Madhubabu Pension Yojana Odisha| ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना | Madhu Babu Pension Form Odia PDF | Madhu Babu Pension Yojana New List | ssepd.gov.in |Madhubabu Pension Form | Madhubabu Pension
ओडिशा सरकार अपने राज्य के युवाओं, महिलाओ को आर्थिक और सामाजिक सहायता देने लिए समय समय पर सरकारी योजनाओं और ऋण सम्बंधित को लॉन्च करती रहती है. इसी के साथ-साथ वृद्ध, विधवा, और विकलांग बुजुर्गों के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जारी करता है।
सरकार ने पिछले वर्ष भी कई सारी पेंशन योजना को जारी किया था। जिसमें एक उड़ीसा ओल्ड एज पेंशन योजना थी। इस योजना के अंतर्गत 60 से लेकर 69 वर्ष के सभी व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा दी जाती थी जिसमें उन्हें ₹300 की धनराशि मिलती थी।
और इसी पेंशन योजना को जारी रखते हुए सरकार ने Madhubabu Pension की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत 60 80 के सभी वृद्ध व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को 500 रूपए से लेकर 700 रूपए की धनराशि दी जाएगी।
Madhubabu Pension का लाभ केवल विधवा औरत, विकलांग और बुजुर्ग नागरिकों को दिया जाएगा। इस योजना को Social Security and Empowerment of Persons with Disabilities Department द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको Madhubabu Pension Form PDF को भरना होगा जिसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं या नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं
Madhubabu Pension क्या है, Madhu Babu Pension Online Apply कैसे करें, पेंशन का स्टेट्स कैसे देखें, Madhubabu Pension जरूरी दस्तावेज, Madhubabu Pension पात्रता इन सभी की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई हैं।

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना क्या है (Madhu Babu Pension Yojana)
उड़ीसा राज्य के वह सभी वृद्ध व्यक्ति जो कि 60 वर्ष से अधिक हो चुके हैं उनके लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। Madhu Babu Pension Scheme के माध्यम से वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी। सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन नियम 1979 और एट विकलांगता पेंशन नियम 1985 को सम्मिलित करके मधुबाबू पेंशन योजना 2008 को पेश किया है।
इस Madhu Babu Pension Yojana के अंतर्गत जो भी व्यक्ति 60- 79 वर्ष की आयु के हैं उन्हें ₹500 की मासिक पेंशन दी जाएगी तथा जो व्यक्ति 80 वर्ष से अधिक हो चुके हैं उन्हें ₹700 प्रति माह पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।
अब किसान भाइयों को भी मिलेगी 5000 रूपए। कालिया योजना आवेदन कर उठाए लाभ।
madhubabu pension form,madhubabu pension form pdf,madhubabu pension form
Madhubabu Pension Yojana Overview
योजना का नाम | Madhubabu Pension |
साल | 2023 |
योजना के लाभार्थी | उड़ीसा राज्य के सभी वृद्ध व्यक्ति जो व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक हो चुके हैं |
शुरू की गयी | राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | असहाय, विकलांग, विधवा वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा देना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://ssepd.gov.in/ |
Madhubabu Pension योजना शुरू करने का उद्देश्य
Madhubabu Pension की मदद से उड़ीसा राज्य के सभी वृद्ध व्यक्ति जो कि असहाय है, विकलांग है या कोई विधवा नागरिक हैं उन्हें पेंशन की सुविधा देना चाहती है। जिससे कि वह अपने जीवन यापन और भरण पोषण अच्छे से कर पाए। उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो पाए.
सरकार इस Madhubabu Pension के माध्यम से राज्य के सभी विकलांग और दिव्यांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती है। योजना के जरिए इन सभी वृद्ध व्यक्तियों को प्रतिमाह 500 से ₹700 पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।
madhubabu pension form,madhubabu pension form pdf,madhubabu pension form
Madhubabu Pension लाभ और विशेषताएं
- उड़ीसा मधु बाबू पेंशन योजना की मदद से राज्य के सभी वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिलेगा
- योजना के अंतर्गत 79 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को ₹500 की पेंशन का है तथा 80 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को ₹700 की पेंशन सहायता दी जाएगी
- Madhu Babu Pension Yojana के अंतर्गत बुजुर्ग महिला, किन्नर, पुरुष, असहाय विकलांग, दिव्यांग नागरिक, विधवा महिला आदि को शामिल किया गया है।
- Madhu Babu Pension Scheme को सुचारू रूप से चलाने के लिए 4373 ग्राम पंचायतों को खोलने का प्रावधान रखा गया है।
- योजना को दो पुरानी योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन नियम और एट विकलांगता पेंशन नियम को संशोधित करके बनाया गया है।
- Madhubabu Pension Yojana Odisha के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन की धनराशि आवेदक के खाते में महीने की हर महीने 15 तारीख को भेजी जाएगी.
- Madhubabu Pension Form PDF भरने के तुरंत बाद उनकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाती है जिसके बाद उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.
madhubabu pension form,madhubabu pension form pdf,madhubabu pension form
Madhubabu Pension आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Madhubabu Pension Yojana Odisha पात्रता
- आवेदक उड़ीसा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 40,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के ऊपर किसी अपराध का केस दर्ज नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक स्थाई रूप से शारीरिक और मानसिक विकृति का शिकार होना चाहिए।
Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana
Madhu Babu Pension Online Apply कैसे करे
अगर आप Madhu Babu Pension Online Apply या उड़ीसा मधुबाबू पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए इस स्टेप बाय स्टेप प्रकिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप उड़ीसा मधुबाबू पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर ही बेनिफिसरी सर्विस के सेक्शन में आकर पेंशन स्कीम के लिंक पर क्लिक कर देना है।

- इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है यहां एप्लीकेशन फॉर बेनिफिसरी का एक पेज ओपन होता है इसमें आपको मधुबाबू पेंशन योजना को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।

- प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते आपके सामने Madhu Babu Pension Yojana Application Form PDF खुलकर आता है इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपकी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अपने सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।

- Madhu Babu Pension Form Odia PDF में सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- और इस तरह से आप ओडिशा मधुबाबू पेंशन योजना पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेते हैं।
राज्य के सभी निवासियों को स्कूटी खरीदने पर Mission Shakti Scooter Yojana की मदद से मिलेगा 1 लाख रुपए का ऋण
Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana
मधुबाबू पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें
- अगर आप Madhubabu Pension Yojana Odisha एप्लीकेशन स्टेटस आवेदन फॉर्म की स्थिति को जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको लिंक पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस में मधुबाबू पेंशन योजना को सेलेक्ट करना है और ट्रैक के बटन पर क्लिक कर देना है।

- इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आप एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी अपने एप्लीकेशन नंबर या आधार नंबर की मदद से प्राप्त कर सकते हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक का चुनाव कर सकते हैं और उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।

- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर मधुबाबू पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी दिखाई देने लग जाती है।
Madhu Babu Pension Yojana New List कैसे देखें
उड़ीसा सरकार द्वारा हाल ही में Madhu Babu Pension Yojana New List जारी की गई है जिसके अंतर्गत उन सभी व्यक्तियों का नाम होगा जिनको इस योजना के अंतर्गत पेंशन की सुविधा दी जाएगी. अगर आपको Madhubabu Pension न्यू लिस्ट में अपना नाम की जांच करना चाहते हैं आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- उड़ीसा कालिया योजना , किसान भाइयों को ₹5000 की धनराशि
- Mission Shakti Scooter Yojana: स्कूटी पर 1₹ लाख की ऋण सुविधा
- Kalia Portal : Know More about Registration
Madhubabu Pension Yojana : FAQs
Q1. मधुबाबू पेंशन योजना के अंतर्गत कितने रुपए मिलते है?
मधुबाबू पेंशन योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों को ₹500 से लेकर ₹700 तक मिलते हैं।
Q2. क्या 90 वर्ष के बुजुर्ग नागरिक Madhubabu Pension के लिए आवेदन कर सकते हैं?
जी हां अगर आप 90 वर्षीय बुजुर्ग नागरिक है तो आप इस Madhu Babu Pension Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q3. उड़ीसा मधुबाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Madhubabu Pension की आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in पर जाएं। मधु बाबू पेंशन योजना के लिंक पर क्लिक करें , फॉर्म में पूछी के सभी जानकारी को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें ।
Q4. मधु बाबू पेंशन योजना किस राज्य में लागू है?
Madhubabu Pension उड़ीसा राज्य में लागू है.
Q5. Madhu Babu Pension Yojana Application Form PDF कैसे डाउनलोड करे?
Madhu Babu Pension Form PDF के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये. योजना को सेलेक्ट कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करे.
Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply,Madhu Babu Pension Yojana,madhu babu pension online apply