बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 : Fasal Bima Bihar, Registration की प्रक्रिया हुई शुरू, Epacs Bihar Nic In

Fasal Bima Bihar | epacs Bihar | Pacsonline | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana | बिहार राज्य फसल सहायता योजना | epacs bihar nic in | Bihar Fashal Bima | Bihar Fasal Bima

Free Mein Latest Movies, Web Series Dekhe - Check Karo

बिहार सरकार के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती हैं l हाल ही में ही सरकार के द्वारा Fasal Bima Yojana Bihar की शुरुआत की गई है lजो भी किसान बिहार का है, उसे बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 से बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Fasal Bima Bihar 2023 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं l हम आपको बताएंगे कि बिहार फसल योजना का लाभ किसी मिलेगा।

Fasal Bima Bihar 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया, Bihar Rajya Fasal Bima Yojana Eligibility और इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने के लिए कब तक का समय दिया जाएगाl पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ।

Fasal Bima Bihar
Fasal Bima Bihar

Fasal Bima Bihar

Yojana Nameबिहार राज्य फसल सहायता योजना
Authority Nameसहकारिता विभाग
Stateबिहार
Application Start From1 जनवरी 2023
Application Last Date31 मार्च 2023
Official Website- pacsonline Click Here
Helpline Number1800 1800 110
Fasal Bima Bihar Overview

Fasal Bima Bihar 2023 Kya hai

आपने अक्सर देखा होगा कि किसानों की खेती कई बार नष्ट हो जाती है और खेती नष्ट होने के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होता हैl हाल ही में ही बिहार राज्य सरकार के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 की शुरुआत की गई है ।

किसी किसान की खेती या फसल नष्ट हो जाती है, तो उसे बिहार राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

चलिए जान लेते हैं कि बिहार राज्य सरकार के द्वारा किस-किस खेती पर क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिया जाएगा
और Fasal Bima Bihar Benefits लेने के लिए किसानों के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है

हर घर बिजली योजना – 50 लाख घरों को Free बिजली की सुविधा

DBT Agriculture Bihar 2023 – बिहार किसान रजिस्ट्रेशन यहाँ से करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
fasal bima bihar
Fasal Bima Bihar

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 Benefits In Hindi

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के कारण किसानों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा l चलिए जान लेते हैं Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 के लाभ और विशेषताएं क्या है

  • यदि किसी किसान भाई की फसल नष्ट हो जाती है, तो Fasal Bima Bihar के अंतर्गत उस किसान को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
  • यदि किसान की कुल खेती का 20% हिस्सा खराब होता है, तो उस किसान को ₹7500 प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा l
  • Fasal Bima Bihar के अंतर्गत यदि किसी किसान भाई की फसलें 20% से अधिक खराब हो जाती है तो उस किसान को ₹10000 प्रति Hector की दर से मुआवजा दिया जाएगा l
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Fasal Bima Bihar के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा खरीफ की फसलों जैसे कि मक्की, सोयाबीन, भदई, मकई और धान आदि फसलों के लिए मुआवजा दिया जाएगा ।
  • हर वर्ष हजारों किसानों को फसल बर्बाद होने के कारण आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता हैl राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस कल्याणकारी योजना से लाखों किसानों को फायदा मिलेगा।
  • जानकारी के लिए बता दें कि Fasal Bima Bihar का एक लाभ यह भी है कि इस Fasal Bima Yojana Bihar के तहत किसान एक से अधिक फसलों का चयन कर सकते हैं l अधिकतर योजनाओं में एक से अधिक फसलों को चयन करने का विकल्प नहीं मिलता है l
  • इन सभी Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana सुविधाओं का लाभ सभी किसान भाई Sahkarita Vibhag Bihar पोर्टल पर लॉगिन करके उठा सकते है।

epacs bihar nic in,pacsonline,epacs bihar nic in,pacsonline,epacs bihar nic in,pacsonline

Fasal Bima Bihar Eligibility

जो भी किसान भाई Bima Fasal Yojana Bihar 2023 Online Apply करने के इच्छुक हैं, वह एक बार पात्रता अवश्य चेक कर ले उसी के पश्चात ऑनलाइन आवेदन करें lचलिए जान लेते हैं किन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा l

  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 का लाभ नगर पंचायत/ नगर परिषद क्षेत्र के किसानों को भी मिलेगा l
  • इसके इलावा ऐसे किसान जो रैयत और गैर रैयत किसान है उन्हें भी इस Fasal Bima Bihar का लाभ मिलेगा l

Fasal Bima Bihar 2023 Application Date

बिहार फसल सहायता योजना 2023 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वह Bihar Rajya Fasal Bima Yojana 2023 Application Last Date से पहले आवेदन कर सकता है l

Application Start From1 जनवरी 2023
Application Last Date31 मार्च 2023

Important Documents For Fasal Bima Bihar

  • Fasal Bima Bihar 2023 का लाभ लेने के लिए किसान के पास खुद की जमीन की रसीद होना जरूरी है l
  • इसके अलावा किसान के पास घोषणा प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो l
  • किसान का पहचान पत्र
  • किसान के बैंक अकाउंट के डिटेल्स
  • किसान का आवासीय प्रमाण पत्र

epacs bihar nic in,pacsonline,epacs bihar nic in,pacsonline,epacs bihar nic in,pacsonline

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन | Fasal Bima Bihar Registration करना चाहते हैं और इसके अंतर्गत दिए जाने वाले सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे आसान प्रक्रिया बताई गई है।

  • Fasal Bima Bihar Registration के लिए सबसे पहले आपको epacs Bihar की ऑफिशल वेबसाइट epacs bihar nic in पर चले जाना है
  • इस पर जाते ही आपको होम पेज पर कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहां क्लिक करें का एक लिंक नजर आएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आप से पूछा जाता है कि क्या आपके पास वेध आधार संख्या है या नहीं। अगर आपके पास आधार संख्या है तो आपको हां पर बटन क्लिक करना है।
  • अब आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा जहां पर आप से आपका आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना आधार नंबर डालना है फिर आपको अपना नाम डालना है ध्यान रहे कि आपका नाम आपके आधार कार्ड से मिलना चाहिए।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका आधार नंबर वेरीफाई किया जाएगा। जिसके कुछ ही देर बाद आपकी Fasal Bima Bihar रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar

Fasal Bima Bihar Login Process क्या हैं ?

  • Bihar Fasal Bima Login करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना की ऑफिशल वेबसाइट epacs bihar nic in पर चले जाना है।
  • होम पेज पर ही आपको लॉगइन का एक बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • जब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरने के लिए कहा जाता है।
  • आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भर देना है और नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भी डाल देना है। इतना सब करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देते हैं आप बिहार राज्य फसल सहायता के Sahkarita Vibhag Bihar पोर्टल पर लॉगिन हो जाते हैं।

हर घर बिजली योजना – 50 लाख घरों को Free बिजली की सुविधा

DBT Agriculture Bihar 2023 – बिहार किसान रजिस्ट्रेशन यहाँ से करे

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के ग्राम पंचायतों की सूची कैसे निकाले

अगर आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत दी आने वाले सभी Fasal Bima Bihar Village List निकालना चाहते हैं तो आप नीचे बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • Fasal Bima Bihar Village List के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य फसल सहायता की ऑफिशल वेबसाइट epacs bihar nic in पर चले जाना है उसके बाद आपको होम पेज पर किसान कॉर्नर पर चले जाना है।
  • किसान कॉर्नर के अंतर्गत आपको एक ऑप्शन नजर आएगा “योग्य ग्राम पंचायतों की सूची” आपको इस पर क्लिक कर देना है।
bihar fashal bima village list
Bihar Fashal Bima Village List
  • जैसे यहां इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको Season, financial year, district name,block name भरना है और व्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप व्यू के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने ग्राम पंचायतों की पूरी सूची खुल कर आ जाती है।

epacs bihar nic in,pacsonline,epacs bihar nic in,pacsonline,epacs bihar nic in,pacsonline

बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु भुगतान की स्थिति कैसे जाने

  • अगर आप बिहार राज्य फसल सहायता हेतु भुगतान की स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा की ऑफिशल वेबसाइट epacs bihar nic in पर आना है।
  • आपको होम पेज पर किसान कॉर्नर के सेक्शन में चले जाना है।
  • अब आपकोबिहार राज्य फसल सहायता हेतु भुगतान की स्थितिके लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर आपको अपना सत्र सलेक्ट करना है और पावती या पंजीकरण संख्या को भरना है.
  • इसके बाद आपको भुगतान की स्थिति देखे के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब बटन पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने बिहार राज्य फसल हेतु भुगतान की स्थिति दिखाई देने लग जायेगी।

epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar

बिहार राज्य फसल सहायता हेतु कागजात कैसे अपलोड करें

अगर आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज को बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत अपलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे काफी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आसान प्रकिया आपको नीचे बताई गई है।

Fasal Bima Bihar Documents
Fasal Bima Bihar Documents
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपना सत्र और पावती की संख्या को सेलेक्ट करना है।
  • पावती संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपको सर्च करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सर्च करें के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसने आपको कागजात अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar

यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए क्या करें

अगर आप एक नए आवेदक कर्ता है और आप Fasal Bima Bihar के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए। सभी नए यूजर को सबसे पहले अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड पता करना होगा जिसका प्रोसेस आपको नीचे बताया गया है।

pacsonline Portal
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाते हैं जहां पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए यहां क्लिक करें एक लिंक नजर आता है आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आप फिर से एक नए पेज पर आते है जहां पर आपसे कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन पूछी जाती है आपको इनको भरना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है आपको इस फॉर्म में पूछी की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और रजिस्टर करे के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसी आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देते हैं आपको Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है।
  • अब आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से Bihar Fasal Bima पोर्टल में लॉगिन हो सकते है।

epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar,pacsonline,epacs bihar

Fasal Sahayata Yojana 2023 Application Process

  • जो भी किसान भाई Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 का लाभ लेना चाहता है, वह Online इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है l
  • सबसे पहले तरीका तो यही है कि किसान सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l
  • सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट epacs bihar nic inपर जाएं l
  • Official Website पर जैसे ही आप जाएंगे तो होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे l
  • स्क्रीन पर आपको लॉगइन डीटेल्स दिखाई देगी, यदि आप पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर यहां पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर लेना है l
  • इसके पश्चात आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा l
  • आप को बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र को बहुत ध्यान से भरना होगा l
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा l
  • इस प्रकार से आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
  • जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंl
  • मोबाइल एप्लीकेशन Link कम आपको दे रहे हैं, जहां से आप पर क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं l

Fasal Bima Bihar 2023 Helpline Number

यदि आपको Bihar Fasal Bima 2023 के तहत आवेदन संबंधी कोई परेशानी आ रही है तो आप विभाग द्वारा जारी किए गए Helplne Number पर कॉल कर सकते हैं l Sahkarita Vibhag Bihar Helpline Number 0612-2200693, 1800-1800-110 है l

pacsonline पोर्टल – Official WebsiteClick Here
Pacsonline

Fasal Bima Bihar (pacsonline) FAQ

Q1- Fasal Sahayata Yojana 2023 Helpline Number kya Hai?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Helpline Number 0612-2200693, 1800-1800-110 है

Q2. Fasal Sahayata Yojana 2023 Application Last Date?

31 Oct 2022 इच्छुक किसानों को आवेदन करने का मौका दिया गया है l अधिक जानकारी के लिए pacsonline पोर्टल विजिट करें l

Q3. Bihar Fasal Bima का लाभ किसे मिलेगा ?

Bihar Fasal Bima के अंतर्गत सिर्फ बिहार के किसानो को ही दिया जाएगा I दूसरे राज्य के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा I

Q4. Fasal Bima Yojana Bihar Application Process क्या है ?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का लाभ लेने के लिए किसानो को epacs Bihar विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा I आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का विजिट करे I

Q5. Fasal Sahayata Yojana हेल्पलाइन नंबर क्या हैं ?

Fasal Bima Bihar 2023 Helpline Number 0612-2200693, 1800-1800-110 है l

Q6. सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है।

सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा की ऑफिशियल वेबसाइट https://epacs.bih.nic.in/BRFSY/Default.aspx है।

Q7. pacsonline पोर्टल क्या है?

pacsonline, एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा पर Bihar Fashal Bima से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट मौजूद होती है।

Q8. Bihar Fashal Bima लॉगिन प्रकिया क्या है?

Bihar Fashal Bima Login करने के लिए सबसे पहले Fasal Bima Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए होम पेज पर ही आपको एक लॉगिन का बटन नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करना है और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है।

pacsonline, fasal bima bihar, pacsonline, pacsonline, fasal bima bihar, pacsonline, pacsonline, fasal bima bihar, pacsonline, pacsonline, bihar fashal bima, fasal sahayata, pacsonline, bihar fashal bima, fasal sahayata,fasal bima bihar,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline,pacsonline,fasal bima bihar,pacsonline

Sharing Is Caring:

close button
  Join