Free Food Packet Yojana Rajasthan | Free Food Packet Yojana | फ्री फूड पैकेट योजना | अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना | Annapurna Ration Kit scheme | राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना | Free Food Packet Yojana List
राजस्थान राज्य सरकार हमेशा से अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों का ध्यान रखता रहता है, जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं को जारी किया जाता हैं। सरकार अपने देश में रह रहे गरीबों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ देना चाहती है।
इसलिए इस वर्ष 15 अगस्त 2023 को अशोक सिंह गहलोत जी द्वारा गरीबों के लिए एक मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत राज्य के लगभग 1.4 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। जिसके चलते गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर पाएगी और वो अपना भरण पोषण सही से कर पाएंगे। भोजन की समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ समय पहले इंदिरा रसोई योजना की भी शुरुआत की थी. जिसके माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹16 में दो वक्त का खाना दिया जा रहा है.

राजस्थान फूड पैकेट योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को राशन और खाद्य सामग्री से संबंधित पैकेट का वितरण किया जायेगा। सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक जारी रखने के लिए हर महीने 342 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। Free Annapurna Food Packet Yojana के अंतर्गत गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री जैसे कि तेल, चीनी, नमक, दाल, आटा, मसाले आदि के पैकेट वितरण किए जाएंगे।
अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं तो आपको इस योजना के लिए तुरंत आवेदन करना चाहिए। राजस्थान फूड पैकेट योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं , Free Food Packet Yojana List कैसे देखें , योजना के लिए क्या पात्रता है और जरूरी दस्तावेज से संबंधित सभी जानकारी आपको नीचे आसान भाषा में बताई गई है।
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है
77 में स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान राज्य सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन वितरण करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी गरीब परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य सामग्री मुफ्त में वितरण की जाएगी। राज्य के गरीब परिवारों को एक 1-1 किलो के पैकेट दिए जाएंगे। जिसमें चीनी, दाल, नमक, मसाले, आटा तेल आदि शामिल होंगे।
Free Annapurna Food Packet Yojana का लाभ मुख्य रूप से पिछड़े वर्ग के गरीब परिवारों को मिलेगा। अगर कोई भी राजस्थान का व्यक्ति जो कि अपना भरण पोषण नहीं कर पाता या उसको भरपेट खाना नहीं मिल पाता वह इस Free Food Packet Yojana के तहत आवेदन करके अपना जीवन यापन बेहतर कर सकता है।
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna
किसानों को दिए जाएंगे सलाना ₹6000 की आर्थिक सहायता पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 लिस्ट हुई जारी, यहां से करें अपने नाम की जांच
Free Food Packet Yojana Rajasthan
योजना का नाम | राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना |
योजना का ऐलान | 15 अगस्त 2023 |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम विभाग |
साल | 2023 |
वितरण राशन | एक एक किलो के राशन पैकेट |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
शुरू की गयी | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन वितरण करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | अभी जारी बन हुई है |
कोविड-19 से प्रभावित परिवारों को भी मिलेगा राशन
15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत काफी ऐसे परिवार है जिनको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए कोविड-19 के समय जिन परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई थी उन परिवारों को भी इस मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में शामिल किया जाएगा।
सर्वे की माने तो कोविड-19 के दौरान लगभग 3200000 परिवारों को ₹5500 की आर्थिक सहायता दी गई थी। अब सरकार ने राशन वितरण परिवारों को भी नियमित रूप से देने का ऐलान किया है।
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna
Free Food Packet Yojana Rajasthan शुरू करने का मुख्य उद्देश्य
- राजस्थान सरकार इस Annapurna Ration Kit scheme के माध्यम से अपने राज्य में उपस्थित सभी गरीब परिवारों को बेहतर जीवन प्रदान करना चाहती है।
- राज्य के वो सभी परिवार जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है या वो वह बिना खाए सो जाते है उन्हें इस योजना के माध्यम से फ्री खाद्य सामग्री वितरण करना चाहती है।
- Annapurna Ration Kit scheme के जरिए अब गरीब परिवार भरपूर खाना खा पाएगा अपना भरण पोषण कर पाएगा और अपने जीवन में बेहतर तरीके से जी पाएंगे। साथ ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधर पाएगी
- सरकार राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों में हो रही कुपोषण को खत्म करना चाहती है।
- राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के माध्यम से राज्य में हर साल हो रही तथा तेजी से बढ़ रही भूखमरी को खत्म करना चाहती है।
- दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के चलते गरीब परिवार तथा आर्थिक परिवार भोजन से संबंधित सामग्री नहीं खरीद पाते उन्हें खाद्य सामग्री को मुफ्त में देना चाहती है।
ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के बच्चों के लिए सुनहरा मौका ,SMILE Yojana की सहायता से 9वीं से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई करने के लिए ₹13500 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,Annapurna
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सामग्री
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी खाद्य सामग्री को एक एक किलो के पैकेट में वितरण किया जाएगा। सरकार ने इन पैकेट्स के वितरण के लिए हर साल 360 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। वितरण के अंतर्गत खाद्य पदार्थ से संबंधित विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे कि दाल,चीनी , नमक, हल्दी, धनिया आदि शामिल होंगे।
SN. | सामग्री | फूड पैकेट |
1 | दाल | 1 किलो |
2 | चीनी | 1 किलो |
3 | नमक | 1 किलो |
4 | हल्दी | 50 ग्राम |
5 | धनिया | 50 ग्राम |
6 | सोयाबीन रिफाइंड | 1 लीटर |
7 | मिर्च पाडडर | 50 ग्राम |
Free Food Packet Yojana Rajasthan लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से सरकार देश के लगभग 1.4 करोड़ परिवारों को मुफ्त में राशन देना चाहती है।
- योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सामग्री जैसे कि दाल,चीनी, नमक, तेल, मिर्ची, हल्दी आदि का वितरण किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी खाद्य सामग्री एक एक किलो के पैकेट के हिसाब से दी जाएगी।
- राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा हर महीने 342 करोड़ का बजट में किया गया है।
- फ्री अन्नपूर्णा फूड योजना के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 3000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत दी जाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाएगा।
- राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्यम से राज्य की भुखमरी और कुपोषणता को जड़ से खत्म किया जा सकेगा।
कक्षा 9वी और बारहवीं के सभी छात्रों को दी जाएगी ₹75000 की स्कॉलरशिप की सहायता सभी छात्र पीएम यशस्वी योजना के माध्यम से उठा पाएंगे लाभ
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,अन्नपूर्णा,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,अन्नपूर्णा
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला गरीब परिवार तथा पिछड़ी से संबंधित होना चाहिए।
- आवेदक के पास उसका राशन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला नागरिक एनएफएसए के लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले की वार्षिक आय 120000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,अन्नपूर्णा,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,अन्नपूर्णा
Free Food Packet Yojana Online Apply हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- अगर आप अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजनाऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी कार्यालय तथा आपके नजदीक में मौजूद महंगाई राहत कैंप पर चले जाना है।
- वहां पर जाने के बाद आपको सहायक कर्मचारी से आवेदन फॉर्म को लेना है।
- इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी सभी जरूर जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपका आधार नंबर, आपके पिता का नाम, निवास स्थान आदि को भर देना है।
- सभी जानकारी को भर देने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को भी जोड़ना है इन सभी दस्तावेजों के ऊपर आपको अपने सिग्नेचर या अपने अंगूठे के निशान को भी लगा देना है।
- ये सब जानकारी भरने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को वहां पर मौजूद सहायक कर्मचारी को जमा कर देना है।
- सहायक कर्मचारी द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म तथा आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी अगर आप इस राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के लिए पात्र होते हैं तो आपको योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
- इस तरह से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,अन्नपूर्णा,राजस्थान फूड पैकेट योजना,Free Food Packet Yojana,अन्नपूर्णा
राजस्थान फ्री पोर्टल योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के अंतर्गत खाद्य सामग्री लेने संबंध किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आप इस Annapurna Yojana Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे बताए गए हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं। आप इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिसके बाद की समस्या को सुझाव दे दिया जायेगा।
- 1800-180-6030/14445
राज्य के सभी निवासियों को दिया जा रहा है 100 दिन का गारंटी रोजगार और सामाजिक सेवाओं का लाभ, इंदिरा गांधी रोजगार योजना की लिस्ट को किया गया जारी
Free Food Packet Yojana List में अपना नाम कैसे देखें
- अगर आप Free Food Packet Yojana List में अपना नाम देखना चाहते हैं तथा इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी खाद्य सामग्री का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।
- लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको महंगाई राहत कैंप की आधिकारिक वेबसाइट mrc.rajasthan.gov.in पर चले जाना है।

- जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको थोड़ा नीचे आकर रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें के सेक्शन में आना है और अपना जनाधार नंबर दर्ज कर देना है।

- जब आप अपना जनाधार नंबर दर्ज कर देते तो आपको सर्च के आइकन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने फ्री फूड पैकेट योजना रजिस्ट्रेशन की स्थिति में दिखाई देने लग जाएगी।
- अगर आपके सामने रजिस्ट्रेशन की स्थिति दिखाई देती है तो आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है और अगर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति नहीं दिखाई देती है तो इसका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान पालनहार योजना 2023 – Check Payment Status
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट: Check List, Eligibility
- SSO Portal – SSO ID से जुड़ी पूरी जानकारी
Free Food Packet Yojana Rajasthan : FAQs
Q1. Free Food Packet Yojana क्या है?
राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना की मदद से सरकार, राज्य के सभी गरीब परिवार जो कि अपना भरण पोषण नहीं कर पाते तथा आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें खाद्य से संबंधित सभी सामग्री मुफ्त में देना चाहती है।
Q2. Free Food Packet Yojana किस राज्य में शुरू की गई है?
Free Food Packet Yojana को राजस्थान राज्य में शुरू किया गया है।
Q3. फ्री फूड पैकेट योजना को कब शुरू किया गया?
इस Free Food Packet Yojana को 77 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किया गया।
Q4. इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
इस योजना के लिए अलग से कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं बनाई गई है योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
Q5. मुफ्त पैकेट योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Free Food Packet Yojana Helpline Number 1800-180-6030/14445
फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Free Food Packet Yojana,फ्री फूड पैकेट योजना 2023,Online Apply,Free Food Packet Yojana,Online Apply,Online Apply,Free Food Packet Yojana,Online Apply,Online Apply,Free Food Packet Yojana,Online Apply