हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 : Haryana Ration Card List @ haryanafood.gov.in List,Login, ऐसे देखे लिस्ट मे अपना नाम।

Haryanafood.gov.in list | haryanafood.gov.in Ration Card | haryanafood.gov.in Login | Haryana Ration Card List | Haryanafood | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

अभी Check करें ब्रेकिंग न्यूज़ (Breaking News) !!

देश में विभिन्न राज्य सरकार अपने निवासियों को राशन कार्ड की सुविधा दे रही हैं, जिसके जरिए राज्य के गरीब लोग सरकारी राशन की सुविधा ले सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

इसी प्रकार हरियाणा राज्य के जिन लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, उनकी List ( haryana.food.gov.in list) जारी कर दी गई है। जिसमें आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अपना नाम देख सकते हैं। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम विस्तार से haryanafood.gov.in list, login प्रक्रिया , हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे l

Haryana Ration Card List
Haryana Ration Card List

Haryana Ration Card List In Hindi

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा राशन योजना मे आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए Haryana  Ration Card List जारी कर दी है। जिसके जरिए अब राज्य के योग्य निवासी राशन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

बता दें कि हरियाणा राज्य द्वारा BPL Ration Card List Haryana तथा APL राशन कार्ड धारकों की हर साल एक Ration Card List Haryana जारी की जाती हैं। Ration Card List Haryana के आधार पर हरियाणा राज्य में राशन सुविधा दी जाती है।

इस राशन सुविधा का इस्तेमाल केवल बीपीएल तथा एपीएल राशन कार्ड धारक ही कर पाते हैं। BPL Ration Card List Haryana गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए बनाई जाती हैं। जबकि एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाए जाते हैं। चलिए आपको इस पोस्ट के जरिए हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं l

haryanafood.gov.in ration card,Haryanafood.gov.in login, haryanafood.gov.in ration card,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in login

Ration Card Online Haryana Overview

योजनाHaryana Ration Card List
राज्यहरियाणा
विभागखाद और आपूर्ति विभाग हरियाणा
उद्देश्यसस्ते अनाज की आपूर्ति देना
साल2024
ऑफिशियल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/
haryanafood.gov.in list

Haryana Ration Card Yojana का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट मे आने वाले उम्मीदवारों को हर महीने राशन की दुकानों पर खाद्य पदार्थ जैसे कि चीनी, चावल, गेहूं, केरोसिन आदि चीजें बहुत ही कम मूल्य पर मिलेंगी। इस योजना का यही उद्देश्य है, कि गरीब लोग बाजार के मूल्य पर इन जरूरतमंद चीजों को नहीं खरीद पाते हैं।

  • इसलिए सरकार द्वारा Haryana Ration Card List में आए लोगों को राशन की सुविधा दी जाती है। जिससे कम कीमत पर अच्छा राशन गरीबों को भी मिल सके। यही लोक कल्याणकारी सरकार का उद्देश्य होता है। जिससे अपने राज्य के निवासियों को Food safety दी जा सके।
  • इसके अलावा हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें  November महीने तक राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। जिससे कोई भी खाली पेट भूखा ना सोये।
  • इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को ₹2 प्रति किलो, Fortified grains ₹5 प्रति किलो, चीनी 13.50 रूपये प्रति किलो तथा सरसों का तेल ₹20 प्रति लीटर दिया जा रहा है।
  • इस प्रकार Haryanafood List मे शामिल उम्मीदवारों को ही इस योजना में यह लाभ मिलेगा।

haryanafood.gov.in List,haryanafood.gov.in Login,haryanafood.gov.in List,haryanafood.gov.in Login

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now


हरियाणा छात्रवृत्ति योजना 2024 – अब पढ़ाई के लिए सुनहरा अवसर

Haryana Ration Card List के लाभ क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को कई सारे लाभ प्राप्त होंगे। जिनके बारे में विस्तार से जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

  • Haryana Ration Card List मे आने पर आवेदन करने वालों को राशन कार्ड प्राप्त होगा। इस राशन कार्ड का इस्तेमाल वे अपने पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं।
  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्टमे आने वाले उम्मीदवार अपने घर का राशन काफी किफायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि ऐसे लोग Market Price के हिसाब से जरूरी चीजों को खरीदने में असमर्थ होते हैं।
  • राशन कार्ड बन जाने पर वह राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, राशन कार्ड में आपकी आर्थिक स्थिति का वर्णन होता है। जिसका उपयोग कई योजनाओं में किया जाता है।
  • haryanafood.gov.in list का समय समय पर दिशा निर्देश किया जाएगा।

haryanafood.gov.in List,haryanafood.gov.in Login,haryanafood.gov.in List,haryanafood.gov.in Login

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

जिन लोगों ने भी हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, अब वे अपना नाम Haryana Ration Card List में चेक कर सकते हैं। Ration Card List Haryana मे नाम देखने के लिए आप नीचे दी गई Step By Step Process को फॉलो कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम उम्मीदवारों को खाद और आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा।
Haryana Ration Card List
Haryana Ration Card Official Website
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको MIS & Reports का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शंस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को Reports पर क्लिक करना होगा।
  • link पर क्लिक करने के बाद आप एक न्यू विंडो में पहुंचेंगे, जहां पर आपको Ration Card का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने जिले के अनुसार Ration Card Haryana List दिखाई देगी।
  • जिसमें आपको अपने जिले की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको अपनी तहसील को चुनना होगा।
  • जिसके बाद आपकी Haryana Ration Card List खुल जाएगी। ration card haryana list को डाउनलोड करके आप अपना नाम देख सकते हैं।

haryanafood.gov.in List,haryanafood.gov.in Login,haryanafood.gov.in List,haryanafood.gov.in Login

Ration Card Download Haryana कैसे करे

अगर आप राशन कार्ड या BPL राशन कार्ड download करना चाहते है तो आप यहां पर क्लिक करके पूरी प्रक्रिया की जानकारी सरल भाषा में ले सकते है।

Haryana ration card list 2024 pdf download कैसे करे

  • haryana ration card list 2024 pdf download करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की ऑफिशल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको फॉर्म फॉर पब्लिक यूज के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन से रिलेटेड पीडीएस की जानकारी सामने आ जाएगी। अब आप अपनी इच्छा के अनुसार राशन कार्ड लिस्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • लेकिन haryana ration card list 2024 pdf download के लिए आपको Ration card Form APL के बटन पर क्लिक करना है।
  • DOWNLOAD LINK : CLICK HERE
  • और इस तरह से आप हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट PDF download कर पायेंगे।

haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list, haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट का विवरण कैसे देखें?

Haryana Ration Card List जारी होने के बाद उम्मीदवार चाहे तो हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें का विवरण जान सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको RC details का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप एक न्यू विंडो में पहुंचेंगे, जहां पर आपको SRC नंबर भरना होगा।
  • एसआरसी नंबर भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके सामने हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की सभी डिटेल्स आ जाएंगे।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2024

Online ration card haryana फॉर्म कैसे भरें

अगर आप ration card online haryana or online ration card haryana फॉर्म भरना चाहते है तो आप अपने घर बैठे या नजदीकी सेवा केंद्र जाकर के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि हरियाणा सरकार ने सभी व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। आप हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर online ration card haryana फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.

Online ration card haryana फॉर्म को भरने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजजैसे आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है।

haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list, haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट के अंतर्गत राशन दुकान कैसे देखें?

Haryana Ration Card List जारी होने के बाद आप अपने जिले की राशन की दुकानों से सामान को ले सकते हैं। लेकिन अब यह जरूरी है, कि ये राशन की दुकानें कहां-कहां पर है। आइए जानते हैं कि आप यह राशन की दुकान अपने नजदीकी जगह पर कैसे ढूंढ सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको FPS (Fair Price Shop) का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप एक न्यू विंडो में पहुंचेंगे, जहां पर आपको राशन दुकानों की सूची दिखाई देगी। जिसमें आपको अपने जिले को सेलेक्ट करना होगा।
  • जिला चुनने के बाद आपको AFSO का चुनाव करना होगा।
  • AFSO चुनने के बाद आपके सामने Fair Price Shop की Haryana Ration Card List दिखाई देगी। आप सभी अपने नजदीकी राशन दुकानों को देख सकते।

haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list, haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list

Haryana Ration Card Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कैसे करें?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर login करने से आप अपना राशन कार्ड का विवरण देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर login कैसे कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको login का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज में पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपना username तथा password डालकर Login करना होगा।
  • haryanafood.gov.in Login करने के बाद आप अपने राशन कार्ड से संबंधित प्रोफाइल को देख सकते हैं। इसमें आवेदक की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list, haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list

Haryana Ration Card List के बाद राशन के लेनदेन की स्थिति कैसे देखें?

जब हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदक का नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट( Ration Card Haryana List) में होगा, उसके बाद अपने राशन कार्ड के जरिए आवेदक द्वारा किया गया सभी लेनदेन आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को हरियाणा खाद एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको MIS का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर उम्मीदवारों को क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को Details Transaction का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर उम्मीदवारों को क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब उम्मीदवारों को डेट सेलेक्ट करनी होगी ( यानी जितने भी तारीख के बीच में आप अपना लेनदेन देखना चाहते हैं l
  • इसके बाद उम्मीदवार को Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपना जिला चुनना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के सामने पूरे लेनदेन की प्रक्रिया जाएगी।

हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2024 – Online Registration कैसे करें।

Haryana Ration Card List के अंतर्गत शिकायत कैसे दर्ज करें?

Ration Card List Haryana जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को अगर लिफ्ट से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करनी है, तो भी नीचे दी गई प्रक्रिया को बना सकते हैं।

  • ration card haryana list के संदर्भ में शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को हरियाणा खाद एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/ पहचाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको  grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शंस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको अगली विंडो में lodge to grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शंस पर उम्मीदवारों को क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा, जिसको आपको सही-सही ध्यानपूर्वक भरना है।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरने के बाद आपको submit बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपनी ration card haryana list के संदर्भ में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list, haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list

BPL Ration card haryana के लिए कैसे आवेदन करे

अगर आप BPL ration card haryana बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से हरियाणा BPL ration card haryana बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको bpl ration card haryana रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरकर आप सफलतापूर्वक राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट (haryanafood.gov.in list) : FAQs

Q1- Haryana Ration Card List क्या है?

Ration Card List Haryana , एक लिस्ट है, जोकि गरीबी रेखा से नीचे तथा गरीबी रेखा से ऊपर के राशन कार्ड धारकों के लिए जारी की गई है, जिसके द्वारा इस लिस्ट में शामिल लोगों को राशन की सुविधा दी जा सके।

Q2-Haryana Ration Card List मे अपना नाम कैसे चेक करें?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट(Haryana Ration Card List) में अपना नाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग की Official Website पर जाना होगा।

Q3- Haryana Ration Card List 2024 PDF download कैसे करें?

इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा। Official website पर आपको डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा, जिसके आधार पर आप राशन कार्ड लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर पाएंगे।

Q4. हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवारों के पास प्रमुख रूप से मूल निवास, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि चीजे होना चाहिए।

Q5- Haryana Ration Card Helpline Number क्या है?

हरियाणा राशन कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001802087 है। इसके अलावा अन्य टोल फ्री नंबर 1967 भी है।

Q6. क्या मैं हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट को मोबाइल पर देख सकता हूं?

जी हां, आप अपने मोबाइल फोन पर भी को दो देख सकते है, इसके लिए आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट आधिकरिक वेबसाईट पर जाना होगा।

Q7. हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते है कि “हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें” तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने MIS and report के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप MIS and report के बटन पर क्लिक करते है। आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहा से आप राशन कार्ड को चेक कर सकते हैं।

Q8. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम नही है तो क्या करे?

अगर आपका हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है तो आपने ration card online haryana फॉर्म नहीं भरा होगा. अगर आपने आवेदन किया है तब भी नाम भी है तो आप कंप्लेंट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Q9. Online ration card haryana फॉर्म कैसे भरें?

Online ration card haryana फॉर्म भरने के लिए आप नजदीकी सेवा केंद्र जाकर या घर बैठे की ऑफिशियल वेबसाईट से Online ration card haryana फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और उसको भरकर अपलोड कर देना है।

haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood, Haryanafood.gov.in list, haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list,haryanafood.gov.in Login,HaryanaFood, Haryanafood.gov.in list, Ration Card List,HaryanaFood,Haryanafood.gov.in list,haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list,haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list,haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list,haryanafood.gov.in Login,Haryanafood.gov.in list,haryanafood.gov.in Login

haryana ration card list,ration card list haryana,haryanafood.gov.in login,haryana ration card list,ration card list haryana,haryanafood.gov.in login,haryana ration card list,ration card list haryana,haryanafood.gov.in login,haryana ration card list,ration card list haryana,haryanafood.gov.in login

Sharing Is Caring:

  Join