Student Loan Kaise Le | Education Loan Kaise Le | 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai | एजुकेशन लोन कैसे मिलता है | एजुकेशन लोन | Education Loan
सर्वे की माने तो हर साल भारत में लाखों ऐसे बच्चे होते हैं, जो कि अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उच्च शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। रिपोर्ट की माने तो हर साल हजारों बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई करते हैं। जिससे कि वह अपनी शिक्षा को प्राप्त कर पाए और अपने भविष्य को अच्छा बना पाए.
लेकिन उनमें से केवल एक से दो परसेंट ही ऐसे छात्र होते हैं जिनको एजुकेशन लोन मिल पाता है। बाकी के छात्रों के साथ धोखाधड़ी, फ्रॉड या अन्य कोई घपला हो जाता है इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की सहायता से उच्च शिक्षा के लिए Student or Education Loan Kaise Le सकते हैं।
क्योंकि हर मां-बाप का सपना होता है कि उसका बेटा या बेटी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इसके बाद वह एक अच्छी सी नौकरी प्राप्त करें और अपने घर की जिम्मेदारियां को संभाले। बता दे कि भारत में ऐसे कई होनहार छात्र हैं जो कि केवल पैसों की समस्या के कारण अपनी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट को नहीं कर पाते हैं जिसके बाद उन्हें घर पर ही रहकर मां-बाप के ताने सुनने पड़ते हैं।
Education Loan Process In Hindi, एजुकेशन लोन क्या है, Student Loan Kaise Le और स्टूडेंट लोन लेने के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज है और पात्रता है। इस आर्टिकल के अंत तक आप सभी जानकारी विस्तार पूर्वक जान पाएंगे।
12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,iti marksheet loan,student loan kaise le
Education loan In Hindi
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि Education loan In Hindi क्या है दरअसल एजुकेशन लोन एक तरह का लोन ही होता है। जो की मुख्य रूप से होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु किसी बैंक द्वारा तथा संस्था द्वारा दिया जाता है। जब स्टूडेंट अपनी शिक्षा को प्राप्त कर लेता है वह इस Education loan की धनराशि को चुका सकता है।

इस लोन की धनराशि से अपने देश में या विदेश में पढ़ाई के लिए जा सकते हैं। इस लोन की धनराशि को आप स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, तथा पढ़ाई से जुड़े अन्य किसी कार्य में लगा सकते हैं। आज के समय में बहुत से सरकारी तथा प्राइवेट बैंक भी हैं जो की काफी कम ब्याज दर पर छात्रों को एजुकेशन लोन देते हैं।
इसके अलावा कई सारे छात्र ऐसे भी होते हैं जिनको थोड़े पैसे की जरूरत होती है तो वह Airtel Personal loan ले सकते हैं। जहां पर केवल 10 से 15 मिनिट के अंदर आपको लोन से दिया जाता है।
12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,Education loan kaise le,student loan kaise le
Education Loan Ke Liye Document
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- माता-पिता के पैन कार्ड और आधार कार्ड
- उच्च शिक्षा कोर्स जानकारी
- अभिभावक का इनकमप्रूफ
- 10th और 12th की मार्कशीट
- बैंक पासबुक आदि
नोट :इसके अलावा आपको अन्य दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ सकती है यह Education Loan देने वाले बैंक तथा संस्था के ऊपर निर्भर करता है।
12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,education loan kaise le,student loan kaise le
एजुकेशन लोन लेने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- लोन लेने वाले की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।
- लोन केवल उच्च शिक्षा के लिए ही मिल पाएगा।
- आवेदक की अभिभावक के पास इनकम सोर्स होना चाहिए।
- आवेदक के पास दसवीं तथा 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
- छात्र के पास एडमिशन ऑफर लेटर होना चाहिए।
education loan kaise le,student loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है
Education loan के प्रकार
Education Loan Types: भारत में मुख्य रूप से चार से पांच प्रकार से छात्रों को Education Loan उपलब्ध कराया जाता है, जो कि आपको नीचे बताया गया है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसमें से किसी भी एजुकेशन लोन को ले सकते हैं।
1. प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन लोन
अगर किसी छात्र ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर लिया है और वह पोस्ट ग्रेजुएट या उच्च शिक्षा की प्राप्त करने हेतु लोन लेना चाहता है तो उसको प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन लोन दिया जाता है।
2. अंडर ग्रेजुएट लोन
यह Education Loan छात्रों को तब दिया जाता है जब छात्र अपनी 12वीं कक्षा पूर्ण कर लेता है और वह अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहता है।
3. करियर एजुकेशन लोन
अगर कोई छात्र सरकारी , कॉलेज संस्था या इंस्टिट्यूट में कोई करियर ओरिएंटेड कोर्स को प्राप्त करना चाहता है तो वह उसके लिए करियर एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकता है।
4. पेरेंट्स लोन
जो भी अभिभावक तथा माता-पिता अपने छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना चाहते हैं तो वह बैंक से पेरेंट्स लोन आसानी से ले सकते हैं। माता-पिता द्वारा लिया गया इस लोन को ही पेरेंट्स लोन कहा जाता है ।
5. क्षेत्र के आधार पर एजुकेशन लोन
इसके अलावा सरकार तथा कई सारी संस्था तथा बैंक ऐसे भी होते हैं जो की एक क्षेत्र सीमा में स्थित कालेज तथा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने हेतु Education Loan देते हैं।
education loan kaise le,student loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है
एजुकेशन लोन लेने की लाभ और विशेषताएं
- अगर आप Education Loan लेते हैं तो आपको काफी कम ब्याज दर देखने को मिलती है।
- एजुकेशन लोन प्राप्त करके आप उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं।
- एजुकेशन लोन लेने के बाद आपको ऋण चुकाने का कोई प्रेशर नहीं होता। आप अपनी नौकरी लगने के बाद लोन को आसानी से चुका सकते हैं।
- Education Loan को चुकाने का समय काफी लंबा होता है जिसमें अभिभावक को घबराने की आवश्यकता नहीं होती है।
- आमतौर पर एजुकेशन लोन काफी आसानी से छात्रों को दे दिया जाता है।
- सभी बैंक द्वारा एजुकेशन लोन पर खर्च का 90% फंड दिया जाता है।
- Education Loan की मदद से आप कॉलेज, यूनिवर्सिटी हॉस्टल फीस, ट्यूशन फीस रहने और खाने का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं
- भारत में पढ़ाई करने हेतु 10 लख रुपए तक का लोन तथा विदेश में पढ़ाई करने हेतु 20 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है
education loan kaise le,student loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है
एजुकेशन लोन पर ब्याज दर
जब भी कोई छात्र लोन लेता है तो एजुकेशन लोन पर लगने वाली ब्याज दर एजुकेशन लोन देने वाली संस्था बैंक तथा पर निर्भर करती है. आमतौर पर देखा गया है कि ब्याज की दर विभिन्न बैंकों तथा संस्था के लिए अलग-अलग होती है लेकिन एजुकेशन लोन पर लगने वाली ब्याज दर अन्य किसी लोन पर ब्याज लगने वाली ब्याज दर से काफी कम होती है सभी बैंक तथा संस्था एजुकेशन लोन पर काफी डिस्काउंट तथा छूट देते हैं ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उसे बैंक के मैनेजर से बात कर सकते हैं
इसके अलावा आपसे संस्था द्वारा एजुकेशन लोन की प्रोसेसिंग फीस भी ली जाती है जिसकी जानकारी आपको वह इंस्टिट्यूट देगी या वह कॉलेज देगा जिसमें आप एडमिशन ले रहे हैं.
आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि एजुकेशन लोन कैसे मिलता है या Student Loan Kaise Le तो इसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है.
एजुकेशन लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट
यहां पर आपके उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु Education Loan तथा स्टूडेंट लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट बताई गई है
SN | बैंक का नाम | Interest Rate |
1 | Bank Of Baroda | 8.55 % |
2 | State Bank of India (SBI) | 6.7% to 8.5% |
3 | HDFC Bank | 6.75% to 9.5% |
4 | ICICI Bank | 9.85 % |
5 | Canara Bank | 8.80 % |
6 | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.85 % |
7 | UCO Bank | 10.60 % |
8 | Axis Bank | 6.50 % to 15.20% |
9 | Kotak Mahindra Bank | 11.50% to 24% |
10 | IDBI Bank | 10.60% |
11 | Punjab National Bank | 8.85% to 10.75% |
12 | Karnataka Bank | 9.95% |
13 | BOI Education Loan | 9 to 11% |
Student or Education Loan Kaise le आवेदन प्रक्रिया
अगर आप जाना चाहते हैं कि एजुकेशन लोन कैसे मिलता है या Student Loan Kaise Le तो इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे बताई गई है .

Step 1: एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का चुनाव करना होगा जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं।
Step 2: जब आप एडमिशन ले लेते हैं, तो आपको यूनिवर्सिटीज की तरफ से एडमिशन ऑफर लेटर को लेना है।
Step 3: ऐडमिशन लेटर तथा सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र , पासवर्ड साइज फोटो, बैंक विवरण, अभिभावक के पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट मार्कशीट तैयार करना हैं
Step 4: अब आपको उसे बैंक का चुनाव करना है जिस बैंक के माध्यम से आप एजुकेशन लोन को लेना चाहते हैं। इसके बाद आपको इन सभी दस्तावेजों को लेकर उसे बैंक शाखा में जाना है वहां पर जाने के बाद आपको बैंक शाखा के मैनेजर से बात करनी है।
Step 5: बैंक शाखा के मैनेजर द्वारा आपके सभी जरूरी दस्तावेजों तथा यूनिवर्सिटीज के ऐडमिशन लेटर की जांच की जाएगी। अगर बैंक मैनेजर आपका लोन को पास कर देता है, तो उसे बैंक द्वारा आपको लोन दे दिया जाएगा।
Step 6: जब बैंक मैनेजर आपका लोन को अप्रूव कर देता है, तो उसके 1 से 2 महीने के भीतर आपके अकाउंट में लोन की धनराशि भेज दी जाती है। और इस तरह से आपकी एजुकेशन लोन कैसे लें ( Education Loan kaise le) की प्रक्रिया भी पूरी हो जाती है।
एजुकेशन लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें।
- आप केवल प्रोफेशनल कोर्स के लिए ही एजुकेशन लोन ले सकते हैं। नॉन टेक्निकल या नॉन प्रोफेशनल कोर्स के लिए एजुकेशन लोन में काफी मुश्किल हो जाता है।
- जब आप एजुकेशन लोन ले रहे हो तो आपको विभिन्न बैंक मैं जाकर सभी ब्याज दरों को जानना चाहिए और फिर एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोचना चाहिए।
- आपको हमेशा मान्यता प्राप्त तथा पिछला लोन रिकॉर्ड चेक करने के बाद ही एजुकेशन लोन हेतु बैंक का चुनाव करना चाहिए।
- एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे की ब्याज दर,लोन संबंधी जानकारी, शर्तें, पेमेंट, टर्म्स और कंडीशन की जानकारी पता होनी चाहिए।
- लोन लेने के बाद आपको लोन चुकाने के बारे में भी सोचना चाहिए नहीं तो आपको काफी ज्यादा ब्याज दर देने पड़ सकता है।
- आपको केवल अपनी जरूरत के हिसाब से ही एजुकेशन लोन लेना चाहिए।
ITI Marksheet Loan कैसे ले
अगर आपके पास आईटीआई की डिग्री है और अब आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं या कोई व्यापार, रोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो आप आईटीआई मार्कशीट लोन ले सकते हैं। काफी सारी संस्था और बैंक ऐसे होते हैं जो कि आपको एजुकेशन लोन या आईटीआई मार्कशीट लोन देने के लिए तैयार रहते हैं।
- आईटीआई मार्कशीट लेने के लिए सबसे पहले आपके ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करना है।
- अब आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में चले जाना है।
- बैंक शाखा के मैनेजर से बात करनी है।
- अगर बैंक मैनेजर आपका लोन को पास कर देता है तो आपको आईटीआई मार्कशीट पर लोन दे दिया जाता है।
12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai
- अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12th की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलता है तो आपको बता दे कि इसके लिए आपको आप कक्षा 12वीं में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने चाहिए।
- इसके बाद आपके पास उस कॉलेज का ऐडमिशन लेटर होना चाहिए, जिसमें आप दाखिला लेना चाहते हैं और ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- इसके बाद आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में चले जाना है। वहां पर जाकर आपको बैंक मैनेजर से बात करनी है
- बैंक मैनेजर द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद आपको लोन की मंजूरी दे दी जाएगी।
BOI Education Loan कैसे ले
- अगर आप BOI Education Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक आफ इंडिया बैंक शाखा में चले जाना है ।
- बैंक शाखा में जाने से पहले आपके ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करना है।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों के साथ वहां पर मौजूद बैंक मैनेजर से लोन के लिए आग्रह करना है।
- अगर बैंक मैनेजर आपके द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों से सहमत होता है तो आपको लोन के लिए मंजूरी दे दी जाती है।
- इसके बाद 1 से 2 महीने के अंतराल में आपके बैंक अकाउंट में लोन की धनराशि भेज दी जाती है।
यह भी पढ़े
- एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले : Airtel Payment Bank Loan
- BBA Notes : Download Free For All the Semesters Subject Wise
- Online BCom : BCom Finance एडमिशन, Fees, Placement
Student Loan Kaise Le : FAQs
Q1. क्या मैं Education Loan ले सकता हूं ?
हां अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और आपके अभिभावक के पास कोई इनकम सोर्स है तो आप एजुकेशन लोन काफी आसानी से ले सकते हैं।
Q2. Education Loan Process In Hindi?
अगर आप “Education Loan Process In Hindi” के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर आपको बताया गया है जिसमें सबसे पहले, आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा तथा संस्था के पास जाना होगा। वहां पर जाकर आपको बैंक के मैनेजर से संपर्क करना होगा। उसको अपनी उच्च शिक्षा के बारे में बताना होगा। अगर बैंक मैनेजर मान्य होता है तो आपको एजुकेशन लोन दे दिया जाएगा।
Q3. Education Loan Ke Liye Document कौन-कौन से लगेंगे?
Education Loan Ke Liye Document: पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, अभिभावक का इनकम प्रूफ, निवास प्रमाण पत्र वोटर आईडी, 10th और 12th की मार्कशीट, एडमिशन ऑफर लेटर।
Q4. एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज दर लगती है?
एजुकेशन लोन पर लगने वाली ब्याज दर लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करती है यह मुख्य रूप से आमतौर पर यह ब्याज दर 6.5% से लेकर 9.9% तक देखने को मिलती है।
Q5. लोन को वापस करने की समय अवधि क्या है?
लोन को वापस करने के समय अवधि अलग-अलग बैंक पर निर्भर करती है आमतौर पर ये समय अवधि शिक्षा प्राप्त करने के 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
Q6. Student or Education loan kaise le ?
स्टूडेंट और एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है और वहां पर मौजूद बैंक मैनेजर से लोन की बात करना है ध्यान रहे लोन लेने से पहले आपके पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु एडमिशन ऑफर लेटर होना चाहिए.
Q7. BOI Education Loan कैसे ले?
BOI Education Loan लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक आफ इंडिया ब्रांच में जाना होगा. वहां पर जाकर आपको उसे मैनेजर से संपर्क करना होगा और उसको अपने ऐडमिशन लेटर और 10th, 12th मार्कशीट को दिखाना होगा जिसके बाद आपको एजुकेशन लोन मिल सकता है.
Q8. 12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai?
12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai यह प्रश्न हर छात्र के मन में आता है तो हम आपको बता दें कि यह आपके 12वीं क्लास में आए मार्क्स तथा आपके एडमिशन लेने वाले कॉलेज पर निर्भर करता है या लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करता है .
12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,iti marksheet loan,student loan kaise le,education loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है,12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,iti marksheet loan,student loan kaise le,education loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है,12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,iti marksheet loan,student loan kaise le,education loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है,12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,iti marksheet loan,student loan kaise le,education loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है,12th Ki Marksheet Par Loan Kitna Milta Hai,iti marksheet loan,student loan kaise le,education loan kaise le,एजुकेशन लोन कैसे मिलता है