MG Hector: 15 लाख कीमत की SUV, 2 लीटर का पावरफुल इंजन जाने डिटेल्स

MG Hector: आपको बता दे की बिग साइज एसयूवी ( SUV ) कारों का मार्केट में एक अलग ही तरह  क्रेज देखने को मिलता है। इन कारों में आपको पावरफुल इंजन तो मिलता ही ही है इसके साथ मस्कुलर लुक भी मिलता हैं। यह एक  मल्टी पर्पज कार के रूप में काम आती हैं। मार्केट में ऐसी ही एक कार जिसका नाम है  MG Hector. यह कार  आपको 15 kmpl की बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में  आपको बढ़िया अलॉय व्हील और बड़े साइज़ के टायर साइज देखने मिलते हैं। इसके अलावा आपको कार में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।

mg hector
MG Hector

5 सीटर बेहतरीन कार

आपको बता दे यह कंपनी की 5 सीटर बेहतरीन कार है। इसमें आपको पांच वेरिएंट Style, Smart, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro देखने को मिलते है। इस  एसयूवी कार शुरुआती कीमत की बात करे तो यह 14.73 लाख रुपये में आपको एक्स शोरूम में मिल जाती है। आपको इस बेहतरीन कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस धांसू कार में आपको एक डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर देखने को मिलते हैं।

mg hector

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

MG Hector के में अलग-अलग वेरिएंट है और  अलग-अलग वेरिएंट में 1451 cc से 1956 cc तक बढ़िया इंजन देखने को मिल जाता है। कार के टॉप मॉडल की बात करे तो 21.73 लाख रुपये में आपको एक्स शोरूम में आसानी  से मिल जाएगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
mg hector

इसके अलावा आपको कार में दो इंजन ऑप्शन भी देखने को मिलता है। कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलेगा, और यह कार बड़े हेडलाइट के साथ आती है। आपको बता दे की इस कार में यानी MG Hector में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इतना ही नहीं इस लग्जरी एसयूवी कार में 14-इंच का इंफोटेनमेट सिस्टम भी प्रोवाइड किया गया है। इस बिग साइज कार में आपको बढ़िया माइलेज यानि 15.58 kmpl की माइलेज मिलेगी।

Sharing Is Caring:

close button
  Join