Agneepath Yojana‌ Kya Hai : अग्निपथ योजना Recruitment 2023, युवाओं को प्रतिमाह ₹30000 से ₹40000 वेतन

Share this :

अग्निपथ योजना 2023 | अग्निपथ योजना PDF | Agneepath Yojana‌ | Agneepath yojana kya hai | Agneepath Yojana‌ 2023 | Agneepath Scheme in hindi | Agneepath Form

हमारे देश के कई ऐसे युवा हैं जो कि भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, ऐसे में हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को Agneepath Yojana को शुरू करने की घोषणा की है, अग्निवीर योजना के माध्यम से देश के युवाओं को 4 साल के लिए भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा। इस अग्निपथ योजना 2023 के तहत भारतीय सेना की मुख्य रूप से तीनों शाखाओं नौसेना, थल सेना और वायु सेना में अधिक संख्या में भर्ती की जाएगी।

Agneepath Yojana Kya Hai, Agneepath Scheme In Hindi, PDF, अग्निपथ योजना के मापदंड और पात्रता, Agnipath Yojana Online Apply कैसे करें सभी की जानकारी आपको यहां दी गई है।

नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2023 – रोजाना ₹309 मजदूरी का वादा।

Table of Contents

Agneepath Yojana Overview

योजना का नामअग्निपथ योजना (Agneepath Yojana‌)
साल2023
लाभार्थीदेश के सभी पात्र नागरिक
शुरू की गयीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा
विभागइंडियन डिपार्टमेंट ऑफ़ मिनिस्ट्री अफेयर्स
अग्निपथ योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए भारतीय सेना में भर्ती करना
अग्निपथ योजना आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.mygov.in/campaigns/agniveer/
Agneepath Yojana Overview

Agneepath Yojana In Hindi

अगर आप Agneepath Yojana Kya Hai? के बारे ने जानना चाहते है तो आपको बता दे कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया, इस योजना के द्वारा देश के जो भी युवा भारतीय सेना में भर्ती लेना चाहते हैं वे आसानी से जुड़ सकते हैं, इस योजना के तहत भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जैसे कि नौसेना, थल सेना और वायु सेना में अधिक संख्या में भर्ती की जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।

Agneepath yojana kya hai
Agneepath yojana kya hai

Agneepath yojana 2023 के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को प्रतिमाह 30000 से ₹40000 वेतन दिया जाएगा, इस योजना के तहत 25% अग्नि वीरों को सेना में आगे जाने का अवसर मिलेगा और 75% अग्नि वीरों को रिटायर किया जाएगा और उनको आगे रोजगार के लिए सशक्त बलों से मदद उपलब्ध की जाएगी इसके साथ ही कॉर्पोरेट सेक्टर में भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी आसानी से मिलेगी।

Agneepath yojana kya hai,PDF,Agneepath yojana kya hai,PDF,Agneepath yojana kya hai,PDF

Agniveer Yojana के तहत नौकरी की अवधि पूरी होने पर सभी अग्निवीरों को 11.71 lakh का Tax Free Service Fund Package मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही योजना के तहत आगे जाने वाले अग्नि वीरों को यदि किसी कठिन जगह पर पोस्टिंग मिलती है तो उन अग्नि वीरों को हाईशिप भत्ता दिया जाएगा, और 48 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा, इसके अलावा यदि किसी अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उस नौजवान के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा भी दिया जाएगा।

Agneepath yojana kya hai,अग्निपथ योजना 2023,Agneepath yojana kya hai,अग्निपथ योजना 2023

अग्निपथ योजना 2023 का उद्देश्य

भारत की केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए भारतीय सेना में भर्ती करना है, जिससे कि देश के युवाओं को हाय स्किल ट्रेनिंग दी जा सके और उन्हें प्रशिक्षित एवं अनुशासित बनाया जा सके। अग्निवीर योजना के शुरू होने से देश में सुरक्षा को और मजबूत बनाया जा सकेगा, इसके साथ ही देश में बेरोजगारी को भी कम किया जा सकता है। देश के नागरिक योजना के संचालन से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।

नरेगा एमआईएस रिपोर्ट – ऐसे देखे

Agneepath Yojana 2023 के लाभ

  • सभी अग्निवीरों का 4 साल के बाद डिसिप्लिन और स्किल्ड जीवन होगा, और उनके पास अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए बेहतर विकल्प होगा।
  • ग्रह मंत्रालय ने योग्य रिटायर अग्निवीरों को CAPFs और अनम राइफल्न में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है।
  • देश के 14 अग्नि वीरों में से किसी एक की नौकरी पक्की होगी और करियर में एंसोर्पशन का चांस मिलेगा।
  • देश के कई युवाओं के पास 21 से 24 वर्ष के बीच 12 लाख की जमा पूंजी नहीं होती है, लेकिन अग्निवीरो के पास जमा पूंजी होगी।
  • 4 साल बाद आप जैसे स्किल्ड और डिसिप्लिन अग्निवीर को कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों में भी नौकरी के अवसर मिलेंगे।
  • Agneepath Yojana‌ के तहत पहले वर्ष में 4.76 लाख और चौथे वर्ष में 6.92 लाख का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा।
  • भर्ती अग्निवीरों को सभी प्रकार के भत्ते दिए जाएंगे जैसे सेना में दिए जाते हैं।
  • अग्निवीरों का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें कौशल का प्रमाण पत्र और उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान प्रदान किया जाएगा।
  • देश के सभी अग्निवीर 21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे 4 साल में 7-8 लाख की सेविंग्स और 12 लाख केंद्र देगी।
  • 4 साल बाद कई राज्य सरकार जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और असम ने अग्निवीरों को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता देने की बात कही हैं।
  • अग्निवीरों का चयन Tech institute के माध्यम से किया जाएगा।
  • Indian Army Agniveer में भर्ती के बाद हर साल 1 महीने की छुट्टी दी जाएगी।

अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF

Agnipath Yojana के मापदंड और पात्रता

  • Agniveer Army भर्ती आवेदन फॉर्म भरने के लिए 12th में 50% अंक से पास होना चाहिए इसके अलावा प्रत्येक विषय में 33% अंक होने चाहिए।
  • Agneepath Yojana‌ के तहत आठवीं क्लास पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है।
  • अग्निवीर योजना के तहत आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 17.5 और अधिकतम और उम्र 23 है।
  • इसके अलावा 10th में 45 % अंक से पास के साथ हर विषय में 33 % अंक होने चाहिए।
  • Agneepath Yojana‌ के लिए आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं है।

पीएम किसान सम्मान निधि – PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Agneepath Yojana 2023 के जरूरी दस्तावेज

अगर आप अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं या 12वीं पास प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड
  • स्कूल से प्राप्त करैक्टर सर्टिफिकेट
  • 20 पासपोर्ट साइज फोटो
  • गांव के सरपंच या प्रधान से प्राप्त किया चरित्र प्रमाण पत्र

Agneepath yojana kya hai,अग्निपथ योजना 2023,Agneepath yojana kya hai,अग्निपथ योजना 2023

Agneepath Yojana के तहत चयन प्रक्रिया

  • मेरिट लिस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट
  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • इंटरव्यू

अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF

यहाँ से करे E-shram पोर्टल पर आवेदन

Agneepath Yojana‌ के तहत भारतीय सेना में होने वाली भर्तियों के पद

सेनापहले से दूसरे साल सालतीसरे सालचौथे साल
नौसेना300030003000
थल सेना400004500050000
वायु सेना350044005300
अग्निपथ योजना

Agneepath Yojana‌ के तहत मिलने वाली सैलरी

YearCustomized Package (Monthly)In-Hand (70%)Contribution to Agniveer Corpus Fund (30%)Contribution to corpus fund by Gov
1st Year30,00021,00090009,000
2nd Year33,00023,10099009900
3rd Year36,00025,58010,95010,950
4th Year40,000280001200012000

Agnipath Yojana Online Apply कैसे करें | अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2023

भारतीय सेना ने तीन पोस्ट भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ सेना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अगर आप Agnipath Yojana Online Apply करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • अगर आप अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन (Agneepath Registration) करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इंडियन डिपार्टमेंट ऑफ़ मिनिस्ट्री अफेयर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ही राइट कॉर्नर में रजिस्टर और लॉगिन का बटन दिखेगा। आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
Agneepath Yojana Kya Hai
Agnipath Yojana Registration
  • जब आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आप एक नए पेज पर आ जाते हैं, जहां पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाता है।
Agneepath Yojana Kya Hai
Agneepath Registration 2023
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि आपका फुल नेम, ईमेल आईडी, आपका नंबर और जेंडर को भर देना है और क्रिएट न्यू अकाउंट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद में आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी यहां पर डाल देना है।
  • जिसके बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • आपको दोबारा से पोर्टल के होम पेज पर आना है और पासवर्ड, आईडी की माध्यम से लॉगिन हो जाना है।
  • लॉगइन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है। आपको इस फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारी को भर देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और इस तरह से आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी हो जाती है।

सरकार द्वारा किसान को सीधा 15 लाख का मुनाफा

अग्निपथ योजना 2023 फॉर्म डाउनलोड (Agneepath Form)

  • अगर आप Agneepath Form को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले इंडियन डिपार्टमेंट ऑफ़ मिनिस्ट्री अफेयर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर अग्निवीर योजना के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ऑप्शन नजर आयेगा उस पर क्लिक कर दे।
  • और अब आप यहां से Agneepath Yojana Form को डाउनलोड कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF

Agneepath Yojana In Hindi PDF कैसे डाउनलोड करे

इंडियन डिपार्टमेंट ऑफ़ मिनिस्ट्री अफेयर्स ने Agneepath Yojana Details In Hindi को जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आप अग्निपथ योजना 2023 से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी जैसे Agneepath Yojana Form , महत्वपूर्ण तिथि, अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2023 आदि सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको अग्निपथ योजना को शुरू करने की मुख्य विशेषताएं ,भर्ती कब स्टार्ट होगी, पात्रता ,शिक्षण सेवा, चयन प्रक्रिया ,कार्यालय आदि सभी की जानकारी दी गई है। अगर आप Agneepath Yojana In Hindi PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Agneepath Yojana In Hindi PDF Download

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा। आप ऊपर राइट कॉर्नर पर डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Agneepath Yojana Details In Hindi डाउनलोड कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना के लिए महत्वपूर्ण तिथि

1.अग्निपथ योजना भारतीय थल सेना 

SNविषयतिथि
1थल सेना द्वारा सूचना जारी16 फरवरी 2023
2अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2023 शुरू16 फ़रवरी 2023
3पंजीकरण अन्तिम तारीख15 मार्च 2023
4परीक्षा की तिथि17 अप्रैल, 2023
अग्निपथ योजना

2.अग्निपथ योजना 2023 भारतीय वायु सेना

SNविषयतिथि
1वायु सेना द्वारा सूचना जारी16 फरवरी 2023
2Agneepath Registration प्रक्रिया शुरू16 फ़रवरी 2023
3पंजीकरण अन्तिम तारीख15 मार्च 2023
4परीक्षा की तिथि17 अप्रैल, 2023
अग्निपथ योजना

3. अग्निपथ योजना भारतीय नौ सेना 

SNविषयतिथि
1नौ सेना द्वारा सूचना जारी16 फरवरी 2023
2Registration प्रक्रिया शुरू16 फ़रवरी 2023
3पंजीकरण अन्तिम तारीख15 मार्च 2023
4परीक्षा की तिथि17 अप्रैल, 2023
अग्निपथ योजना
Credit : Super Study


अग्निपथ योजना 2023 (Agneepath Scheme In Hindi) FAQs

Q1:- अग्निपथ योजना के तहत क्या लड़कियां आवेदन कर सकती हैं?

Agneepath Yojana‌ के तहत देश की सभी लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं।

Q2:- अग्निपथ योजना के तहत कितने उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं?

अग्निपथ योजना के तहत अधिकतम 23 वर्ष उम्र के युवा आवेदन कर सकते हैं।

Q3:- अग्निपथ योजना के तहत आवेदन कब से शुरू हुआ है?

Agneepath Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है.

Q4:- अग्निपथ योजना 2023 को किस के दिशा निर्देश में शुरू किया गया है?

अग्नीपथ स्कीम को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिशा निर्देश में शुरू किया गया है।

Q5:- अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों को कितनी सैलरी मिलेगी?

Agneepath Yojana‌ के तहत सभी अग्नि वीरों को 30000 से लेकर ₹40000 तक की वेतन मिलेगी।

Q6:- Agneepath Registration फॉर्म भरने की तारीख क्या है?

अगर आप Agneepath Registration करना चाहते है या Agneepath Form को भरना चाहते है तो भारतीय थल सेना ने 16 फरवरी से Agneepath Yojana Form भरने की तिथि को निर्धारित किया है।

Q7:- Agneepath Yojana Kya Hai?

भारतीय सेना में तीन सेवा पद वायु सेना, थल सेना और नौ सेना में भर्ती हेतु युवाओं के लिए अग्निपथ योजना 2023 को शुरू किया गया था।

Agneepath Yojana‌,अग्निपथ योजना,Agneepath yojana kya hai,Agneepath Yojana‌,अग्निपथ योजना,Agneepath yojana kya hai,Agneepath Yojana‌,अग्निपथ योजना,Agneepath yojana kya hai,Agneepath Yojana‌,अग्निपथ योजना,Agneepath yojana kya hai,Agneepath Yojana‌,अग्निपथ योजना,Agneepath yojana kya hai,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF,अग्निपथ योजना 2023,अग्निपथ योजना PDF


Share this :

Leave a Reply

Your email address will not be published.