जन समर्थ पोर्टल 2023 : Jan samarth Portal, Loan Online आवेदन

Jan samarth Portal | Jan Samarth Portal In Hindi | Jan Samarth Portal Login | जन समर्थ पोर्टल | Jan Samarth Portal SBI | Jansamarth Education Loan | जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को तरह तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की जाती है जिससे कि नागरिक घर बैठे इसके अंतर्गत आने वाली सरकारी योजना का लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सके। इसी को जारी करते हुए केंद्र सरकार द्वारा एक और Jan Samarth Portal को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत 15 ऐसी सरकारी योजनाओं को जोड़ा गया है जो लोन देने की सुविधा प्रदान करती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

इस पोर्टल को जन समर्थ पोर्टल के नाम से जाना जाता है। जिसके अंतर्गत आप अपने छोटे या बड़े व्यापार के लिए , पढ़ाई हेतु, कृषि हेतु तुरंत लोन ले सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से एजुकेशन लोन, कृषि लोन, बिजनेस लोन, आजीविका लोन , Jansamarth Mudra Loan आदि तरह के लोन को लिया जा सकता हैं।

Jan Samarth Portal
Jan Samarth Portal

जन समर्थ पोर्टल क्या है, एलिजिबिलिटी को कैसे चैक कर सकते हैं और Jan Samarth Portal Registration कैसे करें इन सभी की जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

जन समर्थ पोर्टल,jan samarth loan apply online,जन समर्थ पोर्टल,jan samarth loan apply online

Table of Contents

जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) In Hindi

अगर आप “Jan Samarth Portal In Hindi” के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे कि भारत देश में रह रहे नागरिकों को ऑनलाइन लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया था। इस पोर्टल पर देश में चलाई जा रही है लोन प्रदान करनी वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है। इस पोर्टल पर भारत का कोई भी पात्र व्यक्ति विभिन्न प्रकार के लोन जैसे कि एजुकेशन लोन, कृषि लोन, बिजनेस लोन, आजीविका लोन ले सकता है। लोन लेने के लिए उसके केवल अपनी पात्रता चेक करनी होगी.

Jan Samarth Portal पर 15 सरकारी क्रेडिट लोन योजनाओं को जोड़ा गया है यह सभी सरकारी योजना लोन प्रदान करने से जुड़ी हुई हैं।

jansamarth education loan,jan samarth loan,jansamarth education loan,jan samarth loan

जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य

जन समर्थ पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत देश में रह रहे सभी व्यक्तियों को एक ही पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। वह व्यक्ति जो ऋण लेने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत अपना रजिस्टर करते हैं वह केवल यह पोर्टल पर आकर 15 से ज्यादा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लोन की सुविधाओं को प्राप्त कर सकें।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

इस योजना के माध्यम से देश में रह रहे सभी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार की लोन की सुविधा है जैसे कि एजुकेशन लोन, कृषि लोन और व्यापार लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Saubhagya Yojana 2023 – मुफ्त में बिजली कनेक्शन,ऑनलाइन आवेदन

जन समर्थ पोर्टल,jan samarth loan apply online,जन समर्थ पोर्टल,jan samarth loan apply online

जन समर्थ पोर्टल के लाभ और विशेषताएं

  • Jansamarth Portal पर आप 15 से अधिक सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लोन सुविधा ले सकते हैं।
  • इस पोर्टल के जरिए आप अपने समय और धन दोनो की बचत कर सकते हैं।
  • आप केवल एक बार अपनी पात्रता चेक कर 15 से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लोन लेने के योग्य हो जाते हैं।
  • इस Jansamarth Portal पर आप केवल 1 घंटे के अंदर अपनी लोन की मंजूरी ले सकते हैं।
  • लोन की सुविधा लेने के लिए आपको बार-बार सरकारी दफ्तर या कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • इस पोर्टल पर पात्रता की जांच करने के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

jansamarth education loan,jan samarth loan,jansamarth education loan,jan samarth loan

गवर्नमेंट पोर्टल इंस्टेंट लोन पाने के लिए जरूरी दस्तावेज।

  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि

jansamarth education loan,jan samarth loan,jansamarth education loan,jan samarth loan

 Jansamarth Mudra Loan लेने के लिए पात्रता

  •  आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  •  आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक का किसी बैंक शाखा में अकाउंट होना चाहिए।

jan samarth portal login,jan samarth loan,jan samarth portal login,jan samarth loan

जन समर्थ पोर्टल पर प्रदान किए जाने वाले लोन

जन समर्थ पोर्टल पर 5 प्रकार की कैटेगरी में लोन को प्रदान किए जाते है। इन कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत आप लोन लेने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jan samarth.in को विजिट कर सकते है

  1. Jansamarth Education Loan
  2. Agri Loan- Kisab Credit Card
  3. Agri Infrastructure Loan
  4. Business Activity Loan
  5. Livelihood Loan

पीएम किसान सम्मान निधि : PM Kisan Nidhi Yojana

jan samarth portal login,jan samarth loan,jan samarth portal login,jan samarth loan

 Jan Samarth Loan लेने के लिए कैसे आवेदन करें

  • गवर्नमेंट पोर्टल इंस्टेंट लोन लेने या Jan Samarth Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.jan samarth.in पर चले जाना है।
  • इसके होम पेज पर आकर आपको लोन लेने के लिए विभिन्न प्रकार की कैटेगरी जैसे कि एजुकेशन लोन, एग्री लोन , Business Activity Loan मिल जाएंगे। 
Jan samarth Portal
Jan samarth Portal
  • आपको इन 5 कैटेगरी में से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक लोन कैटेगरी का चयन करना है।
  • आप जिस भी कैटेगरी का चुनाव करते हैं उसके बाद आपको Check Eligibility  के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • जैसे ही आप Check Eligibility के बटन पर क्लिक करते हैं आप एक नए पेज पर आते हैं जहां पर आपसे कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन पूछी जाती है जैसे कि आपका बिजनेस, जेंडर, सोशल कैटेगरी, लोन की धनराशि आदि सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैलकुलेट एलिजिबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
jan samarth portal login
Jan samarth Portal Check Eligibility
  • यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी लोन की एलिजिबिलिटी के अनुसार पूर्ण होती है तो आपके सामने एक Congratulations का पेज ओपन होकर आ जाता है। इसका मतलब यह होता है कि आपको इस योजना के अंतर्गत लोन सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।
  • और यदि आप इस कैटेगरी के अंतर्गत Jan Samarth Loan लेने के योग्य नहीं है तो आपको पेज नोट फाउंड दिखाई देने लगेगा।
  • अगर आप इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी हो चुके हैं तो इसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आता है इस फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी को भरना है और अपने जरूरी दस्तावेज को जोड़ देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट हो जाता है। अब आप यहां से अपने आवेदन फॉर्म की कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • और इस तरह से आपका डिजिटल Jan Samarth Loan अप्रूव हो जाता है इसके कुछ समय बाद आप नजदीकी बैंक पर जाकर लोन की धनराशि को प्राप्त कर सकते हैं।

jan samarth portal login,jan samarth loan,jan samarth portal login,jan samarth loan

Kisan Credit Card Yojana – पशुपालकों और मछुआरों को 3 लाख तक का लोन

Jan Samarth Portal Registration कैसे करें

  • Jan Samarth Portal Registration करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jan samarth.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको रजिस्टर का बटन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डाल देना है।
Jan samarth Portal Registration
Jan samarth Portal Registration
  • अब आपको गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी यह डाल देना है।
  •  उसके बाद आपको Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और इस तरह से आपका जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाता है.

jan samarth portal login,jan samarth portal in hindi,jan samarth portal login

Jan Samarth Portal Login कैसे करें

  • Jan Samarth Portal Login होने के लिए सबसे पहले आपको जन समर्थ पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट www.jan samarth.in पर चले जाना है।
  • होम पेज पर हो लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल देना है और दिखाई दे रहे कोड को भर देना है।
  • और अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉगिन हो जाना है।
  • इस तरह से Jan Samarth Portal Login प्रकिया पूरी हो जाती है.

jan samarth portal in hindi,jan samarth portal login,jan samarth portal in hindi

जन समर्थ पोर्टल पर स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आपने Jan Samarth Portal पर लोन के लिए आवेदन किया था तो आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं जिनकी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.jan samarth.in पर चले जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालकर नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा साइड को डाल देना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप इस पोर्टल पर सक्सेसफुली लॉगिन हो जाते हैं तो आपके सामने My Application का बटन नजर आता है आपको इस पर क्लिक करना है।
  • जब माय एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर Jansamarth Portal Application Status दिखाई देने लग जाती हैं.

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन : 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन

जन समर्थ पोर्टल,jan samarth loan apply online,जन समर्थ पोर्टल,jan samarth loan apply online

जन समर्थ पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें

अगर आपको लोन लेते समय, लोन के लिए पात्रता चेक करते समय, या Jansamarth Portal पर रजिस्टर करते समय किसी प्रकार की समस्या हो रही है आप इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को नीचे बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको जन समर्थ पोर्टल के ऑफिशल पेज www.jan samarth.in पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको फोन पेज पर ग्रीवेंस के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है।
Jan samarth Portal Complaint
Jan samarth Portal Complaint
  • यहां पर आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी को भर देना है और इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी शिकायत सफलतापूर्वक दर्ज हो जाती है।
Credit : ISHAN LLB

jan samarth portal in hindi,jan samarth portal upsc,jan samarth portal in hindi

Jan Samarth Portal हेल्पलाइन नंबर

अगर आप Jansamarth Portal पर अपनी समस्या को हिसाब हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

  • grievance@jansamarth.in
  • 917969076111
  • Bank.support@jansamarth.in :
  • 917969076111

जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) : FAQs

Q1. जन समर्थ पोर्टल क्या है?

अगर आप जानना चाहते है “जन समर्थ पोर्टल क्या है” तो आपको बता दे कि ये एक डिजिटल पोर्टल है जहा पर देश में चलने वाली 12 से ज्यादा क्रेडिट लोन सरकारी योजना को जोड़ा गया है. पोर्टल की मदद से एजुकेशन लोन, बिजनेस बिजनेस, आजीविका लोन, कृषि लोन को लिया जा सकता हैं।

Q2. जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर देना हैं

Q3. Jan Samarth Portal Login कैसे करें?

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये होम पेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करे अब अपनी लॉगिन Id और पासवर्ड डाले.

Q4. Jansamarth Education Loan कैसे मिलेगा?

Jansamarth Education Loan के लिए आपको इसके पोर्टल पर जाकर Check Eligibility के बटन पर क्लिक करना है और अपनी सभी जानकारी को भर है जिसके बाद आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी अगर आप योग्य होते है तो आपको लोन दे दिया जायेगा।

Q5. Jan Samarth Portal UPSC क्या है?

Jan Samarth Portal UPSC, केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसके अंतर्गत 15 लोन देने वाली सरकारी योजनाओं को जोड़ा गया हैं . जिसके अंतर्गत आप अपने छोटे या बड़े व्यापार के लिए , पढ़ाई हेतु, कृषि हेतु तुरंत लोन ले सकते हैं।

Q6. Jan Samarth Portal Status Check कैसे करें?

Jan Samarth Portal Status Check करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये अब पोर्टल पर लॉगिन हो जाये लॉगिन होते ही आपके सामने डैशबोर्ड दिखाई देने लगेगा जिसमें आप अपने स्टेटस की जाँच कर सकते है.

jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,jan samarth portal,jansamarth portal,login,registration,login,registration,sbi,जन समर्थ मुद्रा लोन,jan samarth loan apply online,जन समर्थ मुद्रा लोन,jan samarth loan apply online,जन समर्थ मुद्रा लोन,jan samarth loan apply online,जन समर्थ मुद्रा लोन,jan samarth loan apply online,जन समर्थ मुद्रा लोन,jan samarth loan apply online,जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

Sharing Is Caring:

Content Writer and Web Developer

close button
  Join