेस
- एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट
Semester 4
- कॉरपोरेट इंफॉर्मेशन और एकाउंटिंग
- टेक्नोलॉजी रिसर्च माइथोलॉजी
- एनवायरमेंट साइंस
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
Semester 5
- फाइनेंसर इंस्टीट्यूशनल मार्केट
- प्रोजेक्ट अंडमान शिप मैनेजमेंट
- इन्वेस्टमेंट
- प्रोडक्ट एनालिसिस
- इंडियन अकाउंट स्टैंडर्ड
- मनी एंड बैंक
- इंटरनेशनल ट्रेड एंड फाइनेंस
Semester 6
- कॉरपोरेट फाइनेंस
- पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
- फाइनेंशियल मॉडलिंग
- बिजनेस एथिक्स
- एक्ट्रेस
- प्रोजेक्ट
Online Bcom Career Options
अगर आप बीकॉम पूरा कर लेते है तो आपके पास काफी करियर ऑप्शन हो सकते हैं जैसे कि
- बिजनेस ऑपरेशन
- पब्लिक अकाउंटिंग
- ऑडिटिंग
- बिजनेस काउंसलिंग
- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
- इन्वेस्टमेंट
- बैंकर
- सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट
- चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
- बजट एनालिसिस
- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आदि
bba and bcom which is better,bcom professional
Online Bcom करने के बाद जॉब
बीकॉम करने के बाद नीचे विभिन्न तरह से जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।
- बैंकर
- टैक्स मैनेजमेंट
- मार्केटिंग मैनेजर
- इन्वेस्टमेंट मैनेजर
- फाइनेंस मैनेजर
- बिजनेस मैनेजर
- सेल्स एसोसिएट
- ]फाइनेंशियल एनालिस्ट
- सेल्स एसोसिएट
- रिस्क मैनेजमेंट
- फाइनेंस सेक्रेट्री
- स्टॉक ब्रोकर
- इन्वेस्टमेंट हेल्पर
- इन्वेस्टमेंट काउंसलर
- टैक्स कंसलटेंट
bba and bcom which is better,bcom professional
BCom Finance Admission Process Online
अगर आप ऑनलाइन बीकॉम करना चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि आपको इसका एडमिशन प्रोसेस पता होना चाहिए ऐडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
- ऑनलाइन बीकॉम के लिए सबसे पहले आपको उस कॉलेज या विश्वविद्यालय का चुनाव करना है जिससे आप ऑनलाइन डिग्री करना चाहते हैं इसकी जानकारी भी आपको नीचे बताई गई है।
- इसके बाद आपको उस विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है। अब आप यहां पर BCom Online का चुनाव करना है।
- BCom Online के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक अप्लाई फॉर्म ओपन होकर जाता है आपको फॉर्म को भर देना है और अपने सभी डॉक्यूमेंट को यहां पर अटैच कर देना है।

- इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट की एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा। जिसके बाद आपको फी सबमिशन के पोर्टल पर भेज दिया जाएगा। आपको दिखाई गई फीस को भर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- फीस सफलतापूर्वक सबमिट हो जाती है तो आप के मोबाइल नंबर या मेल पर वेरिफिकेशन आ जाता है।
- और इसके बाद यह कंफर्म हो जाता है कि आपका एडमिशन उस विश्वविद्यालय या कॉलेज में ऑनलाइन के माध्यम से हो चुका है।
- इसके बाद आपको उस विद्यालय के माध्यम से पता दिया जाएगा कि आप की क्लासेस कब से, किस तरह स्टार्ट होगी आदि से जुडी सभी जानकारी भेज दी जाती है.
bba and bcom which is better,bcom professional
Distance Learning BCom Fees Structure
अगर ऑनलाइन बीकॉम फीस स्ट्रक्चर की बात की जाए तो यह हर एक यूनिवर्सिटी और कॉलेज के द्वारा निर्धारित की जाती है। जो की उस पर डिपेंड करती है कि वह स्टूडेंट से कितना फीस लेती है हालांकि बीकॉम ऑनलाइन में एवरेज सालाना फीस ₹25000 से लेकर ₹100000 तक होती है।
जिसको स्टूडेंट सेमेस्टर वाइस जमा कर सकते है। यहां पर नीचे कुछ पॉपुलर यूनिवर्सिटी और उनके फीस स्ट्रक्चर की जानकारी दी गई है।
SN | University/ College | Fees |
1 | University of Mumbai | 1.75 Laks/ year |
2 | LPU- Lovely Professional Univeristy | 36800/year |
3 | Manipal University | 15000/ sem |
4 | Amity University | 20800/ Sem |
5 | Jain University | 20000/ Sem |
6 | Chandigarh University | 11350/ Sem |
7 | Alliance University, Bangalore | 6 Lakh Total |
8 | Pondicherry University | 23500 Total |
9 | IGNOU Online | 4200/ Year |
Online Bcom प्लेसमेंट
अगर ऑनलाइन बीकॉम प्लेसमेंट या BCom Professional एवरेज सैलेरी की बात की जाए आज के समय में ऑनलाइन बीकॉम या बैंक ऑफ कॉमर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट काफी अच्छा प्लेसमेंट ले सकते हैं। काफी बड़ी बड़ी कंपनियां बच्चों को अच्छा प्लेसमेंट देती है। अगर बात की जाए इसके स्टार्टिंग पैकेट की तो बीकॉम करने के बाद आपको 3.5 LPA से लेकर 5.5 LPA तक की नौकरी देखने को मिल जाती है।
Distance Learning BCom Salary
SN | Profile | Salary (Lakh Per Annum) |
1 | टैक्स कंसल्टेंट | 5.19 |
2 | बिजनेस कंसल्टेंट | 9.9 |
3 | जूनियर कंसल्टेंट | 1.84 |
4 | बिजनेस एक्जीक्यूटिव | 3 |
5 | अकाउंट एक्जीक्यूटिव | 2.69 |
6 | अकाउंट मैनेजर | 5.85 |
7 | फाइनेंशियल एडवाइजर | 3.83 |
8 | फाइनेंशियल एनालिस्ट | 4.14 |
BBA and BCom Which Is Better
जो भी कॉमर्स के छात्र 12 वी पास कर लेते हैं उनके मन में यह प्रश्न आता है कि उन्हें BBA करना चाहिए या BCom करना चाहिए। अक्सर वह पूछते हैं “BBA and BCom Which Is Better”. तो आपको बता दें कि यह दोनों कॉमर्स बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए हैं। अक्सर दोनों में कुछ कॉमन सब्जेक्ट होते हैं और दोनों की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी लगभग सेम होते हैं।
हालांकि सेमेस्टर सब्जेट्स और प्रैक्टिकल को लेकर चेंज देखने को मिल जाते हैं। बात की जाए तो बीकॉम की तो बीकॉम में आपको कॉमर्स की ज्यादा टेक्निकल नॉलेज गहराई से देखने को मिल जाती है वही बीवी में हमें कुछ कम टेक्निकल सब्जेक्ट देखने को मिलते है।
अगर आप पूर्ण रुप से कॉमर्स फंडामेंटल्स के बारे में गहराई से जानकारी लेना चाहते हैं तथा उनकी सही प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आपको बीकॉम का चयन करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको कॉमर्स के स्पेशलाइजेशन तथा उसके सभी एलिमेंट को गहराई से पढ़ाया जाता है। वही बीबीए में मुख्य रूप से ट्रैवल ,टूरिज्म कम्युनिकेशन डिजिटल मार्केटिंग आदि पर ज्यादा जोर दिया जाता है। साथ ही इस कोर्स में आपको थेरिटिकल कांसेप्ट अधिक देखने को मिलते है।
हालांकि BBA के बाद आपके पास BCom की तुलना में काफी ज्यादा कैरियर ऑप्शन रोशन हो सकते हैं। इसलिए आप अपने इंटरेस्ट, स्कोर और कैरियर ऑब्जेक्टिव के अनुसार दोनों में से किसी भी सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।
BCom Finance : FAQs
Q1. क्या Online BCom, Valid Degree होती है?
जी हां Online BCom , Valid Degree होती है। आज बड़े बड़े विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन डिग्री प्रोवाइड की जा रही है।
Q2. BCom Finance कितने साल का होता है?
रेगुलर बीकॉम की तरह BCom Finance भी 3 साल का कोर्स होता है।
Q3. Distance Learning BCom के लिए बेस्ट कॉलेज?
दिल्ली यूनिवर्सिटी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, LPU, Amity University, Jain University , Jaipur University आदि बीकॉम ऑनलाइन के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी या बेस्ट कॉलेज है।
Q4. बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होने चाहिए और आपके पास क कॉमर्स से जुड़े सब्जेक्ट होने चाहिए.
Q5. क्या जॉब के साथ साथ बीकॉम किया जा सकता है?
जी हां अगर आप जॉब करते है तो आप बीकॉम ऑनलाइन कर सकते हैं।
Q6. BBA करू या बीकॉम?
अगर आप BBA और बीकॉम में से किसी एक का चयन करने में कन्फ्यूज है तो आप हमारे आर्टिकल को ऊपर पढ़ सकते है जिसमे आपको विस्तार से बताया गया है कि कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर है।
Q7. बीकॉम के बाद कौन से सरकारी एग्जाम दे सकते है?
आप बीकॉम के बाद Civil Services , Railway, banking से जुड़े सभी सरकारी एग्जाम दे सकते है।
Q8. BCom Finance Course Fees क्या है?
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर डिपेंड करती हैं । आमतौर पर प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में BCom Finance Course की फीस 50000 से 100000 सालाना देखने को मिलती है।
Q9. BCom Finance का एवरेज पैकेज क्या है।
BCom Finance का एवरेज पैकेज लगभग 4.3 LPA है।
BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,BCom Finance,bcom online,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom,bcom finance,online bcom