Birth Certificate Haryana | Birth Certificate Haryana Download PDF | crsorgi gov in birth | जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा | Birth Certificate Download Haryana | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा
जन्म प्रमाण पत्र शिशु के जन्म के बाद बनवाया जाता है और इसे सरकार के द्वारा प्रमाणित किया जाता है, बर्थ सर्टिफिकेट एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जो कि किसी परिस्थिति में व्यक्ति के जन्म या उसके उम्र के प्रमाण के रूप में काम आता है।
बर्थ सर्टिफिकेट को शिशु के जन्म पर जारी किया जाता है और इसमें नवजात शिशु के जन्म की तारीख उसके माता पिता का नाम उसका पता उसका जन्म स्थान जैसी अन्य कई जानकारियां होती हैं जिसे सरकारी कानूनी नियमों द्वारा प्रमाणित किया जाता है। बर्थ सर्टिफिकेट बच्चे के जन्म के घटना को प्रमाणित करने के लिए होता है।
Crsorgi gov in Birth रजिस्ट्रेशन प्रकिया या Birth Certificate Haryana Registration , Birth Certificate Download Haryana करने की प्रक्रिया और Janam Praman Patra Certificate PDF Download के बारे में यहां आपको विस्तार से जानकारी दी गई है।
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Table of Contents
Birth certificate Haryana in hindi
आप सभी जानते होंगे कि जन्म प्रमाण पत्र हर व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, ऐसे में हरियाणा राज्य की सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा बनवाने के लिए एक पोर्टल को शुरू किया है, जिसके जरिए आप घर बैठे अपने शिशु के इस जरूरी दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बच्चे के पैदा होने के 21 दिन के अंदर अंदर माता-पिता को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए।
Birth Certificate Haryana बनवाने से बच्चे की आयु का निर्धारण करने में मदद मिलती है इसके साथ ही कई सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए आपसे आपका Janam Praman Patra मांगा जाता है। पहले के समय में लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके बाद ही जन्म प्रमाण पत्र बन पाता था लेकिन अब सरकार ने लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का पोर्टल शुरू कर दिया है।
birth certificate download haryana,saral haryana birth certificate
Birth Certificate Haryana Overview
योजना का नाम | जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा (Birth Certificate Haryana) |
साल | 2023 |
योजना के लाभार्थी | हरियाणा राज्य के निवासी |
शुरू की गयी | हरियाणा राज्य की सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
Janam Praman Patra बनवाने का उद्देश्य
Haryana Janam Praman Patra पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े और आसानी से उन्हें अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाए। इसके साथ ही इस पोर्टल से हरियाणा राज्य की सरकार अपने नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है।
हरियाणा वृद्धा या बुढ़ापा पेंशन योजना – अब बुजुर्गों को 2750 रुपए प्रतिमाह
Janam Praman Patra Haryana के उपयोग
किसी भी व्यक्ति का बर्थ सर्टिफिकेट कई तरह से बहुत उपयोगी हो सकता है, क्योंकि उसके जन्म प्रमाण पत्र में व्यक्ति के जन्म से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं।
- आज के समय में जब आप अपने बच्चे को स्कूल में एडमिशन दिलवाने जाते हैं तो वहां आपसे बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट मांगा जाता है।
- Birth Certificate Haryana की जरूरत आपको राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए और राज्य के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी पड़ती है।
- Janam Praman Patra Haryana की जरूरत मतदाता लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए भी पड़ती है।
- इसके अलावा जब व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस क्या पासपोर्ट बनवाता है तो भी उसे Birth Certificate की जरूरत पड़ती है।
- जब आप कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तब भी आपसे आपका Birth Certificate मांगा जाता है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023 – शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
birth certificate download haryana,saral haryana birth certificate
जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए मापदंड और पात्रता
Birth Certificate Haryana के लिए आपके पास कुछ जरूरी पात्रता और मापदंड होना चाहिए।
- Birth Certificate Haryana बनवाने के लिए व्यक्ति को स्थाई रूप से हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- Janam Praman Patra Haryana बनवाने के लिए आप सभी आवेदन कर सकते हैं जब आपके पास मांगे हुए सभी दस्तावेज उपलब्ध हो।
birth certificate download haryana,saral haryana birth certificate
जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा बनवाने के जरूरी दस्तावेज
Janam Praman Patra Haryana बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो कि नीचे निम्न प्रकार से बताए गए हैं।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- माता-पिता का वैवाहिक प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth,Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth
हरियाणा Free Tablet Yojana 2023 – Registration कैसे करें?
Birth Certificate Haryana Online Apply 2023
- Birth Certificate Online Haryana के लिए सबसे पहले आपको सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर ही Sign In Here एक बॉक्स नजर आएगा। यहां पर अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाना है।

- और अगर आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आपको New User? Register here के बटन पर क्लिक करना है। और पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करले. आपको नीचे इसका प्रोसेस बताया गया है।
- जैसे ही आप इस पोर्टल पर लॉगिन होते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन कर आता है। जिसमें आपको मेनू के ऑप्शन में चले जाना है।
- यहां पर आपको अप्लाई फॉर ऑनलाइन सर्विस के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने काफी सारी अवेलेबल सर्विस दिखाई देने लग जाती हैं।
- आपको ऑनलाइन सभी से संबंधित वाले से सेक्शन में चले जाना है। वहां पर जाकर आपको हरियाणा बर्थ सर्टिफिकेट को सर्च करना है।
- जब आप हरियाणा बर्थ सर्टिफिकेट सर्च करते हैं तो आपके सामने एक Application for issuance of birth/Death/Non availability certificate-NAC का एक ऑप्शन दिखाई देता है आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- जैसी आप इस पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने Birth Certificate Haryana आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको नीचे दिखाया दे रहे Captcha कोड को भी भर देना है।
- और अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं
- इस तरह से Birth Certificate Online Haryana आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।
चिरायु हरियाणा 5 लाख रु तक फ्री इलाज
birth certificate download haryana,saral haryana birth certificate
Birth Certificate Haryana के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।
- ऑफलाइन Birth Certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा डिजिटल सेवा ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जहां से आपको Download Forms & Instructions के विकल्प को क्लिक करना है जिसके बाद फिर नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको पोर्टल पर मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी जहां से आपको “Birth Certificate” के विकल्प पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड हरियाणा का पीडीएफ आ जाएगा आप बर्थ सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से दर्ज करें और इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने नजदीकी कार्यालय में इस फॉर्म को जमा कर दे.
- इस तरह से बर्थ सर्टिफिकेट ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हरियाणा राशन कार्ड बनवाए – BPL और APL
Birth certificate Haryana की स्थिति कैसे देखें
यदि आप अपने Janam Praman Patra आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो हमारे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें।
- Janam Praman Patra आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा डिजिटल सेवा ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- इसके बाद होम पेज पर आपको status of application के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको Mobile No, Verification Code or Citizen ID, EDisha, Saral ID नंबर दर्ज करना है।

- इतनी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth,Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा की प्रकिया
- जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा के लिए सबसे पहले आपको Birth Certificate Haryana की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर आकर पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है।
- लॉगइन करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाते है जहां पर आपको मेनू के बटन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको View Status of Application के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप एक और नए पेज पर आते हैं जहां पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक एप्लिकेशन फॉर्म ओपन होकर आता है आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है उसके बाद आपको गेट डाटा के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा की डिटेल दिखाई देने लग जाती है।
हरियाणा वृद्धा या बुढ़ापा पेंशन योजना – अब बुजुर्गों को 2750 रुपए प्रतिमाह
Crsorgi gov in Birth रजिस्ट्रेशन प्रकिया
- Crsorgi gov in Birth रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Crsorgi की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- उसके बाद आपको होम पेज पर ही यूजर लॉगइन के सेक्शन में General Public Signup के लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही आप बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जाते हैं। जहां पर आपको एक फॉर्म दिखाई देता है।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपकी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्टेट आदि को ध्यान पूर्वक भर देना है।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कैप्ट्चा कोड को भरना है और रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
- रजिस्टर के बटन पर क्लिक करते ही आपकी Crsorgi gov in Birth रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth,Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth
CRS Portal से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड हरियाणा कैसे करे
- Birth Certificate Download Haryana के लिए सबसे पहले आपको सीआरएस पोर्टल crsorgi gov in Birth पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इस पोर्टल crsorgi gov in Birth पर अपनी Id और Password डालकर लॉगिन हो जाना है।

- जब आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाते हैं तो आपको यूजर एडमिन वाले डैशबोर्ड में चले जाना है।
- इसके बाद में आपको नीचे दिए गए यूआरएल को सर्च बार में डाल देना है और सर्च करना है।
- URL- Https://Crsorgi.Gov.In/Web/Index.Php/Auth/Birth PublicSearch
- इतना करते ही आप के नए पेज पर आते हैं जहां पर आपको अपनी स्टेट, जिला, डेट ऑफ बर्थ अपने बच्चे के जेंडर को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने ऊपर बताए गए आंकड़ों के हिसाब से बच्चों की लिस्ट दिखाई देने लग जाती है।
- यहां से आपको अपने बच्चे नाम के आगे व्यू सर्टिफिकेट के बटन पर क्लिक कर देना है। और अपने बच्चे का Birth Certificate Download Haryana कर लेना है।
- और इस तरह से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड हरियाणा की प्रक्रिया भी पूरी होती है।
DSE Haryana MIS Portal Login कैसे करे?
Birth Certificate Haryana का वेरीफिकेशन कैसे करें
- जन्म प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा डिजिटल सेवा ई डिस्टिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद होम पेज पर आपको Verification Of certificate का विकल्प पर क्लिक करना है।

- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां आप से Enter CIDR Id या Enter Edisha Transaction Id, जैसी मांगी गई जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद प्रिंट सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth,Birth Certificate Haryana Download PDF,crsorgi gov in birth
Birth Certificate Haryana Download PDF
अगर आप Birth Certificate Haryana Download PDF करना चाहते है तो आपको नीचे एक PDF Download का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से Birth Certificate Haryana Download PDF को डाउनलोड कर सकते है.
इस फॉर्म में बच्चे के जन्म से सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी होगी। जैसे की बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग आदि. इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने नजदीकी कार्यालय में चल जाना है और इस फॉर्म को जमा कर दे.
Birth Certificate Haryana Download PDF –Click Here
जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर Haryana कैसे पता करें
जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर Haryana पता करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए फिर होम पेज पर Contact के बटन पर क्लिक करे । क्लिक करते हो आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर Haryana और ईमेल दिखाई देने लग जायेगी अब आप अपनी समस्या के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
- Email: saral.haryana@gov.in
- Helpline Number: 0172-3968400
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate Haryana) FAQs
Q1. Janam Praman Patra Certificate के लिए बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद आवेदन कर सकते हैं?
बच्चे के जन्म के 21 दिन के बाद बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q2. जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां करें?
जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा बनवाने के लिए हरियाणा डिजिटल सेवा ई डिस्टिक की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें।
Q3. Birth Certificate बनवाना क्यों जरूरी है?
किसी भी व्यक्ति का बर्थ सर्टिफिकेट ही सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है क्योंकि यही दस्तावेज उसके जन्म के प्रमाण को सिद्ध करता है इसलिए बर्थ सर्टिफिक बनवाना जरूरी है।
Q4. Janam Praman Patra की जरूरत कहां कहां पड़ती है?
बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत सरकारी नौकरी कॉलेज में दाखिला पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पड़ती है।
Q5. Birth Certificate Haryana Download PDF कैसे करें?
अगर आप Birth Certificate Haryana Download PDF करना चाहते है तो ऊपर बताये गए पुरे प्रोसेस को पढ़ सकते है या इस लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है
Q6. जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर Haryana क्या हैं?
Birth Certificate Download Haryana Helpline Number, 0172-3968400 हैं
Q7. जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा कैसे करे?
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा के लिए Birth Certificate Online Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन हो जाएं फिर मेनू के ऑप्शन में View status of application के लिंक पर क्लिक करे। और इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरकर गेट डाटा के बटन पर क्लिक कर दे।
birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth,birth certificate haryana,crsorgi gov in birth