Haryana Chatravriti | Har Chatravriti | Haryana Chatravriti Scholarship Last date | हरियाणा छात्रवृत्ति योजना 2023 | Post Matric Scholarship Haryana | Haryana Chatravriti Scholarship | Har Chhatravratti | Har Chhatravratti Scholarship
हरियाणा सरकार ने अपने राज्य और क्षेत्रों में रह रहे उन सभी छात्रों के लिये Haryana Chatravriti Yojana 2023 की शुरुवात की है। इस योजना को Dr Bhim Rao Ambedkar Scholarship Haryana के नाम से भी जानते है जिससे हरियाणा राज्य के जों छात्र और छात्राएं अपनी पढ़ाई किसी कारणवश जारी नहीं रख पाते है उनके लिये हरियाणा सरकार इस योजना को लेकर आयी है।
अब हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Chatravriti Scholarship Last date 31 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। जिससे हरियाणा राज्य और ग्रामीण क्षेत्र मे रह रहे तमाम वह सभी छात्र और छात्राएं Har Chatravriti Scholarship के लिये आवेदन कर सकते है जों गरीब रेखा के नीचे आते है और किसी दुर्भाग्यवश अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देते है।
Post Matric Scholarship Haryana उद्देश्य, लाभ, मापदंड और पात्रता जरूरी दस्तावेज, और Haryana chatravriti के तहत आवेदन कैसे करें । Haryana chatravriti scholarship last date जैसी सभी जानकारी यहां विस्तार पूर्वक बताई गई है।
हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023
Haryana Chatravriti Scholarship
हरियाणा छात्रवृत्ति योजना क्या है: हरियाणा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत इस लक्ष्य से की गई है कि जो छात्र हरियाणा राज्य के निवासी है और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे या परिवार के दबाव में जों छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देती है या फिर जिन छात्रों के पास स्कूल और कॉलेज कि फीस भरने के लिये पैसे नही है। ऐसी स्तिथि मे हरियाणा सरकार इस Haryana post matric scholarship को लेकर आयी है।

ताकि हरियाणा मे रह रहे कोई भी छात्र और छात्राएं अपनी पढ़ाई से वंचित ना रह जाये और अपनी पढ़ाई जारी रख सके। Ambedkar scholarship haryana के तहत विभिन्न प्रकार की श्रेणियों और जातियों से संबंधित सभी प्रकार के छात्र और छात्राओ के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध हैं।
Haryana Chatravriti Overview
योजना का नाम | हरियाणा छात्रवृत्ति योजना | Post Matric Scholarship Haryana |
साल | 2023 |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी पात्र नागरिक |
शुरू की गयी | हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिये विभिन्न प्रकार कि छात्रवृत्तियां उपलब्ध करना |
आवेदन की प्रक्रिया | https://haryana.gov.in/scheme/ |
अंतिम तारीख | 31 जनवरी 2023 |
Haryana Chatravriti 2023 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे कि Haryana chatravriti के तहत हरियाणा सरकार अपने राज्य मे रह रहे उन तमाम छात्रों को छात्रवर्ती प्रदान करेंगी जो छात्र अपनी पढ़ाई से वंचित रह जाते है और किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देते है।
इसलिए हरियाणा सरकार ने अपने राज्य मे रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिये विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां उपलब्ध करवाई है।
जिसके तहत छात्र अपनी पढ़ाई जारी कर सकेंगे साथ ही छात्रों को एक अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। छात्र अपनी जाति और वर्ग के अनुसार उनमें से किसी में भी अपना नामांकन करा सकते हैं। Haryana Scholarship Yojana के लिये छात्र जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Post Matric Scholarship Haryana 2023 नवीनीकरण
हरियाणा सरकार ने Post Matric Scholarship Haryana के अंतर्गत नोटिस जारी किया है की अगर किसी छात्र ने 2023 में Haryana Chatravriti Scholarship के लिए आवेदन कर दिया है तो उसको दुबारा से haryana post matric scholarship पंजीकरण नहीं करना होगा।
मतलब आप haryana chatravriti योजना के लिए केवल एक बार आवेदन करेगे और आपको अगले वर्ष भी उसी पंजीकरण को मद्देनजर रखते हुए मिलेगी। इसके अलावा हर एक शिक्षा वर्ष में छात्र को एक नियमित स्कॉलरशिप ही मिलेगी।
har chatravriti,haryana chatravriti,har chatravriti,haryana chatravriti,har chatravriti
हरियाणा छात्रवृत्ति योजना जरूरी दस्तावेज
Post matric scholarship haryana योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने इन दस्तावेजों को तैयार करवाना होगा
- परिवार आय प्रमाण पत्र
- छात्र का 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
- बैंक विवरण
- आधार कार्ड
- सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- पते का सबूत
- जन्म तिथि प्रमाण
- आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- फीस रसीद
- सीएपी प्रवेश आवंटन पत्र
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
haryana chatravriti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,har chatravriti,status
हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023
हरियाणा छात्रवृत्ति योजना मिलने वाली धनराशि और पात्रता
नीचे दी गई टेबल में Har Chatravriti Scholarship का नाम, Har Chatravriti के तरह मिलने वाली धनराशि और Har Chatravriti Scholarship पात्रता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया हैं आप इन्हे पढ़कर अपनी पात्रता के अनुसार Har Chatravriti योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संख्या | योजना का नाम | मिलने वाली धनराशि | हरियाणा छात्रवृत्ति योजना पात्रता |
1 | कक्षा 1 से 8 तक के सभी बीपीएल के लिए मासिक वजीफा छात्रवृत्ति | 1. कक्षा 1 से 5 तक के सभी लड़कों को 75 रूपए प्रतिमाह वजीफा 2. कक्षा 1 से 5 तक के सभी लड़कियों को 150 रूपए प्रतिमाह वजीफा 3. कक्षा 6 से 8 तक के सभी लड़कों को 100 रूपए प्रतिमाह वजीफा 4. कक्षा 6 से 8 तक के सभी लड़कियों को 200 रूपए प्रतिमाह वजीफा | “मासिक वजीफा” कक्षा 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी बीपीएल कार्ड धारक और जो छात्र “BC-A” की श्रेणी के संबंध रखने वाले विद्यार्थी हैं। |
2 | राजीव गांधी छात्रवृत्ति” योजना- कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के उच्च उत्कृष्ट अंक वाले छात्र | 1. कक्षा 6 से 8 तक के सभी लड़कों लड़कियों को 750 रूपए वजीफा 2. कक्षा 8 से 12 तक के सभी लड़कों लड़कियों को 1000 रूपए वजीफा | केवल कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के उच्च उत्कृष्ट अंक वाले छात्र ही आवेदन कर पाएंगे |
3 | Dr bhim rao ambedkar scholarship Haryana | बच्चों को मुफ्त में किताबें और स्कूल की वर्दी | सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 8 तक के और एसएससी कैटेगरी के सभी छात्र |
4 | अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए “डॉ. अम्बेडकर संशोधन मेधावी छत्तर संशोधन योजना” | कक्षा 11वीं से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्रों को छात्रवृत्ति | योजना के लिए कक्षा 11वीं से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते परिवार कि सालाना आय 4 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। |
5 | हरियाणा राज्य के मेधावी छात्रों के लिए “मेधावी प्रोत्साहन योजना” | क्लास में प्रथम स्थान पर आए छात्र को 5000 छात्रवृत्ति क्लास में द्वितीय स्थान पर आए छात्र को 3000 छात्रवृत्ति क्लास में तृतीय स्थान पर आए छात्र को 2000 छात्रवृत्ति | योजना के लिए विश्वविद्यालय के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं |
6 | अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए “समेकित वजीफा योजना” | सभी पात्र छात्रों को 1000 रूपए मासिक वजीफा और पुस्तकों को खरीदने के लिए 2000 रूपये | अनुसूचित जाति से आने वाले छात्र जो किसी भी सरकारी मान्यता विश्वविद्यालय शिक्षा स्ट्रीम स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स कर रहे हो। जिनके अंक कम से कम 60% हो वह आवेदन कर सकते हैं। |
7 | हरियाणा राज्य मेरिट योजना | 3 वर्षीय पढ़ाई हेतु 50 रूपए मासिक वजीफा स्नातकोत्तर पढ़ाई हेतु 100 रूपए मासिक वजीफा उसके बाद उच्च शिक्षा के हेतु 585 रूपए मासिक वजीफा | जो छात्र 12वीं पास कर चुके है और सनातन और स्नातकोत्तर मे पढ़ रहे हो वह आवेदन कर सकते हैं। |
8 | हरियाणा राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद विभाग के माध्यम से “POSE” छात्रवृत्ति योजना | 3 साल के बीएससी कोर्स कर रहे 4000 मासिक वजीफा 4 साल बीए या 5 वर्ष की एमएससी या MS का कोर्स कर रहे सभी छात्रों को 22000 रूपए के वन टाइम वजीफा | 3 साल के बीएससी कोर्स,4 साल बीए या 5 वर्ष की एमएससी या MS का कोर्स कर रहे सभी आवेदन कर सकते हैं। |
9 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति | सभी पात्र छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी | 11वीं से लेकर पीएचडी तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते OBC ,EBC छात्रों की परिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए, DNT छात्रों के लिए वार्षिक आय 2 लाख रुपए और SC, ST छात्रों के लिए वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। |
10 | अल्पसंख्यक छात्रों के लिए “मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना” | सभी पात्र छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी | समुदाय के सभी छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.साथ ही किसी मान्यताप्राप्त संस्था से कोर्स कर रहे हो. |
11 | नगद पुरस्कार योजना | छात्रों को वजीफा के तौर पर स्कूल बैग, किताबें, ड्रेस, लेख सामग्री आदि की सुविधा दी जाएगी और नगद धनराशि भी दी जायेगी. | केवल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र ही आवेदन कर पाएंगे |
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2023 Registration कैसे करें।
हरियाणा छात्रवृत्ति योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- Haryana Post Matric Scholarship आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Haryana Chatravriti Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट (https://haryana.gov.in/scheme/post-matric-scholarship/) पर जाना होगा।

- नये पेज खुलते ही आपको Apply for Post Matric Scholarship पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन मे योजना से संबधित सभी डिटेल्स दिखाई देगी। जिसमें आपको “Proceed To Register” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- एक नया फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स ऑनलाइन के माध्यम से भरनी होंगी और “Save and Process” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसे आपको ऑनलाइन दर्ज करना होगा।
- अब आप पासवर्ड डालकर Credentials के साथ लॉगिन करे।
- लॉगिन होने के बाद आपको आवेदन के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसमें आपको अपनी Personal Details भरनी होंगी और अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करना होगा।
- सब प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको “Save and Proceed” पर क्लिक करना होगा।
- लास्ट मे सब डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको Approve Form पर क्लिक करना होगा। और इस तरह आप haryana chatravriti scholarship के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर देते है
- लेकिन ये आवेदन Haryana chatravriti scholarship last date से पहले करना होगा तभी आपका आवेदन प्रोसेस स्वीकृत होगा.
हरियाणा सरकारी आवास आवंटन पोर्टल – सरकारी कर्मचारी ऐसे ले सकते हैं
Haryana Chatravriti Login प्रकिया क्या हैं
अगर आप haryana chatravriti login प्रकिया जानना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।
- haryana chatravriti login करने के लिए सबसे पहले आपको dr ambedkar scholarship haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जाने के बाद आपके सामने लॉगिन का बटन नजर आएगा आपको इस बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे यूजरनेम कर पासवर्ड मांगा जाएगा। आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल देना है।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है और उस तरह से आपकी haryana chatravriti login प्रकिया पूरी हो जाती है।
haryana chatravriti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,har chatravriti,status
Selection Procedure for Haryana Scholarship
1 – सबसे पहले छात्रों को हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही post matric scholarship haryana में आवेदन करना होगा।
2 – उसके बाद उनकी स्थिति की अच्छी तरह जांच पड़ताल करके अधिकारियों की संतुष्टि के बाद हरियाणा सरकार को एक सूची भेजी जाएगी।
3 – छात्रों के द्वारा आवेदन किए गए डाक्यूमेंट्स की जांच के बाद उनका चयन किया जाएगा। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुने गए छात्रों को haryana chatravriti scholarship प्रदान की जाएगी।
har chatravriti,haryana chatravriti,har chatravriti,haryana chatravriti,har chatravriti
Haryana sc bc scholarship online status check कैसे करें?
- Haryana sc bc scholarship online status check करने के लिए सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति योजना हरियाणा की अधिकारीक वेबसाइट https://haryana.gov.in/scheme/post-matric-scholarship/ पर जाना होगा।
- यहां पर आपको स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
- नए पेज खुलते ही Application संख्या को दर्ज करना होगा। फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदक की स्थिति आ जाएगी। जिसे आप आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं।
हरियाणा छात्रवृत्ति योजना (Haryana Chatravriti) FAQs
Q1. हरियाणा छात्रवृत्ति योजना का लाभ किन छात्रों को मिलेगा?
इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के छात्रों को ही मिलेगा।
Q2. हरियाणा छात्रवृत्ति योजना को लाने का कारण क्या था?
इस योजना का लाने का मूल कारण यही था कि कमजोर वर्ग और गरीब छात्राएं जो पैसों के कारण पढ़ाई छोड़ रही है। उनको मुख्यधारा में लाना और उनकी शिक्षा को जारी रखना इस योजना को लाने का मूल कारण था।
Q3. क्या छात्रवृत्ति योजना हरियाणा में हर बार आवेदक/पंजीकृत करवाना होगा?
नहीं, आपको सिर्फ एक बार ही आवेदक या पंजीकृत करना होगा। उसके बाद यह योजना अजीवन चलती रहेगी।
Q4. क्या गैर सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं?
नहीं, गैर सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र ambedkar scholarship haryana में आवेदन नहीं कर सकते है।
Q5. क्या CBSE/ICSE बोर्ड के छात्र ambedkar scholarship haryana में आवेदन कर सकते हैं?
हां, CBSE/ICSE बोर्ड के छात्र योजना में आवेदन कर सकते हैं। बशर्त उनके कक्षा 12वीं में 90% तक अंक होने चाहिए.
Q6. Haryana Chatravriti Scholarship Last Date क्या है?
Haryana Chatravriti Scholarship Last Date 31 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है।
Q7. Haryana scholarship Form कैसे चेक करे?
Haryana scholarship Form Check के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहा “Apply For Post Matric Scholarship” पर क्लिक करना होगा
Q8. haryana chatravriti scholarship की अधिकारिक वेबसाइट कोन सी हैं?
post matric scholarship haryana की अधिकारिक वेबसाइट https://haryana.gov.in/ हैं.
Q9. Haryana sc bc scholarship online status check कैसे करें?
Haryana sc bc scholarship online status check करने के लिए आप dr ambedkar scholarship haryana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर चैक स्टेट्स के बटन पर क्लिक करे और अब आप एप्लिकेशन नंबर डालकर चेक कर पायेंगे।
Q10. Ambedkar scholarship haryana 2023 हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ambedkar scholarship haryana 2023 हेल्पलाइन नंबर 0172-2566219, 2567009 है?
Q11. Har Chatravriti का लाभ किन विद्यार्थियों को मिलेगा?
Har Chatravriti का लाभ हरियाणा राज्य के सभी पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा।
haryana chatravriti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,Har Chhatravratti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,har chatravriti,status,haryana chatravriti,har chatravriti,haryana chatravriti,har chatravriti,haryana chatravriti,har chatravriti,Har Chhatravratti,har chatravriti,Har Chhatravratti,har chatravriti,Har Chhatravratti