Mission Shakti Scooter Yojana | Mission Shakti Scooter Scheme | Odisha Mission Shakti Scooter Yojana
जैसे-जैसे उड़ीसा राज्य की आबादी बढ़ रही है वैसे वैसे वहां पर नागरिकों की जरूरत पड़ रही है। राज्य के ऐसे काफी नागरिक है जो की एसएचजी समुदाय से जुड़े हुए है। उड़िया सरकार ने सामुदायिक सहायता कर्मचारियों नागरिकों की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए एक योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को मिशन शक्ति स्कूटी योजना के नाम से जाना जा रहा है। वित्त मंत्री उड़ीसा द्वारा योजना के लिए 528. 55 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
ओडिशा मिशन शक्ति स्कूटर योजना के अंतर्गत सामुदायिक सहायता कर्मचारियों तथा सभी कार्यसमिति सदस्यों को गतिशीलता सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा मंजूरी दी गई है।
Kalia Yojana Online Apply 2023 | किसान भाइयों को ₹5000 की धनराशि :
Mission Shakti Scooter Scheme के अंतर्गत एसएचजी सामुदायिक सहायता कर्मचारियों और नागरिकों को स्कूटी खरीदने पर 1 लाख रूपए तक की ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना के माध्यम से सभी सहायक लीडर या मिशन शक्ति फेडरेशन लीडर्स और सहायता स्टाफ अपने दो पहिया वाहन की खरीदारी पर मुफ्त में ऋण प्राप्त कर पाएंगे। उनकी जिम्मेदारियों को कुशलता से करने तथा अच्छे ढंग से कार्य को व्यवस्थित करने के लिए और उन्हें प्रभावशाली बनाने के लिए इस ओडिशा मिशन शक्ति स्कूटर योजना का शुभारंभ किया है।
Mission Shakti Scooter Yojana क्या है, इस Mission Shakti Scooter Yojana का लाभ किसे मिलेगा। Mission Shakti Scooter Scheme ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। इन सभी की जानकारी आपको यहां बताई गई है।

Mission Shakti Scooter Scheme,Mission Shakti Yojana,Mission Shakti Scooter Scheme
Mission Shakti Scooter Yojana क्या है
मिशन शक्ति स्कूटर योजना उड़ीसा राज्य के सभी सामुदायिक सहायता स्टाफ तथा राज्य संघ सहायता समूह के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत सरकार सभी एसएचजी समुदाय के नागरिकों को उनकी स्कूटी खरीदारी पर ₹100000 तक का मुफ्त में ब्याज प्रदान करती है इस मिशन शक्ति स्कूटर योजना ओडिशा के तहत सभी एसएचजी सामुदायिक समूह को ₹75000 और फेडरेशन नेताओं समूह को ₹125000 की धनराशि दी जाएगी।
Mission Shakti Scooter Yojana के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लिए इलेक्ट्रिक और फ्यूल से संबंधित स्कूटर की खरीदारी कर सकते हैं जिन पर आपको पूर्ण रूप से मुक्त ब्याज मिलेगा। उड़ीसा राज्य द्वारा मिशन शक्ति स्कूटर योजना को 21 जुलाई 2023 को शुरू किया गया है.
Mission Shakti Scooter Scheme,Mission Shakti Scooter Yojana,Mission Shakti Scooter Scheme
Mission Shakti Scooter Yojana Overview
योजना का नाम | मिशन शक्ति स्कूटर योजना |
विभाग | मिशन शक्ति |
योजना का ऐलान | 21 जुलाई 2023 |
साल | 2023 |
लाभार्थी | उड़ीसा राज्य एसएचजी के समुदाय की महिलाएं |
शुरू की गयी | उड़ीसा राज्यसरकार के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | स्कूटी खरीदारी पर ₹100000 तक का ऋण सुविधा प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | अभी जारी नहीं हुई है |
Mission Shakti Scooter Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य
उड़ीसा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था कि राजस्थान राज्य के सभी एसएचजी समूह के नागरिकों और कर्मचारियों को उनके वाहन की खरीदारी पर ऋण की सुविधा प्रदान कर सके। जिससे की वह अपने कार्य को और ज्यादा प्रभावशाली तौर पर कर सकें।
साथ ही इस योजना के माध्यम से सरकार अपने राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती है जिससे कि वह सामाजिक परिवर्तन में अपना योगदान दें सके।
Mission Shakti Scooter Scheme,Mission Shakti Scooter Yojana,Mission Shakti Scooter Scheme
मिशन शक्ति स्कूटर योजना की लाभ और विशेषताएं
- Odisha Mission Shakti Scooter Yojana के माध्यम से एसएचजी के सभी सहायक कर्मचारी सहायक और नेता अपने कार्य प्रभावशाली तरीके से निभा पाएंगे।
- योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में प्रभाव देखने को मिलेगा।
- मिशन शक्ति स्कूटर योजना ओडिशा की मदद से नागरिक अपनी पसंदीदा स्कूटी खरीद पाएंगे।
- इस योजना के माध्यम से सभी एसएचजी सामुदायिक सदस्यों को 17000 रुपए तथा सभी सहायता फेडरेशन नेताओं को ₹125000 ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- मिशन शक्ति स्कूटर योजना ओडिशा को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा 528.54 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
- सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के 200000 से अधिक महिलाओं को दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से समाज में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा, विकास में बढ़ोतरी होगी , महिला सशक्तिकरण में सुधार होगा।
Kalia Portal : Know More about Registration
Mission Shakti Scooter Yojana के लाभार्थी कौन है
इस Odisha Mission Shakti Scooter Yojana का लाभ कौन कौन व्यक्ति उठा सकते हैं योजना के लाभार्थी कौन है इसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
- सीएसएस सामुदायिक सहायता कर्मचारी के अंतर्गत आने वाले सभी मित्र जैसे कि सहायक बैंक मित्र, कृषि मित्र , सभी प्रकार के व्यवसाय और विकास मित्र ,सामुदायिक संसाधन मित्र, एस एच जी सदस्य आदि।
- इसके अलावा एसएससी फेडरेशन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के नेता जैसे कि वार्ड स्तरीय संग , शहरी और ग्रामीण स्तरीय संघ, ब्लॉक और जिला से संबंधित महासंघ, ग्राम पंचायत के सभी अधिकारी और सभी प्रकार के कार्यकारी नेता आदि।
Mission Shakti Scooter Scheme,Mission Shakti Scooter Yojana,Mission Shakti Scooter Scheme
मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लिए पात्रता
- Mission Shakti Scooter Scheme केवल एसएचजी सदस्यों जैसे कि सामुदायिक सहायता कर्मचारी (सीएसएस) कार्यकारी समिति (ईसी) के सदस्यों के लिए ही उपलब्ध है।
- जो भी व्यक्ति इस योजना के माध्यम से सुविधा का लाभ उठाना चाहता है एसएचजी समूह से संबंधित होना चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को यह निश्चित करना होगा कि उसके उसके खिलाफ किसी बैंक द्वारा कोई असामान्य रिकॉर्ड तो दर्ज नहीं है।
- मिशन शक्ति स्कूटर योजना का लाभ उठाने के लिए आप उड़ीसा राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आपके पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जो कि आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है।
- Odisha Mission Shakti Scooter Yojana का लाभ लेवल महिलाओं को दिया जायेगा।
उड़ीसा कालिया योजना , किसान भाइयों को ₹5000 की धनराशि :
Mission Shakti Scooter Yojana जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड बैंक खाते का विवरण
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- एसएसडी के सदस्य की आईडी
Mission Shakti Scooter Scheme,Mission Shakti Scooter Yojana,Mission Shakti Scooter Scheme
Mission Shakti Scooter Yojana ऑनलाइन आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं या मिशन शक्ति स्कूटर योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जाना चाहते हैं तो आप नीचे बताएगा स्टेप को follow कर सकते हैं।
- अगर आप भी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी उड़ीसा सरकार द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया या आधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है।
- जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें कुछ समय इंतजार करना होगा कुछ ही समय के भीतर सरकार इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया और आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करने वाली है।
- जिसकी जानकारी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से पहुंचा दी जाएगी। Mission Shakti Scooter Yojana Online Apply प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल तथा ब्लॉक से जुड़े रह सकते है।
Mission Shakti Scooter Yojana : FAQs
Q1. Mission Shakti Scooter Yojana क्या हैं?
ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु नागरिकों को उनके स्कूटर पर खरीदारी पर ऋण प्रदान करने हेतु शुरू की गई है इसका लाभ एस एच जी समुदाय कर्मचारी तथा नेताओं को दिया जाएगा।
Q2. Mission Shakti Scooter Scheme के अंतर्गत कितनी ऋण सुविधा मिलेगी?
इसके अंतर्गत एसएचजी सामुदायिक सदस्यों को 17000 रुपए तथा सभी सहायता फेडरेशन नेताओं को ₹125000 ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Q3. Mission Shakti Scooter Scheme का लाभ किसको मिलेगा।
इसका लाभ केवल एसएचजी सामुदायिक सदस्यों और नेताओं को मिलेगा साथ ही वह महिला सदस्य होनी चाहिए।
Q4. मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लिए आवेदन करने के लिए अभी आपको कुछ इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा अभी किसी भी तरह की अधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन आवेदन प्रकिया जारी नही की गई है।
Q5. Mission Shakti Scooter Yojana किस राज्य में लागू हैं
Mission Shakti Scooter Yojana ओडिशा राज्य में लागू हैं.
Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,online apply,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,online apply,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,online apply,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,online apply,Mission Shakti Scooter Yojana,online apply,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,Mission Shakti Scooter Yojana,मिशन शक्ति स्कूटर योजना,online apply