हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना ( Budhapa Pension Haryana) , अब बुजुर्गों को 2750 रुपए प्रतिमाह की धनराशि : Haryana Pension List, SJE Haryana

Share this :

Old Age Pension Haryana | Budhapa Pension | Budhapa Pension Haryana | हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना | Haryana Pension | Haryana Pension List | SJE Haryana

Old Age Pension Haryana की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी इस योजना के माध्यम से वे राज्य के वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहते हैं जिससे कि बुढ़ापे में वृद्ध जनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

इससे पहले Old Age Pension Haryana के तहत नागरिकों को 1800 प्रतिमाह दिया जाता था उसके बाद वृद्धा पेंशन में मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर 2500 कर दिया गया था। लेकिन इस साल 2023 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना में मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर 2750 रुपए प्रतिमाह कर दिया है।

Haryana Pension का उद्देश्य, Old Age Pension Haryana के फायदे, हरियाणा बुढ़ापा पेंशन कब आएगी, Pension Haryana Status, Budhapa Pension के लिए आवेदन कैसे करें जैसी सभी संबंधित जानकारी यहां आपको विस्तार से बताइए है।

budhapa pension, Old age pension haryana,budhapa pension, Old age pension haryana,budhapa pension, Old age pension haryana,budhapa pension, Old age pension haryana,budhapa pension, Old age pension haryana

Budhapa Pension
Budhapa Pension

Table of Contents

Old Age Pension Haryana In Hindi

देश में हर राज्य अपने राज्य के वृद्धजनों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है ऐसे ही हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य के बुजुर्गों के लिए Old Age Pension Haryana की शुरुआत की है जिससे कि राज्य के सभी बुजुर्ग बुढ़ापे में अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकें। इस हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार वृद्धजनों को 2500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। इस योजना के संचालन से राज्य के बुजुर्ग लोगों को दूसरे पर बिना निर्भर हुए अपना जीवन गुजार सकेंगे और साथ ही बुढ़ापे में भी आत्मनिर्भर रहेंगे।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023 – ऐसे मिलेगा बेरोजगारों को लाभ

Old Age Pension Haryana Latest News

हरियाणा राज्य सरकार ने Old Age Pension Haryana में कुछ अपडेट किए जिसके अंतर्गत पेंशन के तौर पर दी जाने वाली धनराशि को 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया है।

Old Age Pension Haryana की धनराशि में ₹250 की बढ़ोतरी की है जिसको 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है। अब तक इस योजना के माध्यम से 29 लाख से अधिक व्यक्ति लाभ दिया जा चुका हैं। सरकार द्वारा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल यह संख्या बढ़कर 35 लाख के पार हो जाएगी।

साथ ही वह व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और उनकी सालाना आय 3 लाख या उससे कम है तो अब वह भी Old Age Pension Haryana का लाभ उठा सकते है क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा आय सीमा 2 लाख से बढ़ाकर ₹300000 कर दी गई है। यानी कि जिन व्यक्ति की आय ₹300000 तक है वह भी इस योजना के लिए लाभार्थी होंगे। बता दे कि पेंशन को लेकर ऐसी अपडेट 11 साल बाद देखने को मिली है।

budhapa pension haryana,haryana pension list,budhapa pension haryana,haryana pension list

Old Age Pension Haryana Overview

योजना का नामOld Age Pension Haryana
साल2023
आरंभ तिथिवर्ष 2017
योजना के लाभार्थी हरियाणा राज्य का निवासी
मिलने वाली धनराशि 2500 रुपए प्रतिमाह
शुरू की गयीमुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा
योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक मदद करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pension.socialjusticehry.gov.in/
SJE Pension Haryana

Budhapa Pension Haryana का उद्देश्य

हम सभी जानते हैं कि बुजुर्गों को बुढ़ापे में किसी ना किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है और यदि उन्हें किसी का सहारा नहीं मिलता तो उनके लिए अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता है। हरियाणा सरकार का इस Old Age Pension Haryana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक मदद करना है जिससे कि उन्हें अपने बुढ़ापे में किसी के ऊपर निर्भर न रहना पड़े और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना आए साथ ही वह अपने जीवन के बचे हुए पल को अच्छे से व्यतीत कर सकें। इस Vidhwa Pension Haryana के माध्यम से हरियाणा सरकार 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों को प्रतिमाह धनराशि देती है।

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 – Haryana Berojgari Bhatta Yojana Registration

Old Age Pension Haryana के लाभ

  • Old Age Pension Haryana के माध्यम से राज्य के बुजुर्गों को पहले 2500 रुपए दिया जाता था। और अब अप्रैल 2023 से 2750 रूपए दिया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन से राज्य में बुजुर्गों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • Vridha Pension Haryana की मदद से राज्य के बुजुर्गों को किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों को ही उनके बुढ़ापे में मिलेगा।
  • हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना से राज्य के बुजुर्ग आत्मनिर्भर बनेंगे।

Haryana Pension List,sje haryana pension,Haryana Pension List,sje haryana pension,sje haryana

Old Age Pension Haryana के जरूरी दस्तावेज

Budhapa Pension Haryana के लिए आवेदन करने या Pension Status Haryana की जांच करने के लिए आपके पास नीचे बताए गए सभी जुड़ी दस्तावेज़ होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र

Haryana Pension List,sje haryana pension,Haryana Pension List,sje haryana pension,sje haryana

Old Age Pension Haryana के मापदंड और पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभ भर्ती की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • Budhapa Pension Haryana योजना से जोड़ने के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • Budhapa Pension Haryana से जुड़ने के लिए आवेदक की सालाना आय ₹200000 कम होनी चाहिए।
  • हालांकि हरियाणा सरकार की अप्रैल 2023 की अपडेट के अनुसार अगर 60 साल के किसी व्यक्ति की सालाना आय 3 लाख तक भी है तो भी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ बुजुर्ग महिला और बुजुर्गों पुरुष दोनों को ही मिलेगा।

Haryana Pension List,sje haryana pension,Haryana Pension List,sje haryana pension,sje haryana

Budhapa Pension Haryana की आवेदन प्रक्रिया

  • इस Old Age Pension Haryana के तहत आवेदन करने के लिए या Haryana Pension Apply Online के लिए सबसे पहले SJE Haryana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Haryana Pension Apply Online
Haryana Pension Apply Online
Budhapa Pension Haryana
Budhapa Pension Haryana Form
  • अब आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • इसके बाद किसी प्राधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर से अपना फॉर्म सत्यापित करवा लें और फॉर्म को पीडीएफ में फॉर्मेट में स्कैन करें।
  • इतना करने के बाद सरल पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनाएं, और फिर सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके अपना खाता बनाकर सर्विसेस के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के आवेदन के लिए पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब पंजीकरण फॉर्म में मांगी हुई जानकारी को दर्ज करें और साथ ही मांगे हुए दस्तावेज को भी अपलोड करें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब नागरिक पंजीकरण आईडी बनाएं आईडी बनाने के बाद आपको आईडी नंबर मिलेगा उसे सुरक्षित करके रख ले।
  • इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म को सहज जन सेवा केंद्र ले जाकर जमा कर दें।

Pashu Kisan Credit Card Yojana – किसानो को पशुओं पर मिलेगा किफायती दरों पर लोन।

सीएससी केंद्र के माध्यम से Haryana Pension के लिए आवेदन

अगर आप सीएससी केंद्र के माध्यम से Haryana Pension के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सीएससी केंद्र के माध्यम से Vridha Pension Haryana आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर चले जाना है।
  • अब आपको सीएससी केंद्र पर संचालक को वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी देनी होगी और उनसे आवेदन करने के लिए कहना होगा।
  • संचालक द्वारा आपको एक वृद्धा पेंशन हरियाणा का फॉर्म दिया जाएगा आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • और अब जन सेवा केंद्र पर संचालक को जमा कर देना है। संचालक द्वारा आपके फॉर्म की वेरिफिकेशन की जाएगी
  • अगर आपके फॉर्म में सही जानकारी होती है। तो आपको एक रेफरल नंबर दिया जाता है। आप इस रेफरल नंबर की मदद से अपने Vridha Pension Haryana आवेदन प्रक्रिया की स्थिति (Pension Status Haryana) को जान सकते हैं।

budhapa pension haryana,haryana pension list,budhapa pension haryana,haryana pension list

Pension Haryana Status, आधार संख्या से पेंशन विवरण कैसे देखें

  • आधार संख्या से पेंशन विवरण देखने के लिए या Pension Haryana Status चैक करने के लिए सबसे पहले Department of Social Justice and Empowerment ( SJE Haryana ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर खाता संख्या, आधार संख्या से पेंशन विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपके सामने नया पेज खुलकर जहां से आपको सर्च कैटेगरी का चुनाव करके आधार संख्या खाता संख्या दर्ज करना है।
  • इतना करने के बाद सर्च कैटेगरी में पूछी गई जानकारियों को ध्यान से भरना है।
  • इसके बाद विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Old Age Pension Status Haryana से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

budhapa pension haryana,haryana pension list,budhapa pension haryana,haryana pension list

Old Age Pension Haryana पोर्टल पर beneficiary list कैसे देखें

Haryana pension List
Old Age Pension Haryana beneficiary list
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जहां मांगी हुई जानकारी को दर्ज करना है।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करके लाभार्थी सूची देखेंगे विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Haryana Pension List खुलकर आ जाएगी।

हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2023 | Registration कैसे करें।

SJE Haryana, budhapa pension haryana, budhapa pension,SJE Haryana, budhapa pension haryana

Old Age Pension Haryana में आधार नंबर लिंक कैसे करें

  • Old Age Pension Haryana में आधार नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको SJE Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • होम पेज पर आपको लाभपात्र अपना आधार नंबर लिंक करें एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे आप लिंक पर क्लिक करते हैं आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर अपनी आपको अपनी लाभ पात्र आईडी या बेनेफिशरी आईडी को डालना है और नीचे दिखाई दे रहे Captcha कोड डाल देना है।
Old Age Pension Haryana
Old Age Pension Haryana Aadhar Card Link
  • इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसी ही आप खोजे के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने एक नई विंडो ओपन होकर आती है जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है और लिंक के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और इस तरह से आपका Old Age Pension Haryana में आधार नंबर लिंक हो जाता है।

budhapa pension haryana,haryana pension list,budhapa pension haryana,haryana pension list

Old Age Pension Haryana पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करें

  • अगर आप Old Age Pension Haryana पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको SJE Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर शिकायत दर्ज करने के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आते है। जहां पर आपके सामने पूछा जाता है “क्या आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी है या नहीं।
  • आपको इसमें से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं आप अगले पेज पर आ जाता है जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी को भर देना होता है।
  • उसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप सर्च के बटन पर क्लिक करते हैं आप सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है। जिसमें आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा जाता है।
  • यहां आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी है और फिर सबमिट का बटन पर क्लिक कर देना है।

Haryana Pension List,sje haryana pension,Haryana Pension List,sje haryana pension,sje haryana

Credit : CSC Yojana

वृद्धा पेंशन योजना (Budhapa Pension) FAQs

1:- Vidhwa Pension Haryana की शुरुआत कब की गई?

Vidhwa Pension Haryana की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी।

2:- वृद्धावस्था पेंशन हरियाणा के तहत प्रतिमाह कितनी धनराशि मिलती है?

Old Age Pension के तहत बुजुर्गों को प्रतिमाह ₹2750 की धनराशि मिलती है।

3:- हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से पहले कितनी धनराशि दी जाती थी?

Haryana Pension के माध्यम से पहले बुजुर्गों को प्रतिमाह ₹1800 धनराशि दी जाती थी।

4:- हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Budhapa Pension Haryana का लाभ 60 वर्ष से अधिक नागरिकों को मिलेगा।

5:- हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्धजनों को आर्थिक रूप से मदद करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

6:- वृद्धावस्था पेंशन हरियाणा पोर्टल पर जिलेवार आधार अपलोडिंग स्थिति कैसे देखें

Old Age Pension पोर्टल पर जिलेवार आधार अपलोडिंग स्थिति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर जिलेवार आधार अपलोडिंग की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।

7:- वृद्धावस्था पेंशन हरियाणा पोर्टल पर बैंकवार खाते की अपलोडिंग स्टेटस कैसे देखें

Haryana Pension पोर्टल पर बैंकवार खाते की अपलोडिंग स्टेटस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर बैंक व खाते की अपलोडिंग स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।

8:- पोर्टल पर एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन कैसे करें

एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pension socialjusticehry gov in पर जाएं और होम पेज पर एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।

9:-Budhapa Pension Haryana के पोर्टल पर गांव अनुसार पेंशन बांटने का माध्यम देखने की प्रक्रिया

Vridha Pension Yojana पोर्टल पर गांव अनुसार पेंशन बांटने का माध्यम देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर गांव अनुसार पेंशन बांटने का माध्यम के विकल्प पर क्लिक करें।

10:- वृद्धा पेंशन योजना पर जिलेवार खाते की अपलोडिंग स्थिति कैसे देखें

Old Age Pension पोर्टल पर जिलेवार खाते की अपलोडिंग स्थिति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर जिलेवार खाते की अपलोडिंग स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।

11:- वृद्धा पेंशन योजना पोर्टल पर अनुसार पहचानकर्ता की सूची कैसे देखें

Vridha Pension Yojana पोर्टल पर अनुसार पहचानकर्ता की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर पहचान करता की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करें।

12:- हरियाणा बुढ़ापा पेंशन कब आएगी?

इस साल नई अपडेट के साथ हरियाणा बुढ़ापा पेंशन 1 अप्रैल 2023 से मिलनी शुरू हो गई है।

13:- Haryana Budhapa Pension पोर्टल पर खंड‌ व‌ जिला अनुसार अंतिम 10 दिन में खाता अपलोडिंग स्टेटस कैसे देखें

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट pension socialjusticehry gov in पर आएं इसके बाद होम पेज पर जिला व खंड अनुसार अंतिम 10 दिन में खाता अपलोडिंग के विकल्प पर क्लिक करें।

14:-Old Age Pension Status Haryana कैसे देखें?

Old Age Pension Status Haryana देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर आएं अब होम पेज पर खाता संख्या, आधार संख्या से पेंशन विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करें। और अब अपनी खाता संख्या डाले और विवरण देखे के बटन पर क्लिक करें

15:- Haryana Pension List कैसे देखे?

Haryana Pension List देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए होम पेज पर लाभपात्रो की सूची देखें के लिंक पर क्लिक करें अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भर दे.

SJE Haryana, budhapa pension haryana, budhapa pension,SJE Haryana, budhapa pension haryana, budhapa pension,SJE Haryana, budhapa pension haryana, budhapa pension,SJE Haryana, budhapa pension haryana, budhapa pension,SJE Haryana, budhapa pension haryana, budhapa pension,Haryana Pension List,budhapa pension haryana,Haryana Pension List,budhapa pension haryana,Haryana Pension List,budhapa pension haryana


Share this :

Leave a Reply

Your email address will not be published.