E Air Taxi: आपको बता दे की जल्द ही आपको भारत में Electric Air Taxi यानी उड़ती हुई टैक्सियां नज़र आएगी। इस प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज और अमेरिकी आर्चर एविएशन एक साथ मिलकर इस सेवा को भारत में लांच कर सकती हैं। दोनों कंपनियां 2026 तक भारत में E Air Taxis Service का सपना सच करना चाहती है।

E Air Taxi के जरिए 7 मिनट में तय हो जायेगा सफर
आपको जानकार हैरानी होगी क्योकि E Air Taxi के जरिए दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर सिर्फ 7 मिनट में तय हो जायेगा। अभी इस सफर में लोगो को सड़क से यात्रा करने में 60 से 90 मिनट तक लग जाते हैं और घंटो जाम का सामना करना पड़ता है।

Full-Electric Air Taxi Service (E Air Taxi)
आपको बता दे की एक MOU पर साइन किया जा चूका है ये दोनों कंपनियों ने भारत में एक फुल-Electric Air Taxi सेवा शुरू करने का आगाज कर दिया है।
इस मौके पर यानि जब MOU पर साइन हो रहा था तो इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) निखिल गोयल भी शामिल थे।

Indigo (E Air Taxi) के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया का बयान
राहुल भाटिया जो कंपनी के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर है उन्होंने कहा कि, “दो दशकों से कंपनी ने भारतीय यात्रियों के लिए सुरक्षित और सस्ता ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध कराया है। अब ये इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पेश करने के लिए हम उत्साहित हैं।” वहीं दूसरी ओर निखिल गोयल ने भी कहा कि, ” 1.4 करोड़ की आबादी वाले भारत के कई शहर ट्रैफिक की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं ” आपको जानकारी के लिए बता दे की इंडिगो एयरलाइन इसी इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज का ही हिस्सा है। और वहीं, आर्चर एविएशन की बात करे तो यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया के सेन जोस में स्तिथ है। एक दूसरी सर्विस जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल और एयरक्राफ्ट कंपनी किराये पर भी देती है।

E Air Taxi की, पायलट और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी
E Air Taxi सर्विस देने के अलावा इन इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का फोकस कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं की तरफ भी है। इसके अलावा प्राइवेट कंपनियां अगर चाहे तो वो भी इन्हें किराये पर ले सकेंगी। पायलट और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही साथ भारत में इस सेवा के लिए इंफ्रास्टक्चर भी डेवलप करना पड़ेगा उसकी भी तैयारी स्टार्ट होगी ।

200 आर्चर इलेक्ट्रिक मिडनाइट विमानों (E Air Taxi) का ऑर्डर
आपको बता दे की इस सेवा के लिए लगभग 200 आर्चर इलेक्ट्रिक मिडनाइट विमानों का ऑर्डर दे दिया गया है। और इसमें 4 लोग एक साथ आराम से सफर कर पाएंगे।
ये भी पढ़े –
- Diwali Offer Mahindra Bolero: कंपनी द्वारा 82000 तक की छूट, आज ही घर ले जाएं गाड़ी
- MG Hector: 15 लाख कीमत की SUV, 2 लीटर का पावरफुल इंजन जाने डिटेल्स
- Swadhar Yojana 2023-24 Last Date, Documents, Elegibility, Apply Online
E Air Taxi,E Air Taxi,E Air Taxi,E Air Taxi,E Air Taxi,E Air Taxi,E Air Taxi,E Air Taxi