DBT Agriculture Bihar 2023 : बिहार किसान रजिस्ट्रेशन यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन

Share this :

DBT Agriculture Bihar | DBT Bihar | DBT Agriculture | DBT Full Form | DBT PM Kisan | DBT Full Form In Hindi | DBT Login | DBT Payment Status

DBT Agriculture ये बिहार राज्य सरकार की योजना है, हर राज्य की सरकार अपने राज्य के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई नई योजनाएं बनाती है उसे शुरू करती हैं। इसी उद्देश्य से बिहार सरकार ने भी DBT Agriculture Bihar के ऑनलाइन पोर्टल को बिहार राज्य के किसानों के लिए शुरू किया गया है। DBT agriculture पोर्टल पर बिहार राज्य के किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके इसके अंतर्गत आने वाली सभी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार राज्य द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं लेकिन आज भी कुछ जिलों में किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं इसलिए DBT agriculture department Bihar के द्वारा सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिससे कि सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ उन्हें मिल सके।

DBT Bihar Kisan Registration, DBT agriculture Bihar का लाभ, DBT Full Form, DBT PM Kisan के लिए जरूरी दस्तावेज, किसान रजिस्ट्रेशन बिहार चेक से संबंधित सभी जानकारी यहां आपको विस्तार से बताई गई हैं।

DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar

Table of Contents

DBT Agriculture Bihar 2023

बिहार राज्य द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ राज्य के किसानों को मिले, इसके लिए किसानों को DBT Agriculture Bihar पोर्टल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होगा। बिहार राज्य के कृषि विभाग द्वारा DBT Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। DBT Bihar kisan Registration 2023 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही राज्य के किसानों को DBT Agriculture के अंतर्गत आने वाली सभी योजना का लाभ मिल सकेगा।

DBT agriculture Bihar 2022 in hindi
DBT Agriculture Bihar 2023

DBT agriculture Bihar पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि को सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। DBT agriculture पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि किसान चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर खुद से आवेदन फॉर्म भर दें या फिर किसी नजदीकी सहज सेवा केंद्र जन सेवा केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

बिहार हर घर बिजली योजना – 50 लाख घरों को Free बिजली की सुविधा

DBT agriculture Bihar 2023 Overview

योजना का नामDBT Agriculture Bihar
साल2023
योजना के लाभार्थीबिहार राज्य में रहने वाले किसान
शुरू की गयीबिहार सरकार के द्वारा
योजना का उद्देश्यबिहार राज्य में रहने वाले गरीब किसानो की मदद करना
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

DBT agriculture Bihar 2023 का उद्देश्य

DBT agriculture Bihar का उद्देश्य है कि बिहार राज्य के सभी किसानों को हर तरह से कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके और उन्हें इन सभी योजनाओं से अवगत कराया जा सके। जिससे कि बिहार राज्य के किसानों की आय में वृद्धि हो और उनके भविष्य को उज्जवल किया जा सके। DBT Pm Kisan के तहत बिहार सरकार अपने राज्य को उन्नति की दिशा में ले जाना चाहती है और किसानों को खेती करने की नई तकनीक के लिए प्रेरित भी करना चाहती है।

DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar

DBT agriculture Bihar के फायदे

  • DBT agriculture पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से किसानों को बीज अनुदान योजना का लाभ मिलेगा।
  • DBT agriculture Bihar 2023 पर रजिस्ट्रेशन करने से इसके अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के फायदे किसानों को आराम से प्राप्त हो सकेंगे।
  • इस DBT agriculture Bihar 2023 से जोड़ने पर किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।
  • इस योजना से जोड़ने पर किसानों को आय में वृद्धि होगी।
  • DBT agriculture में कृषि के लिए नई तकनीक बताई जाएगी जिससे की लागत में कमी आएगी और उत्पादन में बढ़ोतरी।

DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar

DBT agriculture Bihar के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के नाम

ये सभी योजनाएं DBT agriculture Bihar के अंतर्गत आती है।

  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • पीएम किसान सम्मान निधि
  • डीजल अनुदान योजना
  • कृषि यांत्रीकरण योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • बीज अनुदान योजना

कन्या उत्थान योजना बिहार 2023 – बेटियों को ₹50000 की धनराशि

DBT agriculture Bihar 2023 जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर ID कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
  • किसान का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

DBT agriculture Bihar के लिए मापदंड और पात्रता

  • DBT agriculture पोर्टल पर लॉगइन करने वाला किसान बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • यदि किसान के पास 2 हेक्टेयर खेती करने वाली भूमि है तभी वह इस योजना के तहत जुड़ सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन से जुड़े जितने भी दस्तावेज हैं वह किसान के पास होनी चाहिए।
  • किसान के सभी दस्तावेज अपलोड होनी चाहिए अन्यथा रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा।

DBT agriculture Bihar के आवेदन के अंतर्गत आने वाले जिलों के नाम

  • गया
  • बक्सर
  • भागलपुर
  • मुजफ्फरपुर
  • पटना
  • जहानाबाद
  • वेस्ट चंपारण
  • वैशाली.
  • औरंगाबाद
  • समस्तीपुर

DBT Bihar Kisan Registration 2023

  • DBT Agriculture Bihar 2023 आवेदन करने हेतु सबसे पहले किसान को DBT Bihar की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आना होगा।
 Bihar kisan registration 2022
Bihar kisan registration 2023
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आएंगे जैसे कि डेमोग्राफी के साथ ओटीपी, डेमोग्राफी के साथ बायो ऑथ, आईआरआईएस। इसमें से आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना नाम और अपने आधार कार्ड की संख्या डालें और फिर Authentication के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके डाले हुए नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें।
  • अगर आपने अपना सही ओटीपी डाला होगा तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसने आपको किसान पंजीकरण वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इस पेज पर मांगी हुई सारी जानकारी को सही से भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है और साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट कर लें।
  • इतना करने के बाद आप देखेंगे कि आपका DBT PM Kisan रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

बिहार हर घर बिजली योजना – 50 लाख घरों को Free बिजली की सुविधा

DBT Login करने का तरीका

  • DBT Login करने के लिए सबसे पहले DBT PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने चार विकल्प खुलकर आएंगे जैसे कि लॉगिन करें (विभागीय), रिपोर्ट हेतु लॉगिन करें, लॉगिन करें (soil conservation), लॉगिन करें (seed/fertilizer).
  • इसके बाद आपको जो भी जरूरी विकल्प हो उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आप DBT Bihar Agriculture पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar

DBT agriculture Bihar 2023 पोर्टल स्टेटस चेक

  • किसान रजिस्ट्रेशन बिहार चेक करने के लिए सबसे पहले DBT PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर आकर आवेदन की स्थिति जानने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुल कर आ जाएंगे जहां से आपको पीएम किसान योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
DBT Agriculture Bihar Status
  • इतना करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका DBT Bihar Agriculture स्टेटस की स्थिति खुलकर आ जाएगी। और किसान रजिस्ट्रेशन बिहार चेक आप कर पाएंगे.

DBT Payment Status कैसे चैक करें

  • अगर आप DBT Payment Status Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले DBT Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • और फिर उसके बाद होम पेज पर आपको आवेदक की स्थिति के सेक्शन में जाकर सबसे नीचे पीएम किसान भुगतान की स्थिति के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर आपको पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए कहा जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी की सभी प्रकार की जानकारी जैसे आपका नाम, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर डाल देना है उसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल देना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। अगर आपकी सभी जानकारी सही होती है तो आपके सामने DBT Payment Status से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दिखाई देने लग जाती है।

DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar

DBT agriculture Bihar 2023 पोर्टल प्रिंट रजिस्ट्रेशन रसीद

  • DBT agriculture Bihar पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन रसीद प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर पावती प्रिंट करे विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएंगे जैसे कि पंजीकरण पावती या आवेदन पावती इनमें से किसी एक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा और साथ ही कुछ जानकारी भी मांगी जाएगी जिसे डाल कर आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका DBT Bihar रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल कर आ जाएगा जिसे आप प्रिंट करके निकाल सकते हैं।

DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar

DBT Agriculture पोर्टल पर पंजीकरण रिकॉर्ड खोजने की प्रक्रिया

  • DBT Bihar Agriculture पोर्टल पर अपना पंजीकरण रिकॉर्ड खोजने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
DBT agriculture Bihar 2022  search record
DBT Agriculture Records
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आकर पंजीकरण विकल्प या पंजीकरण जाने विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसे तीन विकल्प खुलकर आएंगे जिसमें से किसी एक को चुन कर उसका नंबर दर्ज करना है।
  • इतना करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके आवेदन की पूरी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar

DBT Agriculture पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन विवरण में सुधार करने की प्रक्रिया

  • DBT agriculture Bihar 2023 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन विवरण में सुधार करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जिसमें से आपको विवरण में संशोधन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर सुधार करने के लिए फॉर्म भर के आवेदन कर सकते हैं।

बिहार मुफ्त छात्रावास योजना आवेदन की प्रक्रिया

बिहार हर घर बिजली योजना – 50 लाख घरों को Free बिजली की सुविधा

DBT Bihar मुख्यालय संपर्क सूत्र

अगर आप DBT PM Kisan बिहार से जुड़े सभी संपर्क सूत्रों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • DBT PM Kisan Contact Information के लिए सबसे पहले आपको प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • और अब आपको होम पेज पर संपर्क करें का एक ऑप्शन नजर आएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • जब हम इस बटन क्लिक कर देते है तो आपको डीबीटी संपर्क नंबर का एक ऑप्शन नजर आता है आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक कर देते हैं आप एक नए पेज पर आते हैं।
  • यहां आपके सामने डीबीटी सेल मुख्यालय संपर्क सूत्र और किसान कॉल सेंटर से जुड़ी सभी प्रकार की कांटेक्ट डिटेल्स आ जाती हैं।
  • इस पेज पर आपको हर एक विभाग के अधिकारी के साथ साथ उनका नंबर और फोटो भी आएगा।
  • अब आप अपनी शिकायत या सुझाव का निवारण ले सकते हैं।
  • ध्यान रहे संपर्क करने का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक है और इसी के साथ शनिवार और रविवार का अवकाश रहता है।

DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar

DBT Agriculture हेल्पलाइन नंबर

DBT Agriculture department या बिहार किसान रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 0612223355 पर संपर्क कर सकते हैं.

DBT Bihar FAQs

Q1. DBT Full Form क्या है?

DBT Full Form, Direct Benefits Transfer है।

Q2. क्या DBT Bihar का लाभ दूसरे राज्य के किसान भाई भी उठा सकते है?

नही, DBT Bihar का लाभ केवल बिहार राज्य के किसान ही उठा सकते है।

Q3. यदि रजिस्ट्रेशन करते समय समस्या आए तो कहा संपर्क करे?

रजिस्ट्रेशन करते समय समस्या आए तो इस हेल्पलाइन नंबर 0612223355 पर सम्पर्क करें।

Q4. DBT Login कैसे करे?

DBT Login करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए होम पेज पर ही आपको लॉगिन करे का एक बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करे और उसमे पूछी गई जानकारी को भर दे।

Q5. DBT Payment Status Check कैसे करें?

DBT Payment Status Check करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भुगतान को स्थिति के बटन पर क्लिक करना है और इसमें पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Q6. DBT Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट क्या हैं?

DBT Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ हैं?

Q7. DBT Full Form In Hindi क्या हैं?

DBT Full Form In Hindi, “डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर” है , जिसका मतलब ” प्रत्यक्ष लाभ भुगतान” होता है.

DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar,DBT Agriculture Bihar,DBT Bihar


Share this :

Leave a Reply

Your email address will not be published.