Mis Portal Haryana | hryedumis.gov.in login : हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए काफी कार्य किए जा रहे हैं l डिजिटलीकरण के कारण हर कार्य को करना काफी आसान हो चुका है l हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षकों, छात्रों और Educational Department के लिए भी समय-समय पर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं l डिजिटलीकरण को शिक्षा विभाग से जोड़ने के लिए हाल ही में ही हरियाणा सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण mis haryana Portal लांच किया गया है l
यदि आप हरियाणा के हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण होने वाली है l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किए गए Mis Portal Haryana के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले हैं l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पोर्टल हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए लॉन्च किया गया है, जिसका फायदा हरियाणा के शिक्षकों और छात्रों को मिलने वाला है l
चलिए पोस्ट के माध्यम से hryedumis School login, Mis Portal Haryana Dse Login Page और hryedumis.gov.in के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देते हैं l

Table of Contents
Mis Portal Haryana क्या है ?
Mis Portal Haryana का अर्थ जानने से पहले Mis Portal Haryana Full Form In Hindi जान लेते हैं । मिस पोर्टल हरियाणा की फुल फॉर्म Management Information System है। इस पोर्टल को हरियाणा एजुकेशन पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग के कार्य को आसान बनाने के लिए ही dse haryana mis portal की शुरुआत की गई है l इस पोर्टल के जरिए राज्य के सभी अध्यापक अपना कार्य पोर्टल पर दर्ज कर पाएंगे और शिक्षा से जरूरी सभी सूचना इस पोर्टल से प्राप्त कर पाएंगे l
Mis Portal Haryana का फायदा सिर्फ शिक्षकों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि विद्यार्थियों को भी इस पोर्टल का लाभ मिलेगा l इस पोर्टल के जरिए सभी छात्र ऑनलाइन पुस्तकें, पढ़ाई और शिक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
Dse Haryana Mis Portal का उद्देश्य ?
- राज्य सरकार के द्वारा मिस पोर्टल हरियाणा को शुरू करने के पीछे कुछ उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं l सभी Objectives के बारे में जान लेते हैं l
- dse haryana mis portal को शुरू करने के पीछे हरियाणा सरकार का सबसे पहला उद्देश्य यही है कि छात्रों और अध्यापक के मंत्र सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके l
- इस पोर्टल का उद्देश्य शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कार्य को ऑनलाइन करना है ताकि शिक्षक और अध्यापक को कोई भी परेशानी ना हो l
- mis haryana Portal का उद्देश्य शिक्षा विभाग के साथ-साथ अध्यापक और छात्रों सभी को फायदा पहुंचाना है ताकि सभी को फायदा हो सके l
- इस पोर्टल के जरिए सभी छात्रों को घर बैठे सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करवाना है l
Dse Haryana Mis Portal के लाभ
- Mis Portal Haryana के वैसे तो काफी सारे लाभ है, लेकिन हम आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ महत्वपूर्ण लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं l
- Mis Portal Haryana के माध्यम से सभी जिलों के स्कूल की लिस्ट ऑनलाइन ही देखी जा सकती है l
- इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि हरियाणा राज्य में इस समय कितने स्कूल संचालित किए जा रहे हैं l
- Mis Portal Haryana का फायदा यह भी है कि इस पोर्टल के जरिए किसी भी स्कूल में घर बैठे Online Mode से आवेदन किया जा सकता है l ऐसा करने से पैसे की भी बचत होगी और साथ-साथ आवाजाही का समय भी बचेगा l
- हरियाणा सरकार के द्वारा Mis Portal Haryana को अध्यापकों छात्रों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए बनाया गया है ताकि शिक्षा से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से किया जा सके l पोर्टल से शिक्षा व्यवस्था काफी आसान हो जाएगी l
- पोर्टल के जरिए छात्रों अध्यापकों और अन्य विभाग के कर्मचारियों को अलग-अलग Login विकल्प दिए जा रहे हैं, जिससे आसानी से लॉगिन किया जा सकता है और जानकारी प्राप्त की जा सकती है l
Mis Login Haryana प्रक्रिया
Mis Portal Haryana की खास बात यह है कि mis haryana में अलग-अलग प्रकार से Login करने के विकल्प दिए गए हैं । Mis Portal Haryana Login प्रक्रिया के जरिए शिक्षा विभाग के अधिकारी अध्यापक के साथ-साथ सभी छात्र लॉगइन कर सकते हैं और अपने अनुसार सूचना प्राप्त कर सकते हैं l
mis login haryana करने के लिए छात्रों अध्यापक और अधिकारियों को mis portal haryana dse login page पर जाना होगा l चलिए हम आपको अब इस पोस्ट के जरिए Mis Employee Login और hryedumis School login प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हैं l
Mis Employee Login करने की प्रक्रिया
- जो भी उम्मीदवार Mis School Login And Mis Employee Login करना चाहते हैं, वह नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर लॉगिन कर सकते हैं ।
- Dse Mis Login Haryana करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website hryedumis.gov.in पर ही जाना है l

- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज खुल जाएगा l होम पेज पर आपको Dse Mis Login Haryana करने के तीन विकल्प दिखाई देंगे l
- तीन विकल्प में से आपको School And Employees Login Option पर Click करना होगा l

- Dse Haryana Mis Portal पर क्लिक करने के पश्चात Mis Portal Haryana Dse Login Page खुल जाएगा।
इसके पश्चात लॉगइन डीटेल्स जैसे कि User Name And Password भरना होगा ।
इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
इस प्रकार से आप Mis Portal Haryana Dse Login Page के माध्यम से hryedumis School login कर सकते हैं ।
Admin Login इस प्रकार से करें ।
- dse haryana mis portal में Admin Login करने के लिए सबसे पहले hryedumis.gov.in पर जाना होगा ।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने Home Page खुल जाएगा ।
- होम पेज पर Admin Login Option दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर आपको Click करना होगा ।
- Click करते ही आपके सामने Login Form खुल जाएगा ।
- लॉगइन पेज पर आपको अपना User Name और Password ध्यान से भरना होगा।

- mis portal haryana dse login page के जरिए इस प्रकार से एडमिन लॉगइन कर सकते हैं ।
Online Applicants Login Process
- जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेंट्स लॉगइन करना चाहते हैं ,वह नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं ।
- Online Applicants Login करने के लिए सबसे पहले आपको hryedumis.gov.in पर जाना होगा l
- hryedumis.gov.in पर जैसे ही आप जाएंगे ,होम पेज खुल जाएगा l जहां पर आपको Online Applicants Login का ऑप्शन दिखाई देगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा l
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप के सामने लॉगइन डैशबोर्ड आ जाएगा, जहां पर आपको mis haryana Portal से संबंधित सभी जानकारी पूछी जाएगी l
- आपको जानकारी भरकर सबमिट करना होगा और आप इस प्रकार से hryedumis.gov.in के जरिए लॉगिन कर सकते हैं l
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023 | Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status
- हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना, बुजुर्गों को 2500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि
Mis Portal Haryana पर पासवर्ड रिकवरी इस प्रकार से करें
- जो भी उम्मीदवार dse haryana mis portal पर लॉगइन करना चाहते हैं, लेकिन अपना पासवर्ड भूल गए हैं उन्हें अब घबराने की जरूरत नहीं है । हम आपको Password Recovery की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं ।
- Dse haryana mis portal के पासवर्ड को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले hryedumis.gov.in पर जाना होगा ।
- hryedumis.gov.in पर जाने के पश्चात आपको होम पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको Mis Login Haryana के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार Mis Haryana Portal Login विकल्प को चुनना होगा ।
- इसके पश्चात आपके सामने Login Page खुल जाएगा, जिसमें आपको Forget Password का विकल्प दिखाई देगा l इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा l
- जो भी जानकारी आप से पूछी जाएगी, वह पूरी जानकारी आप को ध्यान से भरनी होगी l
- इसके पश्चात आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना होगा l इस प्रकार से पासवर्ड रिकवरी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
Dse Haryana Mis Portal Helpline Number
Mis Portal Haryana पर जो भी उम्मीदवार लॉगइन करना चाहते हैं, वह हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके लॉगिन कर सकते हैं l यदि आपको सक्षम हरियाणा एजुकेशनल पोर्टल से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आपको लॉगइन करते समय कोई परेशानी आ रही है, तो आप हर पर नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l mis haryana Portal Helpline Number 01725049801 है।
Mis Portal Haryana l FAQ
Q1-Mis Portal Haryana किस राज्य सरकार के द्वारा लांच किया गया है ?
Mis Haryana Portal को हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए लांच किया गया है ।
Q2-Mis Login Haryana करने के लिए हमें किस वेबसाइट पर जाना होगा ?
Mis Portal Haryana पर लॉग इन करने के लिए आप को hryedumis.gov.in पर जाना होगा ।
Q3-Mis Portal Haryana Dse Login Page पर क्या जानकारी भरनी होगी ?
लॉगइन पेज पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड भरना होगा। इसके अलावा जो जानकारी पूछी जाएगी, वह भरकर सबमिट करना होगा ।
Q4-अगर हम Mis Portal Haryana Login Password भूल गए हैं, तो पासवर्ड को किस प्रकार से Recover कर सकते हैं ?
सक्षम हरयाणा एजुकेशन पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए यदि आप आईडी पासवर्ड भूल गए हैं, तो हमारी पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं l
Q5-Mis Portal के द्वारा किसे लाभ होगा ?
इस पोर्टल के जरिए शिक्षा विभाग, शिक्षक और छात्रों को लाभ पहुंचेगा l इसके जरिए वह ऑनलाइन ही हरियाणा की किसी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसके अलावा भी इस पोर्टल के काफी सारे फायदे हैं l