DBT के द्वारा अब सरकारी योजनाओं की बेनिफिशियरी स्टेटस को आसानी से देखा जा सकता है और बेनेफिशरी योजना द्वारा प्राप्त राशि के स्टेटस को भी देखा जा सकता है।
अगर आप डीबीटी स्टेटस मोबाइल नंबर द्वारा चेक (DBT Status Check With Mobile Number) करना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में डीबीटी स्टेटस मोबाइल नंबर द्वारा कैसे चेक करें आदि से संबंधित जानकारी ही देने वाले हैं इसलिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।
DBT Status Check With Mobile Number
DBT यानी Direct Beneficiary Status एक केंद्रीय वित्तीय प्रक्रिया है जिसके द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकारों में चलाई जा रही लाभार्थी योजनाओं की राशि को सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आपने भी डीबीटी में अपना खाता खोल रखा है तो आप आसानी से अपनी किसी भी लाभार्थी योजना की पेमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए मोबाइल नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। डीबीटी स्टेटस को मोबाइल नंबर (DBT Status Check With Mobile Number) के द्वारा चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-:
- डीबीटी पोर्टल http://dbt.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करें।

- अब लाभार्थी को एक पेज नजर आएगा जिसमें उसे State, District, Sub-District,Block, village आदि संबंधित जानकारी को दर्ज करना है।
- अब लाभार्थी को चार ऑप्शन नजर आएंगी जिसमें Aadhar Number, Mobile Number, Name, Beneficiary I’d आदि चार विकल्प शामिल होंगे जिसमें से आपको मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है।
- मोबाइल नंबर की विकल्प पर क्लिक करने के बाद संबंधित बॉक्स में मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, बेनेफिशरी आईडी आदि संबंधित सभी जानकारी और डीबीटी पेमेंट का पूरा स्टेटस रिपोर्ट नजर आएगी।

- इस पूरी रिपोर्ट को लाभार्थी पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकता है।
- इस प्रकार आप मोबाइल नंबर के माध्यम से डीबीटी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
हालांकि डायरेक्ट बेनिफिशियरी अकाउंट से किसी भी लाभार्थी योजना की राशि प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार का योजना में आधार लिंक होना चाहिए क्योंकि डीबीटी के माध्यम से सरकार केवल उन्हीं लाभार्थियों के पैसे भेजते हैं जिनका योजना के अंतर्गत आधार कार्ड लिंक होता है इसलिए डीबीटी में अकाउंट खोलने से पहले जरूरी है कि सभी लाभार्थी अपनी योजना में आधार कार्ड को लिंक जरूर कर ले।
Also Read
Bhai dooj 2023 ; किस दिन मनाया जाएगा Bhai Dooj का त्यौहार? यहां जाने भाई दूज दिन और सही मुहूर्त
PM PVTG Yojana Development Mission:₹24,000 करोड़ का निवेश, Online Apply
Vivo Y27S: भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और कम कीमत पर उपलब्ध, जानिए Specifications और फीचर्स
DBT Status Check With Mobile Number, Mobile Number Se check Kare DBT Status, DBT Status Check With Mobile Number,DBT Status Check With Mobile Number