मेरा पानी मेरी विरासत योजना: 7000 रुपए तक पाए प्रोत्साहन राशि, Online Registration

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 | हरियाणा जल संरक्षण उपाय | Mera Pani Meri Virasat Yojana | जल सुरक्षा | mera pani meri virasat scheme

भारत में कृषि क्षेत्र का लगभग 90% भू-जल का उपयोग होता है। साथ ही लोग जल संकट को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें धान की खेती छोड़ने की चेतावनी दी जाती है। 7287 गांवों में से 3041 में जलापूर्ति नहीं है। यानी लगभग 42 प्रतिशत गांवों में पानी की कमी है। यानी अगली पीढ़ियों को पानी बचाने के लिए बहुत कुछ करना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने खेती के लिए भू-जल की बचत की कोशिश की ताकि अगली पीढ़ियों को अधिक पानी पीने और खेती करने के लिए मिल सके। यह अभियान मेरा पानी मेरी विरासत योजना से शुरू हुआ था।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना
Hariyana: Mera Pani Meri Virasat Yojana

Mera Pani Meri Virasat Yojana Overview

योजना का नाममेरा पानी मेरी विरासत योजना
उद्देश्यजल की विरासत को सुरक्षित रखना
लाभार्थीहरियाणा किसान
लाभजल संरक्षण के लिए ₹ 7000 तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईटक्लीक करें
हेल्पलाइन नंबर1800-180-2117

यदि आप हरियाणा के रहने वाले है तो अब आपको भटकने की जरुरत नहीं है, राज्य सरकार ने सरल पोर्टल की शुरआत की है, जिसमे हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई जहां समय-समय पर विभिन्न योजनाओं को एक जगह पर प्राप्त किया जा सकता है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है ?

मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसका उद्देश्य जल संवर्धन और जल संकट के खिलाफ लड़ाई में भाग लेना है। इस योजना के अंतर्गत जल संचयन, जल संवर्धन, और जल संचालन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जाते हैं। यह योजना जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है और जल संकट के खिलाफ तैयारियों का हिस्सा बनाने का प्रयास कर रही है।

Mera pani meri virasat scheme तहत साल 2020 में 41,947 किसानों ने 63,743 एकड़ में फसल विविधीकरण की थी। इसके लिए 54 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। लगभग 22,565 करोड़ लीटर पानी इससे बच गया।  

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 का उद्देश्य

हरियाणा के किसान धान की खेती छोड़ रहे हैं, आने वाली पीढ़ियों के लिए, और दूसरे राज्यों के लिए जल संकट से जूझ रहे हैं। इसी समस्या के हल के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार ने  1.20 लाख एकड़ क्षेत्र को फसल विविधीकरण के तहत लाने का लक्ष्य है, जिस पर लगभग 84 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की संभावना है, Mera pani meri virasat yojana उद्देश्य 2023-24 में 42480 करोड़ लीटर पानी की बचत का लक्ष्य रखा है। 

Mera Pani Meri Virasat Yojana की विशेषताएं

मेरा पानी मेरी विरासत योजना की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:

  • जल संचयन: इस योजना के अंतर्गत जल संचयन को प्राथमिकता दी जाती है, जिसके लिए बंद बांध, तालाब, और अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जाता है।
  • जल संवर्धन: mera pani meri virasat yojana में जल संवर्धन को बढ़ावा दिया जाता है और जल संप्रेषण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के उपायों का समर्थन किया जाता है।
  • जल संचालन: mera pani meri virasat yojana के तहत जल संचालन के लिए प्रौद्योगिकी और व्यवस्थाएँ सुधारी जाती हैं, जिससे जल संचयन की ज्यादा सावधानी से की जा सके।
  •  जागरूकता: योजना के अंदर जल संरक्षण के महत्व को सार्वजनिक जागरूकता के माध्यम से बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है।
  • संयुक्त यात्रा: Mera pani meri virasat scheme में ग्रामीणों और स्थानीय समुदायों की सहभागिता को महत्वपूर्ण माना गया है, जो सामुदायिक जल संचयन और प्रबंधन को बढ़ावा देता है।
  • साक्षरता और प्रशिक्षण: mera pani meri virasat yojana के अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम और तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जल संचयन क्षेत्र में लोगों की प्रौद्योगिकी साक्षरता को बढ़ावा दिया जाता है।
  • वित्तीय सहायता: Mera pani meri virasat scheme के अंतर्गत ग्रामीण समुदायों को वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे जल संचयन प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जा सकता है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ क्या है ?

Hariyana CM मनोहरलाल ने कहा कि अब लोगों को परंपरागत फसलों की बजाय आधुनिक फसलों की खेती करने की जरूरत है। इससे दोनों आय बढ़ेगी और पर्यावरण बचेगा। किसानों का भविष्य फसल विविधीकरण में है। प्रदेश सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत नामक एक नई पहल शुरू की थी। धान की फसल को वैकल्पिक फसलों (दलहन, सब्जियां, फल, कपास, मक्का, बाजरा) से विविधीकरण करने के लिए सरकार ने खरीफ-2020 से किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी है।

Mera pani meri virasat yojana के तहत साल 2020 में 41,947 किसानों ने 63,743 एकड़ में फसल विविधीकरण की थी। इसके लिए 54 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। लगभग 22,565 करोड़ लीटर पानी इससे बच गया। इसी योजना को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 84 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की संभावना है, जिसका उद्देश्य 2023-24 में 42480 करोड़ लीटर पानी की बचत का लक्ष्य रखा है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

किसानो की समस्या जितना बड़ा मुद्दा है, उतना ही हमारे देश में रोजगार की भी भयावह स्थिति है। इसलिए हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हरियाणा सरकार आपके घर में शिक्षित युवक को 3000 रूपए तक बेरोजगारी भत्ता दे रही हैं।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 का कैसे मिलेगा लाभ ?

Mera pani meri virasat yojana योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसान पा सकते हैं, जिन्हें ड्रिप इरीगेशन और माइक्रो-इरीगेशन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी, जो मक्का और दलहन की खेती में आवश्यक बुवाई सहित कृषि मशीनरी प्रदान करेगी। इसके अलावा (तिल, कपास, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल और सब्जी) इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इन फसलों की खरीद की जाएगी।
किसानों को mera pani meri virasat scheme के तहत राज्य सरकार से प्रोत्साहन राशि लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकृत होना होगा। इसलिए ध्यान रहे कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration last date 31 july तक है।

किसनो के लिए तो हरियाणा सरकार आर्थिक मदद दे ही रही है इसके अलावा हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आपके घर में कोई शिक्षित युवक है तो उन बेरोजगार युवाओं को रोज़गार देने के लिए हरियाणा सरकार Kaushal Rojgar Nigam जैसी योजनाएं भी ला रही है।

Mera Pani Meri Virasat Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mera Pani Meri Virasat Yojana 2023 कैसे आवेदन करें ?

  • Step1. मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration करने के लिए पहले व्यक्ति को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको होम पेज दिखाई देगा।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration
मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration
  • Step2. इस होम पेज पर, आपको नवीनतम पंजीकृतीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप अगले पेज पर क्लिक करेंगे।
mera pani meri virasat registration process
Mera Mera Pani Meri Virasat Yojana Registration Process
  • Step3. इसके बाद आप लॉगिन फॉर्म देखेंगे। लॉगिन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भरना होगा, फिर कैप्चा कोड भरना होगा, फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
mera pani meri virasat mera pani meri virasat registration form
Mera Pani Meri Virasat Yojana Registration Form
  • Step4. रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा, जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। पूर्ण विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।  आपका पंजीकरण इस तरह समाप्त होगा।

 मेरा पानी मेरी विरासत योजना Status कैसे देखें ?

Mera Pani Meri Virasat Yojana Registration के बाद इससे जुड़े अपडेट के लिए आप समय समय पर मेरा पानी मेरी विरासत योजना Status देख सकते है। मगर हम आपको बता दें कि अभी आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। आगे भविष्य में इससे जुड़े अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।

ये भी पढ़ें –

मेरा पानी मेरी विरासत योजना से संबंधित FAQs:

Q1. मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है ?

जल विरासत को बचाने के लिए जल संकट के खिलाफ लड़ाई में भाग लेना और जल संचयन और प्रबंधन को सुधारना mera pani meri virasat का मुख्य उद्देश्य है।

Q2. मेरा पानी मेरी विरासत योजना कब शुरू हुई ?

mera pani meri virasat scheme साल 2020 में शुरू हुई।

Q3. Mera Pani Meri Virasat Yojana से किसानों को क्या मिलेगा ?

किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Q4. मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ किन लोगो को मिलेगा ?

mera pani meri virasat scheme का लाभ हरियाणा के स्थायी निवासी लोगो को लाभ मिलेगा।

Q5. क्या किसानों को लाभ प्राप्त करने के लिए mera pani meri virasat registration करना जरुरी है?

जी हां, किसानों का mera pani meri virasat registration करना जरुरी है।

Q6. मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें ?

मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration के बारें में हमने पहले ही ऊपर ब्लॉग में बताया है।

Q7. मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration last date क्या है ?

mera pani meri virasat registration 31 July तक कर सकते है।

Q8. Mera Pani Meri Virasat Yojana Official Contact us

Mera pani meri virasat scheme Helpline Number -1800-180-2117
Add: Agriculture and Farmers Welfare Department
Krishi Bhawan, Sector 21, Panchkula
E-mail: agriharyana2009@gmail.com, psfcagrihry@gmail.com
Tel.: 0172-2571553, 2571544
Fax: 0172-2563242
Kisan Call Centre-18001801551

Q9. Mera Pani Meri Virasat Yojana के लिए आवेदन करते समय समस्याओं का समाधान पाने के लिए क्या करें?

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए आवेदन करते समय समस्याओं का समाधान के लिए इस Helpline Number -1800-180-2117 पर सम्पर्क करें।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना,मेरा पानी मेरी विरासत योजना कब शुरू हुई मेरा पानी मेरी विरासत योजना Online Registration,मेरा पानी मेरी विरासत योजना Status

Sharing Is Caring:

Working for education and society anylisis as Content writer.

close button
  Join