E-Shram Portal Apply Online | ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन | E-shram card 2023 | E-shram card Registration 2023: कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे विश्व में संकट मंडरा रहा था तब भारत की केंद्र सरकार ने अपने देश के असंगठित मजदूरों की सहायता करने के लिए उनको संगठित क्षेत्र में लाने का प्रयास किया, जिससे कि उनको हर तरह की सहायता प्रदान की जा सके।
इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार एवं श्रम और मंत्रालय के द्वारा असंगठित मजदूरों के डेटाबेस को तैयार करने के लिए पिछले साल 2021 अगस्त में ई-श्रम पोर्टल | E-shram Portal | E-shram card registration को लांच किया गया। इस E-shram Card 2023 की मदद से असंगठित मजदूरों का डेटाबेस तैयार किया गया और उन्हें एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) दिया गया, जिससे कि सरकार द्वारा आने वाली सभी कल्याणकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा, सरकार द्वारा शुरू करने वाली नई पहल को सीधे मजदूरों से जोड़ना, नौकरी की तलाश कर रहे वाले मजदूरों को नए अवसर देना और राष्ट्रीय कैरियर सेवा से जोड़कर उनका विकास करना है।
इसके साथ ही इस E-shram Portal 2023 के तहत रजिस्टर्ड करने वाले असंगठित श्रमिकों को ₹200000 का एक्सीडेंट बीमा भी सरकार की तरफ से करवाया जाएगा।
E-shram card Registration New Updates
सोमवार यानी 8 अगस्त 2022 को राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री श्री रामेश्वर तेली जी ने लोक सभा की बैठक के प्रश्न में लिखित उत्तर देते हुए बताया कि 30 जुलाई 2022 तक लगभग 28 करोड से भी ज्यादा असंगठित श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन (E-shram card Registration) किया है, राज्यों के अनुसार असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सूची नीचे आपकी जानकारी के लिए बताई गई है।
E-shram card Registration Overview
योजना का नाम | ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन | E-shram card Registration |
साल | 2023 |
योजना के लाभार्थी | गरीब किसान और मजदुर लोग |
शुरू की गयी | रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | मजदूर और गरीब लोगो की जानकारी एकत्रित कर उन्हें भविष्य में आने वाली योजनो का लाभ देना |
आवेदन की प्रक्रिया | केवल ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
E-shram card Registration 2023 का बजट
नेशनल डाटाबेस असंगठित श्रमिक योजना के तहत वर्ष 2021 से 2022 तक में 255.86 करोड़ रुपये असंगठित श्रमिकों के लिए इस्तेमाल किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 2023 से 2024 के इस वर्ष में अब तक कुल 105.97 करोड़ रुपये इस परियोजना के तहत खर्च किए गए हैं।
नेशनल डाटाबेस असंगठित श्रमिक परियोजना से जुड़े कुछ लाभार्थी पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शामिल थे जिन्हें इस योजना का सीधा फायदा दिया गया है। Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana (PMJAY) में श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस कराने की घोषणा की है, इसके लिए भारत की केंद्र सरकार लाभार्थियों की पहचान करने के लिए उन्हें गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए हैं। इस Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana के तहत सभी लाभार्थी हृदय संबंधित, कैंसर और अन्य सभी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।
इस Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana का गोल्डन कार्ड आपको आपके आधार कार्ड के जरिए ही प्राप्त होगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ₹500000 का इंश्योरेंस दिया जाएगा जो कि लाभार्थियों को किसी भी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए मदद करेगा। इस योजना में लाभार्थी इलाज शुरू होने के पहले के खर्चे और इलाज खत्म होने तक के सभी खर्चे सरकार के द्वारा लाभार्थियों को मिलेंगे।
ये भी पढ़िए
- जाने प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के तहत किन लोगो को मिलेगा लाभ
- PM गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70,000 करोड़ का पैकेज, जाने कैसे मिलेगा लाभ?
E-shram card in hindi
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के तहत असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है, इसके तहत उनका एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा और उस डाटा को सरकार के पास सुरक्षित रखा जाएगा जिससे कि भविष्य में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को उनका लाभ मिल सके। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की श्रेणी में दुकान का नौकर, पंचर बनाने वाला, डेयरी वाले, ऑटो चालक, फ्लिपकार्ट या अमेजॉन की डिलीवरी ब्वॉय, स्विग्गी या जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय सेल्समैन, ईट भट्टे में काम करने वाले मजदूर शामिल है।
इस योजना के तहत सरकार असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को उनके बैंक खाते की मदद से धनराशि भेज रही है, इसके तहत सरकार दो किस्तों में पैसा दे रही है पहले किस्त में 1000 रुपए और दूसरी किस्त में ₹500 कुल मिलाकर इस योजना के जरिए सरकार असंगठित श्रमिकों को 1500 की धनराशि भेज चुकी है।
E-shram card का उद्देश्य
भारत की केंद्र सरकार अपने देश के असंगठित श्रमिकों को अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस परियोजना को शुरू किया, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को हेल्थ इंश्योरेंस और काम देने के अवसर प्रदान किए जाएं, जिससे कि उन्हें भविष्य में किसी भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।
E-shram card के फायदे
E-shram कार्ड बनवाने के बहुत से फायदे हैं, जिसके तहत भारत की केंद्र सरकार असंगठित श्रमिकों को अपनी योजनाओं का सीधा फायदा उन तक पहुंचाना चाहती है।
- E-shram पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने वाले असंगठित श्रमिकों को सरकार ₹200000 का एक्सीडेंट बीमा देगी।
- यदि असंगठित क्षेत्र का कोई मजदूर विकलांग है तो उसे ₹100000 मुहैया कराया जाएगा।
- इस ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के तहत सरकार के पास असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा बेस होगा जिससे कि सरकार सीधे श्रमिकों को अपनी योजनाओं के लाभ को पहुंचा सकेगी।
E-shram पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
E-shram पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनके तहत आप इस योजना से जोड़ सकते हैं, इस योजना से जुड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे आपको बताए गए हैं।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ईमेल आईडी
- व्यवसाय की जानकारी
- 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र, यदि व्यक्ति पड़ा है तो
- नॉमिनी का विवरण
E-shram पोर्टल पर आवेदन कैसे करें | E-shram card Registration
यदि आप भी ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन से जोड़कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आवेदन कैसे करें | E-shram card Registration तो हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें जिससे कि आप आसानी से इस परियोजना से जुड़ सकते हैं।
- E-shram पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर आकर रजिस्टर्ड ऑन ई-श्रम पर क्लिक करें।

- अब आप अपनी सभी जानकारी सामने खुले फॉर्म पर दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसे भर दे और मांगे हुए सभी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।

- सभी जानकारी भरने के बाद एक बार रीचेक कर ले कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है या नहीं।
- इतना करने के बाद आप फॉर्म को जमा कर दें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर आपके पास 10 अंकों वाला ई-श्रम कार्ड बन जाएगा या E-shram card Registration हो जायेगा।
E-shram card Registration FAQs
Q1. E-shram आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं या नहीं?
E-shram आवेदन ऑफलाइन नहीं कर सकते।
Q2. एक परिवार से कितने असंगठित मजदूर आवेदन कर सकते हैं?
एक परिवार से सभी असंगठित मजदूर आवेदन कर सकते हैं।
Q3. क्या E-shram Card Registration के तहत केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं आएंगी?
ई-श्रम परियोजना के अंतर्गत राज्य और केंद्र सरकार की सभी पहल शामिल है।