ePDS Haryana | hr.epds.nic.in haryana | Haryana BPL Ration Card | Ration Card Haryana | BPL Ration Card Haryana | epdsharyana | ePDS Haryana Ration Card | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे
हरियाणा राशन कार्ड ,खाद्य एवं रसद विभाग हरियाणा सरकार द्वारा बनाए जाते हैं। हरियाणा राशन कार्ड को हरियाणा में रह रहे व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति के अनुसार बनाए जाते हैं । मुख्य रुप से BPL Ration Card Haryana और APL Ration Card Haryana आते हैं।
हरियाणा राज्य के सभी परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। उन्हें हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत ने विभिन्न प्रकार की राशन सेवा जैसे कि चावल, गेहूं, चीनी दाल तेल आदि की सुविधा मुहैया कराई जाती है। लाभार्थी अपने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी ePDS Haryana पोर्टल पर प्राप्त कर सकता है।
हरियाणा राज्य के सभी राशन धारकों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी लोग अब ऑनलाइन माध्यम से अपना राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं और अपनी लिस्ट भी चेक कर सकते है।
Haryana BPL Ration Card, हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे , BPL Ration Card Haryana Download कैसे करेऔर e PDS Haryana पोर्टल से जुड़ी समस्त जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है.
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखे?
Ration Card Haryana (ePDS Haryana)
आर्टिकल का नाम | हरियाणा राशन कार्ड (Ration Card Haryana) |
साल | 2023 |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी पात्र नागरिक |
शुरू की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
योजना का उद्देश्य | वह सभी नागरिक जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर है उन्हे राशन की सुविधा उपलब्ध कराना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
नरेगा राजस्थान ऑफिशियल वेबसाइट | https://haryanafood.gov.in/ |
हरियाणा राशन कार्ड – ePDS Haryana
खाद्य एवं रसद विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य के सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति देखते हुए हरियाणा राशन कार्ड को बनाया जाता है। जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे होते उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है जो व्यक्ति गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं उनके लिए एपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है।
e PDS Haryana राशन कार्ड की मदद से लाभार्थियों को राशन सुविधाएं दी जाती है जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके, प्रत्येक लाभार्थी अपने राशन कार्ड को अब ऑनलाइन माध्यम से ट्रैक कर सकता है ,आवेदन कर सकते हैं और अपना नाम Ration Card Haryana लिस्ट में चेक कर सकता है।
हरियाणा राज्य सरकार में नागरिकों को ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए और राशन कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही पोर्टल पर प्राप्त करने के लिए ePDS Haryana पोर्टल की शुरुआत की थी।
ePDS Haryana,hr.epds.nic.in haryana,ePDS Haryana,hr.epds.nic.in haryana,ePDS Haryana,hr.epds.nic.in haryana
हरियाणा राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य
e PDS Haryana पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हरियाणा राज्य के वह सभी नागरिक जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर है उन्हे राशन की सुविधा दी जाए।
कार्ड की मदद से वह सभी परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से कम है उन्हें बीपीएल कार्ड की सुविधा दी जाएगी और जिनकी आय ₹10000 से अधिक है उन्हें एपीएल कार्ड की सुविधा दी जाएगी। ePDS Haryana Ration Card के तहत सरकार सभी नागरिकों को गेहूं चावल दाल चीनी तेल आदि राशन संबंधित खाद्य वस्तुओं की सुविधा देना चाहती है।
और ePDS Haryana का मुख्य उद्देश्य यह है, कि हरियाणा राज्य के वो सभी लाभार्थी जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह राशन कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक पोर्टल Ration Card Haryana पर प्राप्त कर सके। उन्हे बार-बार अपने नगर पालिका या ग्राम पंचायत के पास में न जाना पड़े.
Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana,epds haryana
हरियाणा राशन कार्ड (Ration Card Haryana) के लाभ
- हरियाणा राशन कार्ड की मदद से हरियाणा राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- हरियाणा राज्य के अंतर्गत वो सभी व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं या गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं वह Haryana BPL Ration Card का लाभ उठा पाएंगे।
- आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ePDS Haryana Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- हरियाणा राज्य में चल रही विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को हरियाणा राशन कार्ड की मदद से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि से संबंधित जरूरी दस्तावेज हरियाणा राशन कार्ड की मदद से आसानी से बनाई जा सकते है।
- BPL Ration Card Haryana की मदद से गेहूं ,चावल, चीनी, दाल , तेल आदि राशन सरकारी उचित दरों पर उपलब्ध कराया जाता है।
- ePDS Haryana की मदद से राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड घर से आवेदन करने में सहायता मिलती है।
- e PDS Haryana पोर्टल की मदद से लाभार्थी घर बैठे राशन कार्ड से जुड़ी सभी अपडेट और जानकारी या सुधार , फीडबैक जैसी सुविधा का लाभ उठा सकता है।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखे?
हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप BPL Ration Card Haryana बनवाना चाहते है या ePDS Haryanaपोर्टल का लाभ उठाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करना होगा।
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
ePDS Haryana,hr.epds.nic.in haryana,ePDS Haryana,hr.epds.nic.in haryana,ePDS Haryana,hr.epds.nic.in haryana
हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता
- e PDS Haryana के लिए आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- BPL Ration Card Haryana के लिए आवेदक की वार्षिक आय ₹10000 से कम होनी चाहिए।
- APL राशन कार्ड के लिए आवेदक की वार्षिक आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए।
Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana
हरियाणा राशन कार्ड (Ration Card Haryana) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- हरियाणा राशन कार्ड बनवाने के लिए या Haryana BPL Ration Card ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले हरियाणा राज्य की आधिकारिक वेबसाइट epds Haryana Gov in पर चले जाना है।
- अब इसके होम पेज पर ही आपको Quick Link में ऑनलाइन राशन कार्ड के बटन पर क्लिक करना है।

- इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने सरल हरियाणा पोर्टल नजर आता है यहां पर आपको लॉगिन करे पर क्लिक करना है फिर आपको सबसे नीचे रजिस्ट्रेशन हेयर का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है।

- रजिस्ट्रेशन हेयर विकल्प के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है। आपको इस फॉर्म में पूछी गए सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि ईमेल आईडी, पासवर्ड, स्टेट, कैप्चा कोड आदि को भर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी फॉर्म में डाली गई सभी डिटेल्स की मदद से पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है।
- जब आप इसमें लॉगिन हो जाते हैं तो आपको अप्लाई फोर सर्विस के बटन पर क्लिक करना है और फिर सर्च बॉक्स में आपको राशन कार्ड सर्च करना है।
- जैसे ही राशन कार्ड सर्च कर देते हैं तो आपके सामने नए राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुलकर आता है। आपको इस राशन कार्ड फॉर्म में पूछी के सभी प्रकार की जानकारी जैसे की फैमिली डिटेल्स, आपका एड्रेस, बैंक डिटेल्स, आधार आदि को भर देना है।
- इन सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट करने पर क्लिक कर देना है।
- अगर आपके द्वारा भरी हुई सभी जानकारी सही होती है तो आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जिसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है अपलोड करने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना है।
- और इतना करने के तुरंत बाद ही आपको आपका राशन कार्ड नंबर दे दिया जाता है।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखे?
कैसे Download करे हरियाणा राशन कार्ड
Ration Card Haryana, hr.epds.nic.in haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana,hr.epds.nic.in haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana
ePDS Haryana पर लॉगिन कैसे करे
- ePDS Haryana पर लॉगिन के लिए सबसे पहले आपको Department of food and supplies government of haryana की आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाना ही।
- hr.epds.nic.in के होम पेज पर ही एक लॉगिन फॉर्म नजर आयेगा।

- आपको इस फॉर्म में अपना यूजरनेम और password डाल देना है फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप ePDS Haryana पोर्टल पर या वेबसाइट hr.epds.nic.in पर लॉगिन हो जाते है।
Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana Ration Card
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें
अगर आपने हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप Ration Card Haryana की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं।
- Ration Card Haryana की स्थिति को चेक के लिए सबसे पहले आपको ePDS Haryana पोर्टल epds Haryana Gov in पर जाना है वहा आपको क्लिक लिंक के अंदर ऑनलाइन राशन कार्ड के बटन पर क्लिक कर देना हैं
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है। आपको Track Application/ Appeal के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता है।

- जिसमें आपको अपना डिपार्टमेंट सर्विस और एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी को डालना है और ट्रैक स्टेटस के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- ट्रैक स्टेटस के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Ration Card Haryana की स्थिति खुलकर आ जाती है।
Haryana Ration Card Download कैसे करे
अगर आप Haryana Ration Card Download या BPL Card Download करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं सबसे पहले आपको फूड रिफिल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट epds Haryana Gov in पर चले जाना है।
और अगर Haryana Ration Card Download से जुड़ी सभी अपडेट और आसान स्टेप्स में प्रोसेस जानना चाहते है कि इसको Download कैसे करे, इसको कैसे भरे या ऑफलाइन Apply कैसे करे तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
कैसे Download करे हरियाणा राशन कार्ड
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखे?
हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें
अगर आप जानना चाहते है कि हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- Ration Card Haryana Check के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद आपको एमआईएस एंड रिपोर्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने का राशन कार्ड का बटन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
- उसके बाद आपको DFSO नेम की लिस्ट पर क्लिक कर देना है।
- जब आप D FSOके बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको अपनी डीएसएसओ डिस्ट्रिक्ट से रिलेटेड नेम को सेट करना है।
- अब आपके सामने उस डिस्ट्रिक से रिलेटेड पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।
- यहां पर अब आप अपनी इन AFSO यानी कि सिटी का चुनाव कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने EPS id और EPS ऑनर की लिस्ट सामने आती है।
- आप इस लिस्ट में अपने डीलर का नाम जांच कर अपने हरियाणा राशन कार्ड को चेक कर सकते हैं।
Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana Ration Card
हरियाणा राशन कार्ड (ePDS Haryana) FAQs
Q1. हरियाणा राशन कार्ड को कैसे बनवाए?
अगर आप हरियाणा राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट epds Haryana Gov in पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड के बटन पर क्लिक करना है और फिर ने रजिस्टर के बटन पर क्लिक करने आवेदन कर सकते हैं।
Q2. Haryana BPL Ration Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
हरियाणा राज्य के वो सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपए से कम है वो Haryana BPL Ration Card के लिए आवेदन कर सकते है।
Q3. हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18001802087 है?
Q4. BPL Card Download कैसे करें?
अगर आप ePDS Haryana Ration Card डाउनलोड करना चाहते है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है या इस आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q5. ePDS Haryana की फुल फॉर्म क्या है?
ePDS Haryana की फुल फॉर्म Aadhaar enabled Public Distribution System है
Q6. ePDS Haryana Ration Card कैसे सर्च करे?
अगर आप ePDS Haryana Ration Card सर्च करना चाहते है तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाएं फिर आपको other के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर राशन कार्ड चैक के बटन पर क्लिक देना है।
Q7. Haryana Ration Card Kaise Check Karen?
अगर आप जानना चाहते हैं कि ” Haryana Ration Card Kaise Check Karen ” तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाते और फिर MIS Report में जाकर राशन कार्ड के बटन पर क्लिक करे और उसमे पूछी गई जानकारी को भरकर आप चैक कर सकते हैं या ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
Q8. Ration Card Haryana की शिकायत कैसे दर्ज करे?
अगर आप Ration Card Haryana की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ग्रेवेंस के आप्शन पर क्लिक कर सकते है और अपनी प्रॉब्लम का विवरण दे सकते है।
e PDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,hr.epds.nic.in haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana, Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana, ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana, hr.epds.nic.in haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,Ration Card Haryana,ePDS Haryana,ePDS Haryana Ration Card