Bajra Bhavantar Bharpai Yojana | Hortharyana | Bhavantar Bharpai Yojana | भावांतर भरपाई योजना हरियाणा | Bhavantar Bharpayee Yojana | Bhavantar Bharpai Yojana Haryana | भावांतर भरपाई योजना हरियाणा bajra 2023
हरियाणा राज्य के ज्यादातर किसान तो केवल कृषि पर ही निर्भर हैं । इसीलिए फसलों को किसी भी तरह का नुकसान होने पर या फिर फसलों की सही कीमत ना मिलने पर इन्हें काफी ज्यादा नुकसान सहना पड़ता हैं। प्रदेश के किसानों को इसी समस्या से बचाने के लिए Bhavantar Bharpai Yojana Haryana की शुरुआत की गई हैं।
आगे हम आपको Bhavantar Bharpai Yojana से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि प्रदेश के हर एक किसान इस योजना का लाभ ले सकें।
Bhavantar Bharpai Yojana Haryana In Hindi
यह योजना हरियाणा सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसकी शुरुआत किसानों के फायदे के लिए की गई हैं। इस बात को हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसान फल व सब्जियों व अन्य फसलों को उगाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत तो करते हैं परंतु उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार फसलों का मूल्य नहीं मिल पा रहा हैं। किसानों को इसी समस्या से बचाने के लिए Bhavantar Bharpai Yojana Haryana (hortharyana) की शुरुआत की गई हैं।
अब राज्य सरकार के द्वारा किसानों को फसलों की कीमत कम होने पर या तो मुआवजा दिलाया जाएगा या फिर फसल की कम कीमत की उचित भरपाई के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी। Bhavantar Bharpai Yojana की सहायता से किसानों की मेहनत भी बेकार नहीं जाएगी और उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिल सकेगा।
bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpayee yojana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpayee yojana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpayee yojana

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 Overview (Hortharyana)
योजना का नाम | भावांतर भरपाई योजना हरियाणा |
साल | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
योजना की शुरुआत की गई ( Bhavantar bharpai Yojana kab Shuru Hui ) | 30 दिसंबर 2017 |
योजना का उद्देश्य | किसानों को उनकी फसल की सही कीमत उपलब्ध करवाना । |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | https://subsidy.hortharyana.gov.in/ |
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2023 के लिए पात्रता
- Bhavantar Bharpai Yojana Haryana , bajra bhavantar 2023 haryana, भावांतर भरपाई योजना हरियाणा bajra 2023 का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसान ही यह सकते हैं।
- हरियाणा भरपाई योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान केवल हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के उद्देश्य
- हरियाणा राज्य अपनी खेती की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है यहां पर अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनका जीवन कृषि के ऊपर ही निर्भर करता हैं। यदि कृषि करने वाले किसानों को पूरा साल मेहनत करने के बाद भी अपनी मेहनत के अनुसार फसलों का मूल्य ना मिल पाए, तो उन किसानों को काफी ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं।
- इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा Bhavantar Bharpai Yojana (Hortharyana) की शुरुआत की गई हैं।
- इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य तो दिलवा ही जाएगा बल्कि फसलों के दाम कम होने पर उसकी भरपाई भी सरकार के द्वारा ही की जाएगी।
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2023 का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना हैं, क्योंकि जब किसानों की आय में वृद्धि हो जाएगी तो वह अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे। - इस योजना के पीछे हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य केवल किसानों को लाभान्वित करना हैं। इस योजना से सबसे ज्यादा केवल छोटे किसान लाभान्वित होंगे, क्योंकि फसलों की सही कीमत ना मिल पाने के कारण छोटे किसानों को तो काफी ज्यादा नुकसान सहना पड़ता हैं।
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
बाजरे की फसल को किया गया, Haryana Bhavantar Bharpai Yojana में शामिल
हरियाणा सरकार के द्वारा बाजरे की फसल को भी Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 में शामिल कर लिया गया हैं। अब हरियाणा सरकार के द्वारा बाजरे की फसल पर भी भावांतरण प्रदान किया जाएगा।
आपको जानकर खुशी होगी की हरियाणा राज्य देशभर का पहला ऐसा राज्य है जो बाजरे की फसल पर भी भावांतरण प्रदान करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजरे की Average Market Price तथा MSP के बीच के अंतर को ही भावांतर माना जाएगा।
ये भी पढ़े
हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना, बुजुर्गों को 2500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र Download
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2023 का लाभ उठाने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर भी
पंजीकृत होना आवश्यक हैं, क्योंकि इसके पश्चात ही किसानों का सत्यापन किया जाएगा। जब किसानों का सत्यापन
हो जाएगा तो इसके पश्चात उन्हें औसतन उपज पर 600 रुपए प्रति क्विंटल भावांतर प्रदान किया जाएगा।
सरकार के द्वारा बाजरे के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया हैं। इसके अतिरिक्त 25% उपाध्य Government Agencies द्वारा भी खरीदी जाएगी ताकि किसानों को किसी भी तरह का नुकसान ना हों।
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
राजस्थान व पंजाब राज्य ने नहीं की बाजरे की MSP घोषित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा राज्य के अलावा राजस्थान व पंजाब में तो अभी तक बाजरे की कोई भी MSP घोषित नहीं की गई हैं। इसका मतलब यह है कि इन राज्यों में बाजरे की खरीद भी नहीं की जाएगी इसीलिए इन दोनों राज्यों का बाजरा भी बिक्री के लिए हरियाणा में ही आ सकता हैं। इसीलिए हरियाणा सरकार के द्वारा बाजरे की फसल को भी भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत शामिल कर लिया गया हैं।
यदि हम खरीफ सीजन 2021 की बात करें तो इस सीजन में लगभग 2 लाख 71 हजार किसानों ने बाजरे के लिए “मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल” पर पंजीकरण करवाया था। बाजरे की खरीद करने के पश्चात किसानों के बैंक खातों में 600 रुपए प्रति क्विंटल भावांतर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 में शामिल, फसलों की सूची
सब्जियां
आलू
प्याज
टमाटर
फूल गोभी
गाजर
मटर
शिमला मिर्च
बैंगन
भिंडी
मिर्च
लौकी
करेला
हल्दी
पत्ता गोभी
लहसुन
मूली
फल
आम
अमरूद
किन्नू
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के लाभ और विशेषताएं
- हरियाणा राज्य के जिन किसानों को अपनी फसलों को बाजार में बेचने पर सही कीमत नहीं मिल पाती हैं, तो उन्हें अब राज्य सरकार के द्वारा मुआवजे के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा।
- भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2023 के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा सरल रखी गई है ताकि कम पढ़े लिखे किसान भी आसानी से Bhavantar Bharpai Yojana Haryana 2023 का लाभ ले सकें।
- भावांतर भरपाई योजना हरियाणा का लाभ लेने के लिए किसानों का बैंक अकाउंट होना जरूरी हैं। साथ ही बैंक अकाउंट, आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी हैं।
- की सहायता से किसानों को कृषि में विविधता लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
- भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2023 के अंतर्गत लगभग 10 सब्जियों को शामिल किया गया है।
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 (hortharyana) के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदक किसान का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
फसलों का विवरण
बीच वाली फसल का वर्णन
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता विवरण
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 Application Process
- हरियाणा राज्य के जो भी किसान Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले योजना की Official Website (https://subsidy.hortharyana.gov.in) पर जाना होगा।

- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Kisan Portal Section दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपकी स्क्रीन पर Registration Form खुल जाएगा। आपको इसमें सभी पूछी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा और फिर अपने सभी Documents को Upload करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार हर एक किसान आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन दे सकते हैं।
bhavantar bharpai yojana haryana,bajra bhavantar bharpai yojana,bhavantar bharpai yojana haryana
पंजीकृत किसान कैसे अपना स्टेटस चैक करे?
- यदि आप Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के अंतर्गत पंजीकृत किसानों का विवरण देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना की Official Website (https://subsidy.hortharyana.gov.in) पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट के Home Page पर ही आपको नीचे की तरफ किसानों का विवरण के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।

- अब आपके सामने Next Page खुल जाएगा यहां पर आपको किसानों का विवरण देखने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भर देना है और फिर GO के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। यदि आप योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं तो आपको विवरण दिख जाएगा I
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा (Haryana Bhavantar Bharpai Yojana) FAQs
Q1. Bhavantar Bharpai Yojana Haryana के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा के लिए आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (https://subsidy.hortharyana.gov.in/) पर जाना होगा।
Q2. Bhavantar Bharpayee Yojana Haryana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन-कौन से है?
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा में आवेदन करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,भूमि विवरण दस्तावेज,बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, किसान का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर इत्यादि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
Q3. भावांतर भरपाई योजना हरियाणा में कौन-कौन सी फसलों को शामिल किया गया है?
फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, बैंगन, मटर, अमरूद इत्यादि फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है।
Q4. भावांतर भरपाई योजना को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है? ( Bhavantar bharpai Yojana Haryana in English )
भावांतर भरपाई योजना को इंग्लिश में price deficit compensation scheme for vegetables बोला जाता है।
Q5. Bhavantar bharpai Yojana kab Shuru Hui Hai?
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा की शुरुआत 30 दिसंबर 2017 से की गई थी।
Q6. Bhavantar bharpai Yojana Haryana bajra के लिए कितने रुपए का भुगतान सरकार करेगी
हरियाणा सरकार भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे की फसल के लिए ₹450 का भुगतान करेगी।
Q7. Bhavantar bharpai Yojana Haryana start date कब से शुरू की गई है?
हरियाणा के द्वारा राज्य के किसानों के लिए यह स्कीम 1 जनवरी 2018 से शुरू की गई है।
Q8. भावांतर भरपाई योजना हरियाणा मे आवेदन के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
भावांतर भरपाई योजना हरियाणा में आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://hortharyana.gov.in है।
Q9. Haryana Bhavantar Bharpai Yojana क्या है?
हरियाणा के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य देने के लिए चलाई गई है।
bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा,bhavantar bharpayee yojana,भावांतर भरपाई योजना हरियाणा